<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar By-Poll Results 2024:</strong> बिहार में चार विधानसभा सीटों पर शुक्रवार (23 नवंबर) को उपचुनाव की मतगणना (Bihar Bypolls Result) जारी है. कड़ी सुरक्षा के बीच तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ में काउंटिंग पहले दौर की जारी है. काउंटिंग को लेकर तमाम केंद्रों पर थर्ड लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सुबह 10 बजे तक तरारी में बीजेपी, इमामगंज में आरजेडी आगे थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चारों विधानसभा सीट का हाल </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तरारी की बात करें तो यहां पहले राउंड में बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी के प्रत्याशी विशाल प्रशांत को 6,034 वोट मिला है. वहीं माले से राजू यादव दूसरे नंबर पर हैं. उन्हें 5,901 वोट मिला है. जन सुराज की किरण देवी को मात्र 628 वोट मिले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इमामगंज में तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. यहां से आरजेडी के प्रत्याशी रोशन कुमार लगातार आगे चल रहे हैं. उन्हें तीसरे राउंड तक 13 हजार 352 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर दीपा मांझी हैं जिन्हें 11,048 वोट मिले हैं. जन सुराज के जितेंद्र पासवान को 9,588 मत मिले हैं. गिनती जारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर बेलागंज में भी पहले राउंड के आंकड़े क् मुकाबिक जेडीयू की मनोरमा देवी आगे चल रही हैं. उन्हें 7,114 वोट मिले हैं. आरजेडी से विश्वनाथ कुमार सिंह दूसरे नंबर हैं. उन्हें 4,721 वोट मिले हैं. वहीं जन सुराज तीसरे नंबर पर है. यहां से मो. अमजद को मात्र 842 वोट मिले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> सख्त सुरक्षा के बीच काउंटिंग जारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि तरारी, बेलागंज, रामगढ़ और इमामगंज सीटों के लिए सख्त सुरक्षा के बीच काउंटिंग होनी है. मतगणना स्थल पर केंद्रीय सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस के जवानों को लगाया गया है. पर जिला नियंत्रण कक्ष, मेडिकल काउंटर, पर्यवेक्षक व वरीय पदाधिकारी के बैठने की व्यवस्था, कंप्यूटर, स्टाफ, फोटो कॉपी मशीन समेत कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आपको बता दें कि यह उपचुनाव एनडीए के लिए भी बड़ी चुनौती है. रामगढ़, तरारी और बेलागंज तीनों सीटों को महागठबंधन से खींचकर अपने पाले में लाना बड़ी चुनौती है. इस उपचुनाव में भाजपा ने रामगढ़ और तरारी विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार उतारे हैं. तरारी विधानसभा की चुनावी जंग त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी हुई है. यहां भाजपा के विशाल प्रशांत का मुकाबला भाकपा माले के राजू यादव से है. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में भी बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.</p>
<p>इमामगंज विधानसभा उपचुनाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर की उम्मीदवार दीपा मांझी भी त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी हुई हैं. हालांकि अपनी सीट बरकरार रखने के लिए उन्होंने पूरी ताकत झोंक दी है. यहां आरजेडी के रोशन मांझी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. क्योंकि इमामगंज में एमवाई समीकरण बरकरार है और इस बार पासवान जाति का वोट जनसुराज के उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र की तरफ जाता दिख रहा है. वहीं बेलागंज में मुकाबला आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह, जेडीयू की मनोरमा देवी, जन सुराज पार्टी के मोहम्मद अमजद और एआईएमआईएम के मोहम्मद जामिन अली हसन के बीच है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-by-election-results-2024-today-belaganj-imamganj-ramgarh-tarari-bypoll-result-winners-bjp-rjd-jdu-inc-2828649″>Bihar Bypolls Result 2024: बिहार उपचुनाव के फैसले की घड़ी आज, कड़ी सुरक्षा के बीच चार सीटों पर मतगणना</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar By-Poll Results 2024:</strong> बिहार में चार विधानसभा सीटों पर शुक्रवार (23 नवंबर) को उपचुनाव की मतगणना (Bihar Bypolls Result) जारी है. कड़ी सुरक्षा के बीच तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ में काउंटिंग पहले दौर की जारी है. काउंटिंग को लेकर तमाम केंद्रों पर थर्ड लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सुबह 10 बजे तक तरारी में बीजेपी, इमामगंज में आरजेडी आगे थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चारों विधानसभा सीट का हाल </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तरारी की बात करें तो यहां पहले राउंड में बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी के प्रत्याशी विशाल प्रशांत को 6,034 वोट मिला है. वहीं माले से राजू यादव दूसरे नंबर पर हैं. उन्हें 5,901 वोट मिला है. जन सुराज की किरण देवी को मात्र 628 वोट मिले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इमामगंज में तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. यहां से आरजेडी के प्रत्याशी रोशन कुमार लगातार आगे चल रहे हैं. उन्हें तीसरे राउंड तक 13 हजार 352 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर दीपा मांझी हैं जिन्हें 11,048 वोट मिले हैं. जन सुराज के जितेंद्र पासवान को 9,588 मत मिले हैं. गिनती जारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर बेलागंज में भी पहले राउंड के आंकड़े क् मुकाबिक जेडीयू की मनोरमा देवी आगे चल रही हैं. उन्हें 7,114 वोट मिले हैं. आरजेडी से विश्वनाथ कुमार सिंह दूसरे नंबर हैं. उन्हें 4,721 वोट मिले हैं. वहीं जन सुराज तीसरे नंबर पर है. यहां से मो. अमजद को मात्र 842 वोट मिले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> सख्त सुरक्षा के बीच काउंटिंग जारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि तरारी, बेलागंज, रामगढ़ और इमामगंज सीटों के लिए सख्त सुरक्षा के बीच काउंटिंग होनी है. मतगणना स्थल पर केंद्रीय सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस के जवानों को लगाया गया है. पर जिला नियंत्रण कक्ष, मेडिकल काउंटर, पर्यवेक्षक व वरीय पदाधिकारी के बैठने की व्यवस्था, कंप्यूटर, स्टाफ, फोटो कॉपी मशीन समेत कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आपको बता दें कि यह उपचुनाव एनडीए के लिए भी बड़ी चुनौती है. रामगढ़, तरारी और बेलागंज तीनों सीटों को महागठबंधन से खींचकर अपने पाले में लाना बड़ी चुनौती है. इस उपचुनाव में भाजपा ने रामगढ़ और तरारी विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार उतारे हैं. तरारी विधानसभा की चुनावी जंग त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी हुई है. यहां भाजपा के विशाल प्रशांत का मुकाबला भाकपा माले के राजू यादव से है. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में भी बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.</p>
<p>इमामगंज विधानसभा उपचुनाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर की उम्मीदवार दीपा मांझी भी त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी हुई हैं. हालांकि अपनी सीट बरकरार रखने के लिए उन्होंने पूरी ताकत झोंक दी है. यहां आरजेडी के रोशन मांझी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. क्योंकि इमामगंज में एमवाई समीकरण बरकरार है और इस बार पासवान जाति का वोट जनसुराज के उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र की तरफ जाता दिख रहा है. वहीं बेलागंज में मुकाबला आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह, जेडीयू की मनोरमा देवी, जन सुराज पार्टी के मोहम्मद अमजद और एआईएमआईएम के मोहम्मद जामिन अली हसन के बीच है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-by-election-results-2024-today-belaganj-imamganj-ramgarh-tarari-bypoll-result-winners-bjp-rjd-jdu-inc-2828649″>Bihar Bypolls Result 2024: बिहार उपचुनाव के फैसले की घड़ी आज, कड़ी सुरक्षा के बीच चार सीटों पर मतगणना</a></strong></p> बिहार कौन बनेगा मुख्यमंत्री? महाराष्ट्र में CM पद के लिए उद्धव ठाकरे-एकनाथ शिंदे के नाम के लगे पोस्टर