आखिरकार वह दिन आ ही गया, जिसका इंतज़ार करोड़ों क्रिकेट फैंस को था। आज यानी 2 नवंबर 2025 को विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत 🇮🇳 और साउथ अफ्रीका 🇿🇦 के बीच मुंबई के डी. वाय. पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।
मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा और टॉस 2:30 बजे होगा। यह मुकाबला सिर्फ एक फाइनल नहीं, बल्कि इतिहास रचने का मौका है, क्योंकि दोनों टीमें पहली बार ट्रॉफी जीतने के इतने करीब पहुंची हैं।
25 साल बाद मिलेगा नया चैंपियन
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप को आखिरी नया विजेता साल 2000 में मिला था, जब न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराया था।
इस बार 52 साल के टूर्नामेंट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि ना इंग्लैंड और ना ही ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंची हैं।
अब तक ऑस्ट्रेलिया 7 बार और इंग्लैंड 4 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी हैं। लेकिन इस बार फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका आमने-सामने हैं, जो दोनों ही कभी कोई ICC खिताब नहीं जीत पाए।
भारत का सफर: टीम गेम से मिली पहचान
भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।
कप्तान हरमनप्रीत कौर की लीडरशिप में टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को सेमीफाइनल में 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
टीम की सबसे बड़ी ताकत उसका टीम गेम रहा — हर मैच में किसी न किसी खिलाड़ी ने आगे बढ़कर जीत में अहम भूमिका निभाई।
स्मृति मंधाना की क्लासिक बल्लेबाजी, जेमिमा रॉड्रिग्ज की बेहतरीन टाइमिंग, दीप्ति शर्मा की ऑलराउंड परफॉर्मेंस और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी ने टीम को मजबूत बनाया।
भारत ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए 34 वनडे में से 20 मैच जीते हैं और सिर्फ 13 हारे हैं।
साउथ अफ्रीका का जोश: कप्तान वोल्वार्ट हैं टीम की रीढ़
साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया।
कप्तान लौरा वोल्वार्ट और ऑलराउंडर मारीजान कैप इस टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं।
वोल्वार्ट पूरे टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर हैं, जबकि कैप बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर रही हैं।
इसके अलावा क्लो ट्रायॉन और ताजमिन ब्रिट्ज जैसी खिलाड़ी किसी भी वक्त मैच का रुख पलट सकती हैं।
पहली बार आमने-सामने फाइनल में
विमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में आमने-सामने हैं।
लीग स्टेज में भी दोनों का मुकाबला हुआ था, जहां साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से करीबी जीत दर्ज की थी।
लेकिन फाइनल एक नया दिन है, और क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है।
फाइनल में भारत का रिकॉर्ड
भारत इससे पहले दो बार वर्ल्ड कप फाइनल खेल चुका है —
- 2005: ऑस्ट्रेलिया से 98 रन से हार
- 2017: इंग्लैंड से 9 रन के अंतर से हार
अब तीसरी बार मौका है कि भारतीय टीम अपनी पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम करे।
संभावित प्लेइंग XI
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर
साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, सुने लुस, मारीजान कैप, अनेरी डेरेकसन, अनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नदिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉन्कुलुलेको मलाबा
मौसम और रिजर्व डे
मुंबई में आज बारिश की 63% संभावना है। अगर बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया, तो कल रिजर्व डे रखा गया है।
अगर दोनों दिन भी नतीजा नहीं निकलता, तो भारत और साउथ अफ्रीका को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।
मैच के रिजल्ट के लिए जरूरी है कि दोनों टीमों को कम से कम 20-20 ओवर बल्लेबाजी करने का मौका मिले।
पिच रिपोर्ट
डी. वाय. पाटिल स्टेडियम की पिच को बैटिंग फ्रेंडली माना जाता है।
स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिल सकती है, जबकि तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में मूवमेंट मिलेगी।
यहां खेले गए पिछले मैच में 339 रन का बड़ा टारगेट भी सफलतापूर्वक चेज हुआ था।
यानी फैंस को आज एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।
कहां देखें मैच?
फैंस इस रोमांचक फाइनल का मजा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है।
साथ ही भास्कर ऐप पर मैच का LIVE अपडेट भी मिलेगा।
स्टेडियम में होगा म्यूजिकल परफॉर्मेंस
फाइनल मैच के दौरान बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान स्टेडियम में लाइव परफॉर्म करेंगी।
उनका परफॉर्मेंस दोनों पारियों के बीच होगा, जिससे माहौल और भी जोशभरा बनेगा।
ICC ने शनिवार को इसकी आधिकारिक पुष्टि की है।
52 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में आज का दिन एक नया अध्याय लिखेगा।
क्या भारत अपना पहला वर्ल्ड कप जीतेगा या साउथ अफ्रीका रचेगा नया इतिहास?
हर फैन की निगाहें मुंबई के डी. वाय. पाटिल स्टेडियम पर टिकी हैं, जहां आज क्रिकेट का असली रोमांच अपने चरम पर होगा।


