राज्यसभा सांसद और पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने दिवाली के अवसर पर कपूरथला और जालंधर जिलों के 25 गांवों को स्टील के पानी के टैंकर वितरित किए। ये टैंकर निर्मल कुटिया सुल्तानपुर लोधी और सीचेवाल से रवाना किए गए। संत सीचेवाल ने बताया कि उन्होंने अपनी सांसद निधि से ₹7.5 करोड़ की ग्रांट का उपयोग करते हुए अब तक पंजाब के विभिन्न गांवों में कुल 215 पानी की टंकियां वितरित की हैं। यह पहल पवित्र काली बेई की सफाई सेवा के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा है। गांववासियों और सरपंचों की प्रतिक्रिया गांवों के सरपंचों ने इन स्टील टंकियों को एक स्थायी उपहार बताया। उन्होंने कहा कि इन टंकियों से गांवों में पानी की कमी दूर होगी, पौधों को पानी देने और आग बुझाने में मदद मिलेगी। साथ ही, धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान होने वाली पानी की समस्या भी अब हल हो जाएगी। संत सीचेवाल ने दिया हरी दिवाली का संदेश इस अवसर पर संत सीचेवाल ने गांववासियों को दिवाली और बंदी छोड़ दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लोगों को ‘हरी दिवाली’ मनाने का संदेश भी दिया। इसके अलावा उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही 50 और टंकियां वितरित की जाएंगी, जिनमें दलित समुदाय और बाढ़ प्रभावित गांवों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिन गांवों को टंकियां वितरित की गईं कपूरथला जिले के गांव आहली कलां, बहिबल बहादर, सिधवा दोना, सुखानी, कौल तलवंडी, खैड़ा दोना, झल्ल बीबड़ी, मुस्तफाबाद, टिब्बा, ईश्वरवाल, मेवा सिंह वाला, महबलीपुर, डबुलियां।जालंधर जिले के गांव: कसूपुर, उमरवाला बिल्ला, मानकपुर, बाजवा खुर्द, मूलेवाल खहेड़ा, मूलेवाल अराइयाँ, खानपुर राजपूताना, तलवंडी सलेम समाइलपुर, पंडोरी खास, बाड़ा जोध सिंह, ईसेवाल। कुछ दिन पहले भी संत सीचेवाल ने कपूरथला के जैनपुर, हैबतपुर, तलवंडी चौधरियां और शाहवाला आंद्रेसा गांवों को पानी के टंकियां प्रदान की थीं। कार्यक्रम में सुरजीत सिंह शंटी, वाइस चेयरमैन हरजिंदर सिंह, पंचायत सचिव जसविंदर सिंह और इलाके के कई पंच-सरपंच तथा प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे। राज्यसभा सांसद और पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने दिवाली के अवसर पर कपूरथला और जालंधर जिलों के 25 गांवों को स्टील के पानी के टैंकर वितरित किए। ये टैंकर निर्मल कुटिया सुल्तानपुर लोधी और सीचेवाल से रवाना किए गए। संत सीचेवाल ने बताया कि उन्होंने अपनी सांसद निधि से ₹7.5 करोड़ की ग्रांट का उपयोग करते हुए अब तक पंजाब के विभिन्न गांवों में कुल 215 पानी की टंकियां वितरित की हैं। यह पहल पवित्र काली बेई की सफाई सेवा के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा है। गांववासियों और सरपंचों की प्रतिक्रिया गांवों के सरपंचों ने इन स्टील टंकियों को एक स्थायी उपहार बताया। उन्होंने कहा कि इन टंकियों से गांवों में पानी की कमी दूर होगी, पौधों को पानी देने और आग बुझाने में मदद मिलेगी। साथ ही, धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान होने वाली पानी की समस्या भी अब हल हो जाएगी। संत सीचेवाल ने दिया हरी दिवाली का संदेश इस अवसर पर संत सीचेवाल ने गांववासियों को दिवाली और बंदी छोड़ दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लोगों को ‘हरी दिवाली’ मनाने का संदेश भी दिया। इसके अलावा उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही 50 और टंकियां वितरित की जाएंगी, जिनमें दलित समुदाय और बाढ़ प्रभावित गांवों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिन गांवों को टंकियां वितरित की गईं कपूरथला जिले के गांव आहली कलां, बहिबल बहादर, सिधवा दोना, सुखानी, कौल तलवंडी, खैड़ा दोना, झल्ल बीबड़ी, मुस्तफाबाद, टिब्बा, ईश्वरवाल, मेवा सिंह वाला, महबलीपुर, डबुलियां।जालंधर जिले के गांव: कसूपुर, उमरवाला बिल्ला, मानकपुर, बाजवा खुर्द, मूलेवाल खहेड़ा, मूलेवाल अराइयाँ, खानपुर राजपूताना, तलवंडी सलेम समाइलपुर, पंडोरी खास, बाड़ा जोध सिंह, ईसेवाल। कुछ दिन पहले भी संत सीचेवाल ने कपूरथला के जैनपुर, हैबतपुर, तलवंडी चौधरियां और शाहवाला आंद्रेसा गांवों को पानी के टंकियां प्रदान की थीं। कार्यक्रम में सुरजीत सिंह शंटी, वाइस चेयरमैन हरजिंदर सिंह, पंचायत सचिव जसविंदर सिंह और इलाके के कई पंच-सरपंच तथा प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
दिवाली से पहले पाकिस्तान में बैठे आतंकी रिंदा की धमकी:बोला-पंजाब एक्साइज कर्मी-शराब ठेकेदार बच कर रहें, कहीं भी हो सकता है बारूद का डिब्बा
दिवाली से पहले पाकिस्तान में बैठे आतंकी रिंदा की धमकी:बोला-पंजाब एक्साइज कर्मी-शराब ठेकेदार बच कर रहें, कहीं भी हो सकता है बारूद का डिब्बा पाक की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम कर रहा पाकिस्तान में बैठा आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा पंजाब के एक्साइज विभाग और शराब ठेकेदारों को धमकी दी है। हरविंदर रिंदा ने धमकी दी है कि ये लोग अपना बचाव कर लें, किसी को भी बारूद से उड़ाया जा सकता है। इसे लेकर एक कथित ऑडियो क्लिप सामने आया है। ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिसमें उसने पंजाब में हालिया हिंसा और ठेकों पर हमलों को लेकर सीधी चेतावनी दी है। जिसमें वह पहले दी गई चेतावनियों का हवाला दे रहा है और कह रहा है कि इससे अगली कार्रवाई और बड़ी होगी। सुरक्षा संस्थाओं के लिए यह बयान चिंताजनक है क्योंकि इसमें ठेकेदारों, ठेकों पर काम करने वाले कर्मचारियों और एक्साइज विभाग के कर्मियों को टारगेट करने की धमकी दी गई है। उक्त रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद से विभाग और ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है। ये पूरी रिकॉर्डिंग करीब 4.35 मिनट की है। 7 पॉइंट में रिंदा की कथित रिकॉर्डिंग की बातें… कौन है आतंकी रिंदा? हरविंदर सिंह रिंदा खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में एक्टिव भूमिका निभाता है और अमेरिका स्थित “हैप्पी पासिया” के साथ मिलकर नया आतंकवादी नेटवर्क बना चुका है। उसकी मौत की 2022 में अफवाहें फैली थीं, जिसमें बताया गया था कि वह किडनी फेल या ड्रग ओवरडोज से मारा गया है, लेकिन यह पुष्टि नहीं हुई। वह अब भी पाकिस्तान के लाहौर में छिपा हुआ है और भारत सरकार तथा इंटरपोल उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। बेंगलुरू में पुलिस के हाथ से निकल गया पुलिस ने जब सख्ती शुरू की तो रिंदा चंडीगढ़ से फरार हो गए था। वर्ष 2017 में पंजाब पुलिस को इनपुट मिला कि रिंदा बेंगलुरू में अपनी पत्नी के साथ एक होटल में ठहरा है। इस इनपुट के आधार पर पंजाब पुलिस ने होटल में रेड की तो रिंदा कमरे की खिड़की से निकलकर भाग गया था। पुलिस ने रिंदा की पत्नी को होटल से गिरफ्तार कर लिया। मगर रिंदा अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बेंगलुरु में पंजाब पुलिस के हाथों से निकल जाने के बाद रिंदा समझ गया कि उसके लिए भारत में कहीं भी छिपना मुश्किल है। इसी वजह से उसने पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान समर्थकों से संपर्क साधा और नेपाल के रास्ते पाकिस्तान भाग गया। वहां पहुंचकर उसने खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के इंडिया हैड के रूप में काम शुरू कर दिया।
Punjab Government का सख्त कदम: अब भिखारियों के साथ मिले Children का होगा DNA Test, असली Relationshipकी होगी जांच
पंजाब सरकार ने एक बड़ा और जरूरी फैसला लिया है ताकि बच्चों के साथ होने वाले शोषण और मानव तस्करी…
नाभा की महिला DSP का मोहाली में एक्सीडेंट:मनदीप कौर और गनमैन घायल; बस्सी पठाना के पूर्व विधायक की बहन का निधन
नाभा की महिला DSP का मोहाली में एक्सीडेंट:मनदीप कौर और गनमैन घायल; बस्सी पठाना के पूर्व विधायक की बहन का निधन पंजाब के मोहाली में नाभा की डीएसपी मनदीप कौर की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। डीएसपी मनदीप कौर गाड़ी से मोहाली आ रही थीं। एयरपोर्ट रोड पर उनकी गाड़ी एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में डीएसपी मनदीप कौर के साथ उनके गनमैन को भी गंभीर चोट लगी है। दोनों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने डीएसपी को दो हफ्ते आराम की सलाह दी है। मनदीप कौर वही अधिकारी हैं, जो कुछ समय पहले किसानों के साथ हुए विवाद के बाद सुर्खियों में आई थीं। डीएसपी मनदीप कौर ने बताया कि वे कल जालंधर से पटियाला आई थीं। यहां से मोहाली जा रही थीं। उन्हें मोहाली एयरपोर्ट से गुजरात के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। रास्ते में एक ट्रैक्टर ट्रॉली उनके आगे चल रही थी। गाड़ी की रफ्तार तेज थी। क्योंकि फ्लाइट का समय नजदीक था। इसी दौरान उनकी गाड़ी ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में आगे बैठा गनमैन जोरदार झटके से विंडशील्ड से टकरा गया, जिससे उसे सिर में चोट आई। जबकि वह पीछे की सीट से आगे गिर गईं, जिससे उनके हाथ में चोट लगी। बस्सी पठाना के पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी की बहन का निधन फतेहगढ़ साहिब जिले के बस्सी पठाना से पूर्व विधायक और आम आदमी पार्टी नेता गुरप्रीत सिंह जीपी की बहन नरिंदर कौर का निधन हो गया है। परिवार के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार रविवार दोपहर 12 बजे मोहाली के बलौंगी श्मशान घाट में किया जाएगा। इस संबंध में गुरप्रीत सिंह जीपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डाली है। मानसा में कुल्हाड़ी के काटकर युवक की हत्या पंजाब के मानसा में पुरानी रंजिश के चलते 30 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने युवक की बेरहमी से दोनों टांगें काट दीं, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान गगनदीप सिंह के रूप में हुई है। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पूरी खबर पढ़ें… इंग्लैंड जा रहे जालंधर के युवक की नाव पलटी, समुद्र में डूबने से मौत जालंधर में भोगपुर गांव भटनूरा लुबाना का रहने वाला 29 वर्षीय अरविंदर सिंह इंग्लैंड जाने की कोशिश में जान गंवा बैठा। वह पिछले सात साल से फ्रांस में रह रहा था और इंग्लैंड में बसने का सपना देख रहा था। इसी कोशिश में वह अन्य 80 लोगों के साथ नाव के जरिए समुद्र पार करने निकला था, लेकिन यह सफर उसकी जिंदगी का आखिरी सफर बन गया। पूरी खबर पढ़ें… अमृतसर में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़, निशानदेही के लिए ले गई थी टीम अमृतसर के रणजीत एवेन्यू इलाके में पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान क्रॉस फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घटना रात करीब 1 बजे के बीच हुई। पुलिस बदमाश विक्रम को निशानदेही के लिए लेकर गई थी। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर उसने पुलिस की पिस्टल छीनकर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पूरी खबर पढ़ें.. दिलजीत दोसांझ बोले-KBC की शूटिंग पूरी हुई, बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए QR भी लगाया पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ जल्द कौन बनेगा करोड़पति (KBC)-17 में बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर नजर आएंगे। दोसांझ ने खुद ये जानकारी शेयर की। इसके साथ वीडियो भी जारी किया। दिलजीत ने कहा- ऐसे तो इतना पैसा मैं खुद भी दे सकता हूं, मगर केबीसी के जरिए हमारी आवाज देश लेवल तक पहुंचने में आसानी होगी। ये सारा पैसा बाढ़ पीडितों को देंगे। पूरी खबर पढ़ें… जालंधर में बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मण के नाम पर बनेगा पार्क, AAP के सेंट्रल हल्का इंचार्ज का ऐलान जालंधर में डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम मशहूर शाकाहारी बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन के नाम पर रखा जाएगा। इस पार्क में वॉलीबॉल और बैडमिंटन कोर्ट बनाए गए हैं, जिनका उद्घाटन 23 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हलका प्रभारी नितिन कोहली करेंगे। कोहली ने कहा कि जल्द ही एक सड़क और एक चौक का नाम भी वरिंदर सिंह घुम्मन के नाम पर रखा जाएगा। पूरी खबर पढ़ें…
