अमेरिका में एक F-16 फाइटिंग फाल्कन फाइटर जेट गुरुवार को ट्रेनिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया। यह दुर्घटना कैलिफोर्निया के रेगिस्तानी इलाके ट्रॉना (Trona) में हुई। हादसे से कुछ सेकेंड पहले पायलट पैराशूट के सहारे इजेक्ट हो गया, जिससे उसकी जान बच गई।
कैसे हुआ हादसा?
अमेरिकी समय के मुताबिक 10:45 AM के करीब और भारतीय समय के अनुसार रात करीब 12:30 बजे F-16 तेज रफ्तार में नीचे गिरता दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर आए वीडियो में साफ दिखा कि पायलट सही समय पर बाहर निकल आया। जेट जमीन से टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और आसमान में काला धुआं फैल गया।
विमान ट्रॉना एयरपोर्ट से लगभग 3 किलोमीटर दूर गिरा। एयरपोर्ट मैनेजर के मुताबिक, इस इलाके में अक्सर मिलिट्री जेट उड़ान भरते रहते हैं, इसलिए यहां अभ्यास (training) आम बात है।
पायलट सुरक्षित, मामूली चोटें
US Air Force की Thunderbirds टीम ने बताया कि यह एक ट्रेनिंग मिशन था। पायलट को मामूली चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोकल फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि मौके पर सिर्फ पायलट ही था और आग से आसपास की आबादी को कोई खतरा नहीं है।
Thunderbirds टीम क्या है?
Thunderbirds अमेरिका की मशहूर एरोबेटिक टीम है, जो अपने एयर शो और हाई-स्पीड स्टंट्स के लिए जानी जाती है। यह टीम नेलिस एयरफोर्स बेस, लास वेगास से काम करती है।
क्रैश हुआ F-16 भी Thunderbirds स्क्वाड्रन का ही था।
F-16 जेट इतना खास क्यों है?
- F-16 को “Fighting Falcon” कहा जाता है
- पहली उड़ान: 2 फरवरी 1974
- अब तक 4,600 से ज्यादा जेट दुनियाभर के देशों को बनाए जा चुके हैं
- 25 से ज्यादा देश F-16 का इस्तेमाल करते हैं
- स्पीड: लगभग 2,414 किमी/घंटा
- रेंज: 4,220 किमी तक
- एडवांस रडार और हथियारों से लैस
- खराब मौसम में भी उड़ान भर सकता है
2021 के डेटा के मुताबिक एक F-16 जेट की कीमत लगभग 18.8 मिलियन डॉलर (करीब 1700 करोड़ रुपये) होती है।
F-16 जेट्स में हादसे क्यों होते रहते हैं?
F-16 एक भरोसेमंद फाइटर जेट है, लेकिन इसके साथ कई हादसे भी हुए हैं। कारण अक्सर ये होते हैं:
1. इंजन की खराबी
उड़ान के दौरान इंजन फेल हो जाए तो जेट कंट्रोल से बाहर हो जाता है।
2. पायलट की गलती
तेज स्पीड में छोटा सा गलत फैसला भी हादसा बन सकता है।
3. स्टंट और ट्रेनिंग उड़ानें
Thunderbirds जैसे स्क्वाड्रन हाई-रिस्क स्टंट करते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।
4. पुराने मॉडल
F-16 का पहला मॉडल 1970 के दशक में बना था। कई विमान अब काफी पुराने हैं।
अब तक कितनी बार क्रैश हुआ F-16?
1974 में पहली उड़ान के बाद से F-16 करीब 750 से ज्यादा बार दुनिया में क्रैश हो चुका है।
साल 2025 में यह अमेरिका का आठवां F-16 क्रैश बताया जा रहा है।
कुछ पुराने हादसे
- 2024: सिंगापुर और ग्रीस में F-16 क्रैश, पायलट बच गए
- 2018: US मेजर स्टीफन बाग्नो ट्रेनिंग स्टंट के दौरान मौत
- 2015: स्पेन में क्रैश, पायलट और जमीन पर मौजूद लोग मारे गए
- 1982–1993: सिर्फ अमेरिका में 200 से ज्यादा F-16 हादसे
1991 के गल्फ वॉर में F-16 की बड़ी भूमिका
गल्फ वॉर में F-16 ने हजारों मिशन पूरे किए। इसने दुश्मन के एयरफील्ड, रडार स्टेशन, टैंक और हथियार सिस्टम को तबाह किया था। इसे अमेरिका के सबसे भरोसेमंद वार जेट्स में माना जाता है।
अमेरिका साल 2000 से भारत को F-16 बेचने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारत ने हर बार इनकार किया है। कारण—पाकिस्तान के पास पहले से F-16 हैं, और भारत यह नहीं चाहता कि दोनों देशों के पास एक ही तरह का फाइटर जेट हो।
जांच जारी
US Air Force ने बताया कि हादसे का कारण अभी साफ नहीं है। क्रैश साइट की जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि यह इंजन फेलियर था, तकनीकी दिक्कत, या ट्रेनिंग के दौरान कोई मानव गलती।



https://shorturl.fm/iQpe2