आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता कभी नहीं भूलेगी कि अकाली-भाजपा सरकार के दौर में किस तरह नशे का जाल फैलाकर हजारों युवाओं का भविष्य बर्बाद किया गया।
संधू ने आरोप लगाया कि बादल परिवार ने अपने राजनीतिक फायदे और निजी स्वार्थों के लिए पंजाब और सिख संगत के भरोसे के साथ लगातार धोखा किया। उन्होंने कहा कि बरगाड़ी और कोटकपूरा में हुई बेअदबी की दर्दनाक घटनाएं और शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे सिख युवाओं पर हुई गोलीबारी आज भी पंजाब के दिल पर गहरे जख्म की तरह दर्ज हैं। इन मामलों में जिम्मेदार लोगों को कानून के दायरे में लाना ज़रूरी है।
उन्होंने कहा कि बादल परिवार ने हमेशा धर्म और पंथ को वोटों की राजनीति के लिए इस्तेमाल किया, लेकिन कभी सिख मूल्यों की रक्षा और पंजाब के लोगों की भलाई के लिए ईमानदारी से काम नहीं किया। एक दशक तक सत्ता में रहते हुए बादलों ने पंजाब को लूटने और अपने परिवार को अमीर बनाने का काम किया, जबकि किसान, गरीब और युवा परेशानियों का सामना करते रहे।
संधू ने कहा, \\\\\\\”पंजाब की जनता अब सब समझ चुकी है। बादल परिवार की राजनीति सिर्फ धोखे, लालच और शोषण पर आधारित रही है। इसलिए आज पंजाब उन्हें पूरी तरह नकार चुका है।\\\\\\\”
उन्होंने कहा कि आज पंजाब बदलाव और ईमानदारी के साथ खड़ा है और यह बदलाव आम आदमी पार्टी लेकर आई है। उन्होंने दावा किया कि मान सरकार युवाओं को रोजगार, बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य देने की दिशा में लगातार काम कर रही है।
संधू ने यह भी कहा कि कांग्रेस और अकाली दल की सरकारों ने युवाओं को नशे की दलदल में धकेला, लेकिन आज AAP सरकार नौकरी के अवसर बढ़ा रही है, स्किल डवलपमेंट पर ज़ोर दे रही है और राज्य में एक नई उम्मीद पैदा कर रही है।


