रोहतक में ट्रैक्टर-ट्राले की टक्कर में युवक की मौत:फास्टनर कंपनी में करता था नौकरी, ड्यूटी खत्म कर लौट रहा था घर

रोहतक में ट्रैक्टर-ट्राले की टक्कर में युवक की मौत:फास्टनर कंपनी में करता था नौकरी, ड्यूटी खत्म कर लौट रहा था घर हरियाणा में रोहतक जिले में लाहली गांव के पास देर रात को ट्रैक्टर और ट्राले की टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं ट्राला ड्राईवर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर कलानौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान गद्दी खेड़ी निवासी सुरेश के रूप में हुई। मृतक अंकित फास्टनर कंपनी बनियानी में ट्रैक्टर ड्राइवर की नौकरी करता था। मृतक सुरेश नौकरी से वापस घर लौट रहा था और रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तेज रफ्तार में चल रहा था ट्राला
मृतक के भाई रविंद्र ने बताया कि गांव लाहली के पास जब उसका भाई सुरेश ट्रैक्टर लेकर पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्राले ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। ट्राले की टक्कर के कारण सुरेश सड़क पर गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
जांच अधिकारी एसआई राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर टीम पहुंची। टीम के पहुंचने से पहले की युवक को पीजीआईएमएस ले जाया जा चुका था, जहां युवक सुरेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर ट्राला ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

रोहतक में ट्रैक्टर-ट्राले की टक्कर में युवक की मौत:फास्टनर कंपनी में करता था नौकरी, ड्यूटी खत्म कर लौट रहा था घर

रोहतक में ट्रैक्टर-ट्राले की टक्कर में युवक की मौत:फास्टनर कंपनी में करता था नौकरी, ड्यूटी खत्म कर लौट रहा था घर हरियाणा में रोहतक जिले में लाहली गांव के पास देर रात को ट्रैक्टर और ट्राले की टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं ट्राला ड्राईवर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर कलानौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान गद्दी खेड़ी निवासी सुरेश के रूप में हुई। मृतक अंकित फास्टनर कंपनी बनियानी में ट्रैक्टर ड्राइवर की नौकरी करता था। मृतक सुरेश नौकरी से वापस घर लौट रहा था और रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तेज रफ्तार में चल रहा था ट्राला
मृतक के भाई रविंद्र ने बताया कि गांव लाहली के पास जब उसका भाई सुरेश ट्रैक्टर लेकर पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्राले ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। ट्राले की टक्कर के कारण सुरेश सड़क पर गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
जांच अधिकारी एसआई राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर टीम पहुंची। टीम के पहुंचने से पहले की युवक को पीजीआईएमएस ले जाया जा चुका था, जहां युवक सुरेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर ट्राला ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

नारनौल में दो बच्चों के पिता की मौत:बाइक से आ रहा था, तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर, SBI में था डेवलपमेंट ऑफिसर

नारनौल में दो बच्चों के पिता की मौत:बाइक से आ रहा था, तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर, SBI में था डेवलपमेंट ऑफिसर हरियाणा के नारनौल में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मारी दी, जिससे बाइक सवार बीमा कंपनी के डेवलपमेंट ऑफिसर की मौत हो गई। हादसा शहर से चार किलोमीटर दूर गांव खालड़ा के पास हुआ। ऑफिसर नारनौल में कार्यरत था और वह राजस्थान के झुंझुनूं जिला का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं। जिसमें एक की उम्र नौ माह ही है। पुलिस काे दी शिकायत में राजस्थान के जिला झुंझुनूं के गांव भालोठ निवासी भंवर सिंह ने बताया कि वह खुद राजस्थान के बहरोड़ में डीएवी स्कूल में टीचर लगा हुआ है। उसका छोटा भाई संदीप एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में की नारनौल ब्रांच में डेवलपमेंट ऑफिसर था। सोमवार की रात उसका भाई अपनी बाइक से नारनौल आ रहा था। रात करीब साढ़े 9 बजे पर जब उसका भाई गांव खालड़ा के जलेबी चौक पहुंचा तो उसके भाई की बाइक को किसी गाड़ी ड्राइवर ने टक्कर मार दी। मृतक के दो लड़के हैं
इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस की सहायता से नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो बच्चे हैं। इनमें एक की उम्र आठ साल है। जिसका सूर्या नाम है, जबकि दूसरे बच्चे पार्थ की उम्र केवल नौ माह ही है। दोनाें ही लड़के हैं। वहीं मृतक की पत्नी घरेलू महिला है।

नारनौल में दो बच्चों के पिता की मौत:बाइक से आ रहा था, तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर, SBI में था डेवलपमेंट ऑफिसर

नारनौल में दो बच्चों के पिता की मौत:बाइक से आ रहा था, तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर, SBI में था डेवलपमेंट ऑफिसर हरियाणा के नारनौल में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मारी दी, जिससे बाइक सवार बीमा कंपनी के डेवलपमेंट ऑफिसर की मौत हो गई। हादसा शहर से चार किलोमीटर दूर गांव खालड़ा के पास हुआ। ऑफिसर नारनौल में कार्यरत था और वह राजस्थान के झुंझुनूं जिला का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं। जिसमें एक की उम्र नौ माह ही है। पुलिस काे दी शिकायत में राजस्थान के जिला झुंझुनूं के गांव भालोठ निवासी भंवर सिंह ने बताया कि वह खुद राजस्थान के बहरोड़ में डीएवी स्कूल में टीचर लगा हुआ है। उसका छोटा भाई संदीप एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में की नारनौल ब्रांच में डेवलपमेंट ऑफिसर था। सोमवार की रात उसका भाई अपनी बाइक से नारनौल आ रहा था। रात करीब साढ़े 9 बजे पर जब उसका भाई गांव खालड़ा के जलेबी चौक पहुंचा तो उसके भाई की बाइक को किसी गाड़ी ड्राइवर ने टक्कर मार दी। मृतक के दो लड़के हैं
इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस की सहायता से नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो बच्चे हैं। इनमें एक की उम्र आठ साल है। जिसका सूर्या नाम है, जबकि दूसरे बच्चे पार्थ की उम्र केवल नौ माह ही है। दोनाें ही लड़के हैं। वहीं मृतक की पत्नी घरेलू महिला है।

हिसार में बेटे-बहू को गोलियां मारने वाला पिता गिरफ्तार:शराब पीने से रोकने पर की वारदात, फांसी लगाने का प्रयास किया

हिसार में बेटे-बहू को गोलियां मारने वाला पिता गिरफ्तार:शराब पीने से रोकने पर की वारदात, फांसी लगाने का प्रयास किया हरियाणा के हिसार में बेटे-बहू पर गोलियां चलाने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने 9 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बीड़ बबरान निवासी कश्मीर सिंह हरियाणा पुलिस में स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) के पद पर तैनात है। आरोपी पुलिस कर्मी ने फांसी लगाने का प्रयास किया था, मगर पड़ोसी ने उसे बचा लिया। आरोपी को हिसार के सर्वोदय अस्पताल में दाखिल करवाया था जहां उपचार के दौरान उसकी सेहत सुधरी। वहीं, पुलिस ने आरोपी के बेटे लवप्रीत (26) की शिकायत पर पिता कश्मीर सिंह पर केस दर्ज कर लिया था। अस्पताल में डॉक्टरों की ओर से फिट घोषित करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई लाईसेंस रिवॉल्वर मौके से ही बरामद कर ली थी। गोलियां लगने के बाद लवप्रीत को अस्पताल भर्ती करवाया गया था… शराब पीने से बेटे-बहू ने रोका था
हिसार में 19 जनवरी को हरियाणा पुलिस में स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) के पद पर तैनात कश्मीर सिंह ने बेटे और बहू को गोली मारकर घर में फांसी लगा ली थी। तीनों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बेटे के सीने और बहू की पीठ पर गोली लगी थी। पुलिस के मुताबिक लवप्रीत (26) और उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर (24) ने पिता कश्मीर सिंह को शराब पीने से रोका था। जिसके बाद गुस्से में आकर कश्मीर सिंह ने बेटे और बहू पर गोली चला दी। घटना के बाद कश्मीर सिंह फरार हो गया था। हालांकि तब परिवार के लोगों ने कहा था कि बंदूक ऊपर से नीचे गिर गई, जिस कारण गोली चल गई। घटनास्थल पर मिले थे जिंदा कारतूस
घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस, रिवॉल्वर व दो खोल बरामद किए थे। इसके अलावा घर से दो कारतूस के साथ एक दो नाली बंदूक पुलिस ने कब्जे में ली है। मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी में घरेलू कलह के चलते अपने बेटे और बहू पर जानलेवा हमला कर उन्हें अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारी थी। थाना सदर हिसार में लवप्रीत की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित किया गया था। आरोपी की मां ने कहा-8 साल पहले रिटायर्ड हुआ था
बता दें कि, बीड़ बबरान गांव के निवासी कश्मीर सिंह करीब 8 साल पहले आर्मी से रिटायर्ड हुआ था। इसके बाद हरियाणा पुलिस में स्पेशल पुलिस ऑफिसर भर्ती हुआ। अभी उसकी पोस्टिंग सिटी थाना में थी। कश्मीर सिंह की मां 80 वर्षीय प्यार कौर ने बताया कि सुबह कश्मीर सिंह रात की ड्यूटी से घर आया था। घर पर शराब पी, तो कश्मीर सिंह के बेटे लवजीत सिंह पुत्रवधु गुरप्रीत कौर ने उन्हें शराब न पीने की बात कही। इसे कश्मीर सिंह गुस्से में आकर गाड़ी लेकर घर से चला गया। कुछ ही दूर पर गाड़ी खेत में फंस गई। इसके बाद वापस आया और कमरे में घुसकर अलमारी से रिवाल्वर 32 बोर निकालकर पहले रसोई में खाना बना रही अपनी पुत्रवूध गुरप्रीत कौर की तरफ दौड़ा। गुरप्रीत अपने बचाव में कमरे की तरफ दौड़ी तो उसे गोली मार दी। इसी बीच लवजीत सिंह बरामदे में था। वो बाहर की तरफ दौड़ा तो उसके सीने में गोली मार दी। फिर पिस्तौल को वहीं पर फेंककर फरार हो गया।

हिसार में बेटे-बहू को गोलियां मारने वाला पिता गिरफ्तार:शराब पीने से रोकने पर की वारदात, फांसी लगाने का प्रयास किया

हिसार में बेटे-बहू को गोलियां मारने वाला पिता गिरफ्तार:शराब पीने से रोकने पर की वारदात, फांसी लगाने का प्रयास किया हरियाणा के हिसार में बेटे-बहू पर गोलियां चलाने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने 9 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बीड़ बबरान निवासी कश्मीर सिंह हरियाणा पुलिस में स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) के पद पर तैनात है। आरोपी पुलिस कर्मी ने फांसी लगाने का प्रयास किया था, मगर पड़ोसी ने उसे बचा लिया। आरोपी को हिसार के सर्वोदय अस्पताल में दाखिल करवाया था जहां उपचार के दौरान उसकी सेहत सुधरी। वहीं, पुलिस ने आरोपी के बेटे लवप्रीत (26) की शिकायत पर पिता कश्मीर सिंह पर केस दर्ज कर लिया था। अस्पताल में डॉक्टरों की ओर से फिट घोषित करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई लाईसेंस रिवॉल्वर मौके से ही बरामद कर ली थी। गोलियां लगने के बाद लवप्रीत को अस्पताल भर्ती करवाया गया था… शराब पीने से बेटे-बहू ने रोका था
हिसार में 19 जनवरी को हरियाणा पुलिस में स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) के पद पर तैनात कश्मीर सिंह ने बेटे और बहू को गोली मारकर घर में फांसी लगा ली थी। तीनों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बेटे के सीने और बहू की पीठ पर गोली लगी थी। पुलिस के मुताबिक लवप्रीत (26) और उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर (24) ने पिता कश्मीर सिंह को शराब पीने से रोका था। जिसके बाद गुस्से में आकर कश्मीर सिंह ने बेटे और बहू पर गोली चला दी। घटना के बाद कश्मीर सिंह फरार हो गया था। हालांकि तब परिवार के लोगों ने कहा था कि बंदूक ऊपर से नीचे गिर गई, जिस कारण गोली चल गई। घटनास्थल पर मिले थे जिंदा कारतूस
घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस, रिवॉल्वर व दो खोल बरामद किए थे। इसके अलावा घर से दो कारतूस के साथ एक दो नाली बंदूक पुलिस ने कब्जे में ली है। मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी में घरेलू कलह के चलते अपने बेटे और बहू पर जानलेवा हमला कर उन्हें अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारी थी। थाना सदर हिसार में लवप्रीत की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित किया गया था। आरोपी की मां ने कहा-8 साल पहले रिटायर्ड हुआ था
बता दें कि, बीड़ बबरान गांव के निवासी कश्मीर सिंह करीब 8 साल पहले आर्मी से रिटायर्ड हुआ था। इसके बाद हरियाणा पुलिस में स्पेशल पुलिस ऑफिसर भर्ती हुआ। अभी उसकी पोस्टिंग सिटी थाना में थी। कश्मीर सिंह की मां 80 वर्षीय प्यार कौर ने बताया कि सुबह कश्मीर सिंह रात की ड्यूटी से घर आया था। घर पर शराब पी, तो कश्मीर सिंह के बेटे लवजीत सिंह पुत्रवधु गुरप्रीत कौर ने उन्हें शराब न पीने की बात कही। इसे कश्मीर सिंह गुस्से में आकर गाड़ी लेकर घर से चला गया। कुछ ही दूर पर गाड़ी खेत में फंस गई। इसके बाद वापस आया और कमरे में घुसकर अलमारी से रिवाल्वर 32 बोर निकालकर पहले रसोई में खाना बना रही अपनी पुत्रवूध गुरप्रीत कौर की तरफ दौड़ा। गुरप्रीत अपने बचाव में कमरे की तरफ दौड़ी तो उसे गोली मार दी। इसी बीच लवजीत सिंह बरामदे में था। वो बाहर की तरफ दौड़ा तो उसके सीने में गोली मार दी। फिर पिस्तौल को वहीं पर फेंककर फरार हो गया।

पानीपत में युवक की पीट- पीटकर हत्या:मुखबिरी करने का शक, पहले शराब पिलाई, आरोपी बोला- मैं लड़की भगा लाया हूं, ये जानकारी दे रहा

पानीपत में युवक की पीट- पीटकर हत्या:मुखबिरी करने का शक, पहले शराब पिलाई, आरोपी बोला- मैं लड़की भगा लाया हूं, ये जानकारी दे रहा हरियाणा के पानीपत के भारत नगर में एक युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। एक आरोपी ने अपने साथियों संग पहले युवक को शराब पिलाई। इसके बाद उसे खूब पीटा गया। युवक के भाई ने बीच-बचाव कर उसे घर भेज दिया था। इसके बाद आरोपी घर गए और वहां उसे इतना पीटा कि वह अचेत हो गया। जिसे परिजन सिविल अस्पताल ले गए थे। जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। रोहतक में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। शराब पिला कर मारा पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में सागर पाल ने बताया कि वह भारत नगर का रहने वाला है। वे तीन भाई है। जिनमें छोटा भाई विवेकपाल (24) है। वह 26 जनवरी को अपनी ई-रिक्शा लेकर दोपहर करीब 2 बजे घर आया था। यहां वह AS फैक्ट्री के सामने उसका भाई विवेक पाल अपने साथी प्रमोद, मोहित, शिवम व जिशान निवासी भारत नगर के साथ शराब पी रहा था। आपस में कर रहे थे झगड़ा जिनका आपस में झगड़ा हो गया। इस झगड़े में सभी ने विवेक को पीटा। सागर ने बताया कि मौके पर वह पहुंचा, तो उसने अपने भाई का बीच-बचाव करवाया और उसे घर भेज दिया था। मारपीट करते हुए आरोपी प्रमोद कह रहा था कि मैं एक लड़की को सोनीपत से भगा कर लाया हूं और विवेक मेरी मुखबिरी करता है। इसलिए आज विवेक को जान से मारेंगे। बीच-बचाव कर सागर वहां से अपने काम पर चला गया था। इसके बाद सभी आरोपी फिर घर पहुंचे, जहां भी उन्होंने विवेक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद वे वहां से फरार हो गए। परिजन विवेक को अचेत अवस्था में सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। रोहतक में इलाज के दौरान 27 जनवरी को उसकी मौत हो गई।

पानीपत में युवक की पीट- पीटकर हत्या:मुखबिरी करने का शक, पहले शराब पिलाई, आरोपी बोला- मैं लड़की भगा लाया हूं, ये जानकारी दे रहा

पानीपत में युवक की पीट- पीटकर हत्या:मुखबिरी करने का शक, पहले शराब पिलाई, आरोपी बोला- मैं लड़की भगा लाया हूं, ये जानकारी दे रहा हरियाणा के पानीपत के भारत नगर में एक युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। एक आरोपी ने अपने साथियों संग पहले युवक को शराब पिलाई। इसके बाद उसे खूब पीटा गया। युवक के भाई ने बीच-बचाव कर उसे घर भेज दिया था। इसके बाद आरोपी घर गए और वहां उसे इतना पीटा कि वह अचेत हो गया। जिसे परिजन सिविल अस्पताल ले गए थे। जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। रोहतक में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। शराब पिला कर मारा पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में सागर पाल ने बताया कि वह भारत नगर का रहने वाला है। वे तीन भाई है। जिनमें छोटा भाई विवेकपाल (24) है। वह 26 जनवरी को अपनी ई-रिक्शा लेकर दोपहर करीब 2 बजे घर आया था। यहां वह AS फैक्ट्री के सामने उसका भाई विवेक पाल अपने साथी प्रमोद, मोहित, शिवम व जिशान निवासी भारत नगर के साथ शराब पी रहा था। आपस में कर रहे थे झगड़ा जिनका आपस में झगड़ा हो गया। इस झगड़े में सभी ने विवेक को पीटा। सागर ने बताया कि मौके पर वह पहुंचा, तो उसने अपने भाई का बीच-बचाव करवाया और उसे घर भेज दिया था। मारपीट करते हुए आरोपी प्रमोद कह रहा था कि मैं एक लड़की को सोनीपत से भगा कर लाया हूं और विवेक मेरी मुखबिरी करता है। इसलिए आज विवेक को जान से मारेंगे। बीच-बचाव कर सागर वहां से अपने काम पर चला गया था। इसके बाद सभी आरोपी फिर घर पहुंचे, जहां भी उन्होंने विवेक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद वे वहां से फरार हो गए। परिजन विवेक को अचेत अवस्था में सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। रोहतक में इलाज के दौरान 27 जनवरी को उसकी मौत हो गई।

पानीपत में गाड़ी से कुचलकर दोस्त की हत्या:परिजनों ने बीमारी से मौत समझ अंतिम संस्कार किया; चौथे दिन VIDEO सामने आया

पानीपत में गाड़ी से कुचलकर दोस्त की हत्या:परिजनों ने बीमारी से मौत समझ अंतिम संस्कार किया; चौथे दिन VIDEO सामने आया हरियाणा के पानीपत में एक युवक ने अपने दोस्त को ही कार से कुचलकर मार डाला। इन दोनों के एक दोस्त ने इस मामले का खुलासा किया है, जबकि मृतक के घरवाले प्राकृतिक मौत मानकर उसका अंतिम संस्कार भी कर चुके हैं। पुलिस ने मामले का CCTV सामने आने पर FIR दर्ज की है। वहीं, वारदात के चश्मदीद से पूछताछ की जा रही है। उसने बताया है कि दोनों के बीच दारू पार्टी के दौरान कहासुनी हुई थी। इसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित युवक रातभर ठंड में गली में पड़ा रहा, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी थी और मौत हुई। भाई ने पुलिस को बताईं ये 3 बातें… 1. 4 भाई-बहनों में सबसे बड़ा था मृतक
मामला पानीपत शहर के पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र का है। पुलिस को दी शिकायत में सुखदेव ने बताया कि वह कुलदीप नगर का रहने वाला है। वह मजदूरी करता है। वे 4 भाई-बहन हैं, जिनमें 3 भाई और सबसे छोटी बहन है। सबसे बड़ा भाई कन्हैया उर्फ बकरा (30) था, जो फैक्ट्री में काम करता था। वह कभी-कभार बहुत ज्यादा शराब पी लेता था। 2. अचेत अवस्था में गली में पड़ा था कन्हैया
सुखदेव ने बताया कि 20 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे पता लगा कि कन्हैया अचेत हालत में हवा सिंह फैक्ट्री के सामने गली में पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर मैं अपने पिता अनिल के साथ मौके पर पहुंचा। वहां से हम कन्हैया को उठाकर घर ले गए। 3. अगले दिन सीने में दर्द उठा
इसके बाद 21 जनवरी को कन्हैया ने बताया कि उसके सीने में दर्द हो रहा है। इसलिए, घर में रखी एक दवाई उसे दे दी गई। इसके बाद दोपहर 1 बजे उसे अस्पताल ले जाने लगे तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी है। हम अस्पताल नहीं पहुंच पाए थे। हमने उसकी प्राकृतिक मौत समझ कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। चश्मदीद दोस्त ने बताई वारदात की पूरी कहानी… अंतिम संस्कार के 3 दिन बाद खुलासा
युवक की मौत के 3 दिन बाद 24 जनवरी को गांव गढ़ी सिकंदरपुर का रहने वाला कन्हैया का दोस्त अमित उसके घर पहुंचा। अमित ने कन्हैया के घर वालों को बताया कि उसकी मौत प्राकृतिक नहीं थी, बल्कि उसकी हत्या की गई है। अमित ने बताया कि 20 जनवरी की रात को वह और कन्हैया कुलदीप नगर के ही रहने वाले दलबीर और शिव कुमार के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान दलबीर और कन्हैया की कहासुनी हो गई थी। दोनों के बीच काफी गाली-गलौज भी हुई। हालांकि, बाद में दोनों साथ हो गए। एक दोस्त को छोड़कर चले घर
अमित का कहना है कि घर चलने के समय उन्होंने शिव कुमार को वहीं छोड़ दिया था। जबकि, बाकी तीनों अपनी ईको गाड़ी से घर चल दिए। जब उनकी गाड़ी विशाल फैक्ट्री के पास पहुंची, तो दलबीर ने कार रोक ली। उसने कहा कि टॉयलेट लगी है। इसके बाद तीनों उतरकर टॉयलेट करने लगी। इसी बीच दलबीर ने फिर से कन्हैया से मारपीट शुरू कर दी। दोनों के बीच फिर से हाथापाई शुरू हो गई। हालांकि, इनका बीच-बचाव अमित ने करवा दिया। दोनों अलग हो गए। इसके बाद कन्हैया पैदल ही घर की ओर जाने लगा। टक्कर मारकर गिराया, फिर कार चढ़ा दी
चश्मदीद अमित ने बताया है कि कन्हैया लड़खड़ाते हुए घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान दलबीर गाड़ी में बैठा और उसने तेजी से कार चलाते हुए कन्हैया को टक्कर मार दी। इससे कन्हैया जमीन पर गिर गया। फिर दलबीर उसे कुचलता हुआ तेजी से फरार हो गया। कुचलने के बाद कन्हैया वहीं पड़ा रहा। सुबह तक उसकी किसी ने खबर नहीं ली। वह पूरी रात ठंड में था, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। गाड़ी का पहिया भी उसके सीने से निकला था, जिससे उसके सीने में पहले दर्द हुआ था। इसके बाद मौत हो गई। पुलिस ने चश्मदीद के बयान पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पानीपत में गाड़ी से कुचलकर दोस्त की हत्या:परिजनों ने बीमारी से मौत समझ अंतिम संस्कार किया; चौथे दिन VIDEO सामने आया

पानीपत में गाड़ी से कुचलकर दोस्त की हत्या:परिजनों ने बीमारी से मौत समझ अंतिम संस्कार किया; चौथे दिन VIDEO सामने आया हरियाणा के पानीपत में एक युवक ने अपने दोस्त को ही कार से कुचलकर मार डाला। इन दोनों के एक दोस्त ने इस मामले का खुलासा किया है, जबकि मृतक के घरवाले प्राकृतिक मौत मानकर उसका अंतिम संस्कार भी कर चुके हैं। पुलिस ने मामले का CCTV सामने आने पर FIR दर्ज की है। वहीं, वारदात के चश्मदीद से पूछताछ की जा रही है। उसने बताया है कि दोनों के बीच दारू पार्टी के दौरान कहासुनी हुई थी। इसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित युवक रातभर ठंड में गली में पड़ा रहा, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी थी और मौत हुई। भाई ने पुलिस को बताईं ये 3 बातें… 1. 4 भाई-बहनों में सबसे बड़ा था मृतक
मामला पानीपत शहर के पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र का है। पुलिस को दी शिकायत में सुखदेव ने बताया कि वह कुलदीप नगर का रहने वाला है। वह मजदूरी करता है। वे 4 भाई-बहन हैं, जिनमें 3 भाई और सबसे छोटी बहन है। सबसे बड़ा भाई कन्हैया उर्फ बकरा (30) था, जो फैक्ट्री में काम करता था। वह कभी-कभार बहुत ज्यादा शराब पी लेता था। 2. अचेत अवस्था में गली में पड़ा था कन्हैया
सुखदेव ने बताया कि 20 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे पता लगा कि कन्हैया अचेत हालत में हवा सिंह फैक्ट्री के सामने गली में पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर मैं अपने पिता अनिल के साथ मौके पर पहुंचा। वहां से हम कन्हैया को उठाकर घर ले गए। 3. अगले दिन सीने में दर्द उठा
इसके बाद 21 जनवरी को कन्हैया ने बताया कि उसके सीने में दर्द हो रहा है। इसलिए, घर में रखी एक दवाई उसे दे दी गई। इसके बाद दोपहर 1 बजे उसे अस्पताल ले जाने लगे तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी है। हम अस्पताल नहीं पहुंच पाए थे। हमने उसकी प्राकृतिक मौत समझ कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। चश्मदीद दोस्त ने बताई वारदात की पूरी कहानी… अंतिम संस्कार के 3 दिन बाद खुलासा
युवक की मौत के 3 दिन बाद 24 जनवरी को गांव गढ़ी सिकंदरपुर का रहने वाला कन्हैया का दोस्त अमित उसके घर पहुंचा। अमित ने कन्हैया के घर वालों को बताया कि उसकी मौत प्राकृतिक नहीं थी, बल्कि उसकी हत्या की गई है। अमित ने बताया कि 20 जनवरी की रात को वह और कन्हैया कुलदीप नगर के ही रहने वाले दलबीर और शिव कुमार के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान दलबीर और कन्हैया की कहासुनी हो गई थी। दोनों के बीच काफी गाली-गलौज भी हुई। हालांकि, बाद में दोनों साथ हो गए। एक दोस्त को छोड़कर चले घर
अमित का कहना है कि घर चलने के समय उन्होंने शिव कुमार को वहीं छोड़ दिया था। जबकि, बाकी तीनों अपनी ईको गाड़ी से घर चल दिए। जब उनकी गाड़ी विशाल फैक्ट्री के पास पहुंची, तो दलबीर ने कार रोक ली। उसने कहा कि टॉयलेट लगी है। इसके बाद तीनों उतरकर टॉयलेट करने लगी। इसी बीच दलबीर ने फिर से कन्हैया से मारपीट शुरू कर दी। दोनों के बीच फिर से हाथापाई शुरू हो गई। हालांकि, इनका बीच-बचाव अमित ने करवा दिया। दोनों अलग हो गए। इसके बाद कन्हैया पैदल ही घर की ओर जाने लगा। टक्कर मारकर गिराया, फिर कार चढ़ा दी
चश्मदीद अमित ने बताया है कि कन्हैया लड़खड़ाते हुए घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान दलबीर गाड़ी में बैठा और उसने तेजी से कार चलाते हुए कन्हैया को टक्कर मार दी। इससे कन्हैया जमीन पर गिर गया। फिर दलबीर उसे कुचलता हुआ तेजी से फरार हो गया। कुचलने के बाद कन्हैया वहीं पड़ा रहा। सुबह तक उसकी किसी ने खबर नहीं ली। वह पूरी रात ठंड में था, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। गाड़ी का पहिया भी उसके सीने से निकला था, जिससे उसके सीने में पहले दर्द हुआ था। इसके बाद मौत हो गई। पुलिस ने चश्मदीद के बयान पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।