राजा वड़िंग का पंजाब सरकार पर टैक्स टेररिज्म का आरोप:GST छापों को बताया सरकारी लूट, बोले-हर महीने 80 करोड़ की ‘उगाही’ हो रही

राजा वड़िंग का पंजाब सरकार पर टैक्स टेररिज्म का आरोप:GST छापों को बताया सरकारी लूट, बोले-हर महीने 80 करोड़ की ‘उगाही’ हो रही पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर व्यापारियों के खिलाफ ‘टैक्स टेरोरिज्म’ फैलाने का गंभीर आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए वड़िंग ने इस नीति को व्यापारी वर्ग के खिलाफ जबरदस्ती और लूट की कार्रवाई बताया है। राजा वड़िंग ने कहा कि पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य के जीएसटी ईटीओ (वस्तु एवं सेवा कर प्रवर्तन कर अधिकारी) को हर महीने कम से कम चार छापे मारने और प्रत्येक छापे से कम से कम 8 लाख रुपये की वसूली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। आंकड़ों का हवाला देते हुए वड़िंग ने कहा कि इस समय पंजाब में 250 जीएसटी ईटीओ काम कर रहे हैं। अगर हर अधिकारी महीने में 4 छापे मारता है, तो इसका मतलब है कि राज्य में हर महीने 1,000 छापे पड़ेंगे और इसके जरिए हर महीने करीब 80 करोड़ रुपये की वसूली होगी, यानी सालाना करीब 960 करोड़ रुपए ‘उगाही’ जाएगी। व्यापारियों से लूट करार दिया उन्होंने इसे खुलेआम व्यापारियों की लूट और डकैती करार देते हुए कहा कि पहले ही व्यापारियों को रैंडम कॉल्स (फिरौती की कॉल) आ रही हैं। संभव है कि कई व्यापारी डर के चलते भुगतान भी कर रहे हों। अब सरकार की यह नीति व्यापारी वर्ग की कमर तोड़ने का काम करेगी। राजा वड़िंग ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने व्यापारियों के खिलाफ जबरदस्ती और दंडात्मक कार्रवाई की, तो कांग्रेस पार्टी व्यापारियों के साथ खड़ी होगी और सरकार को कड़ा जवाब दिया जाएगा। पंजाब का व्यापार बाहर जा रहा उन्होंने कहा कि राज्य से पहले ही उद्योग बाहर जा चुका है और अब व्यापार भी तबाह होने की कगार पर है। उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार से अपील की कि वह व्यापार विरोधी रवैया छोड़कर पंजाब के व्यापारियों और उद्योगों को राहत दे, ताकि राज्य की अर्थव्यवस्था को संभाला जा सके।

जालंधर में देहात पुलिस का ऑपरेशन कासो:3 थानों की फोर्स लेकर पहुंचे अधिकारी, एरिया सीलकर तस्करों के घर खंगाले

जालंधर में देहात पुलिस का ऑपरेशन कासो:3 थानों की फोर्स लेकर पहुंचे अधिकारी, एरिया सीलकर तस्करों के घर खंगाले पंजाब में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम को लेकर आज पंजाब पुलिस द्वारा ऑपरेशन कासो (CASO) चलाया गया। जालंधर रूरल पुलिस द्वारा आज शाहकोट में कासो ऑपरेशन के तहत सर्च की गई। पंजाब पुसिल के डीजीपी गौरव यादव द्वारा दिए गए आदेशों के बाद आज यानी रविवार को सुबह सर्च अभियान चलाया गया था। एसएसपी जालंधर हरविंदर सिंह विर्क कहा- सब डिवीजन शाहकोट के डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ ने भारी फोर्स के साथ थाना शाहकोट, मेहतपुर और लोहिया के क्षेत्रों में कासो अभियान चलाया। इन अभियानों के तहत अलग-अलग समय पर अलग-अलग स्थानों पर शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ऑपरेशन के बारे में पहले किसी को भी जानकारी नहीं दी गई थी। पुलिस ने बल को लेकर एकदम से घरों की सर्च शुरू की गई। डीएसपी बोले- तीन थानों की पुलिस लेकर सर्च करने पहुंचे शाहकोट सब डिवीजन के डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम युद्ध नशेयां विरुद्ध के तहत आज शाहकोर रेंज में कासो ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन में कुल तीन थानों की पुलिस को शामिल किया गया था। जिसमें शाहकोट, मेहतपुर और लोहिया खास की पुलिस का नाम शामिल है। इस बार जांच की गई है कि कौन कौन लोग नशा तस्करी में शामिल थे और उनके पास संपत्ति कितनी है। उक्त संपत्ति का सोर्स क्या है। इस सभी पहलुओं पर भी इस बार काम कर रहे हैं।

लुधियाना में गैंगस्टर पुनीत बैंस के घर पर फायरिंग,VIDEO:पुलिस चौकी से चंद कदमों पर बाइक सवारों ने किये फायर,5 बदमाश सीसीटीवी में कैद

लुधियाना में गैंगस्टर पुनीत बैंस के घर पर फायरिंग,VIDEO:पुलिस चौकी से चंद कदमों पर बाइक सवारों ने किये फायर,5 बदमाश सीसीटीवी में कैद पंजाब के लुधियाना में बीती रात गैंगस्टर पुनीत बैंस के घर रात अढ़ाई बजे दो बाइकों पर सवार 5 बदमाशों ने फायरिंग की। बदमाशों घर के बाहर पहले किसी को वीडियो काल की जिसके बाद वह लोग वापस लौट गए। करीब 7 मिनट बाद बदमाश वापस आए और ताबड़-तोड़ दो गोलियां दागी। फायरिंग करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना स्थल पर सुबह जब पुलिस चौकी जनक पुरी के अधिकारी पहुंचे तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली। सरेआम पुलिस चौकी से चंद कदमों पर बदमाशों ने फायरिंग की जो अपने आप में पुलिस की कार्यशैली और नाइट पेट्रोलिंग को भी सवालों में खड़ा करता है। फायरिंग की घटना के बाद इलाके में सहम का माहौल है। केस में कल है गवाही,इसलिए बदमाश धमका रहे-कमलेश पुनीत बैंस की मां कमलेश रानी ने कहा कि वह कल देर रात सो रहे थे। तभी अचानक करीब अढ़ाई बजे घर के बाहर कुछ बाइकों की आवाज आई। लेकिन मैंने दरवाजा नहीं खोला। तभी अचानक 5 से 7 मिनट बाद गोलियां चली। परिवार पूरा डर गया। कमलेश ने कहा कि उसका बेटा पुनीत घर पर नहीं रहता। घर पर वह सिर्फ अपनी बेटी के साथ रहती है। घटना के तुरंत बाद ही पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस प्रशासन परिवार का साथ दे रहा है। 2020 में चीमा चौक नजदीक पुनीत को कुछ लोगों ने पीटा था। उसी केस में कल उनकी गवाही है। बदमाश उन्हें डराने की कोशिश कर रहे है। कमलेश ने कहा कि मेरे बेटे पर भी कई मामले दर्ज है लेकिन अब वह काफी सुधर रहा है। पुनीत पर पहले करीब 12 केस दर्ज है। मामला दर्ज कर हमलावरों की कर रहे पहचान-ACP मनजीत सिंह बाइक सवार आरोपियों की पहचान में पुलिस टीम जुटी हुई है। हमले के कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस को दो गोलियां चलने के निशान मिले है। इस मामले में परिवार के बयान दर्ज किए गए है। जल्द आरोपियों को दबोच लिया जाएगा। पुनीत बैंस पिछले 2 महीने से जेल से जमानत पर आया है।

गुरु अरजन देव जी के प्रकाश पर्व आज:गोल्डन टेंपल का निर्माण करवाया था, देश-विदेश से श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचे

गुरु अरजन देव जी के प्रकाश पर्व आज:गोल्डन टेंपल का निर्माण करवाया था, देश-विदेश से श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचे सिखों के पांचवें गुरु, शहीदों के नेता श्री गुरु अर्जन देव जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर आज देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मत्था टेकने के लिए गोल्डन टेंपल, अमृतसर पहुंचे। श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में डुबकी लगाई और समस्त मानवता के कल्याण के लिए प्रार्थना की। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने गोल्डन टेंपल में शीश नवाया, गुरबाणी कीर्तन का आनंद लिया और गुरु जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। श्रद्धालुओं ने कहा कि वे खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि वे गुरु अर्जन देव जी के प्रकाशोत्सव पर दरबार साहिब में माथा टेककर मानवता के कल्याण के लिए प्रार्थना कर सके। भक्त धन्ना जी का प्रकाश पर्व भी आज श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने समस्त सिख संगत और मानवता को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन अत्यंत पावन है, क्योंकि यह दिन न केवल गुरु अर्जन देव जी का प्रकाश पर्व है, बल्कि गुरु ग्रंथ साहिब में जिन भक्तों की वाणी शामिल है, उनमें से एक भक्त धन्ना जी का भी आज जन्मदिवस है। 1604 में करवाया था गोल्डन टेंपल का निर्माण ज्ञानी कुलदीप सिंह ने कहा कि गुरु अरजन देव जी ने न केवल हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) का निर्माण कराया बल्कि वर्ष 1604 में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रथम स्वरूप लिखवाकर उसका प्रथम प्रकाश भी गोल्डन टेंपल में ही करवाया। बाबा बुड्ढा जी को पहले मुख्य ग्रंथि के रूप में सेवा सौंपी गई। गुरु जी ने अपनी अमृतमयी वाणी से पूरी मानवता को राह दिखाई और जब समय आया तो पूर्ण शांति से लाहौर की धरती पर शहीदी प्राप्त कर ली।

गुरदासपुर में फायरिंग का VIDEO:युवक गिरफ्तार, शिवसेना नेता समेत दो पर FIR; शिवसेना हिंदुस्तान के नेता का फोटो हथियारों संग वायरल

गुरदासपुर में फायरिंग का VIDEO:युवक गिरफ्तार, शिवसेना नेता समेत दो पर FIR; शिवसेना हिंदुस्तान के नेता का फोटो हथियारों संग वायरल गुरदासपुर में युवक ने हवाई फायरिंग की है, जिसका वीडियो तेजी से ने सोशल मीडिया पर वायरल है। मामले में पुलिस ने शिवसेना नेता रोहित अबरोल और उनके समर्थक रुताश भोला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसएसपी गुरदासपुर आदित्य ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए रोहित अबरोल को गिरफ्तार कर लिया है। रुताश भोला अभी फरार है। छह-सात महीने पहले धारीवाल निवासी रुताश भोला का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह गोलियां चलाते हुए दिख रहा था। एसएसपी आदित्य लगातार कानून व्यवस्था को मजबूत करने में जुटे हैं। वे रात में भी सड़कों पर निकलकर पीसीआर कर्मियों से बातचीत करते हैं। वे पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा और चेकिंग में कोई लापरवाही न बरतने की हिदायत दे रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कई सुस्त पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। शिवसेना हिंदुस्तान के नेता रोहित अबरोल का भी हथियारों के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में भी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

बठिंडा में बेटे ने पिता को मारी गोली:3 फायर किए, एम्स रेफर; गेहूं बेचने को लेकर हुआ विवाद

बठिंडा में बेटे ने पिता को मारी गोली:3 फायर किए, एम्स रेफर; गेहूं बेचने को लेकर हुआ विवाद बठिंडा में गेहूं की कटाई के दौरान एक बेटे ने अपने पिता को गोली मार दी। घटना गेहूं बेचने को लेकर हुए विवाद के दौरान हुई। जगतार सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से पिता सुखपाल सिंह को तीन गोलियां मारीं। घटना तलवंडी साबो के कमालू गांव की है। सुखपाल सिंह को दो गोलियां छाती में और एक जांघ में लगी। स्थानीय हेल्पलाइन वेलफेयर सोसायटी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घायल सुखपाल को पहले सिविल अस्पताल रामां मंडी ले जाया गया। वहां से उन्हें देर शाम बठिंडा स्थित एम्स रेफर कर दिया गया। सुखपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह गेहूं को घर पर रखना चाहते थे। उनका छोटा बेटा जगतार पूरा गेहूं बेचने की जिद कर रहा था। इसी बात को लेकर विवाद हुआ। जगतार ने गुस्से में शनिवार शाम को गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गया। थाना रामा मंडी के प्रमुख इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि जगतार सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

कपूरथला में कपड़ा व्यापारी के बेटे पर हमला:दो हमलावरों ने लोहे की रॉड से पीटा, बाइक पर घर जा रहा था युवक

कपूरथला में कपड़ा व्यापारी के बेटे पर हमला:दो हमलावरों ने लोहे की रॉड से पीटा, बाइक पर घर जा रहा था युवक कपूरथला में एक रेडीमेड कपड़ा व्यापारी के बेटे पर रात करीब 9 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हमले में व्यापारी का बेटा घायल हो गया। घटना सीसीटीवी में कैद है गई। पुलिस मामले की शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार शेरांवाला गेट के रहने वाले भाविक जैन अपने घर जा रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे घेर लिया। हमलावरों ने लोहे की रॉड से उस पर हमला किया। सीसीटीवी में कैद वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक बाइक पर जा रहा था। इस दौरान दो हमलावर अचानक युवक पर हमला कर देते हैं। लोगों के आने पर भागे हमलावर हमले में युवक बाइक से नीचे गिर जाता है। भाविक के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए। इससे हमलावर भाग निकले। स्थानीय लोगों ने घायल भाविक को सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत स्थिर है। डीएसपी सबडिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि घटना नजदीक लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।

पंजाब सरकार की ऑनलाइन NRI मिलनी:विदेशी पंजाबियों की सुनवाई अब वीडियो कॉल पर, मंत्री खुद करेंगे बातचीत, वॉट्सऐप पर भेज सकेंगे शिकायत

पंजाब सरकार की ऑनलाइन NRI मिलनी:विदेशी पंजाबियों की सुनवाई अब वीडियो कॉल पर, मंत्री खुद करेंगे बातचीत, वॉट्सऐप पर भेज सकेंगे शिकायत पंजाब सरकार के एनआरआई मामलों के विभाग ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। भारत के इतिहास में पहली बार विदेशों में बसे भारतीय पंजाबियों की समस्याओं को हल करने के लिए “ऑनलाइन एनआरआई मिलनी” आयोजित की जा रही है। ये मिलनी कल, सोमवर, सुबह 11 बजे शुरू होगी। यह वर्चुअल बैठक दुनियाभर में बसे पंजाबियों को सीधे पंजाब सरकार से संवाद करने और अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करने का एक सशक्त मंच प्रदान करेगी। एनआरआई मिनिस्टर कुलदीप सिंह धालीवाल ने इसकी जानकारी सांझा की है। उन्होंने विदेश में बसे पंजाबियों से अनुरोध किया है कि वे सभी यहां मिले और अपनी मुश्किलों को सामने रखें। उनका हल जल्द निकाला जाएगा। विदेश में बसे पंजाबी अपनी शिकायतें पहले से व्हाट्सएप नंबर 9056009884 पर भेज सकते हैं, ताकि मीटिंग के दौरान उनका समाधान किया जा सके। मीटिंग में शामिल होने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग लिंक:
https://bharatvc.nic.in/join/5600291247
कॉन्फ्रेंस आईडी – 5600291247
पासवर्ड – 343273 मंत्री धालीवाल खुद सुनेंगे समस्याएं यह बैठक पंजाब सरकार के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप धालीवाल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। मीटिंग का लिंक साझा किया जा चुका है ताकि अधिक से अधिक एनआरआई इसमें भाग ले सकें। मंत्री धालीवाल ने बताया कि इससे पहले भी कई बार मिलनियां आयोजित की हैं, लेकिन इसके लिए विदेश में बैठे पंजाबियों को पंजाब आना पड़ता था। इसी कारण कई विदेश में बैठे पंजाबी अपनी बात भी रख नहीं पाते थे।

पंजाब में तूफान से पावरकॉम को 5.50 करोड़ की क्षति:2000 खंभे-100 ट्रांसफॉर्मर टूटे, 50 से ज्यादा ग्रिड लाइनें ठप, मालवा में ज्यादा तबाही

पंजाब में तूफान से पावरकॉम को 5.50 करोड़ की क्षति:2000 खंभे-100 ट्रांसफॉर्मर टूटे, 50 से ज्यादा ग्रिड लाइनें ठप, मालवा में ज्यादा तबाही पंजाब में हाल ही में आए तूफान के कारण पावरकॉम को करीब 5.50 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। शुरुआती रिपोर्ट में पता चला है कि 11 केवी ट्रांसमिशन लाइनों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इसके कारण पटियाला, संगरूर और बरनाला जिलों में करीब 50 ग्रिड बिजली लाइनें प्रभावित हुई हैं। हालांकि, विभाग ने नुकसान के बावजूद बिजली आपूर्ति बहाल करके लोगों को राहत प्रदान की है। 2000 खंभे और 100 ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त पीएसपीसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि नाभा से भवानीगढ़ ग्रिड तक 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन और कई टावर क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे विभाग को 3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। करीब 2,000 बिजली के खंभे और 100 ट्रांसफॉर्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे 2.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पीएसपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कृषि क्षेत्र को हुए नुकसान का अभी आकलन नहीं किया गया है। मालवा क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान एक अधिकारी ने बताया, “मालवा इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। नियमित कॉलोनियों में कुछ ही घंटों में आपूर्ति बहाल कर दी गई, जबकि झुग्गी-झोपड़ियों और अवैध कॉलोनियों में बिजली बहाल करने में करीब 8-10 घंटे लग गए।” मालवा क्षेत्र में तूफान के कारण सैकड़ों पेड़ भी उखड़ गए। इससे मलेरकोटला, पटियाला, संगरूर और बरनाला इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। एक कृषि अधिकारी ने बताया कि तूफान के कारण गेहूं उत्पादकों को करीब 2-3 फीसदी उपज का नुकसान होने की संभावना है।

पंजाब में एक दिन की सरकारी छुट्टी:स्कूल-कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद, परशुराम जयंती को लेकर सरकार का फैसला

पंजाब में एक दिन की सरकारी छुट्टी:स्कूल-कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद, परशुराम जयंती को लेकर सरकार का फैसला पंजाब में मंगलवार 29 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सरकार ने यह निर्णय 29 अप्रैल को भगवान श्री परशुराम जी की जयंती को लेकर लिया है। इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय और अन्य व्यावसायिक इकाइयां बंद रहेंगी। पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई छुट्टियों की सूची में 29 अप्रैल भी शामिल है। माना जाता है कि भगवान परशुराम भी भगवान विष्णु के दस अवतारों में से एक हैं। जिनकी जयंती वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। 10 मई को शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। महर्षि जमदग्नि और रेणुका के पुत्र परशुराम जी भगवान विष्णु के छठे अवतार थे। इस दिन अनसुलझे विवाह होते हैं संपन्न इस तिथि को प्रदोष व्यापिनी मानना ​​चाहिए, क्योंकि भगवान परशुराम का प्राकट्य काल प्रदोष काल ही है। भगवान परशुराम के बारे में यह भी मान्यता है कि वे उन आठ अमर पुरुषों में से एक हैं, जो आज भी धरती पर मौजूद हैं। आपको बता दें कि परशुराम जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है। इस दिन अक्षय तृतीया होने के कारण अनसुलझे विवाह भी संपन्न होते हैं। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है।