गुरदासपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला संदिग्ध बॉक्स:अमृतसर-पठानकोट रूट पर ट्रेनें रोकी गईं, बम स्क्वॉड टीम कर रही जांच

गुरदासपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला संदिग्ध बॉक्स:अमृतसर-पठानकोट रूट पर ट्रेनें रोकी गईं, बम स्क्वॉड टीम कर रही जांच पंजाब के बटाला में अमृतसर-पठानकोट रेलमार्ग पर एक संदिग्ध बॉक्स मिलने से हड़कंप मच गया। रेलवे गेट संख्या सी-28 से लगभग 200 मीटर की दूरी पर मिले इस बॉक्स की सूचना गेटमैन ने सुबह 8:55 बजे रेलवे पुलिस को दी। रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर भागीरथ नेहरा के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा के मद्देनजर अमृतसर-पठानकोट रूट पर ट्रेनों का आवागमन तत्काल रोक दिया गया। डीएसपी सिटी संजीव कुमार के नेतृत्व में पंजाब पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जो मौके पर पहुंचकर जांच में जुटा है। संदिग्ध बॉक्स के आसपास सुरक्षा घेरा बना दिया गया है और किसी को भी नजदीक जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। घटना के मद्देनजर दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर तैनात की गई हैं। ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित इस घटना से पूंदर गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। रेल यातायात की सुरक्षा को देखते हुए अभी तक ट्रेनों का परिचालन बाधित है।

मोगा में किसानों का ट्रैक्टर मार्च:5 जगहों पर किया प्रदर्शन, बोले- केंद्र सरकार वादों को पूरा करें

मोगा में किसानों का ट्रैक्टर मार्च:5 जगहों पर किया प्रदर्शन, बोले- केंद्र सरकार वादों को पूरा करें पंजाब के मोगा में आज भारतीय संयुक्त किसान यूनियन ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। जिले में पांच अलग-अलग जगहों पर ट्रैक्टर मार्च निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में किसानों ने अपने परिवारों के साथ हिस्सा लिया। यह मार्च संयुक्त किसान मोर्चा भारत के आह्वान पर देशव्यापी प्रदर्शन का हिस्सा था। किसान नेता बलौर सिंह ने बताया कि 9 जनवरी को हुई महापंचायत में 26 जनवरी को राष्ट्रव्यापी ट्रैक्टर मार्च निकालने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले स्वीकार की गई मांगों को भी पूरा नहीं किया है, जिसके कारण किसानों में रोष है। किसान नेता ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो आने वाले समय में आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में किसानों के साथ उनके छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हुए।

बठिंडा में आज ट्रैक्टर मार्च:केंद्र सरकार के वादों को पूरा करने की मांग, बोले- दिल्ली आंदोलन में 700 किसान हुए थे शहीद

बठिंडा में आज ट्रैक्टर मार्च:केंद्र सरकार के वादों को पूरा करने की मांग, बोले- दिल्ली आंदोलन में 700 किसान हुए थे शहीद बठिंडा में 26 जनवरी के मौके पर किसानों ट्रैक्टर मार्च निकाला। बठिंडा में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के सदस्य सैकड़ों ट्रैक्टरों पर किसानी झंडे के साथ-साथ तिरंगा लगाकर सड़कों पर उतरें। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के नेता जगसीर सिंह झुंबा ने बताया कि पिछले किसान आंदोलन में केन्द्र सरकार ने मांगें मानी थीं, लेकिन उन पर अमल नहीं किया गया। उन्होंने याद दिलाया कि दिल्ली आंदोलन के दौरान 700 से अधिक किसान शहीद हुए थे। वर्तमान में विभिन्न सीमाओं पर चल रहे आंदोलन में उनके नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं। किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है, तो आने वाले दिनों में ट्रैक्टर मार्च के अलावा और भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। किसान नेताओं का कहना है कि वे अपनी जायज मांगों के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं और अपने अधिकारों के लिए भयंकर संघर्ष करेंगे।

फाजिल्का में चलती कार का टायर फटा, 2 की मौत:एक दोस्त घायल, कई बार पलटी, 5 मिनट पहले परिवार से हुई थी बात

फाजिल्का में चलती कार का टायर फटा, 2 की मौत:एक दोस्त घायल, कई बार पलटी, 5 मिनट पहले परिवार से हुई थी बात फाजिल्का में चलती कार का टायर फट गया, जिससे दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसा गांव लमोचड़ कलां के पास फिरोजपुर हाईवे पर हुआ। बठिंडा में निजी कंपनी के ड्रा फंक्शन की पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों की कार का टायर फटने के बाद गाड़ी कई बार पलट गई। हादसे में साजन मदान और शुभम धूड़िया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका तीसरा साथी गुरविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए फरीदकोट रेफर किया गया है। मृतकों के परिजनों ने बताया कि चारों दोस्त पार्टी से लौट रहे थे और एक को जलालाबाद में उतारने के बाद तीन लोग फाजिल्का की तरफ जा रहे थे। हादसे से महज 5 मिनट पहले ही शुभम ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी और कहा था कि वह जलालाबाद पहुंच गए हैं और जल्द ही घर आ जाएंगे। दोनों मृतक विवाहित थे और आपस में अच्छे दोस्त थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जालंधर में घर के बाहर लड़की से लूट:बाइक सवार लुटेरे मोबाइल छीनकर फरार, स्कूटी पर बैठी थी, चिल्लाने पर बाहर निकले परिजन

जालंधर में घर के बाहर लड़की से लूट:बाइक सवार लुटेरे मोबाइल छीनकर फरार, स्कूटी पर बैठी थी, चिल्लाने पर बाहर निकले परिजन पंजाब के जालंधर में देओल नगर के पास गली में घर के बाहर बैठकर मोबाइल चला रही लड़की से बाइक सवार लुटेरे उसका मोबाइल लूट कर फरार हो गए। सारी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बाइक सवार दो लुटेरे फरार होते नजर आ रहे हैं। मामले की जांच थाना भार्गव कैंप की पुलिस कर रही है। मामले में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान करनी शुरू कर दी है। घर के बाहर स्कूटी पर बैठी चलाकर रही थी फोन बैंक मैनेजर राजेश शर्मा की बेटी अपने घर के बाहर स्कूटी पर बैठकर मोबाइल फोन चला रही थी। इस दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। लूट के तुरंत बाद जब लड़की चिल्लाई तो घर से उनके पारिवारिक सदस्य और बहनें घर से बाहर निकलीं। मगर, तब तक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। उन्हीं के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में ये घटना कैद हुई है। शहर में पहले भी हो चुकी कई लूट की वारदातें बता दें कि, शहर में लूट और चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है। ये कोई पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी दर्जनों ऐसी वारदातें शहर में हुई हैं। जिनका ट्रेस रेट 5 प्रतिशत है। कुछ दिन पहले दाना मंडी के पास गोली मार कर पेट्रोल पंप कर्मी को लूट लिया था। हालांकि कुछ दिनों जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। मगर घटना में पेट्रोल पंप कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हुआ था।

आतंकी पन्नू की CM मान को धमकी:राजनीतिक मौत की चेतावनी दी, AAP नेताओं, पुलिस अधिकारियों के परिवारों को भी सतर्क रहने की सलाह

आतंकी पन्नू की CM मान को धमकी:राजनीतिक मौत की चेतावनी दी, AAP नेताओं, पुलिस अधिकारियों के परिवारों को भी सतर्क रहने की सलाह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ एक वीडियो जारी कर उन्हें ‘राजनीतिक मौत’ की धमकी दी है। एसएफजे प्रमुख आतंकी पन्नू ने कहा कि मुख्यमंत्री की बुलेटप्रूफ सुरक्षा उन्हें शारीरिक नुकसान से बचा सकती है, लेकिन ‘राजनीतिक मौत’ से नहीं। एसएफजे ने अपने वीडियो में कहा कि भगवंत मान ने ‘खालसा वहीर’ नामक सामाजिक अभियान के लिए सांसद अमृतपाल सिंह और उनके साथियों के खिलाफ आतंकवाद विरोधी कानून एनएसए के तहत मामले दर्ज कराए। इसके अलावा उन्होंने पीलीभीत में कथित फर्जी मुठभेड़ के लिए सीएम मान को जिम्मेदार ठहराया। जिसमें तीन सिख युवकों की जान चली गई। उन्होंने खालिस्तान जनमत संग्रह के समर्थकों पर झूठे आरोप लगाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी धमकी दी है। युवाओं का गुस्सा बम की तरह फूटेगा एसएफजे नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि पंजाब के युवा खालिस्तान के समर्थन में संगठित हो चुके हैं और यह आंदोलन पंजाब पर भारत के नियंत्रण को चुनौती देगा। जनमत संग्रह से युवाओं का गुस्सा बम की तरह फूटेगा। आप नेताओं और पुलिस कर्मियों के परिवारों को खतरा इसके साथ ही एसएफजे ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं और उनके परिवारों को निशाना बनाने की बात भी कही। इसने कहा कि खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ दमनात्मक कदमों के लिए उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा। इसने पंजाब के पुलिस अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि खालिस्तान समर्थक सिखों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले अधिकारियों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। तीन दिन पहले भी सीएम मान को दी थी धमकी पन्नू ने तीन दिन पहले भी सीएम भगवंत मान को धमकी दी थी। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने उनके कार्यक्रम में बदलाव किया और आज उन्होंने फरीदकोट की जगह पटियाला में झंडा फहराया। हालांकि पुलिस का कहना था कि सीएम के व्यस्त शेड्यूल के कारण ये बदलाव किया गया। वहीं, पन्नू ने तीन दिन पहले कहा था कि फरीदकोट रेलवे स्टेशन और नेहरू स्टेडियम में उसने खालिस्तानी नारे लिखवाए हैं। यहां भगवंत मान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने वाले हैं। सिख युवा कमर पर बम न बांधें और तिरंगा हाथ में न लें। वे सिर्फ खालिस्तान का झंडा ही पकड़ें। अमेरिका में अब डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार आ चुकी है। सरकारें बदलने के साथ बहुत कुछ बदलता है। पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है। ट्रम्प के शपथ ग्रहण में दिखा था पन्नू 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के राष्ट्रपति के पद की शपथ ली थी। शपथ ग्रहण समारोह में पन्नू भी पहुंचा था। पन्नू ने इसे लेकर 2 वीडियो जारी किए। समारोह में आम दर्शकों की तरह कैपिटल हिल में घूमता हुआ दिखा। इस दौरान उसका साथी वीडियो बना रहा था। इस दौरान उसके कोट पर खालिस्तान का सिंबल भी लगा दिखता है। दूसरे वीडियो में वह उस मंच के नजदीक नजर आता है, जिसमें ट्रम्प अपनी पत्नी मेलानिया के साथ खड़े हैं। इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में आए लोग USA-USA के नारे लगा रहे हैं। इसी बीच पन्नू पल भर के लिए नजर आता है और भारी शोर के बीच 2 बार खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चुप हो जाता है। पन्नू का दावा है कि उसे शपथ ग्रहण के लिए ट्रम्प गुट ने इनवाइट किया था। हालांकि, इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पन्नू ने शपथ ग्रहण प्रोग्राम का टिकट खरीदा था।

जालंधर में अमन अरोड़ा फहराएंगे तिरंगा:सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, दस स्कूलों के 4000 से अधिक बच्चे लेंगे हिस्सा

जालंधर में अमन अरोड़ा फहराएंगे तिरंगा:सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, दस स्कूलों के 4000 से अधिक बच्चे लेंगे हिस्सा जालंधर में आज कड़ी सुरक्षा के बीच 76वां राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। कैबिनेट मंत्री और पंजाब आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अमन अरोड़ा आज ध्वजारोहण करेंगे। आज सुबह करीब 10 बजे तिरंगा फहराया जाएगा। पिछले साल की तुलना में इस बार ज्यादा सुरक्षा तैनात की गई है। बिना पास या आमंत्रण के किसी भी व्यक्ति, मीडिया कर्मी और अन्य किसी संस्थान के कर्मियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। समारोह में दस स्कूलों के 4000 से ज्यादा बच्चे हिस्सा लेंगे। आज का कार्यक्रम शहर के सबसे प्रमुख इलाके श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया। गणतंत्र दिवस के आज के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और पुलिस काफी सतर्क है। बच्चों ने आज के कार्यक्रम की पूरी रिहर्सल कर ली थी।

पटियाला में मुख्यमंत्री मान फहराएंगे तिरंगा:जयजों खड्‌ड से कार चालक को बचाने पर मिलेगा सीएम रक्षक पदक; अटारी बॉर्डर पर 35 हजार देखेंगे परेड़

पटियाला में मुख्यमंत्री मान फहराएंगे तिरंगा:जयजों खड्‌ड से कार चालक को बचाने पर मिलेगा सीएम रक्षक पदक; अटारी बॉर्डर पर 35 हजार देखेंगे परेड़ भारत आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। पंजाब में गवर्नर गुलाब चंद कटारिया लुधियाना में और सीएम भगवंत मान आज पटियाला में तिरंगा फहराएंगे। इस दौरान पंजाब के 19 पुलिस अधिकारियों को सीएम अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। पंजाब सरकार की सिफारिश पर गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने इन नामों की घोषणा की। जिसमें राज्यपाल ने होशियारपुर के जयजों पुलिस चौकी के चार अधिकारियों, एएसआई मन्ना सिंह, एएसआई राजिंदर सिंह, लेडी सीनियर कांस्टेबल कुलविंदर कौर और पंजाब होमगार्ड गुरदीप सिंह को “मुख्यमंत्री रक्षक पदक” से सम्मानित करने की घोषणा की। इन अधिकारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना 11 अगस्त 2024 को होशियारपुर जिले में जयजों खड्ड नदी पार करने के प्रयास में पलटी इनोवा कार में फंसे दीपक कुमार की जान बचाई थी। इसी तरह, सीआईडी यूनिट लुधियाना के सीनियर कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने 29 अगस्त 2024 को अपनी नवविवाहित पत्नी के साथ कहासुनी के बाद आत्महत्या का प्रयास करने वाले व्यक्ति को सरहिंद नहर से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई थी। 19 अधिकारी होंगे मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित इसके अलावा, 8 पीपीएस अधिकारियों सहित 19 पुलिसकर्मियों को “मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक” के लिए चुना गया है। इनमें एसपी पीबीआई संगरूर नवरीत सिंह विर्क, एसपी पीबीआई और जांच फरीदकोट जसमीत सिंह, एसपी मुख्यालय गुरदासपुर जुगराज सिंह, कमांडेंट 4 कमांडो बटालियन परमपाल सिंह, संयुक्त निदेशक विजिलेंस ब्यूरो दिग्विजय कपिल, एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस बठिंडा अवनीत कौर सिद्धू, एसपी डिटेक्टिव अमृतसर ग्रामीण हरिंदर सिंह और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर विंग समर पाल सिंह शामिल हैं। अन्य चयनित अधिकारियों में इंस्पेक्टर प्राण नाथ, इंस्पेक्टर प्रीतपाल सिंह, इंस्पेक्टर सुखमंदर सिंह, इंस्पेक्टर मानफूल सिंह, एसआई राजेश कुमार, एसआई परमिंदर सिंह, एसआई जुगल किशोर शर्मा, एसआई सुमीत ऐरी, एएसआई हरपाल सिंह, हेड कांस्टेबल मुखजीत सिंह और कांस्टेबल सिमरनजीत सिंह के नाम शामिल हैं। कुलतार सिंह संधवा फरीदकोट में फहराएंगे तिरंगा बीते दिन सीएम भगवंत मान के व्यस्त शेड्यूल के कारण ध्वजारोहण कार्यक्रम में अचानक से बदलाव किया गया था। जिसमें सीएम भगवंत मान अब पटियाला में ध्वजारोहण कर रहे हैं। स्पीकर कुलतार सिंह संधवां फरीदकोट में तिरंगा फहराएंगे, जबकि कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल, जिन्हें पटियाला में राष्ट्रीय ध्वज फहराना था, अब मोहाली के कार्यक्रम में शामिल होंगे। डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी रूपनगर, हरपाल चीमा संगरूर, अमन अरोड़ा, जालंधर, डॉ. बलजीत कौर बरनाला, कुलदीप सिंह धालीवाल गुरदासपुर, डॉ. बलबीर सिंह मोगा, हरदीप सिंह मुंडियां बठिंडा, लाल चंद श्री मुक्तसर साहिब, लालजीत सिंह भुल्लर फाजिल्का, हरजोत बैंस होशियारपुर, हरभजन सिंह फिरोजपुर, तरुणप्रीत सौंध अमृतसर, डॉ. रवजोत सिंह मलेरकोटला, गुरमीत सिंह खुडियां तरनतारन और महिंदर भगत एसबीएस नगर में तिरंगा फहराएंगे।

लुधियाना में आज से ई-चालान में तेजी:पहले चरण में रेड लाइट जम्प पर फोक्स, सीसीटीवी कंट्रोल पर पुलिस टीमें तैनात

लुधियाना में आज से ई-चालान में तेजी:पहले चरण में रेड लाइट जम्प पर फोक्स, सीसीटीवी कंट्रोल पर पुलिस टीमें तैनात पंजाब में आज कई बड़े शहरों में आज से ई-चालान शुरू होने जा रहे है। वैसे तो ये चालन पहले से ही कई शहरों में चल रहे है लेकिन अब नियमित रूप से इन चालानों पर ट्रैफिक पुलिस तेजी से काम करेगी। ट्रैफिक पुलिस की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पहले चरण में लुधियाना, जालंधर, अमृतसर और मोहाली में ऑनलाइन चालान काटे जाएंगे। इसके बाद अन्य शहरों में भी इसकी शुरुआत होगी। आज 26 जनवरी को औपचारिक लॉन्चिंग से पहले ट्रैफिक पुलिस ने ट्रायल भी शुरू कर दिया। प्रमुख शहरों में सीसीटीवी कैमरे आदि भी लगाए गए थे ताकि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सके। वाहन मालिक के घर आएंगे चालान
ई-चालान जारी होने के बाद इसे संबंधित वाहन के मालिक के घर पहुंचा दिया जाएगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन भी किया जा सकेगा। पहले चरण के तहत रेड लाइट जंप करने वालों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके बाद बाकी चालान भी जारी किए जाएंगे। पुलिस ने कंट्रोल रूम बनाए
इस संबंधी लुधियाना ट्रैफिक एसीपी जतिन बंसल ने मीडिया को बताया कि इसकी शुरुआत कर दी गई है। बाकायदा कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। लुधियाना के चौराहों पर ये चालान काटे जाएंगे। इससे लोग जागरूक होंगे। लोग चौराहों पर ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे। शहर निवासियों से निवेदन है कि ट्रैफिक नियमों पर ध्यान दें। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिना सीट बेल्ट और हेलमेट वालों पर नजर रखी जाएगी। शहर के मुख्य चौराहों पर लगे कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है, जहां एक हाईटेक टीम ड्यूटी पर रहेगी। चौकों की सारी फुटेज उनके पास पहुंचेगी, जिसके बाद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले की नंबर प्लेट को ट्रैक किया जाएगा और उनके घर चालान भेजा जाएगा। कम उम्र के बच्चों को भी जागरूक किया है जो गाड़ी चलाते हैं। केंद्र सरकार ने जागरूकता अभियान चलाया था और हमने विभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी है। पिछले 2 महीने से इसका ट्रायल किया जा रहा है। इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। आने वाले दिनों में चालान काटे जाने का इलाका बढ़ाया जाएगा। ई-रिक्शा के लिए भी नियम
लुधियाना शहर में चलने वाले बैटरी चालित रिक्शों के बारे में जतिन बंसल ने कहा कि इन्हें नियमित किया जा रहा है। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में शनिवार और रविवार को इन ई-रिक्शा पर रोक रहेगी। उन्होंने कहा कि यह लोगों के रोजगार का जरिया है। हम किसी का रोजगार नहीं छीन सकते। इसके साथ ही ट्रैफिक की समस्या को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। भारी वाहनों के लिए नो-एंट्री नियम हैं, जिसका सख्ती से पालन किया जा रहा है।

लुधियाना में आज मनाया जाएगा राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस:गवर्नर गुलाब चंद कटारिया PAU में करेंगे ध्वाजारोहण,सुरक्षा के कड़े प्रबंध

लुधियाना में आज मनाया जाएगा राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस:गवर्नर गुलाब चंद कटारिया PAU में करेंगे ध्वाजारोहण,सुरक्षा के कड़े प्रबंध पंजाब के लुधियाना में आज 76वां राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज गवर्नर गुलाब चंद कटारिया पीएयू के मैदान में पहुंच ध्वजारोहण कर सलामी देंगे। आज करीब 10 बजे तिरंगा फहराया जाएगा। गर्वनर टैंकों की प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। शहर में 1500 से अधिक सुरक्षा कर्मी अलर्ट रहेंगे। समारोह में 900 छात्र शारीरिक दक्षता का प्रदर्शन करेंगे। समारोह में 17 विशेष झांकियों का बखान किया जाएगा। समारोह में पहली बार सेना के जवान मार्शल आर्ट कलारी पयट्टू का प्रदर्शन किया जाएगा। समारोह में पंजाब पुलिस और एनसीसी की विभिन्न टुकड़ियां मार्च पास्ट में भाग लेंगी। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन, वाहनों की पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था को आज पुख्ता रखा जा रहा है। गणतंत्र दिवस समारोह पर स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीमें भी तैनात रहेगी। कार्यक्रम के दौरान लोगों की सुविधा के लिए दवाओं और एक स्थायी एम्बुलेंस भी तैनात रहेगी।