रोहतक में रात को शादियां न करने का निर्णय:महापुरुष स्मृति परिषद की मीटिंग, शहीद की पत्नी को वीर-वीरांगना कहकर पुकारा जाएगा

रोहतक में रात को शादियां न करने का निर्णय:महापुरुष स्मृति परिषद की मीटिंग, शहीद की पत्नी को वीर-वीरांगना कहकर पुकारा जाएगा रोहतक में महापुरुष स्मृति परिषद की बैठक में रात के समय शादी व पार्टियां न करने का निर्णय लिया गया। साथ ही भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारत-पाक युद्ध के बीच सीजफायर का स्वागत किया। परिषद के सदस्यों ने देशसेवा के लिए समर्पित होने का आह्वान भी किया। बैठक के दौरान स्मृति परिषद के सदस्यों ने दो प्रस्ताव पारित किए, जिसमें विवाह, जन्मदिन सहित सभी तरह के सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों को शाम होने के बाद रात के अंधेरे में आयोजित नहीं किया जाएगा। समाज में मान सम्मान बढ़ाने के लिए शहीद बलिदानी की पत्नी को भविष्य में विधवा या वीर वधु की जगह वीर वीरांगना शब्दों से बोला किया जाएगा। देशसेवा के लिए रिटायर्ड कर्मचारी हाजिर
बैठक में निर्णय लिया कि राष्ट्र के लिए अपनी भागेदारी प्रस्तुत करते हुए सभी रिटायर्ड वरिष्ठ नागरिक सेवा के लिए हाजिर रहेंगे। जसबीर सिंह मलिक ने दोनों देशों द्वारा युद्धविराम (सीजफायर) पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि मिशन सिंदूर के जरिए आतंकियों व उनके ठिकानों का खात्मा कर पाकिस्तान को सबक सिखा कर पहलगाम का बदला लिया गया। भारतीय सेना की युद्ध प्रवीणता कितनी आधुनिक व श्रेष्ठ है, इसका भी दुनिया को पता चल गया। बच्चों को पहले से करें मानसिक तौर पर तैयार
बैठक में प्रोमिला फोगाट ने कहा कि अपने बच्चों को भयमुक्त मानसिक रूप से तैयार करें। दूरदर्शन के पूर्व निदेशक धर्मपाल सिंह मलिक ने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान न दें और सेना से जुड़ी कोई भी सामग्री सार्वजनिक न करें। सूरजमल मलिक ने कहा कि सभी वरिष्ठ नागरिकों में देशभक्ति का जज्बा भरा है, वे प्रशासन को आपात स्थिति में कार्य करने वालों की सूची देंगे। भारतीय सेना हर दुश्मन का सामना करने में सक्षम
रिटायर्ड कर्नल डीएस दांगी ने कहा कि भारतीय सेना दुश्मन का हर तरह से सामना करने में सक्षम है। भारत की सेना दुनिया की नंबर वन सेना है। जसबीर सिंह मलिक ने बताया कि हरियाणा में इस तरह के जागरूक कार्यक्रम महापुरुष स्मृति परिषद आयोजित करती रहेगी, ताकि पूरे समाज को एकजुट किया जा सके।

यमुनानगर में होमगार्ड की पत्नी की मौत:परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप, बोले-बेटी को करते थे परेशान

यमुनानगर में होमगार्ड की पत्नी की मौत:परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप, बोले-बेटी को करते थे परेशान यमुनानगर के रादौर क्षेत्र में हरियाणा पुलिस में तैनात होमगार्ड की पत्नी की मौत हो गई। मामला रादौर के गांव छेरी माजरा का है। मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बेटी को तंग किया जाता था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतका की पहचान जितो देवी उर्फ रेणू के रूप में हुई है। रेणू की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी दो साल पहले छेरी माजरा के टोनी जोकि हरियाणा पुलिस में होमगार्ड से हुई थी। शादी के बाद से ही थी परेशान
उसकी बेटी को शादी के बाद से ही परेशान किया जा रहा था। मामले को लेकर कई बार पंचायतें भी हुई। रेणू ने छह माह पहले ही एक लड़की को जन्म दिया था उसके बाद भी ससुराल वाले उसे लगातार परेशान करते रहे। लड़ाई झगड़े के कारण रेणू कई बार मायके में भी रही। अगर उन्हें पता होता की ससुराल वाले उसकी बेटी की हत्या कर देंगे तो वह उसे मायके से कभी ना भेजती। उन्हें रेणू के ससुराल से फोन आया था कि उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई है। रेणू की मां का कहना है कि उसकी बेटी को ससुराल वालों ने मिलकर मारा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई
थाना रादौर से एएसआई संजीव कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से सूचना मिली थी ताे वह मौके पर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

भिवानी में युवक की हत्या:शराब पीते समय कहासुनी, साथी ने सिर पर नुकीला हथियार मारा, मध्यप्रदेश का रहने वाला

भिवानी में युवक की हत्या:शराब पीते समय कहासुनी, साथी ने सिर पर नुकीला हथियार मारा, मध्यप्रदेश का रहने वाला भिवानी जिले के तोशाम में जुई मार्ग पर स्थित आरा मशीन पर काम करने वाले मजदूर की हत्या कर दी। घटना शनिवार दोपहर की है। मजदूर अपने साथी के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया और साथी ने इसकी हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के सागर जिले के रहने वाले 35 वर्षीय दिनेश के रूप में हुई है। दिनेश अपने तीन साथियों सोनू, अंकित और सतपाल के साथ एक ही मकान में रहता था। दोपहर को अंकित और सतपाल खाना खाने बाहर गए थे। इस दौरान दिनेश और सोनू ने शराब पीना शुरू किया। नुकीले हथियार से सिर पर हमला शराब पीते समय दोनों में कहासुनी हो गई। इसी दौरान सोनू ने नुकीले हथियार से दिनेश के सिर पर वार कर दिया। वारदात के बाद सोनू हथियार लेकर मौके से फरार हो गया। अंकित और सतपाल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी महाबीर ने बताया कि मृतक के साथी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है।

दादरी में व्यापारी से मांगी दो करोड़ की फिरौती:परिवार सहित जान से मारने की धमकी, कहा- जेल से बोल रहा हूं

दादरी में व्यापारी से मांगी दो करोड़ की फिरौती:परिवार सहित जान से मारने की धमकी, कहा- जेल से बोल रहा हूं चरखी दादरी शहर निवासी एक व्यापारी से फोन पर दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। रुपए नहीं देने पर उसे परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई है। शहर के वार्ड 10 निवासी प्रवीन ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि तीन-चार लोगों ने उसे फोन पर दो करोड़ की फिरोती मांगी है। वहीं नहीं देने पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है, जिसके बाद से परिवार भय के साय में हैं। उसने पुलिस का शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार फोन करने वालों ने अपने नाम बताते हुए जेल से बोलने की बात कही है। वहीं उन्होंने पिस्तौल लहराते हुए एक वीडियो भी भेजी है और दो करोड़ की फिरौती नहीं देने पर इल्जाम देख लेने की धमकी दी है। चरखी दादरी एसएचओ सन्नी कुमार ने बताया कि प्रवीन नामक व्यक्ति जो प्रॉपर्टी डीलर है उसने शिकायत दी है। उसकी शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रोहतक के प्राइवेट अस्पताल में हेल्थ विभाग की रेड:अलमारी के लॉकर से मिली एमपीटी किट, 2 युवकों को किया काबू

रोहतक के प्राइवेट अस्पताल में हेल्थ विभाग की रेड:अलमारी के लॉकर से मिली एमपीटी किट, 2 युवकों को किया काबू रोहतक के हेल्थ विभाग की टीम ने गर्भवती महिलाओं को एमपीटी किट देने की सूचना लाखनमाजरा के संजीवनी अस्पताल में रेड की। रेड के दौरान टीम को 2 एमपीटी किट मिली। हेल्थ विभाग की टीम ने दो युवकों को मौके पर काबू किया। गर्भवती महिलाओं को अवैध तरीके से एमपीटी किट देकर गर्भपात करवाने की शिकायत हेल्थ विभाग को मिल रही थी। इसी के आधार पर हेल्थ विभाग की टीम ने प्राइवेट अस्पताल में रेड करते हुए एमपीटी किट सहित दो युवकों को पकड़ा। टीम ने आरोपियों के खिलाफ लाखनमाजरा थाने में शिकायत भी दी है। अस्पताल पहुंचकर स्टाफ से की पूछताछ
पीसीपीएनडीटी के नोडल ऑफिसर डॉ. विश्वजीत रथी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रेड टीम का गठन किया गया, जिसमें उनके साथ पीएचसी घिलौड़ से एमपीएचडब्लू रंजीत सिंह, डीसीओ मंदीप मान मौजूद रहे। टीम ने अस्पताल पहुंचकर एमपीटी किट के बारे में पूछा और दो युवकों को किट के साथ पकड़ा। लॉकर के अंदर रखी थी एमपीटी किट
डॉ. विश्वजीत रथी ने बताया कि जब हेल्थ विभाग की टीम रेड करने गई तो अस्पताल में नरेश पार्टनर व डायरेक्टर, अंकित टीपीए स्टाफ, डॉ. प्रदीप कुमार बीएएमएस डॉक्टर, मनीषा जीएनएम, विक्रांत वार्ड ब्वाय, गीता स्वीपर मिले। रेड टीम ने अस्पताल में जांच की तो लड़की की अलमारी के अंदर लॉकर में दो एमपीटी किट बरामद हुई। जुलाना के संदीप मेडिकल स्टोर से खरीदी थी किट
मौके पर पकड़े गए अस्पताल के डायरेक्टर नरेश ने बताया कि एमपीटी किट संदीप मेडिकल स्टोर जुलाना से खरीदी गई थी। इसके लिए संदीप को 8 मई के दिन 1100 रुपए पीटीएम किए गए। वहीं, टीपीए स्टाफ अंकित भी मामले में शामिल रहा है। दोनों ने मिलकर गर्भपात की किट को जुलाना से मंगवाया था। लाखनमाजरा पुलिस कर रही जांच
डॉ. विश्वजीत रथी ने बताया कि ने बताया कि संजीवनी अस्पताल से पकड़े गए नरेश व अंकित के खिलाफ लाखनमाजरा थाने में शिकायत दी गई है। लाखनमाजरा पुलिस मामले में जांच कर रही है। दोनों आरोपियों को फिलहाल हिरासत में लेते हुए पुलिस पूछताछ कर रही है।

फरीदाबाद में दामाद ने सास को मारी गोली:हालात गंभीर, दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा, फायर कर भागा

फरीदाबाद में दामाद ने सास को मारी गोली:हालात गंभीर, दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा, फायर कर भागा फरीदाबाद में एक दामाद ने अपनी सास के पेट में गोली मार दी। सास को गंभीर हालात में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। घटना नंगला एन्क्लेव पार्ट वन की है। सारन थाना पुलिस को दी गई शिकायत में नंगला एन्क्लेव पार्ट वन की रहने वाली रीता गिरी ने बताया है कि, 2009 में उसने अपनी बेटी प्रियंका की शादी नंगला एन्क्लेव पार्ट वन में रहने वाले रामबीर नामक युवक के साथ की थी। शादी के बाद से रामबीर उसकी बेटी को परेशान कर रहा था। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस में रामबीर के खिलाफ खर्चा और मारपीट का केस डाला हुआ है। इसके चलते रामबीर पिछले कई दिनों से उसकी बेटी को धमकी दे रहा था। 10 मई की रात को मारी गोली
2 साल पहले प्रियंका बच्चों के साथ आरोपी को छोड़कर अपनी मां के घर पर आ गई थी। पीड़िता ने बताया कि 10 मई की रात को घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया। रामबीर ने उसके साथ झगड़ा शुरू किया और उसके पेट में गोली मारकर मौके से फरार हो गया, जिसको लेकर सारन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी दामाद को पकड़ा
पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी की टीम ने मामले की जांच करते हुए आरोपी दामाद को नंगला एन्क्लेव पार्ट वन से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी दामाद को कोर्ट में पेश किया, जहां से पुलिस ने आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

सोनीपत में बिजली गिरने से महिला समेत 2 की मौत:दूसरी झुलसी, खेत से लौट रही थी घर, ईंट-भट्‌टे पर काम कर रहा युवक

सोनीपत में बिजली गिरने से महिला समेत 2 की मौत:दूसरी झुलसी, खेत से लौट रही थी घर, ईंट-भट्‌टे पर काम कर रहा युवक सोनीपत जिले में तेज बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों घटनाएं जिले के अलग-अलग इलाकों में हुईं, जहां लोग खेतों और ईंट भट्ठे पर काम कर रहे थे। पहली घटना मुरथल थाना क्षेत्र के गांव गयासपुर की है, जहां कई महिलाएं शुक्रवार को खेत में काम कर रही थी। बारिश शुरू होते ही वे घर लौटने के लिए खेत से बाहर निकल रही थीं कि अचानक बिजली गिर गई। इससे 37 वर्षीय सुषमा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मीना गंभीर रूप से झुलस गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां सुषमा को मृत घोषित कर दिया गया और मीना की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। दूसरी घटना खरखौदा क्षेत्र के गांव सिसाना से सामने आई है, जहां एक ईंट भट्ठे पर काम कर रहे मजदूर पप्पू पर आसमानी बिजली गिर गई। वह उस समय कच्ची ईंट तैयार करने का काम कर रहा था। बिजली गिरने से पप्पू बुरी तरह झुलस गया और उसे तुरंत खरखौदा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पप्पू मूल रूप से गांव मनगढ़ कुंडा, जिला प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) का निवासी था और पिछले कई वर्षों से सोनीपत के ईंट भट्ठों पर मजदूरी कर रहा था। पुलिस ने दोनों घटनाओं में कार्रवाई शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

पानीपत में नेशनल हाईवे पर पलटी ओवरलोड ट्रॉली:डिवाइडर की ग्रिल टूटी, पीछे से आ रहा ट्रक भी भिड़ा; लगा लंबा जाम

पानीपत में नेशनल हाईवे पर पलटी ओवरलोड ट्रॉली:डिवाइडर की ग्रिल टूटी, पीछे से आ रहा ट्रक भी भिड़ा; लगा लंबा जाम पानीपत में नेशनल हाईवे 44 पर पर एक ओवरलोड ट्रॉली पलट गई। जिससे जीटी रोड पर जाम की स्थिति बन गई। अभी मौके पर इस ट्रॉली को समेटा भी नहीं गया था, कि इतने में दूसरा बड़ा वाहन भी आकर उक्त ट्रॉली में टकरा गया। हादसे के दौरान डिवाइडर ग्रिल भी टूट गई। बारिश होने की वजह से भी ट्रैफिक रेंग-रेंग कर चल रहा था। इस ट्रॉली हादसे से यातायात बाधित हो गया। पानीपत में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। बता दे कि शनिवार दोपहर को नेशनल हाईवे 44 पर खादी आश्रम के ठीक सामने चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले हाईवे पर माल से भरी हुई ट्राली पलट गई। जैसे ही ट्रॉली पलटी तो पीछे से आ रहा ट्रक ट्राली में जा भिड़ा। हादसे के बाद जीटी रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिली। करीब 1 घंटे तक लगभग 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लग रहा। हालांकि हादसे के बाद ट्रैफिक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिसने जाम को खुलवाने के लिए तमाम प्रयास किया।

सोनीपत में हादसे में पोस्ट ऑफिस कर्मचारी की मौत:कार चालक ने मारी टक्कर; आरोपी ड्राइवर फरार, पुलिस कर रही CCTV चेक

सोनीपत में हादसे में पोस्ट ऑफिस कर्मचारी की मौत:कार चालक ने मारी टक्कर; आरोपी ड्राइवर फरार, पुलिस कर रही CCTV चेक सोनीपत में एक सड़क हादसे में पोस्ट ऑफिस के एक कर्मचारी की मौत हो गई। ड्यूटी से घर लौटने के दौरान कर्मचारी को कार ड्राइवर ने टक्कर मार दी और फरार हो गया, पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है गांव चिटाना निवासी शुभम ने थाने में दी शिकायत में बताया है कि उसके पिता जगबीर सिंह सोनीपत में पोस्ट ऑफिस में कार्यरत थे। उसके पिता शुक्रवार शाम अपनी ड्यूटी करके बाइक पर सवार होकर गांव चिटाना में अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही जगबीर सिंह सूरज फ्यूलिंग स्टेशन (HP पेट्रोल पंप) के नजदीक पहुंचे, पीछे से तेज गति से आ रही एक अज्ञात कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जगबीर सिंह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान PGI रोहतक में मौत घटना की सूचना मिलते ही परिवार वाले तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और जगबीर सिंह को घायल अवस्था में सोनीपत के सिविल अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत PGI रोहतक रेफर कर दिया। PGI में डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिससे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने किया मामला दर्ज बेटे शुभम ने थाना सदर सोनीपत में अज्ञात कार चालक के खिलाफ शिकायत दी है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि अज्ञात वाहन चालक को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। थाना सदर पुलिस ने मृतक के बेटे शुभम की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 281 और 106 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है और फरार आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

झज्जर में प्रेम प्रसंग के चलते महिला की हत्या:प्रेमी ने चुन्नी से गला घोंटा, दूसरे युवक से फोन पर बात करने से नाराज था

झज्जर में प्रेम प्रसंग के चलते महिला की हत्या:प्रेमी ने चुन्नी से गला घोंटा, दूसरे युवक से फोन पर बात करने से नाराज था झज्जर में महिला की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या करने वाले आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया है। महिला की हत्या कर प्रेमी युवक ने शव को जोहड़ में फेंक दिया था। महिला की हत्या 4 मई को की गई थी। रूड़ियावास गांव में 4 मई को ही महिला का शव को जोहड़ में तैरते एक पाली ने देखा था, जिसकी सूचना गांव के चौकीदार को दी गई और पुलिस को चौकीदार ने फोन कर इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और मौके से साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में आज एक युवक को पकड़कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। वहीं पुलिस ने बताया कि महिला 4 मई को एक महिला का शव जोहड़ में पड़े होने की सूचना मिली थी। प्रेम प्रसंग के चलते महिला की हत्या
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया युवक और महिला एक दूसरे के दोस्त थे। दोनों एक ही गांव के हैं। मृतक महिला रेखा झज्जर जिले के बहू गांव की रहने वाली थी और आरोपी युवक मंजीत भी उसी गांव का रहने वाला है। दोनों में आपसी प्रेम संबंध थे, जिसके चलते महिला की हत्या उसी के प्रेमी ने की है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि युवक ने महिला की हत्या करने का कारण दूसरे व्यक्ति से फोन पर बात करना बताया है। झाड़ली प्लांट में करती थी काम
मृतक महिला की पहचान झज्जर जिले के गांव बहू के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार उसकी पास से झाड़ली प्लांट में नौकरी करने का आईडी कार्ड मिला था। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।