उपचुनाव से पहले Aam Aadmi Party (AAP) ने पंजाब में Shiromani Akali Dal (SAD) और Congress को लगातार झटके दिए हैं। शुक्रवार को कई बड़े नेता और कार्यकर्ता अपनी पुरानी पार्टियों को छोड़कर AAP में शामिल हुए।
AAP पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष अमनशेर सिंह शैरी कलसी, प्रदेश सचिव हरचंद सिंह बरसट और डॉ. एस.एस. अहलूवालिया की मौजूदगी में नए सदस्यों का पार्टी में स्वागत किया गया। इस अवसर पर शामिल हुए नेताओं में जसपाल सिंह, सुखविंदर सिंह, अमरजीत कौर, राजवीर कौर, जसवंत सिंह, मघर सिंह, महिंदर कौर, हरजिंदर सिंह, सोनिया, अमनप्रीत कौर, परमजीत कौर, बलजीत सिंह, राजिंदर सिंह, मनजिंदर कौर, बख्शीश सिंह, अनीता शर्मा, परमिंदर कौर, रीता, माया और कोमल शामिल थे।
शैरी कलसी ने कहा कि पहले अकाली और कांग्रेस के राज में पंजाब में झूठे पर्चे, नशा और भ्रष्टाचार का बोलबाला था। लेकिन AAP सरकार ने सच्चाई, ईमानदारी और विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने बताया कि नशा विरोधी कदमों से युवाओं को इस दलदल से बाहर निकाला गया और महिलाओं के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रयास किए गए हैं। इसके चलते महिलाओं का रुझान अब पार्टी की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने तरनतारन के लोगों से अपील की कि वे AAP उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि भगवंत मान सरकार का विकास और ईमानदारी का मिशन और मजबूत हो।
उपचुनाव 11 नवंबर को होने वाला है। चुनाव से पहले तरनतारन के SSP को निलंबित किया गया और अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान कुछ गंभीर धमकियों और पुलिस‑दबाव के आरोप भी सामने आए हैं।



https://shorturl.fm/8qSKM