राजा वड़िंग का पंजाब सरकार पर टैक्स टेररिज्म का आरोप:GST छापों को बताया सरकारी लूट, बोले-हर महीने 80 करोड़ की ‘उगाही’ हो रही
राजा वड़िंग का पंजाब सरकार पर टैक्स टेररिज्म का आरोप:GST छापों को बताया सरकारी लूट, बोले-हर महीने 80 करोड़ की ‘उगाही’ हो रही पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर व्यापारियों के खिलाफ ‘टैक्स टेरोरिज्म’ फैलाने का गंभीर आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए वड़िंग ने इस नीति को व्यापारी वर्ग के खिलाफ जबरदस्ती और लूट की कार्रवाई बताया है। राजा वड़िंग ने कहा कि पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य के जीएसटी ईटीओ (वस्तु एवं सेवा कर प्रवर्तन कर अधिकारी) को हर महीने कम से कम चार छापे मारने और प्रत्येक छापे से कम से कम 8 लाख रुपये की वसूली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। आंकड़ों का हवाला देते हुए वड़िंग ने कहा कि इस समय पंजाब में 250 जीएसटी ईटीओ काम कर रहे हैं। अगर हर अधिकारी महीने में 4 छापे मारता है, तो इसका मतलब है कि राज्य में हर महीने 1,000 छापे पड़ेंगे और इसके जरिए हर महीने करीब 80 करोड़ रुपये की वसूली होगी, यानी सालाना करीब 960 करोड़ रुपए ‘उगाही’ जाएगी। व्यापारियों से लूट करार दिया उन्होंने इसे खुलेआम व्यापारियों की लूट और डकैती करार देते हुए कहा कि पहले ही व्यापारियों को रैंडम कॉल्स (फिरौती की कॉल) आ रही हैं। संभव है कि कई व्यापारी डर के चलते भुगतान भी कर रहे हों। अब सरकार की यह नीति व्यापारी वर्ग की कमर तोड़ने का काम करेगी। राजा वड़िंग ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने व्यापारियों के खिलाफ जबरदस्ती और दंडात्मक कार्रवाई की, तो कांग्रेस पार्टी व्यापारियों के साथ खड़ी होगी और सरकार को कड़ा जवाब दिया जाएगा। पंजाब का व्यापार बाहर जा रहा उन्होंने कहा कि राज्य से पहले ही उद्योग बाहर जा चुका है और अब व्यापार भी तबाह होने की कगार पर है। उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार से अपील की कि वह व्यापार विरोधी रवैया छोड़कर पंजाब के व्यापारियों और उद्योगों को राहत दे, ताकि राज्य की अर्थव्यवस्था को संभाला जा सके।