तरनतारन उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने शिरोमणि अकाली दल-भाजपा और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। संधू का कहना है कि पंजाब में नशे की समस्या कोई अचानक नहीं बढ़ी, बल्कि इन पार्टियों ने सालों तक ड्रग माफिया को संरक्षण देकर राज्य को इस हालात तक पहुंचाया।
“नशा माफिया और नेताओं की मिलीभगत ने नौजवानों का भविष्य उजाड़ दिया”
संधू ने कहा कि पंजाब के नौजवानों का जीवन, सपने और परिवार राजनीतिक फायदे की भेंट चढ़ा दिए गए। उन्होंने कहा कि:
- कैप्टन अमरिंदर सिंह और बिक्रम मजीठिया (चाचा-भतीजा)
- सुखबीर बादल और बिक्रम मजीठिया (जीजा-साला)
की राजनीति ने पंजाब को अंधेरे में धकेला।
इन सरकारों के दौरान ड्रग तस्करों को न सिर्फ बचाया गया, बल्कि उन्हीं के सहारे सत्ता चलाई गई, ऐसा संधू का आरोप है।
उन्होंने कहा, “इन नेताओं की राजनीति पंजाब के हजारों परिवारों के आंसुओं और नौजवानों की बरबादी पर खड़ी है। गांवों में नशा ने कई घर तबाह किए, लेकिन उस समय सत्ता में बैठे लोग आंखें बंद करके बैठे रहे।”
\\\\\\\”भगवंत मान सरकार ने पहली बार असली लड़ाई शुरू की\\\\\\\”
संधू ने कहा कि जब से पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार बनी है, तब से ड्रग्स के खिलाफ सीधी और बिना डर की कार्रवाई हो रही है।
- कई बड़े ड्रग तस्कर गिरफ्तार हुए
- नशा सप्लाई चेन पर लगातार वार किया जा रहा है
- ड्रग माफिया अब डर कर भाग रहा है
संधू के अनुसार, “यह सिर्फ इसलिए संभव हुआ है क्योंकि भगवंत मान की नीयत साफ है और उनकी राजनीतिक इच्छाशक्ति मजबूत है। पहली बार पंजाब में \\\\\\\’नशों के खिलाफ असली युद्ध\\\\\\\’ लड़ा जा रहा है।”
उपचुनाव में ‘आप’ को समर्थन देने की अपील
तरनतारन के लोगों से अपील करते हुए संधू ने कहा:
“यह लड़ाई सिर्फ राजनीति की नहीं है। यह लड़ाई हमारे बच्चों की जान और उनके भविष्य की है। पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए हमें मिलकर चलना होगा। ‘आप’ ही वह पार्टी है जो इस बुराई को खत्म करने की हिम्मत और ईमानदारी रखती है।”
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि आगामी उपचुनाव में ‘आम आदमी पार्टी’ को समर्थन दें, ताकि ड्रग्स के खिलाफ यह लड़ाई और मजबूत हो सके।


