हल्द्वानी में लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार हरियाणा नंबर की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी खाई को पार करती हुई पेड़ से टकराई और झाड़ियों में जा घुसी। हादसे में एक महिला और एक पुरुष घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा हाईवे पर चल रहे ऑटो को बचाने के प्रयास में हुआ। नैनीताल से रुद्रपुर जा रहे थे चार कार सवार जानकारी के अनुसार, हरियाणा नंबर की कार नैनीताल से रुद्रपुर की ओर जा रही थी। कार में कुल चार लोग सवार थे, वहीं जैसे ही ये लोग राष्ट्रीय राजमार्ग के तेल डिपो के पास पहुंचे तो ऑटो वाले को बचाने के चक्कर में कार बेकाबू हो गई और सड़क किनारे झाड़ियों में घुस गई। मौके पर पुलिस और राहत कार्य घायलों की चीख पुकार सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इन्होंने ही घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और हादसे की जानकारी तुरंत लालकुआं कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला व पुरुष को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में कार चालक का नियंत्रण खोने के कारण यह दुर्घटना हुई। हाथियों के लिए खोदी गई है खाई प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में कार सवारों का काफी सामान भी था जो पुलिस अपने साथ ले गई है। हाईवे के किनारे जंगली हाथियों को रोकने के लिए खाई खोदी गई है। गनीमत रही की कार खाई के अंदर नहीं गिरी। हादसे में कार के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है। हल्द्वानी में लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार हरियाणा नंबर की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी खाई को पार करती हुई पेड़ से टकराई और झाड़ियों में जा घुसी। हादसे में एक महिला और एक पुरुष घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा हाईवे पर चल रहे ऑटो को बचाने के प्रयास में हुआ। नैनीताल से रुद्रपुर जा रहे थे चार कार सवार जानकारी के अनुसार, हरियाणा नंबर की कार नैनीताल से रुद्रपुर की ओर जा रही थी। कार में कुल चार लोग सवार थे, वहीं जैसे ही ये लोग राष्ट्रीय राजमार्ग के तेल डिपो के पास पहुंचे तो ऑटो वाले को बचाने के चक्कर में कार बेकाबू हो गई और सड़क किनारे झाड़ियों में घुस गई। मौके पर पुलिस और राहत कार्य घायलों की चीख पुकार सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इन्होंने ही घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और हादसे की जानकारी तुरंत लालकुआं कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला व पुरुष को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में कार चालक का नियंत्रण खोने के कारण यह दुर्घटना हुई। हाथियों के लिए खोदी गई है खाई प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में कार सवारों का काफी सामान भी था जो पुलिस अपने साथ ले गई है। हाईवे के किनारे जंगली हाथियों को रोकने के लिए खाई खोदी गई है। गनीमत रही की कार खाई के अंदर नहीं गिरी। हादसे में कार के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
फरीदाबाद में डॉग ढूंढने पर 1 लाख का इनाम:बिल्डर के घर से गायब हुआ 3 महीने का डुग्गू, 2 महीने पहले खरीदा था
फरीदाबाद में डॉग ढूंढने पर 1 लाख का इनाम:बिल्डर के घर से गायब हुआ 3 महीने का डुग्गू, 2 महीने पहले खरीदा था हरियाणा के फरीदाबाद में एक बिल्डर के घर से उसका 3 महीने का डॉग (डुग्गू) गायब हो गया। जिसको पानी के लिए बिल्डर ने 1 लाख रूपए का इनाम आपने डॉग पर रख दिया है। बिल्डर का कहना है कि जो भी उसके डॉग को तलाश कर वापस देगा उसको इनाम दिया जाएगा। 1 लाख रूपए इनाम फरीदाबाद के सेक्टर 15 के रहने वाले बिल्डर विनोद तनेजा ने बताया कि 2 महीने पहले उन्होंने डॉग (डुग्गू) को खरीदा था। जिसके लिए उन्होंने 20 हजार रूपए का भुगतान किया था। 18 अक्तूबर की रात को 8 बजे वह घर के बाहर टहल रहा था। हर रोज वह बाहर घूमकर वापस आ जाता था। लेकिन उस दिन वह वापस नही आया। जिसके बाद उन्होंने उसको आस-पास काफी तलाश किया। लेकिन उसका कही पता चल पाया। शिडजू नस्ल का डॉग उन्होंने बताया कि अभी वह 3 महीने का था । शिडजू नस्ल के डॉग को टॉय ब्रीड कहा जाता है। यह एक छोटी नस्ल का कुत्ता होता है। इसकी 20–28 सेंटीमीटर तक उंचाई होती है। इसके बालों का रंग सफेद, सुनहरा, भूरा, काला, ग्रे, या इनका मिश्रण का होता है। इसका वजन 4–7 किलोग्राम तक हो जाता है। यह बेहद प्यारा, दोस्ताना, नटखट और बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करने वाला होता है। बिल्डर ने कहा कि परिवार के लोगों का डॉग (डुग्गू) के साथ बहुत लगाव था। वह परिवार का एक हिस्सा बन चुका है। इसलिए उन्होंने उसकी कीमत से कहीं ज्यादा इनाम रखा है। ताकि जिसके पास भी वह है या जिसको भी वह मिले वो उनको वापस कर सके।
झज्जर में सुसाइड नोट लिखकर जिला पार्षद गायब:गांव से बाइक पर निकले, भाजपा नेताओं पर कमीशन मांगने का आरोप
झज्जर में सुसाइड नोट लिखकर जिला पार्षद गायब:गांव से बाइक पर निकले, भाजपा नेताओं पर कमीशन मांगने का आरोप हरियाणा के झज्जर में जिला पार्षद ने सुसाइड नोट लिख कर कई जिला पार्षदों और भाजपा नेताओं के पास भेज दिए और कल रविवार की सुबह से गायब हो गया है। सुसाइड नोट में भाजपा से 2024 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके व हाल ही जिला पार्षद चेयरमैन कप्तान बिरधाना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि अभी सुसाइड नोट को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। झज्जर के मुंडाहेड़ा गांव में रहने वाले वार्ड-13 के जिला पार्षद संजय जांगड़ा कल रविवार को घर से किसी थैरेपिस्ट के साथ बाइक पर बैठकर घर से निकला था। जिसके बाद वह घर नहीं लौटा और दोपहर करीब डेढ़ बजे जिला पार्षदों के पास पर्सनल वॉट्सऐप पर लिखा हुआ सुसाइड नोट भेज दिया। वार्ड 15 के जिला पार्षद ने एसएचओ को सूचना दी वहीं वार्ड 15 से जिला पार्षद शिव कुमार खोरड़ा ने बताया कि उसके पास करीब डेढ़ बजे संजय का मैसेज आया था। जाे कि उसने दोपहर बाद करीब पौने तीन संजय के मैसेज को ओपन किया, तो उसमें सुसाइड नोट देख उसने साल्हावास थाने के एसएचओ हरेश कुमार को इसकी सूचना दी। भाजपा में पद पर रह चुके संजय जांगड़ा पार्षद संजय जांगड़ा भाजपा नेता हैं जो कि भाजपा में पद पर भी रह चुके हैं। संजय का मोबाइल एक दुकानदार से मिला है, जानकारी के अनुसार वह दुकान में रखे बैग में मोबाइल डाल कर चला गया। फिलहाल पुलिस ने संजय की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ हरेश कुमार ने बताया कि संजय जांगड़ा के भाई बिने की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं संजय के भाई बिने ने बताया कि कल रविवार को घर से करीब साढ़े 9 बजे गए थे, उसके बाद लौटकर ही नहीं आए। उसने बताया कि अभी संजय को ढूंढा जा रहा है।
मगन सुहाग सुसाइड केस में दिव्या को हाईकोर्ट से जमानत:बोली- ग्राहकों से अपने खाते में पैसे जमा कराए, रोहतक जिला कोर्ट में सुनवाई 23 को
मगन सुहाग सुसाइड केस में दिव्या को हाईकोर्ट से जमानत:बोली- ग्राहकों से अपने खाते में पैसे जमा कराए, रोहतक जिला कोर्ट में सुनवाई 23 को रोहतक में मगन सुहाग सुसाइड केस मामले में आरोपी दिव्या की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें दिव्या के वकील की तरफ से रखी दलीलों के आधार पर जमानत याचिका को मंजूर कर लिया गया। जमानत के लिए दिव्या ने मृतक मगन पर ही पैसे कमाने के लिए दबाव डालने व काम न करने पर उसे व उसके बेटे को मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। गांव डोभ निवासी मगन सुहाग ने 18 जून को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले मगन ने वीडियो बनाकर अपनी मौत के लिए पत्नी दिव्या व महाराष्ट्र पुलिस के सिपाही दीपक को जिम्मेदार ठहराया था। इस मामले में दिव्या की जमानत याचिका पर रोहतक एडिशनल सेशन कोर्ट में 4, 8, 9,11 व 19 सितंबर को सुनवाई हुई, जिसमें याचिका को खारिज कर दिया गया। दिव्या की एक बार अग्रिम जमानत की याचिका भी खारिज हो चुकी है। इसके बाद दिव्या की तरफ से हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई, जिस पर सुनवाई के बाद कल शाम दिव्या को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। अब इस मामले में रोहतक की एडिशनल सेशन कोर्ट में 23 अक्टूबर को रेगुलर सुनवाई होनी है। 21 दिन के बेटे को लेकर ससुराल गई दिव्या जमानत याचिका में दिव्या के वकील ने कहा कि 3 जुलाई 2019 को दिव्या व मगन ने प्रेम विवाह किया। परिवार के लोगों ने शादी को स्वीकार नहीं किया तो मगन के साथ रोहतक में किराए पर रहने लगी। 2021 में लड़के को जन्म दिया। जब लड़का 21 दिन का था तो दिव्या अपने ससुराल में रहने लगी। लेकिन ससुराल में मगन के परिवार ने जाति व दहेज के लिए दिव्या से झगड़ा करना शुरू कर दिया। 3 महीने जेल में रहा मगन दिव्या की जमानत याचिका में कहा गया कि जब दिव्या गर्भवती थी तो मगन एनडीपीएस एक्ट में 3 महीने तक जेल में रहा। इसी दौरान दिव्या को मगन के नशे की आदत का पता चला। उसके बाद मगन की जमानत करवाई। मगन के नशे की आदत के कारण ही नौकरी करना शुरू किया और 4 माह के बेटे को छोड़कर अहमदाबाद में कैटरिंग वेटर का काम करने लगी। मगन ने मुंबई में दिलवाई बार डांसर की नौकरी जमानत याचिका में दिव्या ने मगन पर आरोप लगाया कि मृतक मगन ही उसे मुंबई के डांस बार में लेकर गया और परिवार वालों से बात को छुपाने के लिए मजबूर किया। मगन ने ही दिव्या को निजी नाइट डांस पार्टियों में जाने के लिए विवश किया, ताकि दिव्या अधिक पैसे कमा सके। मगन के पास थी दिव्या की पासबुक व डेबिट कार्ड जमानत याचिका में दिव्या ने कहा कि मगन ने उसे ग्राहकों से सीधे अपने खाते में पैसे जमा करवाने के लिए मजबूर किया। साथ ही उसका डेबिट कार्ड, पासबुक व चेक बुक अपने पास रख लिए। मगन अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए एटीएम से पैसे निकालता था और अपनी बुरी आदतों पर लगभग 7,09,400 रुपए खर्च किए।
