20 नवंबर को तरनतारन पहुंचेगा नगर कीर्तन, संगत से बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील
आम आदमी पार्टी (आप) के तरनतारन विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को पूर्ण श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाने का फैसला बेहद सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि \\\\\\\’आप\\\\\\\’ सरकार जहां राज्य के विकास के लिए काम कर रही है, वहीं पंजाब की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोना भी उसकी प्राथमिकता है।
हरमीत सिंह संधू ने जानकारी दी कि पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौन्द की देखरेख में राज्यभर में चार बड़े नगर कीर्तन निकाले जा रहे हैं, जो गुरु साहिब के बलिदान और संदेश को आम लोगों तक पहुंचाएंगे।
उन्होंने बताया कि 20 नवंबर को माझा-दोआबा रूट पर गुरदासपुर से शुरू होने वाला यह नगर कीर्तन बटाला, बाबा बकाला साहिब और श्री अमृतसर साहिब से होता हुआ तरनतारन पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि यह तरनतारन के लिए गर्व की बात है कि यह ऐतिहासिक नगर कीर्तन यहां की पवित्र धरती से होकर गुजरेगा।
संधू ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने धर्म और जनता की भावनाओं को सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया, जबकि मौजूदा सरकार गुरु साहिब के शहीदी पर्व को बड़े स्तर पर मनाकर अपने वास्तविक धर्म-सम्मान की भावना सिद्ध कर रही है।
उन्होंने तरनतारन की संगत से हाथ जोड़कर अपील की कि वे अपने परिवारों सहित 20 नवंबर को होने वाले इस नगर कीर्तन में शामिल हों।
उन्होंने कहा, “यह अवसर सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि हमारे इतिहास, विरासत और गुरु साहिब के बलिदान को याद करने का है। आइए, मिलकर अपनी श्रद्धा भेंट करें और इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनें।”
अंत में संधू ने कहा कि तरनतारन की जनता जरूर इस जन-समर्थक और धर्म-समर्थक प्रयास को आगे बढ़ाएगी।


https://shorturl.fm/7cnIo