दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर 2 कैंटरों की टक्कर:नूंह में एक ड्राइवर की मौत, दूसरा घायल; 1 में अमरूद, दूसरे में मछलियां भरी थी

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर 2 कैंटरों की टक्कर:नूंह में एक ड्राइवर की मौत, दूसरा घायल; 1 में अमरूद, दूसरे में मछलियां भरी थी नूंह में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर सोमवार की अलसुबह करीब 4 बजे दो आयशर कैंटर आपस में टकरा गए। जिनमें से एक कैंटर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके से मृतक के शव को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में रखवाया गया। वहीं घायल का इलाज गुरुग्राम के एक अस्पताल में चल रहा है। जयसिंहपुर चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सुबह करीब 4 बजे सूचना मिली कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर गांव बीबीपुर के समीप दो गाड़ियों का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हाईवे की एम्बुलेंस दोनों ड्राइवरों को लेकर जा चुकी थीं। एक में मछलियां, दूसरी गाड़ी में अमरूद भरे थे उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक ड्राइवर की मौत हो गई है, जिसका शव नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में रखा हुआ है। वहीं दूसरी गाड़ी का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। एक गाड़ी में मछली भरी हुई थी, तो वहीं दूसरी गाड़ी में अमरूद भरे हुए थे। हाईवे से नीचे उतरी अमरूदों की गाड़ी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा इतना भयानक था कि दोनों गाड़ियों में से एक गाड़ी हाईवे से नीचे करीब 30 मीटर दूर खेतों में उतरकर पलट गई। जिसे क्रेन की मदद से सीधा किया गया। गाड़ी में अमरूद भरे हुए थे। ड्राइवरों की पहचान करने में जुटी पुलिस वहीं दूसरी गाड़ी क्षतिग्रस्त अवस्था में हाईवे पर ही खड़ी हुई थी। जिसमें से कुछ मछली नीचे बिखरी हुई थी। चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि अभी गाड़ी के ड्राइवर की कोई पहचान नहीं हुई है। पहचान होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

गुरुग्राम में 2 इंजीनियरों ने की युवक की हत्या:साइड न देने पर कहासुनी, धक्का मार जमीन पर गिराया, लात-घूंसे मारते रहे

गुरुग्राम में 2 इंजीनियरों ने की युवक की हत्या:साइड न देने पर कहासुनी, धक्का मार जमीन पर गिराया, लात-घूंसे मारते रहे हरियाणा में गुरुग्राम के पॉश इलाके DLF फेज-3 में ऑटो हटाने को लेकर हुए झगड़े में दो लोगों ने ऑटो ड्राइवर को पीट दिया। इससे उस ड्राइवर की मौत हो गई। दोनों आरोपी पेशे से इंजीनियर हैं। लखनऊ और बेंगलुरु में नौकरी करने बाद गुरुग्राम में रह रहे थे। इन्होंने ड्राइवर को जमीन पर गिराकर लात-घूंसे मारे थे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने ऑटो ड्राइवर को पीटा था। इनकी मार खाकर ड्राइवर गिर गया था, जिससे उसकी खोपड़ी में पत्थर लग गया। आरोपियों की पहचान रोहतक की जनता कॉलोनी के रहने वाले जयदीप और उत्तर प्रदेश में गोरखपुर की महेवा चुंगी के रहने वाले मणिशंकर शुक्ला के रूप में हुई है। ये दोनों फिलहाल गुरुग्राम में नाथूपुर के तारा अपार्टमेंट में रह रहे थे। मृतक के परिजनों की शिकायत पर DLF फेज-3 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 8 मार्च की रात को मारपीट हुई
पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया है कि मारपीट की यह घटना 8 मार्च की रात को हुई थी। फेज-3 के U-ब्लॉक में ड्राइवर ऑटो को सड़क पर खड़ा किया हुआ था। यहां सड़क टूटी हुई थी। उसी दौरान जयदीप और मणिशंकर वहां आए। आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि इन्होंने ड्राइवर से कहा था कि ऑटो को साइड में कर ले। यह सुनने के बाद ड्राइवर ने ऑटो का साइड में नहीं किया। उल्टा उसने दोनों युवकों को गाली दी, जिससे वे दोनों गुस्से में भरकर ड्राइवर को पीटने लगे। आरोपियों का कहना है कि ऑटो ड्राइवर शराब के नशे में था। उसने जब गाली दी तो उसे कुछ चांटे मारे थे, और लातें मारी थीं। वह नशे में होने के कारण टूटी सड़क पर गिर गया, जिससे उसकी खोपड़ी पर कोई नुकीला पत्थर लग गया। परिजन बोले- धक्का देकर गिराया, जिससे उसे गंभीर चोट लगी
वहीं, मृतक के ताऊ के लड़के ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके चाचा का लड़का सोनू (21) ऑटो चलाता था। वह मूल रूप से बिहार के जिले गया में गांव ढोली का रहने वाला था, लेकिन वर्तमान में गुरुग्राम के गांव नाथूपुर में कमरा लेकर रह रहा था। 8 मार्च की रात को उसे दोनों आरोपियों ने पीटा, जिसमें उसे काफी चोटें आईं। फिर उन्होंने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह पत्थर पर जा गिरा। इससे उसकी खोपड़ी पत्थर पर लगी। चोट लगने के बाद सोनू वहीं पड़ा रह गया, जबकि आरोपी वहां से चल गए। परिजनों का कहना है कि पास मौजूद दूसरे ऑटो ड्राइवरों ने सोनू को पहचाना और हमें सूचना दी। इसके बाद हम उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। गहरी चोटों के कारण 9 मार्च को सफदरजंग अस्पताल में उसकी मौत हो गई। IT कंपनी में इंजीनियर थे आरोपी
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी बी-टेक इंजीनियर हैं। एकसाथ काम करते हुए दोनों की दोस्ती हुई। आरोपी जयदीप ने वर्ष 2022 में नौकरी छोड़कर खाना डिलीवरी के लिए गुरुग्राम में किचन खोल लिया था। वहीं, आरोपी मणिशंकर ने भी वर्ष 2024 में बेंगलुरु में कंपनी से नौकरी छोड़ दी है। वह करीब 20 दिन पहले ही नौकरी की तलाश में गुरुग्राम आया था।

पानीपत में EVM की डबल लेयर सुरक्षा:24 घंटे तैनात है पुलिस; निकाय चुनाव की मतगणना आर्य कॉलेज में, स्ट्रांग रूम में लगे हैं CCTV

पानीपत में EVM की डबल लेयर सुरक्षा:24 घंटे तैनात है पुलिस; निकाय चुनाव की मतगणना आर्य कॉलेज में, स्ट्रांग रूम में लगे हैं CCTV पानीपत नगर निगम के चुनाव 9 मार्च को संपन्न हुए। शहर के सभी 29 वार्डों के लिए करीब 52.6 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि ये मतदान प्रतिशत पिछले दो चुनावों के मुकाबलों काफी कम है। साल 2018 के मुकाबले 10 फीसदी और साल 2013 के मुकाबले 17 फीसदी कम है। निगम के कुल 4 लाख 11 हजार 038 वोटर्स हैं। जिनमें से सिर्फ 2 लाख 14 हजार 565 वोटर्स ने ही अपने मत का प्रयोग किया। बाकी करीब 48 फीसदी लोग मतदान केंद्रों तक पहुंचे ही नहीं। अब 12 मार्च को नतीजे आएंगे। मतगणना आर्य कॉलेज के स्पोर्ट्स ग्राउंड में बने हॉल में ही जाएगी। पहली लेयर में HAP के जवान, दूसरी में जिला पुलिस तैनात नगर निगम चुनाव मतदान के बाद सभी ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में सील कर दिया गया है। आर्य कॉलेज के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में ईवीएम के लिए स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है। SP लोकेंद्र सिंह ने कहा कि EVM की सुरक्षा को लेकर स्ट्रॉन्ग रूम पर विशेष सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। मतगणना तक स्ट्रॉन्ग रूम दो लेयर सुरक्षा घेरे में रहेंगे। स्ट्रॉन्ग रूम के हर कोने को कैमरों से लैस किया गया है। पहली लेयर में HAP के जवान तैनात किए गए हैं। इसी तरह दूसरी लेयर में जिला पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। नोडल अधिकारी नियुक्त
SP ने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए DSP शहर राजबीर सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही इनकी सहायता के लिए थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल को नियुक्त किया गया है। स्ट्रॉन्ग रूम स्थल के आसपास के क्षेत्र में गश्त के विशेष निर्देश दिए गए है।

सांसद किरण चौधरी बुखार से पीड़ित:गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती; देर रात सोशल मीडिया पर एक्टिव, भारत की जीत पर दी बधाई

सांसद किरण चौधरी बुखार से पीड़ित:गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती; देर रात सोशल मीडिया पर एक्टिव, भारत की जीत पर दी बधाई हरियाणा से भाजपा की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी (69) की तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार को उनकी स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई। लेकिन सीने में संक्रमण होने के कारण उनको अस्पताल से छुट्‌टी नहीं मिल पाई। रविवार रात किरण चौधरी सोशल मीडिया पर सक्रिय दिखीं। रविवार रात करीब 9:54 बजे उन्होंने सोशल मीडिया पर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में जीत की बधाई देते हुए एक पोस्ट किया। इसमें लिखा था, “न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में भारत की शानदार जीत पर सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई और आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।” 3 दिन से था बुखार
बता दें कि रविवार को तेज बुखार के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सीने में संक्रमण बताया जा रहा है। किरण चौधरी के करीबी दोस्त वासु शर्मा ने बताया कि उन्हें पिछले 3 दिन से तेज बुखार था। रविवार को किरण चौधरी को भिवानी के बापोड़ा गांव में आयोजित सावित्री देवी पार्क के उद्घाटन और महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण समारोह में शामिल होना था, लेकिन वह कार्यक्रम में नहीं पहुंचीं। इस कार्यक्रम में मिजोरम के राज्यपाल और पूर्व जनरल वीके सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर आए थे। स्वास्थ्य में सुधार, कई जांचें अभी बाकी
किरण चौधरी मेदांता अस्पताल की 15वीं मंजिल पर कमरा नंबर 4401 में भर्ती हैं। उनका इलाज वरिष्ठ फिजीशियन रणदीप गुलेरिया की देखरेख में चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें शाम 4:30 बजे भर्ती कराया गया। उनकी जांचें हो चुकी हैं। अभी उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस छोड़ BJP में आईं
2024 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने 18 जून को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। 19 जून को दिल्ली में दोनों ने भाजपा मुख्यालय पहुंचकर पार्टी जॉइन की। किरण चौधरी भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से बेटी श्रुति चौधरी की टिकट कटने पर नाराज थीं। उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा था कि उन्हें पार्टी में बेइज्जत किया गया। उसके खिलाफ साजिशें रची गईं। हरियाणा के जनक चौ.बंसीलाल जी के संस्कारों व विचारधारा को हरियाणा में प्रसारित करना और क्षेत्र एवं प्रदेश का ईमानदारी से विकास करना मेरी हमेशा प्राथमिकता रहेगी। किरण को 2 महीने बाद ही मिला राज्यसभा का टिकट लोकसभा चुनाव में दीपेंद्र हुड्‌डा के रोहतक से सांसद बनने के बाद राज्यसभा सीट खाली हो गई थी। BJP ने कांग्रेस छोड़ने के 2 महीने बाद 20 अगस्त को किरण चौधरी को राज्यसभा का टिकट दे दिया। 21 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सैनी खुद किरण का नामांकन दाखिल कराने के लिए पहुंचे। चूंकि, कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों की ओर से कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं किया गया था, इस कारण किरण चौधरी निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुनी गईं। श्रुति को तोशाम से BJP टिकट मिला, कैबिनेट मंत्री बनीं अक्टूबर 2024 में हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए। भाजपा ने तोशाम विधानसभा सीट से किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को उम्मीदवार बनाया। श्रुति ने इस सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे चचेरे भाई अनिरुद्ध चौधरी को हरा दिया। इसके बाद श्रुति को हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया। उनके पास महिला एवं बाल विकास और सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्रालय है।

हरियाणा वेस्ट मैनेजमेंट घोटाले की SIT करेगी जांच:15 दिनों में देनी होगी रिपोर्ट; 32 हजार टन कचरा मिट्टी में दबाया, ठेकेदार ने लिए 1.5 करोड़

हरियाणा वेस्ट मैनेजमेंट घोटाले की SIT करेगी जांच:15 दिनों में देनी होगी रिपोर्ट; 32 हजार टन कचरा मिट्टी में दबाया, ठेकेदार ने लिए 1.5 करोड़ हरियाणा में कूड़े का प्रबंधन करने की बजाय उसे जगह-जगह अवैध रूप से मिट्टी से दबा देने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की शिकायत पर इसका खुलासा हुआ है। दरअसल, अरावली क्षेत्र में नवंबर 2024 में 3 करोड़ रुपए से 32 हजार टन कूड़े का प्रबंधन करने के निर्देश दिए गए थे। इस कचरे का वैज्ञानिक तरीके से जैविक तरीके से प्रबंधन करने के आदेश जारी किए गए थे। लेकिन, नियमों के तहत कूड़े को हटाने की बजाय उसे 20 से ज्यादा जगहों पर ले जाया गया, जहां उसे मिट्टी से ढक दिया गया, ताकि पता न चले। इस पूरे मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है। हरियाणा सरकार ने अवैध रूप से कूड़ा डालने के मामले की जांच और विशेष जांच दल (SIT) के गठन के आदेश दिए हैं। एक महीने के भीतर 1.5 करोड़ जारी कर दिए इस पूरे मामले में सबसे हैरानी की बात यह है कि अधिकारियों के द्वारा ठेकेदार को टेंडर होने के एक महीने के भीतर तीन करोड़ रुपए का आधा भुगतान कर दिया गया। यह भी सामने आया है कि गलत तरीके से कचना प्रबंधन के कारण मिट्टी और भूजल का प्रदूषण भी हुआ है। साथ ही प्रोटेक्टेड अरावली एरिया में स्थानीय बायोडायवर्सिटी को भी नुकसान पहुंचा है। अरावली पहाड़ियां, जो पहले से ही अवैध खनन और वनों की कटाई से खतरे में हैं, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 सहित कई पर्यावरण कानूनों के तहत संरक्षित हैं। 15 दिनों में मंत्री ने मांगी रिपोर्ट हरियाणा के पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने इस पूरे मामले को गंभीर उल्लंघन बताया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया। उन्होंने पुष्टि की कि अवैध डंपिंग में शामिल ट्रैक्टर ट्रॉली ड्राइवरों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या हुआ था। ठेकेदार को डंप किए गए कचरे को शून्य लागत पर हटाने के लिए कहा जाएगा और परियोजना से संबंधित सभी आधिकारिक दस्तावेजों की जांच की जाएगी। 15 दिनों के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट मुझे सौंपी जाएगी। जल्द पेमेंट किए जाने की भी जांच होगी काम पूरा होने से पहले भुगतान जारी करने पर चिंता व्यक्त करते हुए पर्यावरण मंत्री ने परियोजना से संबंधित सभी दस्तावेजों की गहन समीक्षा का वादा किया है। उन्होंने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से जांच करूंगा कि कैसे और किस आधार पर ठेकेदार को भुगतान जारी किया गया। लापरवाही या कदाचार का दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को तत्काल निलंबित कर दिया जाएगा। क्या बोले डिप्टी कमिश्नर मीना नूंह के डिप्टी कमिश्नर विश्राम कुमार मीना ने कहा कि नगर निगम आयुक्तों को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। अगर उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की, तो हम प्रदूषण बोर्ड के सदस्यों को शामिल करते हुए एक समिति बनाएंगे, जो किसी भी कार्रवाई से पहले सभी विवरण एकत्र करेगी। स्थानीय स्तर पर इस पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है।

हरियाणा में 6 दिन छाए रहेंगे बादल:हल्की बूंदाबांदी के आसार, अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज, AQI 150 के पार

हरियाणा में 6 दिन छाए रहेंगे बादल:हल्की बूंदाबांदी के आसार, अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज, AQI 150 के पार हरियाणा में आज यानी सोमवार को मौसम में बदलाव हो सकता है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज से शनिवार 15 मार्च तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। शनिवार के बाद आसमान साफ ​​हो जाएगा। आने वाले रविवार को मौसम साफ रहेगा। हरियाणा में कल का न्यूनतम तापमान 19.52 सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 36.03 सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह के समय आर्द्रता 15% दर्ज की गई। हरियाणा में AQI 150 AQI के संतोषजनक स्तर से ऊपर होने के कारण संवेदनशील लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है। AQI जितना अधिक होगा, वायु प्रदूषण का स्तर उतना ही अधिक होगा और स्वास्थ्य संबंधी चिंता उतनी ही अधिक होगी। 50 या इससे कम का AQI अच्छी वायु गुणवत्ता को दर्शाता है, जबकि 300 से अधिक का AQI खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता है। हरियाणा में पूरे हफ्ते के तापमान का ब्योरा
मंगलवार : हरियाणा में 11 मार्च 2025 का मौसम, अधिकतम तापमान 36.03 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.52 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बादल छाए रहने की संभावना है।
बुधवार : हरियाणा में 12 मार्च 2025 का मौसम, अधिकतम तापमान 36.16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बादल छाए रहने की संभावना है।
गुरुवार : हरियाणा में 13 मार्च 2025 का मौसम, अधिकतम तापमान 37.46 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बादल छाए रहने की संभावना है।
शुक्रवार : हरियाणा में 14 मार्च 2025 का मौसम, अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बादल छाए रहने की संभावना है।
शनिवार : हरियाणा में 15 मार्च 2025 का मौसम, अधिकतम तापमान 36.26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.74 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बादल छाए रहने की संभावना है।
रविवार : हरियाणा में 16 मार्च 2025 का मौसम, अधिकतम तापमान 33.68 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.84 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आसमान साफ रहने की संभावना है।

गुजरात के राज्यपाल का रोहतक में प्राकृतिक खेती पर जोर:आर्य महासम्मेलन में पहुंचे, महर्षि दयानंद की 200वीं जयंती पर नशामुक्ति की अपील की

गुजरात के राज्यपाल का रोहतक में प्राकृतिक खेती पर जोर:आर्य महासम्मेलन में पहुंचे, महर्षि दयानंद की 200वीं जयंती पर नशामुक्ति की अपील की रोहतक जिले में आर्य महासम्मेलन में पहुंचे गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती मनाई जा रही है। साथ ही आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्ष भी पूरे हो रहे हैं। आर्य समाज का उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशा मुक्त बनाना, उन्हें बुरी आदतों से बाहर निकालना तथा राष्ट्र के प्रति समर्पित युवाओं का निर्माण करना है। आचार्य देवव्रत ने कहा कि आर्य समाज ने स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया, तथा समाज के उत्थान में भी अहम योगदान दिया है। आज हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देश में ऋषि दयानंद की सोच को युवाओं तक पहुंचाने का कार्य सम्मेलनों के माध्यम से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने स्वयं कहा है कि भारत सरकार द्वारा दो वर्षों तक कार्यक्रम चलाए जाएंगे। प्राकृतिक खेती को बनाया राष्ट्रीय कृषि मिशन
आचार्य देवव्रत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राकृतिक खेती को राष्ट्रीय मिशन बना दिया और आर्य समाज भी इस मिशन को आगे बढ़ाने का काम करेगा। ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके, धरती की हेल्थ को बचाया जा सके, पानी का संरक्षण हो सके, गौ माता बचाई जा सके, लोगों की हेल्थ बचाया जा सके और देश का धन बच सके। ऋषि दयानंद ने बनाई थी गौ कृषि आदि रक्षिणी सभा
आचार्य देवव्रत ने कहा कि महर्षि दयानंद ने आर्य समाज की स्थापना 1875 में की थी, लेकिन इसके दो साल पहले यानि 1873 में गौ कृषि आदि रक्षिणी सभा बनाई थी, जो कृषि, गौ माता, भूमि व लोगों की हेल्थ को बचाने का काम करती थी। आज आर्य समाज उसी उद्देश्य को पूर्ण करने में लगा हुआ है। गुजरात में राष्ट्रपति ने की थी शिरकत
आचार्य देवव्रत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आर्य समाज का महत्व समझा और पूरे भारत में आर्य समाज के उद्देश्य को लेकर जाने का संदेश दिया। दिल्ली में जब कार्यक्रम हुआ तो पीएम ने खुद एक मंजे हुए आचार्य की भांति वक्तव्य दिया। गुजरात में कार्यक्रम हुआ तो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिरकत की। अब आर्य समाज युवाओं को दयानंद की सोच अपनाने के लिए प्रेरित कर राष्ट्र के प्रति समर्पित कर रहा है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज हिसार में:जीजेयू के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल; राज्यपाल और सीएम भी रहेंगे; सुरक्षा में 2000 पुलिसकर्मी तैनात

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज हिसार में:जीजेयू के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल; राज्यपाल और सीएम भी रहेंगे; सुरक्षा में 2000 पुलिसकर्मी तैनात राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सोमवार को हिसार दौरे पर रहेंगी। जहां वह गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को डिग्री वितरित करेंगी। इसके बाद वह प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में भी शामिल होंगी। राष्ट्रपति के साथ-साथ समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित कई वीआईपी मेहमान शामिल होंगे। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली। सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था तक पूरी चाक-चौबंद रहेगी। राष्ट्रपति सुबह 10.55 बजे जीजेयू के समारोह में पहुंचेंगी। करीब 1 घंटे में वह डिग्री व मेडल देने के बाद जीजेयू के वीआईपी गेस्ट हाउस में लंच करेंगी। दोपहर बाद 3.20 बजे ब्रह्मकुमारीज विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में भाग लेंगी। सुरक्षा में 2000 पुलिसकर्मी तैनात सुरक्षा के लिए 10 आईपीएस, 26 डीएसपी और करीब 2000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जीजेयू में वाहनों को पूरी चेकिंग के बाद ही एंट्री दी जाएगी। राष्ट्रपति के आगमन के समय जीजेयू की तरफ जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक को कुछ देर के लिए बंद रखा जाएगा। 561 पीएचडी शोधार्थियों दी जाएंगी डिग्रियां वीसी प्रो. नरसी राम बिश्नोई के अनुसार, दीक्षांत समारोह चौधरी रणबीर सिंह सभागार के मुख्य हॉल में होगा। समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी, पोस्ट ग्रेजुएट व अंडर ग्रेजुएट की डिग्रियों के अतिरिक्त मेडल भी प्रदान किए जाएंगे। समारोह में 9 फरवरी 2018 से 31 दिसंबर 2024 तक अवॉर्ड की गई 561 पीएचडी की डिग्रियां संबंधित शोधार्थियों को प्रदान की जाएंगी। यूटीडी और पुराने इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट महाविद्यालयों के 326 विद्यार्थियों को मेडल्स प्रदान किए जाएंगे। 2017 से 2023 तक के पासआउट संबद्ध डिग्री, लॉ व शिक्षा कॉलेजों के 149 विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी मेडल्स प्रदान किए जाएंगे। दूरस्थ शिक्षा माध्यम से 2018 से 2023 के बीच पासआउट 89 विद्यार्थियों को दूरस्थ शिक्षा कोर्स मेडल प्रदान किए जाएंगे। यूटीडी के केवल मई 2024 पासआउट 1529 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। विश्वविद्यालय में गत दीक्षांत समारोह 2017 में हुआ था।

हरियाणा में 12वीं बोर्ड का एग्जाम आज:अभी तक 257 नकलची पकड़े जा चुके, हर परीक्षा केंद्र पर फ्लाइंग की 6 टीमें

हरियाणा में 12वीं बोर्ड का एग्जाम आज:अभी तक 257 नकलची पकड़े जा चुके, हर परीक्षा केंद्र पर फ्लाइंग की 6 टीमें हरियाणा में आज, सोमवार को 12वीं बोर्ड की हिस्ट्री और बायोलॉजी की परीक्षा है। 1,10,612 स्टूडेंट परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू होगी, जो साढ़े 3 बजे तक चलेगी। 27 फरवरी से शुरू हुई 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं में अभी तक 257 नकलची पकड़े जा चुके हैं। दोनों ही कक्षाओं के अभी तक 4-4 पेपर हुए हैं। बोर्ड के सचिव डॉ. मुनीष नागपाल ने कहा कि प्रदेश में कुल 1434 परीक्षा केंद्र हैं। फ्लाइंग की 226 टीमें बनाई गई हैं। हर परीक्षा केंद्र पर 6 फ्लाइंग की टीम एवरेज रखी गई हैं। परीक्षा के 3 घंटे के दौरान फ्लाइंग टीमें अपने परीक्षा केंद्रों पर ही रहेंगी। परीक्षाओं को नकल रहित बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सोनीपत में नकल गिरोह के 7 सदस्य पकड़े
7 मार्च को 10वीं बोर्ड का हिंदी का पेपर हुआ था। सोनीपत जिले के गोहाना में शामड़ी-2 में गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल के निकट ही एक महिला 3 युवकों से पर्ची तैयार कराती दिखाई दीं। तुरंत उड़नदस्ते की टीम ने स्कूल के निकट छापेमारी की और एक महिला और पुरुष को पकड़ लिया। इसके बाद ये लोग जिस मकान के बाहर खड़े थे, वहां टीम ने रेड की। इस दौरान वहां नकल तैयार करते प्राइवेट स्कूलों के टीचर नजर आए। उनके मोबाइल की जांच की तो उसमें अल्फा न्यूमेरिक कोड D31160 का प्रश्न पत्र मिला। जांच में यह मार्च 2023 का प्रश्न पत्र निकला, जिसे शिक्षा बोर्ड मुख्यालय भेजा गया। पुलिस ने इस मामले में अनिल कुमार, मोहित, अरुण कुमार, मानसी, सुमन देवी, जुगल किशोर, सुनीता को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ धारा 223A, 318(2), 61, 62 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। नकल के बीच बोर्ड ने सचिव बदला, चेयरमैन नया लगाया
बोर्ड की परीक्षाओं में नकल के मामले सामने आने के बाद सरकार ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा को हटा दिया था। उनकी जगह HCS अधिकारी डॉ. मुनीष नागपाल को नया बोर्ड का सचिव लगाया गया। वहीं 2 दिन पहले सरकार ने डॉ. पवन कुमार को बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया। पवन कुमार चरखी दादरी के राजकीय कॉलेज के प्रिंसिपल थे। इनसे पहले IAS अधिकारी पंकज अग्रवाल चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं जींद के PGT टीचर सतीश कुमार को बोर्ड के वाइस चेयरमैन की जिम्मेदारी दी गई है।

नाबालिग ने एक्सीडेंट किया तो मां-बाप पर होगी FIR:सिरसा में SHO बोले-ट्रैफिक नियमों का करें पालन; बच्चों को न दें वाहन

नाबालिग ने एक्सीडेंट किया तो मां-बाप पर होगी FIR:सिरसा में SHO बोले-ट्रैफिक नियमों का करें पालन; बच्चों को न दें वाहन सिरसा में नाबालिग बच्चों को वाहन देने वाले अभिभावकों पर पुलिस ने सख्ती कर दी है। ट्रैफिक पुलिस अब नाबालिग ड्राइवरों की वजह से एक्सीडेंट होने पर उसके अभिभावकों पर भी एफआईआर दर्ज करेगी। दरअसल, आए दिन शहर व ग्रामीण इलाकों में नाबालिग बच्चे स्कूटी, बाइक और कार तक चलाते नजर आते हैं। ट्रैफिक नियमों की पूरी जानकारी नहीं होने से इन बच्चों से दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही एसपी विक्रांत भूषण ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर ट्रैफिक अभियान को सख्ती से चलाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने नाबालिग वाहनचालकों से लेकर पुलिस-प्रेस तक के स्टिकर लगाकर चलने वालों की भी सख्ती से जांच करने के लिए कहा था। उसके बाद से ट्रैफिक पुलिस पूरी सख्त हो गई है। खुद मां-बाप ही थमा रहे वाहन पुलिस के मुताबिक, नाबालिग बच्चों के हाथों में खुद मां-बाप ही वाहन थमा रहे हैं। स्कूल और कोचिंग पर जाने के लिए स्कूली विद्यार्थी स्कूटी, बाइक व कार तक चलाते हैं। जबकि कानून के अनुसार 18 साल की उम्र के बाद ही वाहन चलाने की इजाजत है। मगर इसके बावजूद 13 साल तक के बच्चों को भी तेजी से वाहन दौड़ते देखा जा सकता है। नियमों की नहीं जानकारी अधिकांश नाबालिग बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी नहीं है। न ही ये बच्चे दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाते हैं। स्कूल या कोचिंग के लिए जाते समय तो दोपहिया वाहन पर तीन से चार बच्चे तक चढ़ जाते हैं। ऐसी परिस्थिति में सबसे अधिक दुर्घटना होने की आशंका रहती है। पेरेंट्स नियमों का पालन करें व करवाएं- एसएचओ सिरसा के ट्रैफिक पुलिस प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि नाबालिग वाहनचालक ने दुर्घटना को अंजाम दिया तो अभिभावकों पर भी केस दर्ज करेंगे। इसलिए पेरेंट्स खुद भी ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अपने बच्चों से भी पालन करवाएं।