फरीदाबाद में दामाद ने सास को मारी गोली:हालात गंभीर, दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा, फायर कर भागा

फरीदाबाद में दामाद ने सास को मारी गोली:हालात गंभीर, दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा, फायर कर भागा फरीदाबाद में एक दामाद ने अपनी सास के पेट में गोली मार दी। सास को गंभीर हालात में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। घटना नंगला एन्क्लेव पार्ट वन की है। सारन थाना पुलिस को दी गई शिकायत में नंगला एन्क्लेव पार्ट वन की रहने वाली रीता गिरी ने बताया है कि, 2009 में उसने अपनी बेटी प्रियंका की शादी नंगला एन्क्लेव पार्ट वन में रहने वाले रामबीर नामक युवक के साथ की थी। शादी के बाद से रामबीर उसकी बेटी को परेशान कर रहा था। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस में रामबीर के खिलाफ खर्चा और मारपीट का केस डाला हुआ है। इसके चलते रामबीर पिछले कई दिनों से उसकी बेटी को धमकी दे रहा था। 10 मई की रात को मारी गोली
2 साल पहले प्रियंका बच्चों के साथ आरोपी को छोड़कर अपनी मां के घर पर आ गई थी। पीड़िता ने बताया कि 10 मई की रात को घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया। रामबीर ने उसके साथ झगड़ा शुरू किया और उसके पेट में गोली मारकर मौके से फरार हो गया, जिसको लेकर सारन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी दामाद को पकड़ा
पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी की टीम ने मामले की जांच करते हुए आरोपी दामाद को नंगला एन्क्लेव पार्ट वन से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी दामाद को कोर्ट में पेश किया, जहां से पुलिस ने आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

सोनीपत में बिजली गिरने से महिला समेत 2 की मौत:दूसरी झुलसी, खेत से लौट रही थी घर, ईंट-भट्‌टे पर काम कर रहा युवक

सोनीपत में बिजली गिरने से महिला समेत 2 की मौत:दूसरी झुलसी, खेत से लौट रही थी घर, ईंट-भट्‌टे पर काम कर रहा युवक सोनीपत जिले में तेज बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों घटनाएं जिले के अलग-अलग इलाकों में हुईं, जहां लोग खेतों और ईंट भट्ठे पर काम कर रहे थे। पहली घटना मुरथल थाना क्षेत्र के गांव गयासपुर की है, जहां कई महिलाएं शुक्रवार को खेत में काम कर रही थी। बारिश शुरू होते ही वे घर लौटने के लिए खेत से बाहर निकल रही थीं कि अचानक बिजली गिर गई। इससे 37 वर्षीय सुषमा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मीना गंभीर रूप से झुलस गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां सुषमा को मृत घोषित कर दिया गया और मीना की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। दूसरी घटना खरखौदा क्षेत्र के गांव सिसाना से सामने आई है, जहां एक ईंट भट्ठे पर काम कर रहे मजदूर पप्पू पर आसमानी बिजली गिर गई। वह उस समय कच्ची ईंट तैयार करने का काम कर रहा था। बिजली गिरने से पप्पू बुरी तरह झुलस गया और उसे तुरंत खरखौदा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पप्पू मूल रूप से गांव मनगढ़ कुंडा, जिला प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) का निवासी था और पिछले कई वर्षों से सोनीपत के ईंट भट्ठों पर मजदूरी कर रहा था। पुलिस ने दोनों घटनाओं में कार्रवाई शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

पानीपत में नेशनल हाईवे पर पलटी ओवरलोड ट्रॉली:डिवाइडर की ग्रिल टूटी, पीछे से आ रहा ट्रक भी भिड़ा; लगा लंबा जाम

पानीपत में नेशनल हाईवे पर पलटी ओवरलोड ट्रॉली:डिवाइडर की ग्रिल टूटी, पीछे से आ रहा ट्रक भी भिड़ा; लगा लंबा जाम पानीपत में नेशनल हाईवे 44 पर पर एक ओवरलोड ट्रॉली पलट गई। जिससे जीटी रोड पर जाम की स्थिति बन गई। अभी मौके पर इस ट्रॉली को समेटा भी नहीं गया था, कि इतने में दूसरा बड़ा वाहन भी आकर उक्त ट्रॉली में टकरा गया। हादसे के दौरान डिवाइडर ग्रिल भी टूट गई। बारिश होने की वजह से भी ट्रैफिक रेंग-रेंग कर चल रहा था। इस ट्रॉली हादसे से यातायात बाधित हो गया। पानीपत में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। बता दे कि शनिवार दोपहर को नेशनल हाईवे 44 पर खादी आश्रम के ठीक सामने चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले हाईवे पर माल से भरी हुई ट्राली पलट गई। जैसे ही ट्रॉली पलटी तो पीछे से आ रहा ट्रक ट्राली में जा भिड़ा। हादसे के बाद जीटी रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिली। करीब 1 घंटे तक लगभग 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लग रहा। हालांकि हादसे के बाद ट्रैफिक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिसने जाम को खुलवाने के लिए तमाम प्रयास किया।

सोनीपत में हादसे में पोस्ट ऑफिस कर्मचारी की मौत:कार चालक ने मारी टक्कर; आरोपी ड्राइवर फरार, पुलिस कर रही CCTV चेक

सोनीपत में हादसे में पोस्ट ऑफिस कर्मचारी की मौत:कार चालक ने मारी टक्कर; आरोपी ड्राइवर फरार, पुलिस कर रही CCTV चेक सोनीपत में एक सड़क हादसे में पोस्ट ऑफिस के एक कर्मचारी की मौत हो गई। ड्यूटी से घर लौटने के दौरान कर्मचारी को कार ड्राइवर ने टक्कर मार दी और फरार हो गया, पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है गांव चिटाना निवासी शुभम ने थाने में दी शिकायत में बताया है कि उसके पिता जगबीर सिंह सोनीपत में पोस्ट ऑफिस में कार्यरत थे। उसके पिता शुक्रवार शाम अपनी ड्यूटी करके बाइक पर सवार होकर गांव चिटाना में अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही जगबीर सिंह सूरज फ्यूलिंग स्टेशन (HP पेट्रोल पंप) के नजदीक पहुंचे, पीछे से तेज गति से आ रही एक अज्ञात कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जगबीर सिंह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान PGI रोहतक में मौत घटना की सूचना मिलते ही परिवार वाले तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और जगबीर सिंह को घायल अवस्था में सोनीपत के सिविल अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत PGI रोहतक रेफर कर दिया। PGI में डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिससे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने किया मामला दर्ज बेटे शुभम ने थाना सदर सोनीपत में अज्ञात कार चालक के खिलाफ शिकायत दी है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि अज्ञात वाहन चालक को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। थाना सदर पुलिस ने मृतक के बेटे शुभम की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 281 और 106 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है और फरार आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

झज्जर में प्रेम प्रसंग के चलते महिला की हत्या:प्रेमी ने चुन्नी से गला घोंटा, दूसरे युवक से फोन पर बात करने से नाराज था

झज्जर में प्रेम प्रसंग के चलते महिला की हत्या:प्रेमी ने चुन्नी से गला घोंटा, दूसरे युवक से फोन पर बात करने से नाराज था झज्जर में महिला की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या करने वाले आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया है। महिला की हत्या कर प्रेमी युवक ने शव को जोहड़ में फेंक दिया था। महिला की हत्या 4 मई को की गई थी। रूड़ियावास गांव में 4 मई को ही महिला का शव को जोहड़ में तैरते एक पाली ने देखा था, जिसकी सूचना गांव के चौकीदार को दी गई और पुलिस को चौकीदार ने फोन कर इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और मौके से साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में आज एक युवक को पकड़कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। वहीं पुलिस ने बताया कि महिला 4 मई को एक महिला का शव जोहड़ में पड़े होने की सूचना मिली थी। प्रेम प्रसंग के चलते महिला की हत्या
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया युवक और महिला एक दूसरे के दोस्त थे। दोनों एक ही गांव के हैं। मृतक महिला रेखा झज्जर जिले के बहू गांव की रहने वाली थी और आरोपी युवक मंजीत भी उसी गांव का रहने वाला है। दोनों में आपसी प्रेम संबंध थे, जिसके चलते महिला की हत्या उसी के प्रेमी ने की है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि युवक ने महिला की हत्या करने का कारण दूसरे व्यक्ति से फोन पर बात करना बताया है। झाड़ली प्लांट में करती थी काम
मृतक महिला की पहचान झज्जर जिले के गांव बहू के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार उसकी पास से झाड़ली प्लांट में नौकरी करने का आईडी कार्ड मिला था। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।

सोनीपत में मंदिर विवाद में दो गुटों में संघर्ष Video:ईंट बरसाईं- कुल्हाड़ी चली; धार्मिक स्थल पर नेम प्लेट लगाने का विरोध, 5 गंभीर  घायल

सोनीपत में मंदिर विवाद में दो गुटों में संघर्ष Video:ईंट बरसाईं- कुल्हाड़ी चली; धार्मिक स्थल पर नेम प्लेट लगाने का विरोध, 5 गंभीर  घायल सोनीपत के एक गांव में धार्मिक स्थल पर निर्माण कार्य के दौरान नाम की प्लेट लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में विवाद के चलते लाठी-डंडे और तेजधार हथियार चले और ईंटें बरसाई गई। जिसमें गंभीर रूप से पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें रोहतक रेफर किया गया। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। मामला क्या है शिकायतकर्ता प्रवीन निवासी निजामपुर माजरा ने बताया कि सुबह बिरादरी के लोग गांव निजामपुर माजरा में मंदिर निर्माण के लिए इकट्ठे हुए थे। गांव के लोगों ने चंदा इकट्ठा करके मंदिर का निर्माण किया है। मंदिर पर टाइल लगाने का जिम्मा ओमप्रकाश ने लिया था। ग्रामीण ओमप्रकाश मंदिर पर अपना और अपने पिता का नाम पत्थर पर अंकित कर लगाने लगा, जिसे बिरादरी के लोगों ने आपत्ति जताते हुए रोक दिया। लाठी -डंडों और तेजधार से हथियार से हमला प्रवीन के अनुसार, इसके बाद ओमप्रकाश ने अपने परिवार के लोगों को बुला लिया, जो हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहुंचे। इनमें कृष्ण, अंकुश, रवि, सोमबीर, हवा सिंह, सचिन, नवीन, साहिल, आर्यन, दिनेश सहित कई लोग शामिल थे। आरोप है कि सचिन के पास कुल्हाड़ी भी थी। इन लोगों ने प्रवीन के साथ टिंकू, सोनू, रविकांत, कैलाशी देवी, अमन, राममेहर और भूप सिंह पर हमला कर दिया। दोबारा घेर कर पीटा प्रवीन ने कहा कि हमलावरों ने ईंटों से भी हमला किया और जब वह बचाव करते हुए घर लौटने लगा, तो रास्ते में उसे और टिंकू को दोबारा घेरकर पीटा गया। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर घायलों को छुड़वाया और अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के लिए घायलों को CHC खरखौदा लाया गया, जहां प्रवीन, टिंकू और सोनू को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि रविकांत, कैलाशी देवी, अमन, रामेहर और भूप सिंह को अधिक चोटें आने के कारण PGI रोहतक रेफर कर दिया गया। पुलिस ने किया मामला दर्ज ASI देवेंद्र व कॉन्स्टेबल अनिल मौके पर पहुंचे और CHC खरखौदा में घायलों के मेडिकल करवाए। डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत थाना खरखौदा में दर्ज की गई। पुलिस ने मामले में धारा 191(3), 190, 115(2), 126(2), 351(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए SHO को अवगत कराया गया और जांच अधिकारी को तैनात कर दिया गया है। FIR की कॉपियां अफसरों को भेज दी गई हैं। वीडियो में नजर आया हंगामा और भगदड़ घटना से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें मंदिर निर्माण स्थल के नजदीक गली में अफरा-तफरी का माहौल नजर आ रहा है। लोग एक-दूसरे को लाठी-डंडों से मारते दिख रहे हैं। कुछ ग्रामीण बीच-बचाव करते दिखते हैं, वहीं कुछ लोग घायल जमीन पर पड़े नजर आते हैं। वीडियो में हाथों में लाठी डंडे और ईंट नजर आ रही है। एक बुजुर्ग व्यक्ति को ईट फेंक कर मारी गई है। जिसके चलते हुए जमीन पर गिर जाता है।

कुरुक्षेत्र में नवविवाहिता ने फंदा लगा सुसाइड किया:6 महीने पहले शादी हुई; पति ने 20-KM दूर लगाया फंदा; गोताखोर ने बचाया

कुरुक्षेत्र में नवविवाहिता ने फंदा लगा सुसाइड किया:6 महीने पहले शादी हुई; पति ने 20-KM दूर लगाया फंदा; गोताखोर ने बचाया कुरुक्षेत्र में नवविवाहिता ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सुबह उसका शव कमरे में चुन्नी के साथ पंखे पर लटका मिला। उधर, उसके पति ने करीब 20 किलोमीटर दूर थाना केयूके एरिया में जाकर फंदा लगाया, मगर गोताखोर प्रगट सिंह ने मौके पर पहुंच उसे नीचे उतारकर अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस ने आज महिला के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों काे सौंप दिया। घटना बाबैन की है। जानकारी के मुताबिक, खेड़ी गादियाना की रहने वाली दीक्षा (20) की शादी पिछले साल 26 अक्टूबर को कलाल माजरा के संदीप के साथ हुई थी। मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि संदीप अपनी पत्नी दीक्षा के करेक्टर पर शक करता था। इस वजह से संदीप उनकी बेटी के साथ लड़ाई झगड़ा करता था। रात भी उनके बीच झगड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंचा मायका पक्ष
सूचना पाकर मायका पक्ष के लोग बेटी के ससुराल कलाल माजरा पहुंचे। यहां पर दीक्षा का शव लॉबी में पड़ा था। वे मौके पर पहुंचे तो उनका दामाद संदीप गैर हाजिर था। हालांकि संदीप ने ही अपनी सास को फोन करके दीक्षा की मौत की सूचना को दी थी। बचगांव जाकर लगाया फंदा
उधर, संदीप ने करीब 20 किलोमीटर दूर बचगांव में नहर के पुल के पास परने से पेड़ पर फंदा लगाया। सूचना पाकर गोताखोर प्रगट सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर फंदे काे काटकर नीचे उतारकर LNJP अस्पताल पहुंचाया। थाना केयूके SHO दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस को अस्पताल से संदीप का रुक्का मिला था, मगर पुलिस मौके पर जाने से पहले ही संदीप फरार हो गया।​​​​​​​​​​​​​​ पति पर FIR दर्ज
उधर, थाना बाबैन के कार्यकारी SHO बलबीर दत्त ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर सैंपल इकट्ठा करवाए हैं। पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने दीक्षा के पिता जयपाल निवासी खेड़ी गादियान कुरुक्षेत्र की शिकायत पर संदीप के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है।

सोनीपत में मंदिर में नाम पट्टिका को लेकर टकराव:दो पक्षों में खूनी झड़प, कुल्हाड़ी से किए वार; 8 लोग गंभीर घायल

सोनीपत में मंदिर में नाम पट्टिका को लेकर टकराव:दो पक्षों में खूनी झड़प, कुल्हाड़ी से किए वार; 8 लोग गंभीर घायल सोनीपत जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर माजरा में धानक बिरादरी के चौगान माता मंदिर में नाम की पट्टिका लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। निजामपुर माजरा गांव के प्रवीन के अनुसार, सुबह चौगान माता मंदिर में टाइल्स लगवाने का जिम्मा लेने वाले ओमप्रकाश ने मंदिर पर अपना और अपने पिता का नाम एक पत्थर पर लिखवाकर लगाने का प्रयास किया। बिरादरी के लोगों द्वारा विरोध करने पर ओमप्रकाश ने अपने परिजनों को बुला लिया। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, कृष्ण, अंकुश, ओमप्रकाश, रवि, सोमबीर, हवा सिंह, सचिन, नवीन, साहिल, आर्यन और दिनेश लाठी-डंडों से लैस होकर मौके पर पहुंचे। सचिन के हाथ में कुल्हाड़ी भी थी। ये आते ही उसको मारने पीटने लगे। वहां पर ईंटों का चटा लगा हुआ था। उसमें से इंटें उठाकर मारने लगे। गांव वालों ने बीच बचाव किया। फिर वहां से अपने घर जाने लगा तो रास्ते में उसका व टिंकू का रास्ता रोकर उनके साथ मारपीट की। आस पडोस के लोगों ने उसको व टिंकू को छुडवाया। हमलावरों ने जाते हुए उनको जान से मारने की धमकी दी। इस घटना में टिंकू,सोनू, रविकांत, कैलाश देवी, अमन, राममेहर, भूपसिंह व प्रवीन को चोटें लगी। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। वहां से पांच जनों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। फरमाना चौकी के एएसआई देवेंद्र के अनुसार, सभी घायलों के मेडिको-लीगल रिपोर्ट लेकर उनके बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने खरखौदा थाना में धारा 191(3), 190, 115(2), 126(2), 351(2) BNS में केस दर्ज कर लिया है। गंभीर रूप से घायल रविकांत, कैलाशो देवी, अमन कुमार, राममेहर और भूप सिंह को पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया है। आरोपियों ने धमकी भी दी कि मौका मिला तो एक-एक को जान से मार देंगे।

भारत-पाकिस्तान तनाव; पानीपत स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर:कर्मचारियों को सीखाए CPR देने के गुर; फायर सेफ्टी उपकरणों की दी जानकारी, सभी की छुटि्टयां रद्द

भारत-पाकिस्तान तनाव; पानीपत स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर:कर्मचारियों को सीखाए CPR देने के गुर; फायर सेफ्टी उपकरणों की दी जानकारी, सभी की छुटि्टयां रद्द भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पानीपत में स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है। सभी डॉक्टरों को अलर्ट पर रहने और जिला न छोड़ने के निर्देश जारी किए गए हैं स्वास्थ्य विभाग लगातार कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर हर स्थिति के लिए तैयार कर रहा है। पानीपत ESI अस्पताल की MS डॉ. वंदना सरदाना ने बताया कि शनिवार को जिला नागरिक अस्पताल और ESI अस्पताल में कर्मचारियों को CPR का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही फायर सेफ्टी उपकरणों की जानकारी दी गई। कर्मचारियों को हर स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया। स्वास्थ्य विभाग IMA (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) के साथ लगातार तालमेल बनाकर हर स्थिति से निपटने का प्रयास कर रहा है। सभी अस्पतालों में 25% बेड आपातकाल स्थिति के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं। सभी सर्जन की रिपोर्ट मांगी गई है। अस्पताल में कार्यरत फोर्थ क्लास कर्मचारी , सिक्योरिटी गार्डों को भी आपात कालीन स्थिति से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी गई है। अस्पताल में कार्यरत फोर्थ क्लास कर्मचारी , सिक्योरिटी गार्डों को भी आपात कालीन स्थिति से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी गई

यमुनानगर में रोजाना रात 10 से सुबह 5 तक ब्लैकआउट:पटाखों और ड्रोन पर प्रतिबंध, किरायेदारों की होगी वेरिफिकेशन, एडवाइजरी जारी

यमुनानगर में रोजाना रात 10 से सुबह 5 तक ब्लैकआउट:पटाखों और ड्रोन पर प्रतिबंध, किरायेदारों की होगी वेरिफिकेशन, एडवाइजरी जारी यमुनानगर में अब रोजाना रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। भारत पाक के बीच लगाता बढ़ रहे तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार को यह आदेश जारी किए हैं। साथ ही पटाखों और ड्रोन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यदि कोई इन आदेशों की अवहेलना करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं प्रशासन ने रात के समय सीसीटीवी कैमरा में जगने वाली लाइट को भी बंद करने को कहा है, ताकि किसी भी प्रकार की रोशनी टारगेट पर न आ सके। DC पार्थ गुप्ता ने लोगों से यह अपील भी की है कि यदि बिजली निगम द्वारा रात में लाइट काट दी जाती है तो वे अपने घर के बाहर इनवर्टर से जगने वाली लाइट को जरूर बंद रखें। रोजाना रात 10 बजे बजेगा सायरन प्रशासन ने शनिवार को एक नई एडवाइजरी जारी की है। DC पार्थ गुप्ता ने बताया कि अब रोजाना रात 10 से लेकर सुबह 5 बजे तक सायरन बजेगा ताकि लोगों को पता चल जाए की ब्लैकआउट का समय हो गया है। यदि किसी तक सायरन की आवाज नहीं भी पहुंच पाती है तो वह खुद जागरूकता दिखाते हुए नियमों का पालन करे और घर के अंदर और बाहर की लाइटें बंद कर पर्दे लगा लें। किरायेदारों की वेरिफिकेशन करने के आदेश DC पार्थ गुप्ता ने आदेश जारी किया है कि यदि किसी के घर पर कोई किरायेदार बनकर रह रहा है तो उसकी आईडी की वेरिफिकेशन जरूर करें। यदि किसी का कोई किरायेदार गलत गतिविधियों में संलिप्त पाया गया तो ऐसे में किरायेदार के साथ-साथ मकानमालिक पर भी सख्त कार्रवाई होगी। साइबर अटैक का खतरा DC पार्थ गुप्ता ने कहा कि तनाव की इस स्थिति में दूसरे अटैक के साथ-साथ साइबर अटैक का भी खतरा बढ़ा है। मोबाइल पर कोई भी अनजान यदि को लिंक भेजकर क्लिक करने को कह रहा है तो बिना किसी वेरिफिकेशन के उसपर क्लिक न करें। इससे