<p style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम शामिल नहीं हुए. दीपोत्सव के विज्ञापन पर उनकी फोटो नहीं छपी थी. इसे लेकर अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुटकी ली है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिनको जगह तक न मिली इश्तहार में, उनकी क्या अहमियत बची सरकार में. सपा अध्यक्ष ने ये भी कहा कि जनता पूछ रही है कि यूपी की बीजेपी सरकार में ‘उप मुख्यमंत्री’ के दोनों पद समाप्त कर दिये गये हैं क्या? विज्ञापन में कनिष्ठ मंत्रियों के नाम तो दिख रहे हैं लेकिन डिप्टी सीएम साहब लोगों के नहीं. कहीं यहां भी ‘हाता नहीं भाता’ या ‘प्रभुत्ववादी सोच’ तो हावी नहीं हो गयी. अबकी बार, डिप्टी सीएम बाहर.”</p> <p style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम शामिल नहीं हुए. दीपोत्सव के विज्ञापन पर उनकी फोटो नहीं छपी थी. इसे लेकर अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुटकी ली है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिनको जगह तक न मिली इश्तहार में, उनकी क्या अहमियत बची सरकार में. सपा अध्यक्ष ने ये भी कहा कि जनता पूछ रही है कि यूपी की बीजेपी सरकार में ‘उप मुख्यमंत्री’ के दोनों पद समाप्त कर दिये गये हैं क्या? विज्ञापन में कनिष्ठ मंत्रियों के नाम तो दिख रहे हैं लेकिन डिप्टी सीएम साहब लोगों के नहीं. कहीं यहां भी ‘हाता नहीं भाता’ या ‘प्रभुत्ववादी सोच’ तो हावी नहीं हो गयी. अबकी बार, डिप्टी सीएम बाहर.”</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बिहार चुनाव: असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इतनी सीटों पर दिया टिकट
Related Posts
Punjab के कई Districts में Aam Aadmi Party का BJP के खिलाफ Protests: Gangsters को बचाने का आरोप
पंजाब में कानून-व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच टकराव बढ़ता जा रहा…
Mann Government की Ambulance Service – हर वक्त जनता की मदद के लिए तैयार
पंजाब में भगवंत मान सरकार लगातार लोगों की सेहत और सुरक्षा के लिए बड़े कदम उठा रही है। खासकर एम्बुलेंस…
जहां राम सबसे ज्यादा रहे, वहां का ड्रोन VIDEO:लंका जीतने के बाद दिवाली मनाने यहीं आए; 50 लाख भक्त करते हैं कामदगिरि की परिक्रमा
जहां राम सबसे ज्यादा रहे, वहां का ड्रोन VIDEO:लंका जीतने के बाद दिवाली मनाने यहीं आए; 50 लाख भक्त करते हैं कामदगिरि की परिक्रमा चित्रकूट, जहां भगवान राम अपने 14 साल के वनवास के दौरान सबसे ज्यादा यहां रहे। मान्यता है, लंका पर विजय हासिल करने के बाद प्रभु श्रीराम ने चित्रकूट में आकर दीपदान किया था। इसी उपलक्ष्य में यहां 5 दिन का मेला लगता है। यहां पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत धनतेरस से हो जाती है। देशभर से 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कामदगिरि की परिक्रमा करते हैं और मंदाकिनी तट पर पहुंचते हैं। लोग सती अनुसुइया, हनुमान धारा और सीता रसोई जैसे पौराणिक स्थलों के दर्शन भी करते हैं। जहां भगवान राम, माता सीता और छोटे भाई लक्ष्मण के साथ रुके। लोगों की श्रद्धा उन जगहों के साथ आज भी जुड़ी है। देखें VIDEO…
