तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के यूथ विंग ने अपने उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के पक्ष में चुनाव प्रचार पूरी तरह तेज कर दिया है। इसी कड़ी में, छीछरेवाल गांव में यूथ क्लब की एक अहम बैठक हुई, जिसका नेतृत्व यूथ अध्यक्ष मानवजीत सिंह ने किया।
बैठक के दौरान मानवजीत सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी के नौजवान हरमीत संधू के समर्थन में घर–घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम लोगों को ‘आप’ सरकार की उपलब्धियों के बारे में बता रही है और उन्हें पार्टी को वोट देने की अपील कर रही है।
मानवजीत सिंह ने यह भी बताया कि गांव के लोग इस अभियान को भरपूर समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि 11 नवंबर को लोग अपना वोट ‘आप’ को ही देंगे। ग्रामीणों का कहना है कि वे हरमीत सिंह संधू को तरनतारन से बड़ी बढ़त के साथ जीतते देखना चाहते हैं।
यूथ विंग के इस प्रयास से स्पष्ट होता है कि तरनतारन में युवाओं की भागीदारी और जोश बहुत अधिक है। मानवजीत सिंह और उनकी टीम लगातार विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही है और उन्हें ‘आप’ के विजन और कामों के बारे में जानकारी दे रही है।
AAP के यूथ विंग ने तरनतारन उपचुनाव में हरमीत संधू के समर्थन में प्रचार तेज कर दिया है। गांव छीछरेवाल में युवाओं ने लोगों से घर-घर संपर्क किया और पार्टी के पक्ष में वोट की अपील की। ग्रामीणों ने जोर देकर कहा कि वे आने वाले 11 नवंबर को ‘AAP’ को ही वोट देंगे और हरमीत संधू को विधानसभा भेजेंगे।

