Nepal Gen-Z प्रदर्शन: Sushila Karki को अंतरिम PM बनाने की मांग, Government और Army ने बातचीत शुरू की

नेपाल की राजधानी काठमांडू में तीसरे दिन भी कर्फ्यू लागू है। पिछले कुछ दिनों से हिंसक प्रदर्शन और अशांति के बाद सेना ने राजधानी और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है।

देश में अंतरिम सरकार बनाने की कोशिशें भी तेज हो गई हैं। सेना और ‘Gen Z’ आंदोलन के नेताओं के बीच लगातार बातचीत हो रही है। बुधवार की पहली बातचीत में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला था, लेकिन गुरुवार सुबह दूसरा दौर शुरू हुआ।

अब तक की हिंसा में 31 लोग मारे जा चुके हैं और 1,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। रामछेपा जेल में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में 3 कैदी मारे गए और 14 घायल हुए।

सुशीला कार्की बनेंगी अंतरिम पीएम
नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस रह चुकीं सुशीला कार्की को Gen-Z और काठमांडू मेयर बालेन शाह का समर्थन मिला है। माना जा रहा है कि सुशीला अंतरिम सरकार में बालेन की प्रॉक्सी के रूप में काम करेंगी।

सुशीला कार्की का जन्म किसान परिवार में हुआ और उन्होंने BHU से राजनीति शास्त्र में मास्टर्स किया। 2016-17 में वे नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस बनी थीं।

राजनीतिक नेताओं की सुरक्षा
पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली, प्रचंड और माधव कुमार नेपाल समेत कई वरिष्ठ नेताओं को सेना ने सुरक्षित शिवपुरी स्थान पर भेजा। प्रचंड के आवास पर आगजनी के बाद सेना ने सभी नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की।

Gen Z आंदोलन और सोशल मीडिया
आंदोलन की वजह सोशल मीडिया पर लगी रोक थी, लेकिन यह भ्रष्टाचार और नौकरियों की कमी जैसे मुद्दों पर भी केंद्रित हो गया। Gen Z युवा नेताओं ने सुशीला कार्की को अंतरिम पीएम बनाने का प्रस्ताव रखा।

अंतरराष्ट्रीय प्रभाव
त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक दिन बंद किया गया था, लेकिन अब खुल गया है। एअर इंडिया और इंडिगो की स्पेशल फ्लाइट्स फंसे भारतीय यात्रियों को लाने के लिए चल रही हैं। भारत-नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

वर्तमान स्थिति
काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर में कर्फ्यू जारी है। जनता को जरूरी सामान लेने के लिए सीमित समय के लिए बाहर जाने की अनुमति है। सेना ने चेतावनी दी है कि हिंसा या तोड़फोड़ को गंभीर अपराध माना जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *