<p style=”text-align: justify;”>बिहार विधानसभा चुनाव काराकाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया. ज्योति की तरफ से दाखिल किए गए हलफनामे में कहीं भी उनके पति पवन सिंह का जिक्र नहीं है. काराकाट विधानसभा में 11 नवंबर को दूसरे चरण में वोटिंग होगी. आज नामांकन का अंतिम दिन था. नामांकन कक्ष से बाहर आने पर ज्योति सिंह का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया और नारे लगाते हुए उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया. बता दें ज्योति के नामांकन के बाद यहां का चुनाव दिलचस्प मोड़ ले चुका है.</p> <p style=”text-align: justify;”>बिहार विधानसभा चुनाव काराकाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया. ज्योति की तरफ से दाखिल किए गए हलफनामे में कहीं भी उनके पति पवन सिंह का जिक्र नहीं है. काराकाट विधानसभा में 11 नवंबर को दूसरे चरण में वोटिंग होगी. आज नामांकन का अंतिम दिन था. नामांकन कक्ष से बाहर आने पर ज्योति सिंह का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया और नारे लगाते हुए उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया. बता दें ज्योति के नामांकन के बाद यहां का चुनाव दिलचस्प मोड़ ले चुका है.</p> बिहार भारतीय सेना की पहल से सीमा पर फैली ‘रौशनी’, कुपवाड़ा के गांव के 107 घरों को सौर ऊर्जा से किया जगमग
Related Posts
Kali Bein की सफाई के 25 साल: CM Bhagwant Mann ने दिया Water Conservation का संदेश, कहा – “अब नहीं जागे तो बहुत देर हो जाएगी”
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को पवित्र काली बेईं की सफाई की 25वीं वर्षगांठ पर राज्य के लोगों…
बाढ़ से Stranded Animals को भी मिली राहत — Punjab Government और जन संघर्ष की ज़ुबानी
पंजाब में अगस्त के अंत में सतलुज और व्यास नदियों में अचानक आई भारी बाढ़ ने इंसानों से लेकर जानवरों…
Mann Government की ‘Watan Wapsi’ पहल सफल, Annual Passport Applications में 30% से ज्यादा कमी
कभी पंजाब के युवाओं के लिए विदेश जाना ही जिंदगी का सबसे बड़ा सपना हुआ करता था। गांव-गांव में हर…
