CM Bhagwant Mann ने Panjwad, Thatthi Sohal और Jhabal Kalan में किया जोरदार चुनाव प्रचार, Akali और Congress पर साधा तीखा निशाना

CM Bhagwant Mann ने Panjwad, Thatthi Sohal और Jhabal Kalan में किया जोरदार चुनाव प्रचार, Akali और Congress पर साधा तीखा निशाना

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को पंजवड़, ठट्ठी सोहल और झबाल कलां में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के लिए जोरदार चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने अकाली दल और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और अपनी सरकार की उपलब्धियों का भी बखान किया।

मान ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस और अकाली दल ने दशकों तक पंजाब को लूटा और पंजाब की जनता को गुमराह किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के हाथ खून से रंगे हुए हैं और अकालियों ने लालच के लिए पंजाब की संपत्तियां बेच दीं। हमने जीवीके थर्मल प्लांट खरीदा और इसका नाम गुरु अमरदास जी के नाम पर रखा। अब हम इन्हें गर्व से वापस ला रहे हैं।”

मुख्यमंत्री ने सुखबीर बादल, बिक्रम मजीठिया, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और प्रताप सिंह बाजवा पर भी सीधा निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया कि अगर सुखबीर बादल के अनुसार “बादल साहिब ने सब कुछ किया”, तो बरगाड़ी, बहबल कलां और कोटकपूरा जैसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार कौन है।

मान ने हरसिमरत कौर बादल पर भी तंज कसा और कहा, “हरसिमरत सिर्फ चुनावों के समय ही राजनीति के लिए बाहर आती हैं। उनके राज में कोई नहीं जानता था कि \\\\\\\’चिट्टा\\\\\\\’ क्या होता है। सच यह है कि तब \\\\\\\’चिट्टा\\\\\\\’ को मजीठिया के नाम से जाना जाता था।”

सरकार की उपलब्धियां:
मान ने बताया कि उनकी सरकार ने युवाओं को 58,962 सरकारी नौकरियां बिना किसी रिश्वत या सिफारिश के दी हैं। शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है। किसानों को उनकी फसलों के लिए दिन-रात बिजली मिल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले चार साल में उनके ऊपर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अकाली और कांग्रेसी नेता अब परेशान हैं क्योंकि पहली बार पंजाब की कमान आम परिवारों से आए नेताओं के हाथ में है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे हरमीत सिंह संधू को वोट दें, जो ईमानदार और जनता के हित में काम करने वाले नेता हैं।

मान ने जोर देकर कहा, “AAP की राजनीति साफ और ईमानदार है। हम मजदूरों और आम लोगों की भलाई के लिए काम करते हैं, न कि बड़े पैसों और कोठियों के लिए।”

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि तरनतारन का भविष्य उनके हाथों में सुरक्षित रहेगा, इसलिए हरमीत संधू को ऐतिहासिक अंतर से जिताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *