पलवल में तीन बदमाशों ने ड्राइवर को बनाया बंधक:कोसी जा रही थी टैक्सी, मारपीट कर सामान छीना, सुनसान जगह फेंका

पलवल में तीन बदमाशों ने ड्राइवर को बनाया बंधक:कोसी जा रही थी टैक्सी, मारपीट कर सामान छीना, सुनसान जगह फेंका पलवल जिले में एक टैक्सी ड्राइवर के साथ लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। इन ड्राइव एप पर टैक्सी बुक करने वाले तीन बदमाशों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर लूटपाट की। घटना रात करीब साढ़े 12 बजे नेशनल हाईवे-19 पर पलवल के पास भारत पैट्रोल पंप के निकट की है। मामले की सूचना पर पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। यात्री ने पेशाब के बहाने रुकवाई गाड़ी जानकारी के अनुसार नई दिल्ली के उत्तम नगर के मनोज सिंह ने बताया कि उन्हें रात 10 बजे फरीदाबाद रेलवे स्टेशन से कोसीकला (यूपी) के लिए बुकिंग मिली थी, तीन यात्री सवार हुए। पलवल के पास एक यात्री ने पेशाब के बहाने गाड़ी रुकवाई। इस दौरान पीछे बैठे यात्री ने चालक की गर्दन दबा दी। तीसरे व्यक्ति ने मोबाइल चार्जर की तार से उसके हाथ बांध दिए। मारपीट कर लिया एटीएम पासवर्ड बदमाशों ने ड्राइवर को पिछली सीट पर ले जाकर मारपीट की। एक बदमाश गाड़ी को अगवानपुर की तरफ ले गया। लुटेरों ने ड्राइवर से मोबाइल, दो बैंकों के एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पहचान पत्र और 7 हजार रुपए नकद छीन लिए। मारपीट कर एटीएम कार्ड का पासवर्ड भी पूछ लिया। बदमाशों ने ड्राइवर को सुनसान जगह पर फेंक दिया और टैक्सी लेकर फरार हो गए। शहर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पानीपत की ड्रेन में जहरीला पानी डालने वालों पर सख्ती:फैक्ट्री संचालकों की सूची बनाने के निर्देश, रात में होगी चौकसी

पानीपत की ड्रेन में जहरीला पानी डालने वालों पर सख्ती:फैक्ट्री संचालकों की सूची बनाने के निर्देश, रात में होगी चौकसी हरियाणा के पानीपत जिला प्रशासन ने जहरीला पानी ड्रेनों में डालने वाले ट्रैक्टर टैंकरों के संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया है। प्रशासन ने ऐसी फैक्ट्री संचालकों के नाम की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है, जो फैक्ट्री का जहरीला पानी ट्रैक्टर टैंकरों के जरिए नदियों एवं ड्रेनों में डलवा रहे हैं। जल्द ही उन लोगों को चेहरा जनता के सामने लाया जाएगा, जो इस घिनौने काम को अंजाम दे रहे हैं। डीसी ने RTO को ट्रैक्टर टैंकर बंद करने के भी सख्त निर्देश दिए। डीसी के आदेश- कोताही न बरतें अधिकारी
DC डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने गुरुवार को जिला सचिवालय के सभागार में प्रदूषण विभाग, पुलिस विभाग, सिंचाई विभाग, आरटीओ व कई अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि शिकायत मिली है कि ड्रेन नंबर दो में इंडस्ट्री का जहरीला पानी रात्रि के वक्त कुछ ट्रैक्टर टैंकरों द्वारा डाला जा रहा है। ज्यादातर कार्य ट्रैक्टर टैंकरों द्वारा रात के वक्त होता है। प्रशासन इसको लेकर मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। उन ट्रैक्टर टैंकरों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जो ड्रेन नंबर दो में रात्रि के वक्त इंडस्ट्री के जहरीले पानी को व कचरे को डालने का कार्य कर रहे हैं। डीसी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरते। ट्रैक्टर टैंकर के संचालकों का लगाए पता इसको गंभीरता से ले व ज्यादा से ज्यादा उपरोक्त स्थान का निरीक्षण करें। रात्रि के वक्त पुलिस का सहयोग लेकर गश्त बढ़ाएं। उन ट्रैक्टर टैंकर के संचालकों का पता लगाने के निर्देश भी दिए, जो इसे अंजाम दे रहे हैं। ये मानवता के दुश्मन हैं इन्हें किसी भी तरह से राहत नहीं दी जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो रसलापुर पुल के पास रात्रि के वक्त कुराड़ व बरसत रोड पुल के पास और चौकसी बढ़ाएं। जो ट्रैक्टर टैंकर रात्रि के वक्त वहां से गुजरती है व पानी को ड्रेन नंबर दो में डालते हैं, उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें व पुलिस में प्राथमिक की दर्ज करवाने में किसी भी तरह की देरी न करें।

अंबाला में डंपर ने कार में मारी टक्कर:एक घंटे तक रोड जाम, जमकर हुआ हंगामा, पुलिस ने कब्जे में लिया ट्रक

अंबाला में डंपर ने कार में मारी टक्कर:एक घंटे तक रोड जाम, जमकर हुआ हंगामा, पुलिस ने कब्जे में लिया ट्रक हरियाणा के अंबाला सिटी में एक डंपर ने एक कार में टक्कर मार दी। टक्कर में एक कार पीछे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में हंगामा हो गया। काफी देर तक रोड जाम रहा। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई शुरू की है। पुलिस के पहुंचने तक रोड जाम मामला अंबाला शहर के मॉडल टाउन स्थित सेक्टर 7 का है। जहां प्रेम नगर की ओर से एक कार आ रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से कार पीछे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुई। कार मालिक ने गाड़ी रोककर डंपर वाले को रोक लिया और पुलिस को घटना की जानकारी दे दी। जब तक पुलिस पहुंची रोड पर जाम लग गया। इस दौरान काफी देर तक सेक्टर 7 के पास बवाल रहा। पुलिस ने दोनों वाहन रोड से हटाए पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी कर जांच शुरू कर दी। वहीं कार मालिक ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी में काफी तेजी से टक्कर मारी है। जिससे गाड़ी में काफी नुकसान हो गया। कार स्वामी ने पुलिस को बुलाकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद मॉडल टाउन रोड पर लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस के पहुंचने के बाद ही दोनों वाहन रोड से हटाए गए, तब जाकर जाम खुल सका। इस दौरान जाम में लोग भी काफी परेशान हुए।

हरियाणा सरकार की बजट से पहले उद्यमियों को राहत:42 सेवाओं की समय-सीमा तय; लार्ज-मेगा यूनिट की स्टांप ड्यूटी का रिफंड 44 दिन में

हरियाणा सरकार की बजट से पहले उद्यमियों को राहत:42 सेवाओं की समय-सीमा तय; लार्ज-मेगा यूनिट की स्टांप ड्यूटी का रिफंड 44 दिन में हरियाणा सरकार ने उद्योग तथा वाणिज्य विभाग की 42 सेवाओं को सेवा का अधिकार अधिनियम 2014 के दायरे में लाते हुए इनकी समय-सीमा निर्धारित कर दी है। साथ ही, इन सेवाओं की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए पदनामित अधिकारी, प्रथम, द्वितीय और तृतीय शिकायत निवारण प्राधिकारी भी अधिसूचित किए गए हैं। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा इस आशय की एक अधिसूचना जारी की गई है। सरकार के इस फैसले के बाद अब लार्ज और मेगा यूनिट्स के लिए स्टांप ड्यूटी रिफंड स्कीम, बिजली शुल्क, ओपन एक्सेस चार्जेज छूट, रोजगार सृजन सब्सिडी, वैल्यू एडेड टैक्स, राज्य माल एवं सेवा कर पर निवेश सब्सिडी के लिए 44 दिन में मिलेगी बॉयलर रजिस्ट्रेशन 22 दिन में होगा सरकार के इस फैसले के बाद अब बॉयलर एक्ट-1923 के अधीन बायल के रजिस्ट्रेशन के लिए 22 दिन, बॉयलर रजिस्ट्रेशन के नवीकरण के लिए 15 दिन की समय-सीमा निर्धारित की गई है।बॉयलर अधिनियम के तहत बॉयलर के रूपांतरण के लिए 10 दिन की समय-सीमा निर्धारित की गई है। लुब्रिकेटिंग ऑयल और ग्रीस प्रोसेसिंग और ट्रेडिंग के लिए लाइसेंस 20 दिन के भीतर दिया जाएगा। इसी प्रकार, प्रसंस्करण तथा ट्रेडिंग के लिए नवीकरण के लिए भी 20 दिन की समय-सीमा निर्धारित की गई है। सात दिन में होगा पार्टनरशिप फर्म का रजिस्ट्रेशन इंडियन पार्टनरशिप एक्ट-1932 के तहत फर्म का पंजीकरण 7 दिन, पार्टनरशिप फर्म में परिवर्तन के लिए 3 दिन तथा रजिस्ट्रेशन ऑफिस के परिवर्तन 3 दिन के भीतर किया जाएगा। हरियाणा सोसाइटी पंजीकरण और विनियमन एक्ट के तहत सोसायटियों के नाम का अनुमोदन 3 दिन, शासकीय निकाय के लिए अनुमोदन 15 दिन, सोसाइटी के नाम या पंजीकृत कार्यालय के परिवर्तन के लिए 7 दिन, सोसाइटी के उप-नियमों में संशोधनों के लिए 60 दिन की समय-सीमा निर्धारित की गई है। कॉलेजियम योजना के अप्रूवल के लिए 15 दिन लगेंगे मौजूदा सोसाइटी का पंजीकरण तथा कॉलेजियम की योजना का अप्रूवल 15 दिन, फर्म के नाम में परिवर्तन तथा फर्म का विघटन 7 दिन के भीतर हो सकेगा। हरियाणा सोसाइटी रजिस्ट्रेशन के तहत अनिवार्य वार्षिक विवरणियां 30 दिन के अंदर दायर की जा सकेंगी। शासकीय निकाय, सामान्य निकाय की बैठकों के प्रस्ताव के लिए भी 30 दिन की समय-सीमा निर्धारित की गई है। कॉलेजियम के चुने गए सदस्यों की सूची 15 दिन के अंदर प्रस्तुत की जाएगी। पंजीकृत सोसाइटी के सदस्यों का नामांकन 30 दिन के अंदर हो सकेगा। बॉयलर सर्टिफिकेट एक महीने में मिलेंगे इकॉनोमाइजर का रजिस्ट्रेशन 22 दिन के अंदर होगा। राज्य के अंदर और बाहर बॉयलर की निरीक्षण पुस्तिका तथा पंजीकरण पुस्तिका के अन्तरण ज्ञापन की अनुमति 10 दिन के अंदर मिलेगी। बायलर निर्माता इकाई तथा बायलर मरम्मतकर्ता का प्रमाण-पत्र 15 दिन के अंदर मिलेगा। बायलर मरम्मतकर्ता के प्रमाण-पत्र का नवीकरण 7 दिन के अंदर हो सकेगा। इसी प्रकार, बायलर वैल्डर प्रमाण-पत्र और इसके नवीकरण के लिए 10 दिन की समय-सीमा निर्धारित की गई है। बायलर ऑपरेशन इंजीनियर सर्टिफिकेट और बायलर अटेंडेंट सर्टिफिकेट 30 दिन के अंदर मिल सकेगा। शिकायतों का दो हफ्तों में होगा समाधान आईबीआर वैल्डिंग इलेक्ट्रोड के निर्माण के लिए लाइसेंस जारी करने और लाइसेंस के नवीकरण के लिए 15 दिन की समय-सीमा निर्धारित की गई है। उद्योगों के लिए प्रश्नों की प्राप्ति और शिकायतों के निपटान की भी समय-सीमा निर्धारित की गई है। सभी प्रश्न निवेशक से विवरण प्राप्त होने की तिथि से 7 दिन के अंदर एक बार में ही पूछे जाने चाहिए। इसी प्रकार, सभी प्रश्नों और शिकायतों का हल निवेशक से पूरा विवरण प्राप्त होने की तिथि से 15 दिन के अंदर किया जाएगा।

यमुनानगर के स्कूल में फंदे पर लटका मिला बुजुर्ग:प्राइमरी स्टूडेंट्स शव देख कर डरे; प्रिंसिपल बोले- अंदर कैसे आया, नहीं चला पता

यमुनानगर के स्कूल में फंदे पर लटका मिला बुजुर्ग:प्राइमरी स्टूडेंट्स शव देख कर डरे; प्रिंसिपल बोले- अंदर कैसे आया, नहीं चला पता यमुनानगर के राजकीय संस्कृति मॉडल स्कूल में 11वीं कक्षा के कमरे में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। शव को नीचे उतारा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार घटना का पता गुरुवार की दोपहर में तब चला, जब प्राइमरी कक्षा के छात्रों ने स्कूल प्रिंसिपल मोहम्मद जावेद को सूचना दी। प्रिंसिपल ने अध्यापकों के साथ कमरे में जाकर देखा तो एक व्यक्ति कपड़े के फंदे से लटका हुआ था। यूपी का रहने वाला बुजुर्ग जगाधरी थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को नीचे उतारा गया और तलाशी में मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई। मृतक उत्तर प्रदेश के गोबरी का रहने वाला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जगाधरी सिविल अस्पताल भेजा गया है। स्कूल में परीक्षाओं के कारण कमरे बंद वर्तमान में स्कूल में परीक्षाएं चल रही हैं, जिसके कारण केवल छोटी कक्षाओं के विद्यार्थी ही आ रहे हैं। कुछ कमरे बंद हैं और कुछ के ताले खुले हैं। व्यक्ति स्कूल में कैसे प्रवेश कर गया, इसका पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। प्रिंसिपल ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि यह आदमी स्कूल में कैसे पहुंचा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिसार में पत्नी मायके गई, पति ने फांसी लगाई:फोन नहीं उठाया तो पड़ोसन ने पंखे पर लटका देखा, सुसाइड नोट भी छोड़ा

हिसार में पत्नी मायके गई, पति ने फांसी लगाई:फोन नहीं उठाया तो पड़ोसन ने पंखे पर लटका देखा, सुसाइड नोट भी छोड़ा हिसार में पत्नी मायके गई तो पति ने पीछे से घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसका पता तब चला, जब उसने पत्नी का फोन नहीं उठाया। उस वक्त उसकी बेटी भी कॉलेज गई हुई थी। पत्नी ने पड़ोसन को देखने भेजा तो उसका पति फंदे से लटक रहा था। इसके बाद तुरंत पुलिस बुलाई गई। पुलिस ने शव को पंखे से उतारा। मरने वाला व्यक्ति 50 साल का राजकुमार ग्रोवर उर्फ राजू है। वह पटेल नगर में रहता था। मकान के निचले हिस्से में वह दुकान चलाता था जबकि ऊपर परिवार समेत रहता था। पुलिस ने इस बारे में पत्नी को भी सूचना देकर भिवानी से बुला लिया है। शुरुआती जांच के बाद उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। वहीं फंदे पर लटकने से पहले उसने चाबी भी बाहर फेंक दी थी ताकि अंदर आने के लिए पत्नी या बेटी को दरवाजा न तोड़ना पड़े। पटेल नगर में दुकानदार की मौत के बाद गली में लगी भीड़… सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला… पत्नी मायके, बेटी स्कूल में पढ़ाने गई थी
पुलिस के मुताबिक राजकुमार ग्रोवर उर्फ राजू पटेल नगर में कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है। उसकी पत्नी वीणा भिवानी की रहने वाली है। उनकी एक बेटी है। वह टीचर है और प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाती है। गुरुवार को दुकानदार की पत्नी वीणा मायके गई हुई थी। वहीं बेटी भी कॉलेज में पढ़ाने के लिए गई हुई थी। पत्नी का फोन नहीं उठाया तो पड़ोसन को भेजा
पुलिस के मुताबिक वीणा सुबह 8 बजे गई थी। कुछ घंटे बाद उसने पति को फोन किया। मगर, उसके पति ने फोन नहीं उठाया। वह काफी देर तक ट्राई करती रही। बेटी भी उस वक्त कॉलेज में थी। उसने भी फोन नहीं उठाया। इसके बाद वीणा ने पड़ोसियों को फोन किया। जिसमें उनके घर जाकर देखने के लिए कहा। पड़ोसन घर पहुंची तो फंदे पर लटका था दुकानदार
पड़ोस की एक महिला जब राजू के घर गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसने दुकानदार को आवाज लगाई लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। तभी उसे बाहर चाबी पड़ी दिखी। उसने उसी से दरवाजा खोला और अंदर गई तो देखा कि राजू पंखे पर फंदे से लटका हुआ था। इससे महिला घबरा गई। वह तुरंत बाहर आई और शोर मचाने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्‌ठा हो गए। इसके बाद राजू की पत्नी और बेटी को सूचना दी गई। पुलिस ने आकर शव को पंखे से उतारा
गुरुवार दोपहर 3 बजे पीएलए पुलिस चौकी को फोन कर सूचना दी गई। करीब आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को पंखे से नीचे उतारा। तब तक दुकानदार की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को अस्पताल भिजवाया। तब तक दुकानदार के रिश्तेदार भी वहां पहुंच चुके थे। हालांकि उसकी पत्नी अभी नहीं पहुंच पाई है। रिश्तेदार बोले- आत्महत्या से हम हैरान
रिश्तेदारों के मुताबिक राजू का छोटा परिवार था। पत्नी वीणा उसके कॉस्मेटिक की दुकान में हाथ बंटाती थी। बेटी का नाम अनन्या है। राजकुमार ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इसके बारे में किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा। हालांकि पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक इसके पीछे कोई पारिवारिक वजह हो सकती है। सुसाइड नोट में लिखा- मेरा सामान बिकवा दें
पीएलए चौकी पुलिस को मृतक दुकानदार राजकुमार की जेब से सुसाइड नोट मिला है। इस सुसाइड नोट में दुकानदार ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराया है। सुसाइड नोट में राजकुमार ने लिखा है कि “मैं अपनी बीमारी के चलते काफी परेशान हूं। इसलिए मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। मैं आसपास के दुकानदारों से प्रार्थना करता हूं कि मेरी दुकान का सामान बिकवा दें”। घर को अंदर से ताला लगाकर चाबी बाहर फेंक दी थी
पड़ोसी दुकानदार का कहना है कि राजकुमार ने अंदर से घर बंद किया हुआ था। उसने चाबी को बाहर गेट के आगे फेंक दिया था, ताकि घरवाले आएं तो दरवाजा तोड़ने के बजाय वह सीधा घर के अंदर आ जाएं।

दादरी पहुंची कुमारी सैलजा:बोली- कांग्रेस की हार का कारण अपना ही घर, BJP सिर्फ कहने को डबल इंजन की सरकार

दादरी पहुंची कुमारी सैलजा:बोली- कांग्रेस की हार का कारण अपना ही घर, BJP सिर्फ कहने को डबल इंजन की सरकार सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा चरखी दादरी पहुंची। उन्होंने पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान के निवास स्थान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कुमारी सैलजा ने विधानसभा चुनाव के दौरान खामियां मानी। वहीं उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ कहने की डबल इंजन की सरकार है धरातल पर कोई काम नहीं करवाया है। उन्होंने भाजपा के रोल को बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हार का कारण अपना ही घर रहा है। ऐसे में हाईकमान को हरियाणा में अपनी पार्टी को ठीक करना पड़ेगा। वहीं शैलजा ने बिना नाम लिए कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं पर भी सवाल उठाए। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं विधानसभा में सरकार बननी तय थी। बावजूद इसके कुछ विशेष नेताओं के चलते कांग्रेस की सरकार नहीं बन पाई तो जनता इसका खामियाजा क्यों भुगते। संगठन न बनने से उठाना पड़ रहा नुकसान
वहीं कांग्रेस का हरियाणा में संगठन नहीं बनने को लेकर सैलजा का दर्द सामने आया। उन्होंने कहा कि पार्टी में खामियों के कारण प्रदेश का कई सालों से संगठन ही नहीं बन रहा है। वहीं भाजपा का संगठन है तो वह तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब रही। भाजपा द्वारा कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाने को लेकर सैलजा ने कहा कि पहले भाजपा अपने गिरेबान में झांके। भाजपा सरकार बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है और भाजपा में परिवारवाद भरा हुआ है। डबल इंजन सरकार महज दिखावा
सैलजा ने कहा कि भाजपा सिर्फ कहने को डबल इंजन की सरकार है, लेकिन अपने 10 साल के कार्यकाल में धरातल पर सिर्फ दिखावा किया है। हिमानी हत्याकांड पर कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सिर्फ श्लोगन तक सीमित है, सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में नाकामयाब है। दोषियों को ऐसी सजा मिले कि ऐसा घिनौना काम करने वाले कांप उठे। यह एक घिनौनी करतूत है। जो भी दोषी है उनको कठोर सजा मिलनी चाहिए ताकि दूसरा कोई इस प्रकार की हरकत करने की हिम्मत ना जुटा सके। सैलजा ने कहा कि किसान अपनी बर्बाद फसलों के मुआवजा को लेकर सड़कों पर हैं। अवैध खनन को प्रदेश सरकार संरक्षण दे रही है। मिलीभगत के कारण अवैध खनन कर सरकार को करोड़ों का राजस्व नुकसान पहुंचाया जा रहा है। वहीं उन्होंने ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के मुआवजे की भी मांग की।

कुरुक्षेत्र में पत्नी ने मांगी पति के लिए फांसी:बोली- बेटी को नहर में था फेंका, शराब पीकर करता था झगड़ा

कुरुक्षेत्र में पत्नी ने मांगी पति के लिए फांसी:बोली- बेटी को नहर में था फेंका, शराब पीकर करता था झगड़ा हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अपनी बेटी को जिंदा नहर में फेंकने वाला आरोपी पूरे परिवार को खत्म करना चाहता था। शनिवार को आंचल को नहर में फेंकने से पहले उसने अपनी बेटी को केला खिलाया और आखिरी बार फोन से उसकी मां के साथ बात कराई। बीच में उसने बच्ची से फोन छीनकर दूसरे बच्चों को मारने की धमकी भी दी, मगर उसकी पत्नी की सूझबूझ से उनकी जान बचा ली। दरअसल, आरोपी ललित अपनी पत्नी शांति के साथ रोजाना शराब पीकर झगड़ा करता था। इस वजह से उसकी पत्नी कुछ दिन से उससे अलग कमरे पर रह रही थी। इस कारण आरोपी उनको बार-बार जान से मारने की धमकी देता था। घटना से पहले आरोपी ने अपनी पत्नी को वापस आने के लिए फोन किया था। स्कूल में किया फोन
शांति देवी ने बताया कि आरोपी ने उसकी छोटी बेटी आंचल को नहर के पास ले जाकर बड़ी बेटी और बेटे को मारने धमकी दी थी। इसलिए उसने बच्चों के स्कूल में फोन कर दिया कि उसका पति बच्चों को मारना चाहता है। उसके साथ बच्चों को मत भेजना, क्योंकि उसने उसकी छोटी बेटी को खत्म कर दिया है। अपनी मां को भी किया फोन
शांति देवी के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपनी मां को फोन किया था कि उसने उसकी छोटी बेटी को शराब के नशे में मार दिया है। आरोपी ने अपनी मां से माफी भी मांगी, मगर उसकी सास को लगा कि ललित मजाक कर रहा है। फिर भी उसकी सास ने उसको बता दिया कि ललित ने आंचल को नहर में फेंक दिया है और 1 बार जाकर नहर के पास उसकी तलाश कर ले। आरोपी को मिले फांसी की सजा
शांति देवी ने कहा कि उसकी बेटी तो चली गई है। कोर्ट से दरख्वास्त है कि आरोपी को फांसी की सजा मिले या उम्र कैद की सजा दी जाए। वह किसी न किसी तरह अपने बच्चों को पाल ही लेगी, मगर ललित को इससे कम कोई सजा ना दी जाए। आरोपी उनको जहर देकर भी जान से मारने की कोशिश कर चुका है। पुलिस में भर्ती होना चाहती थी आंचल
शांति देवी ने कहा कि उसकी बेटी हर रोज अपने पिता को शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता देखती थी, मगर बच्ची होने के कारण कुछ बोल नहीं पाती थी। इसलिए वो उससे हर रोज यही कहती थी कि मैं पढ़-लिख कर पुलिस में जाऊंगी ताकि उसका पिता उससे डरकर लड़ाई-झगड़ा ना करे। सर्च ऑपरेशन जारी
नरवाना ब्रांच नहर में आंचल की तलाश के लिए छठे दिन भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है, मगर उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। तीसरे दिन सुबह ही SDRF, गोताखोर और पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुट गई थी। कल करनाल तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। आज दोबारा वहां तक सर्च करते हुए टीम आगे बढ़ रही है।

भिवानी में पुलिसकर्मी ताऊ की गिरफ्तारी की मांग:भतीजी से किया था रेप, स्कूल से सुनसान जगह ले गया; पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

भिवानी में पुलिसकर्मी ताऊ की गिरफ्तारी की मांग:भतीजी से किया था रेप, स्कूल से सुनसान जगह ले गया; पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए भिवानी के लघु सचिवालय के बाहर जन न्याय मोर्चा के बैनर तले धरना दिया गया। इस दौरान भिवानी विधायक के पीए को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार करने की मांग की गई। रेप पीड़िता के परिजनों ने कहा कि जब तक लड़की को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वे यहीं धरना देते रहेंगे। उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे काली होली मनाएंगे। साथ ही वे धरना भी तेज करेंगे। विधायक को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए दलित अधिकार मंच के संयोजक सुखदेव सिंह ने कहा कि युवती के साथ रेप करने वाले पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए विधायक घनश्याम सर्राफ को ज्ञापन सौंपा गया है। चूंकि यह शहर का मामला है, इसलिए विधायक को भी इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए। यदि प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वह सख्त कदम उठाने को मजबूर होंगे। लड़की को किया जा रहा है परेशान रेप पीड़िता के परिवार ने बताया कि पुलिस बयान दर्ज करने के नाम पर लड़की को परेशान कर रही है। जिससे लड़की की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। लड़की 12वीं में पढ़ती है और उसकी परीक्षाएं हैं। परिवार को धमकियां भी मिल रही हैं। लेकिन पुलिस कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं कर रही है। ताऊ ने किया था रेप पीड़िता के परिजनों ने बताया कि 30 अगस्त 2024 को स्कूल में उनकी बेटी की पेरेंट्स मीटिंग थी। आरोपी उनकी बेटी को स्कूल से लेने गया था। वह उसे कार में बैठाकर किसी सुनसान जगह ले गया तथा उसके साथ रेप किया। इसके बाद 7 सितंबर को आरोपी फिर से स्कूल के बाहर छात्रा को लेकर जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन छात्रा ने उसका विरोध किया तथा वहां से चली गई। आरोपी रिश्ते में पीड़िता का ताऊ है। पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर तैनात है। आरोपी पुलिस में तैनात होने के कारण सारे प्रकरण को अपने प्रभाव का प्रयोग कर दबाने का प्रयास कर रहा है।

हरियाणा बजट सेशन से पहले सर्वदलीय बैठक:सभी दलों को न्योता; स्पीकर बोले- MLA तथ्यों के साथ आएं, सलाहकार समिति अवधि तय करेगी

हरियाणा बजट सेशन से पहले सर्वदलीय बैठक:सभी दलों को न्योता; स्पीकर बोले- MLA तथ्यों के साथ आएं, सलाहकार समिति अवधि तय करेगी हरियाणा के बजट सत्र से एक दिन पहले स्पीकर हरविंदर कल्याण ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसके लिए स्पीकर ने सभी राजनीतिक दलों को निमंत्रण भेजा है। विधानसभा स्पीकर ने बताया कि बजट सत्र से एक दिन पहले शाम को विधानसभा सचिवालय में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। बैठक में सत्र की कार्यवाही, उत्पादकता बढ़ाने सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा होगी। इसके लिए सत्र के दौरान सदन की गरिमा और अनुशासन बना रहे और जनहित के विषयों पर सार्थक चर्चा हो, ये बिंदु भी चर्चा के विषय रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी दलों से अनुरोध किया जाएगा कि वे तथ्य आधारित तैयारियों के साथ सत्र में भाग लें और सदन प्रदेश के विकास पर गंभीरता से विचार कर सकेगा। गवर्नर को खुद न्योता देने पहुंचे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने बजट सत्र शुरू होने से पहले राज्य के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से बजट सत्र की तैयारियों के बारे में चर्चा की। राज्यपाल का अभिभाषण वर्ष के पहले सत्र के पहले दिन होता है, इस पर भी चर्चा हुई। संविधान और संसदीय प्रणाली में राज्यपाल के अभिभाषण का विशेष महत्व होता है। इस क्षण को गरिमापूर्ण तरीके से भी देखा जाता है। BAC की बैठक में ये हैं अध्यक्ष-सदस्य बजट सत्र की समयावधि तय करने के लिए कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) का गठन किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण इस समिति के पदेन अध्यक्ष हैं। सीएम नायब सिंह सैनी, ऊर्जा मंत्री अनिल विज, संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार, विधायक भूपेंद्र सिंह हुड्डा और गीता भुक्कल इस समिति के सदस्य हैं। हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा, विधायक सावित्री जिंदल और अर्जुन चौटाला को विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है।