ढांड रोड पर गांव खानपुर के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में तुरंत आग लग गई। हादसे में कार सवार कैथल में तैनात ADA (Assistant District Attorney) रविंद्र की मौत हो गई, जबकि उसका साथी कमल गंभीर रूप से घायल हो गया है।
कौन थे कार में सवार?
- मृतक: रविंद्र, निवासी गांव हथीरा, पद ADA कैथल
- गंभीर घायल: कमल, निवासी गांव बारना
दोनों युवक रात में कुरुक्षेत्र की ओर जा रहे थे। रास्ते में गांव खानपुर के मोड़ के पास उनकी कार की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई।
हादसा कैसे हुआ?
हादसे की टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कुछ ही पलों में उसमें आग भड़क उठी। कार के अंदर फंसे दोनों युवकों को बाहर निकालना बेहद मुश्किल हो गया।
आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया।
डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे दोनों युवकों को निकाला गया। आग बुझाने में फायर कर्मियों को काफी समय लगा।
अस्पताल ले जाया गया, लेकिन…
दोनों घायलों को तुरंत एलएनजेपी नागरिक अस्पताल, कुरुक्षेत्र पहुँचाया गया।
लेकिन डॉक्टरों ने ADA रविंद्र को मृत घोषित कर दिया।
वहीं कमल की हालत गंभीर बताई जा रही है, उसे रात में ही निजी अस्पताल में रेफर किया गया।
सड़क पर लगा लंबा जाम
हादसे के कारण ढांड रोड पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया।
फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाने और जली हुई कार को हटाने के बाद ही सड़क का ट्रैफिक दोबारा सुचारू हो पाया।
क्षेत्र में शोक का माहौल
रविंद्र की अचानक मौत से गांव हथीरा, परिवार और कैथल कोर्ट परिसर में शोक की लहर है।
लोग इस घटना को बेहद दुखद और चौंकाने वाला बता रहे हैं।



