Mann सरकार ने युवाओं को दी बड़ी Opportunity! 3,000 ग्रामीण Bus Routes Restored, 10,000+ युवाओं को मिलेगा रोज़गार का नया रास्ता

Mann सरकार ने युवाओं को दी बड़ी Opportunity! 3,000 ग्रामीण Bus Routes Restored, 10,000+ युवाओं को मिलेगा रोज़गार का नया रास्ता

पंजाब में अब गाँवों से शहरों तक जाने वाली सड़कों पर फिर से रौनक लौट रही है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार ने राज्य में बंद पड़े 3,000 से ज़्यादा बस रूटों को दोबारा चालू कर दिया है, जिससे एक तरफ़ ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी मज़बूत हुई है, वहीं 10,000 से अधिक युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर भी बने हैं।

सरकार का कहना है कि यह योजना सिर्फ़ बस सेवा शुरू करने तक सीमित नहीं है, बल्कि युवाओं को स्वरोज़गार की दिशा में आगे बढ़ाने का एक मजबूत कदम है। इस योजना के तहत युवाओं को बस खरीदने के लिए आसान लोन सहायता और आवश्यक परमिट दिए जा रहे हैं, ताकि वे अपना खुद का परिवहन व्यवसाय शुरू कर सकें।

मुख्यमंत्री का विज़न: \\\\\\\”नौकरी खोजने वाला नहीं, नौकरी देने वाला युवा\\\\\\\”

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सरकार का उद्देश्य युवाओं को ऐसा प्लेटफॉर्म देना है, जिससे वे खुद का काम शुरू करें और आगे चलकर दूसरे लोगों को भी रोज़गार दे सकें।
मान ने कहा,
\\\\\\\”हर बस किसी एक परिवार ही नहीं, बल्कि तीन लोगों के लिए स्थायी रोज़गार का साधन बनेगी।\\\\\\\”

कैसे मिलेगा रोज़गार?

  • हर नई बस पर कम से कम 3 कर्मचारियों की ज़रूरत होगी (ड्राइवर, कंडक्टर, हेल्पर आदि)।
  • यानी 3,000 बसों पर अंदाज़न 10,000+ युवाओं को सीधा कार्य मिलेगा।
  • युवाओं को बस खरीदने के लिए सरकार द्वारा बैंक और वित्तीय संस्थानों से आसान लोन सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

ग्रामीण इलाकों तक आसान यात्रा

बहुत से गाँवों में पहले बसें बंद होने की वजह से:

  • छात्रों को कॉलेज और स्कूल पहुँचने में दिक्कत होती थी
  • किसानों और मज़दूरों को बाज़ार और मंडी तक जाना मुश्किल था
  • लोगों को छोटी दूरी के लिए भी महँगा निजी वाहन लेना पड़ता था

इन नए रूट्स के चालू होने से:

  • गाँव और शहर की दूरी कम होगी
  • दफ्तर जाने वाले, मज़दूर और छात्र सभी को सीधा लाभ मिलेगा
  • गाँव की आर्थिक गतिविधियों में गति आएगी

योजना का कानूनी और प्रशासनिक आधार पक्का

परिवहन विभाग ने इस योजना के तहत 154 स्टेज कैरिज परमिट अभी तक जारी कर दिए हैं। ये परमिट
मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 5 और
राज्य परिवहन योजना के खंड 3(ई) के तहत जारी किए गए हैं।
यानी सारी प्रक्रिया क़ानूनी और पारदर्शी है।

दिल्ली और पंजाब की तुलना पर राजनीतिक बयान

जहाँ सरकार का कहना है कि पंजाब में बस सेवाएँ लगातार बेहतर की जा रही हैं, वहीं उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में बसों की संख्या घटी है और आम यात्रियों को मुश्किल आ रही है।
हालाँकि यह बयान राजनीतिक है, पर पंजाब सरकार इसे अपने मॉडल की पॉज़िटिव मिसाल के तौर पर देख रही है।

यह योजना बस सुविधा से आगे बढ़कर युवा सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास का बड़ा कदम है।
सरकार का दावा है कि आने वाले महीनों में इन रूट्स और सेवाओं को और बढ़ाया जाएगा, ताकि पंजाब के हर गाँव तक सुरक्षित, सस्ती और नियमित बस सुविधा पहुँच सके।

2 thoughts on “Mann सरकार ने युवाओं को दी बड़ी Opportunity! 3,000 ग्रामीण Bus Routes Restored, 10,000+ युवाओं को मिलेगा रोज़गार का नया रास्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *