हरियाणा कांग्रेस ने संगठन की 3 लिस्टें जारी कीं:इनमें जिला इंचार्ज, कनवीनर और जोन प्रभारी, इन्हीं को निगम चुनाव का जिम्मा

हरियाणा कांग्रेस ने संगठन की 3 लिस्टें जारी कीं:इनमें जिला इंचार्ज, कनवीनर और जोन प्रभारी, इन्हीं को निगम चुनाव का जिम्मा हरियाणा में 10 साल बाद कांग्रेस ने संगठन विस्तार को लेकर एक साथ 3 सूची जारी की हैं। इनका खुलासा दैनिक भास्कर ने 2 दिन पहले ही अपनी खबर में कर दिया था। कांग्रेस ने हाईकमान के आदेश पर साउथ-नॉर्थ जोन, जिला प्रभारी और जिला कनवीनर नियुक्त किए हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने आज इन सूचियों को जारी कर दिया है। यही नेता प्रदेश में होने वाले 8 नगर निगम समेत सारे निकायों के चुनाव में पार्टी की अगुआई करेंगे। कांग्रेस इस बार संगठन के साथ ही निकाय चुनाव लड़ना चाहती है। साथ ही अगले 5 साल ग्राउंड स्तर पर तैयारियां करेगी। इसे लेकर ही ये सूचियां जारी की गई हैं। प्रदेश प्रभारी ओर से जारी की गई सूची का नोटिस… हरियाणा के सभी जिलों में डिस्ट्रिक व को-इंचार्ज की लिस्ट… डिस्ट्रिक कनवीनर और को-कनवीनर की सूची… नॉर्थ जोन कोआर्डिनेटरों की लिस्ट… साउथ जोन कोआर्डिनेटर कमेटी की लिस्ट… साउथ और नॉर्थ जोन की टीमें निकाय चुनाव संभालेंगी
कांग्रेस सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत में बताया था कि कांग्रेस की ओर से जो नॉर्थ और साउथ जोन की टीमें बनाई जाएंगी, उसमें लोकसभा वाइज चेहरे शामिल होंगे। दोनों में 5-5 लोकसभा सीटें होंगी। इस टीम में युवा और अनुभवी नेताओं का तालमेल बैठाया गया है। निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के चयन, समर्थन से लेकर प्रचार तक का दायित्व जोन की टीम पर ही रहेगा। इसके अलावा 22 जिलों के प्रभारी सहप्रभारी और इतने ही कनवीनर और को-कनवीनर जिलों में लगाए गए हैं, ताकि टीमें को-ऑर्डिनेशन से आगे बढ़ें और पद को लेकर आपसी खींचतान न हो। कांग्रेस ने सभी धड़ों के नेताओं से बातचीत कर सूची जारी की
कांग्रेस ने सूची जारी करते समय हरियाणा कांग्रेस के सभी नेताओं से रायशुमारी की है। इसकी झलक सूची में नजर आती है। सैलजा के एरिया सिरसा में उनके खास परमवीर सिंह को डिस्ट्रिक इंचार्ज लगाया गया है। इसके अलावा संपत सिंह के बेटे गौरव संपत को को-इंचार्ज लगाया गया है। वहीं, कैथल में सैलजा और सुरजेवाला की पंसद के नेता अतर सिंह सैनी को इंचार्ज और सुरजेवाला के खास बरवाला के नेता राजेश संदलाना को को-इंचार्ज लगाया गया है। विधायक कह चुके- संगठन न होना खतरनाक
हरियाणा में कांग्रेस का 10 साल से संगठन नहीं बना। इस दौरान 2 अध्यक्ष इस्तीफा दे चुके हैं। मौजूदा अध्यक्ष चौधरी उदयभान को पौने 3 साल हो चुके हैं। विधानसभा चुनाव में हार के बाद उनसे पूछा गया तो उन्होंने प्रभारी दीपक बाबरिया पर ही ठीकरा फोड़ दिया था। थानेसर से कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा था कि संगठन न होना कांग्रेस के लिए खतरनाक है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी इसका नुकसान हुआ। अब पार्टी निकाय चुनाव में ऐसा कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।

करनाल में 7 संस्थानों पर 70 हजार जुर्माना:अवैध विज्ञापनों पर निगम की कार्रवाई, दोबारा बोर्ड लगाने पर होगी FIR

करनाल में 7 संस्थानों पर 70 हजार जुर्माना:अवैध विज्ञापनों पर निगम की कार्रवाई, दोबारा बोर्ड लगाने पर होगी FIR हरियाणा के करनाल जिले के नगर निगम ने अधिकृत साइट की अपेक्षा अनधिकृत रूप से विज्ञापन लगाने को लेकर 7 संस्थानों व हाउस होल्ड पर कार्रवाई की है। निगम ने इन पर 70 हजार रुपए का जुर्माना ठोका है और एक के खिलाफ एफआईआर के लिए पुलिस को लिखा है। इन सभी पर लगा जुर्माना इनमें मैनेजर टाटा मोटर्स, निर्मल शर्मा सैक्टर-5 नेशनल हाईवे, नवीन कुमार राना एकेडमी विजय नगर, मैनेजर वाटिका लोन्स सैक्टर-14, मुकेश कुमार पर फैक्टर सर्जिकेस विजय नगर, मैनेजर सुंदर एग्रो सैक्टर-5, विनोद कुमार मकान नम्बर-1 सैक्टर-32 शामिल हैं। शटरिंग स्टोर संचालक पर FIR बारे लिखा नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 तथा हरियाणा संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1989 के प्रावधानों के तहत अमल में लाई गई है। बता दें कि उपरोक्त के अतिरिक्त मूनक रोड स्थित मदन भारद्वाज शटरिंग स्टोर संचालक पर एफआईआर. दर्ज करने के लिखा गया है। उन्होंने कहा कि एक बार बोर्ड उतारने के बाद अगर कोई व्यक्ति दोबारा बोर्ड प्रदर्शित करता है, तो उस पर भी एफआईआर करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त अगर कोई प्रिंटिंग प्रैस संचालक अधिकृत साइट के अतिरिक्त कहीं ओर विज्ञापन प्रदर्शित करता है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए एफआईआर के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा। निगम टीम ने उतारे बोर्ड उन्होंने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को कुरूप व स्मार्ट सिटी की सुंदरता खराब करते अवैध रूप से लगाए गए विज्ञापन बोर्ड को उतारने का नगर निगम का अभियान तेजी से चल रहा है। इसे लेकर विज्ञापन शाखा के प्रवर्तन दल ने विभिन्न सैक्टर, ग्रीन बैल्ट, नेशनल हाईवे व शहर के आतंरिक हिस्सों में अभियान चलाकर विभिन्न संस्थानों, व्यवसायियों व हाऊस होल्ड द्वारा अनधिकृत रूप से प्रदर्शित किए गए विज्ञापन बोर्ड, फ्लैक्स, बैनर व पोस्टर वगैरह को उतारा गया। निगम आयुक्त ने दी चेतावनी उन्होंने ऐसे सभी व्यक्तियों व संस्थानों को चेताते हुए स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति नगर निगम की अधिकृत साइट के अलावा किसी अन्य स्थान पर विज्ञापन प्रदर्शित करता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सम्बन्धित व्यक्ति या फर्म पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। उन्होंने ऐसे सभी व्यक्तियों को चेतावनी देते कहा कि वह अपने विज्ञापन बोर्ड व फ्लैक्स इत्यादि को जल्द से जल्द स्वयं ही हटा लें। अन्यथा नगर निगम बिना किसी नोटिस के संबंधित के खिलाफ जुर्माना लगाने के साथ-साथ एफआईआर दर्ज करवाएगा। फोटो कैप्शन:नगर निगम की टीम द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में अवैध विज्ञापन बोर्ड, फ्लैक्स और बैनर हटाते हुए।

पानीपत में पंजाब रोडवेज ने व्यक्ति को कुचला, मौत:पांच बच्चों का पिता, बाइक पर सवार होकर जा रहा, दिल्ली से आ रही थी बस

पानीपत में पंजाब रोडवेज ने व्यक्ति को कुचला, मौत:पांच बच्चों का पिता, बाइक पर सवार होकर जा रहा, दिल्ली से आ रही थी बस हरियाणा के पानीपत में जीटी रोड पर गांव सिवाह के पास तेज रफ्तार पंजाब रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति नीचे गिरा, तो बस का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। वारदात की सूचना प्रत्यक्षदर्शी बेटे ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जीटी रोड पर चढ़ते वक्त हुआ हादसा
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में सुरेंद्र ने बताया कि वह गांव खलीला प्रहलादपुर का रहने वाला है। वे दो भाई व तीन बहनें है। उसके पिता अतर सिंह आज दोपहर किसी निजी काम से बाइक पर सवार होकर शहर के लिए गए थे। वह भी अपनी बाइक पर सवार होकर सिवाह गांव जाने के लिए घर से निकला था। रास्ते में जब उसके पिता सिवाह के पास राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने से जीटी रोड पर चढ़ने लगे तो दिल्ली की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने सीधी टक्कर उसके पिता की बाइक को मार दी। टक्कर लगने से पिता बस के आगे गिर गए। जिसके बाद बस का ड्राइवर साइड का टायर पिता के ऊपर से निकल गया। बस चालक कुछ दूरी पर आगे जाकर रूका। जिस दौरान देखा कि बस पंजाब रोडवेज लिखा हुआ था। भीड़ का फायदा उठाकर बस का चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई थी।

पानीपत में पंजाब रोडवेज ने व्यक्ति को कुचला, मौत:पांच बच्चों का पिता, बाइक पर सवार होकर जा रहा, दिल्ली से आ रही थी बस

पानीपत में पंजाब रोडवेज ने व्यक्ति को कुचला, मौत:पांच बच्चों का पिता, बाइक पर सवार होकर जा रहा, दिल्ली से आ रही थी बस हरियाणा के पानीपत में जीटी रोड पर गांव सिवाह के पास तेज रफ्तार पंजाब रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति नीचे गिरा, तो बस का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। वारदात की सूचना प्रत्यक्षदर्शी बेटे ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जीटी रोड पर चढ़ते वक्त हुआ हादसा
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में सुरेंद्र ने बताया कि वह गांव खलीला प्रहलादपुर का रहने वाला है। वे दो भाई व तीन बहनें है। उसके पिता अतर सिंह आज दोपहर किसी निजी काम से बाइक पर सवार होकर शहर के लिए गए थे। वह भी अपनी बाइक पर सवार होकर सिवाह गांव जाने के लिए घर से निकला था। रास्ते में जब उसके पिता सिवाह के पास राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने से जीटी रोड पर चढ़ने लगे तो दिल्ली की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने सीधी टक्कर उसके पिता की बाइक को मार दी। टक्कर लगने से पिता बस के आगे गिर गए। जिसके बाद बस का ड्राइवर साइड का टायर पिता के ऊपर से निकल गया। बस चालक कुछ दूरी पर आगे जाकर रूका। जिस दौरान देखा कि बस पंजाब रोडवेज लिखा हुआ था। भीड़ का फायदा उठाकर बस का चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई थी।

रोहतक में ट्रैक्टर-ट्राले की टक्कर में युवक की मौत:फास्टनर कंपनी में करता था नौकरी, ड्यूटी खत्म कर लौट रहा था घर

रोहतक में ट्रैक्टर-ट्राले की टक्कर में युवक की मौत:फास्टनर कंपनी में करता था नौकरी, ड्यूटी खत्म कर लौट रहा था घर हरियाणा में रोहतक जिले में लाहली गांव के पास देर रात को ट्रैक्टर और ट्राले की टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं ट्राला ड्राईवर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर कलानौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान गद्दी खेड़ी निवासी सुरेश के रूप में हुई। मृतक अंकित फास्टनर कंपनी बनियानी में ट्रैक्टर ड्राइवर की नौकरी करता था। मृतक सुरेश नौकरी से वापस घर लौट रहा था और रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तेज रफ्तार में चल रहा था ट्राला
मृतक के भाई रविंद्र ने बताया कि गांव लाहली के पास जब उसका भाई सुरेश ट्रैक्टर लेकर पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्राले ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। ट्राले की टक्कर के कारण सुरेश सड़क पर गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
जांच अधिकारी एसआई राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर टीम पहुंची। टीम के पहुंचने से पहले की युवक को पीजीआईएमएस ले जाया जा चुका था, जहां युवक सुरेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर ट्राला ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

रोहतक में ट्रैक्टर-ट्राले की टक्कर में युवक की मौत:फास्टनर कंपनी में करता था नौकरी, ड्यूटी खत्म कर लौट रहा था घर

रोहतक में ट्रैक्टर-ट्राले की टक्कर में युवक की मौत:फास्टनर कंपनी में करता था नौकरी, ड्यूटी खत्म कर लौट रहा था घर हरियाणा में रोहतक जिले में लाहली गांव के पास देर रात को ट्रैक्टर और ट्राले की टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं ट्राला ड्राईवर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर कलानौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान गद्दी खेड़ी निवासी सुरेश के रूप में हुई। मृतक अंकित फास्टनर कंपनी बनियानी में ट्रैक्टर ड्राइवर की नौकरी करता था। मृतक सुरेश नौकरी से वापस घर लौट रहा था और रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तेज रफ्तार में चल रहा था ट्राला
मृतक के भाई रविंद्र ने बताया कि गांव लाहली के पास जब उसका भाई सुरेश ट्रैक्टर लेकर पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्राले ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। ट्राले की टक्कर के कारण सुरेश सड़क पर गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
जांच अधिकारी एसआई राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर टीम पहुंची। टीम के पहुंचने से पहले की युवक को पीजीआईएमएस ले जाया जा चुका था, जहां युवक सुरेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर ट्राला ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

नारनौल में दो बच्चों के पिता की मौत:बाइक से आ रहा था, तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर, SBI में था डेवलपमेंट ऑफिसर

नारनौल में दो बच्चों के पिता की मौत:बाइक से आ रहा था, तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर, SBI में था डेवलपमेंट ऑफिसर हरियाणा के नारनौल में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मारी दी, जिससे बाइक सवार बीमा कंपनी के डेवलपमेंट ऑफिसर की मौत हो गई। हादसा शहर से चार किलोमीटर दूर गांव खालड़ा के पास हुआ। ऑफिसर नारनौल में कार्यरत था और वह राजस्थान के झुंझुनूं जिला का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं। जिसमें एक की उम्र नौ माह ही है। पुलिस काे दी शिकायत में राजस्थान के जिला झुंझुनूं के गांव भालोठ निवासी भंवर सिंह ने बताया कि वह खुद राजस्थान के बहरोड़ में डीएवी स्कूल में टीचर लगा हुआ है। उसका छोटा भाई संदीप एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में की नारनौल ब्रांच में डेवलपमेंट ऑफिसर था। सोमवार की रात उसका भाई अपनी बाइक से नारनौल आ रहा था। रात करीब साढ़े 9 बजे पर जब उसका भाई गांव खालड़ा के जलेबी चौक पहुंचा तो उसके भाई की बाइक को किसी गाड़ी ड्राइवर ने टक्कर मार दी। मृतक के दो लड़के हैं
इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस की सहायता से नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो बच्चे हैं। इनमें एक की उम्र आठ साल है। जिसका सूर्या नाम है, जबकि दूसरे बच्चे पार्थ की उम्र केवल नौ माह ही है। दोनाें ही लड़के हैं। वहीं मृतक की पत्नी घरेलू महिला है।

नारनौल में दो बच्चों के पिता की मौत:बाइक से आ रहा था, तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर, SBI में था डेवलपमेंट ऑफिसर

नारनौल में दो बच्चों के पिता की मौत:बाइक से आ रहा था, तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर, SBI में था डेवलपमेंट ऑफिसर हरियाणा के नारनौल में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मारी दी, जिससे बाइक सवार बीमा कंपनी के डेवलपमेंट ऑफिसर की मौत हो गई। हादसा शहर से चार किलोमीटर दूर गांव खालड़ा के पास हुआ। ऑफिसर नारनौल में कार्यरत था और वह राजस्थान के झुंझुनूं जिला का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं। जिसमें एक की उम्र नौ माह ही है। पुलिस काे दी शिकायत में राजस्थान के जिला झुंझुनूं के गांव भालोठ निवासी भंवर सिंह ने बताया कि वह खुद राजस्थान के बहरोड़ में डीएवी स्कूल में टीचर लगा हुआ है। उसका छोटा भाई संदीप एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में की नारनौल ब्रांच में डेवलपमेंट ऑफिसर था। सोमवार की रात उसका भाई अपनी बाइक से नारनौल आ रहा था। रात करीब साढ़े 9 बजे पर जब उसका भाई गांव खालड़ा के जलेबी चौक पहुंचा तो उसके भाई की बाइक को किसी गाड़ी ड्राइवर ने टक्कर मार दी। मृतक के दो लड़के हैं
इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस की सहायता से नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो बच्चे हैं। इनमें एक की उम्र आठ साल है। जिसका सूर्या नाम है, जबकि दूसरे बच्चे पार्थ की उम्र केवल नौ माह ही है। दोनाें ही लड़के हैं। वहीं मृतक की पत्नी घरेलू महिला है।

हिसार में बेटे-बहू को गोलियां मारने वाला पिता गिरफ्तार:शराब पीने से रोकने पर की वारदात, फांसी लगाने का प्रयास किया

हिसार में बेटे-बहू को गोलियां मारने वाला पिता गिरफ्तार:शराब पीने से रोकने पर की वारदात, फांसी लगाने का प्रयास किया हरियाणा के हिसार में बेटे-बहू पर गोलियां चलाने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने 9 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बीड़ बबरान निवासी कश्मीर सिंह हरियाणा पुलिस में स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) के पद पर तैनात है। आरोपी पुलिस कर्मी ने फांसी लगाने का प्रयास किया था, मगर पड़ोसी ने उसे बचा लिया। आरोपी को हिसार के सर्वोदय अस्पताल में दाखिल करवाया था जहां उपचार के दौरान उसकी सेहत सुधरी। वहीं, पुलिस ने आरोपी के बेटे लवप्रीत (26) की शिकायत पर पिता कश्मीर सिंह पर केस दर्ज कर लिया था। अस्पताल में डॉक्टरों की ओर से फिट घोषित करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई लाईसेंस रिवॉल्वर मौके से ही बरामद कर ली थी। गोलियां लगने के बाद लवप्रीत को अस्पताल भर्ती करवाया गया था… शराब पीने से बेटे-बहू ने रोका था
हिसार में 19 जनवरी को हरियाणा पुलिस में स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) के पद पर तैनात कश्मीर सिंह ने बेटे और बहू को गोली मारकर घर में फांसी लगा ली थी। तीनों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बेटे के सीने और बहू की पीठ पर गोली लगी थी। पुलिस के मुताबिक लवप्रीत (26) और उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर (24) ने पिता कश्मीर सिंह को शराब पीने से रोका था। जिसके बाद गुस्से में आकर कश्मीर सिंह ने बेटे और बहू पर गोली चला दी। घटना के बाद कश्मीर सिंह फरार हो गया था। हालांकि तब परिवार के लोगों ने कहा था कि बंदूक ऊपर से नीचे गिर गई, जिस कारण गोली चल गई। घटनास्थल पर मिले थे जिंदा कारतूस
घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस, रिवॉल्वर व दो खोल बरामद किए थे। इसके अलावा घर से दो कारतूस के साथ एक दो नाली बंदूक पुलिस ने कब्जे में ली है। मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी में घरेलू कलह के चलते अपने बेटे और बहू पर जानलेवा हमला कर उन्हें अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारी थी। थाना सदर हिसार में लवप्रीत की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित किया गया था। आरोपी की मां ने कहा-8 साल पहले रिटायर्ड हुआ था
बता दें कि, बीड़ बबरान गांव के निवासी कश्मीर सिंह करीब 8 साल पहले आर्मी से रिटायर्ड हुआ था। इसके बाद हरियाणा पुलिस में स्पेशल पुलिस ऑफिसर भर्ती हुआ। अभी उसकी पोस्टिंग सिटी थाना में थी। कश्मीर सिंह की मां 80 वर्षीय प्यार कौर ने बताया कि सुबह कश्मीर सिंह रात की ड्यूटी से घर आया था। घर पर शराब पी, तो कश्मीर सिंह के बेटे लवजीत सिंह पुत्रवधु गुरप्रीत कौर ने उन्हें शराब न पीने की बात कही। इसे कश्मीर सिंह गुस्से में आकर गाड़ी लेकर घर से चला गया। कुछ ही दूर पर गाड़ी खेत में फंस गई। इसके बाद वापस आया और कमरे में घुसकर अलमारी से रिवाल्वर 32 बोर निकालकर पहले रसोई में खाना बना रही अपनी पुत्रवूध गुरप्रीत कौर की तरफ दौड़ा। गुरप्रीत अपने बचाव में कमरे की तरफ दौड़ी तो उसे गोली मार दी। इसी बीच लवजीत सिंह बरामदे में था। वो बाहर की तरफ दौड़ा तो उसके सीने में गोली मार दी। फिर पिस्तौल को वहीं पर फेंककर फरार हो गया।

हिसार में बेटे-बहू को गोलियां मारने वाला पिता गिरफ्तार:शराब पीने से रोकने पर की वारदात, फांसी लगाने का प्रयास किया

हिसार में बेटे-बहू को गोलियां मारने वाला पिता गिरफ्तार:शराब पीने से रोकने पर की वारदात, फांसी लगाने का प्रयास किया हरियाणा के हिसार में बेटे-बहू पर गोलियां चलाने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने 9 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बीड़ बबरान निवासी कश्मीर सिंह हरियाणा पुलिस में स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) के पद पर तैनात है। आरोपी पुलिस कर्मी ने फांसी लगाने का प्रयास किया था, मगर पड़ोसी ने उसे बचा लिया। आरोपी को हिसार के सर्वोदय अस्पताल में दाखिल करवाया था जहां उपचार के दौरान उसकी सेहत सुधरी। वहीं, पुलिस ने आरोपी के बेटे लवप्रीत (26) की शिकायत पर पिता कश्मीर सिंह पर केस दर्ज कर लिया था। अस्पताल में डॉक्टरों की ओर से फिट घोषित करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई लाईसेंस रिवॉल्वर मौके से ही बरामद कर ली थी। गोलियां लगने के बाद लवप्रीत को अस्पताल भर्ती करवाया गया था… शराब पीने से बेटे-बहू ने रोका था
हिसार में 19 जनवरी को हरियाणा पुलिस में स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) के पद पर तैनात कश्मीर सिंह ने बेटे और बहू को गोली मारकर घर में फांसी लगा ली थी। तीनों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बेटे के सीने और बहू की पीठ पर गोली लगी थी। पुलिस के मुताबिक लवप्रीत (26) और उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर (24) ने पिता कश्मीर सिंह को शराब पीने से रोका था। जिसके बाद गुस्से में आकर कश्मीर सिंह ने बेटे और बहू पर गोली चला दी। घटना के बाद कश्मीर सिंह फरार हो गया था। हालांकि तब परिवार के लोगों ने कहा था कि बंदूक ऊपर से नीचे गिर गई, जिस कारण गोली चल गई। घटनास्थल पर मिले थे जिंदा कारतूस
घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस, रिवॉल्वर व दो खोल बरामद किए थे। इसके अलावा घर से दो कारतूस के साथ एक दो नाली बंदूक पुलिस ने कब्जे में ली है। मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी में घरेलू कलह के चलते अपने बेटे और बहू पर जानलेवा हमला कर उन्हें अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारी थी। थाना सदर हिसार में लवप्रीत की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित किया गया था। आरोपी की मां ने कहा-8 साल पहले रिटायर्ड हुआ था
बता दें कि, बीड़ बबरान गांव के निवासी कश्मीर सिंह करीब 8 साल पहले आर्मी से रिटायर्ड हुआ था। इसके बाद हरियाणा पुलिस में स्पेशल पुलिस ऑफिसर भर्ती हुआ। अभी उसकी पोस्टिंग सिटी थाना में थी। कश्मीर सिंह की मां 80 वर्षीय प्यार कौर ने बताया कि सुबह कश्मीर सिंह रात की ड्यूटी से घर आया था। घर पर शराब पी, तो कश्मीर सिंह के बेटे लवजीत सिंह पुत्रवधु गुरप्रीत कौर ने उन्हें शराब न पीने की बात कही। इसे कश्मीर सिंह गुस्से में आकर गाड़ी लेकर घर से चला गया। कुछ ही दूर पर गाड़ी खेत में फंस गई। इसके बाद वापस आया और कमरे में घुसकर अलमारी से रिवाल्वर 32 बोर निकालकर पहले रसोई में खाना बना रही अपनी पुत्रवूध गुरप्रीत कौर की तरफ दौड़ा। गुरप्रीत अपने बचाव में कमरे की तरफ दौड़ी तो उसे गोली मार दी। इसी बीच लवजीत सिंह बरामदे में था। वो बाहर की तरफ दौड़ा तो उसके सीने में गोली मार दी। फिर पिस्तौल को वहीं पर फेंककर फरार हो गया।