अमेरिका के केंटकी राज्य में बुधवार को एक बड़ा हवाई हादसा हो गया। UPS कंपनी का एक कार्गो विमान (Flight 2976) लुईविल मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में करीब 7 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक यह विमान लुईविल एयरपोर्ट से उड़ान भरकर होनोलुलु (हवाई) के लिए जा रहा था। लेकिन टेकऑफ के तुरंत बाद विमान संतुलन खो बैठा और ज़मीन से टकरा गया।
टकराने के बाद विमान में जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते भीषण आग लग गई।
विमान में भरा था बहुत ज्यादा फ्यूल
हादसे के समय विमान में करीब 38,000 गैलन यानी लगभग 1.5 लाख लीटर जेट फ्यूल मौजूद था। इसी वजह से आग तेजी से फैलने लगी और आस-पास का इलाका भी चपेट में आ गया।
अग्निशमन विभाग और पुलिस की कई टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। लेकिन आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि राहत कार्य में काफी मुश्किलें आईं।
इलाके में 8 किलोमीटर तक अलर्ट
पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट से 8 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को घरों के अंदर रहने का आदेश दिया है।
इसके साथ ही एयरपोर्ट पर उड़ानें रोक दी गईं और वहां से जाने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे फ्लाइट अपडेट के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन्स से संपर्क करें।
संभावित कारण: लिथियम बैटरियों से लगी आग?
प्रारंभिक जांच में यह शक जताया जा रहा है कि विमान में लिथियम बैटरी या इसी तरह के कार्गो की वजह से आग फैली हो सकती है।
ऐसा ही एक हादसा 2010 में UPS Flight 6 के साथ भी हुआ था, जिसमें आग लगने का कारण लिथियम बैटरियों को माना गया था।
जांच जारी
इस घटना की जांच फेडरल एविएशन अथॉरिटी (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) मिलकर कर रहे हैं। UPS कंपनी ने कहा है कि जैसे-जैसे नई जानकारी मिलेगी, उसे साझा किया जाएगा।
UPS वर्ल्डपोर्ट क्या है?
लुईविल एयरपोर्ट UPS का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक्स हब है जिसे वर्ल्डपोर्ट कहा जाता है।
यहां:
- 12,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं
- रोज़ाना लगभग 20 लाख पार्सल हैंडल किए जाते हैं
इस वजह से यह UPS के लिए दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है।
इस हादसे ने फिर खड़े किए सुरक्षा पर सवाल
हादसे ने एक बार फिर कार्गो प्लेन्स में सुरक्षा मानकों, खतरनाक सामान और ईंधन प्रबंधन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
फिलहाल जांच टीमों के रिपोर्ट का इंतज़ार है




https://shorturl.fm/sw1eW