जालंधर में ट्रक की चपेट में आए कारोबारी की मौत:मेडिकल स्टोर चलाता था मृतक, घर लौटते में श्रीनगर जा रहे ट्रक ने कुचला

जालंधर में ट्रक की चपेट में आए कारोबारी की मौत:मेडिकल स्टोर चलाता था मृतक, घर लौटते में श्रीनगर जा रहे ट्रक ने कुचला पंजाब के जालंधर में श्री गुरु नानक मिशन चौक के पास देर रात श्रीनगर जा रहे एक ट्रक की चपेट में आने से मेडिकल स्टोर के मालिक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जालंधर कैंट के रहने वाले सौरव दुआ (42) के रूप में हुई है। जिनके शव को पोस्टमार्टम के लिए देर रात भेज दिया गया था। साथ ही उनका संस्कार आज हरनामदासपुर श्मशान घाट पर किया जाएगा। थाना डिवीजन नंबर-4 के एसएचओ हरदेव सिंह ने बताया कि ये हादसा बुधवार को देर रात का है। सौरव पहले मकदूमपुरा में रहता था। मगर अब वह अपने परिवार के साथ जालंधर कैंट में शिफ्ट हो गया था। पिछले 6 माह से वह वहीं पर रह रहे थे। रात करीब 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में सूचित किया गया कि उक्त जगह पर हादसा हुआ था। जिसके बाद एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। ट्रक की चपेट में आने से शरीर के कई हिस्से हुए हादसा इतना भयानक था कि सौरव के शरीर के कई हिस्से हो चुके थे। ट्रक उनके ऊपर से गुजर जाने के बाद उनके शरीर के हिस्से काफी दूर दूर तक पड़े थे। ऐसे में पुलिस ने उक्त हिस्सों में लिफाफे में इकट्ठा किया और शव के साथ पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पारिवारिक सदस्यों को घटना के बारे में देर रात ही सुचित कर दिया गया था। उनके बयानों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एक्टिवा पर सवार होकर घर लौट रहा था दुआ मिली जानकारी के अनुसार सौरव दुआ रोजाना की तरह बीआर अंबेडकर (नकोदर चौक) से गुरु नानक मिशन चौक की आ रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया। हालांकि हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक ने अपना ट्रक वहीं पर रोड दिया था। जिसे आसपास के लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस ने आने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने देर रात ट्रक भी अपने कब्जे में ले लिया था।

EC ने आप उम्मीदवार डिंपी ढिल्लों को जारी किया नोटिस:कांग्रेस उम्मीदवार की तरफ से हुई शिकायत, वड़िंग और मनप्रीत ने भेजे जवाब

EC ने आप उम्मीदवार डिंपी ढिल्लों को जारी किया नोटिस:कांग्रेस उम्मीदवार की तरफ से हुई शिकायत, वड़िंग और मनप्रीत ने भेजे जवाब निर्वाचन आयोग (EC) की तरफ से विधानसभा हलका गिद्दड़बाहा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को नोटिस जारी किया गया है। उन्हें 24 घंटे में जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। कांग्रेस की तरफ से उनके खिलाफ शिकायत दी गई थी । जबकि भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत और कांग्रेस नेता अरमिंदर सिंह राजा वड़िंग ने जारी हुए नोटिसों के लिए जवाब दाखिल कर दिए हैं। राज्य में चार विधानसभा सीटों डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल और बरनाला में 20 नवंबर को मतदान है। इन सीटों के विधायकों के सांसद बनने क बाद यह खाली हुई थी। कांग्रेस ने शिकायत में दिया यह तर्क कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वड़िंग के चुनाव एजेंट विपन कुमार की तरफ से इस बारे में शिकायत निर्वाचन आयोग को भेजी गई थी। आरोप था कि आप की तरफ से छपवाए गए पोस्टरों में पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग व भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बादल की फोटो लगाईं गईं हैं। साथ ही इन दोनों के चेहरो पर ब्लैक क्राॅस लगाए हुए हैं। रिटर्निंग अफसर ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि मंजूरी के बिना पोस्टरों पर तस्वीर नहीं लगाई जा सकती है। 24 घंटे में ऐसे पोस्टरों को हटाने के लिए कहा गया है। नहीं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। मनप्रीत बादल ने वीडियों में छेड़छाड़ की बात कहीं भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत बादल को चुनाव प्रचार के दौरान नौकरियां देने का वायदा करने व कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को मसजिद में जाकर चुनाव प्रचार करने के लिए नोटिस जारी किया गया था। दोनों की तरफ से अपने जवाब दाखिल कर दिए गए हैं। वडिंग ने जवाब में मस्जिद कमेटी के प्रधान व मौलवी ने बयान दिए हैं। जबकि मनप्रीत बादल की तरफ से जवाब में कहा गया हे कि वह तो नौकरियाें के बारे में सलाह दे रहे थे। वायरल वीडियो से तकनीकी छेड़छाड़ की गई है। दो गवाहाें ने मनप्रीत के पक्ष में जवाब दिया है।

पाक सीमा से सटे गांव में जल निकासी का प्रबंध:फाजिल्का विधायक ने रखी निर्माण कार्य की नींव, 40 लाख से पूरा होगा प्रोजैक्ट

पाक सीमा से सटे गांव में जल निकासी का प्रबंध:फाजिल्का विधायक ने रखी निर्माण कार्य की नींव, 40 लाख से पूरा होगा प्रोजैक्ट फाजिल्का में भारत पाकिस्तान सरहद से सटे गांवों में अब पानी की निकासी का प्रबंध किया जा रहा है l जिसके चलते लाखों रुपए के प्रोजेक्ट के नींव पत्थर रख दिए गए हैं। इस मौके पर पहुंचे विधायक नरेंद्रपाल सवना ने न सिर्फ नींव का पत्थर रखा, बल्कि काम भी शुरू करवा दिया है l करीब 40 लाख रुपए के प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी गई है, जिसमें पानी की निकासी का प्रबंध करने के साथ-साथ पैलेस और सड़क का भी निर्माण कार्य होगा l फाजिल्का से हल्का विधायक नरेंद्रपाल सवना ने बताया कि भारत पाकिस्तान सरहद इलाके के गांव राम सिंह भैणी, झांगड़ भैणी, महात्म नगर, दोना नानका, चक्क रुहेला, तेजा रुहेला, ढाणी सद्दा सिंह, गट्टी नंबर एक इन सभी गांवों का रास्ता राम सिंह भैणी गांव से होकर जाता है l लेकिन पानी की निकासी न होने के चलते इस रूट पर अधिकतर लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं l पिछले लंबे समय से लोगों द्वारा इस पानी की निकासी की मांग की जा रही थी जिसे लेकर पाइपलाइन डालने का काम शुरू करवाया गया है l सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत विधायक ने बताया कि, इसके साथ-साथ गांव गागन के में भी पानी की निकासी, गांव में अधूरे पड़े पैलेस का काम और एक सड़क बनाने के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई है l विधायक का कहना है कि करीब 40 लाख रुपया इस दोनों प्रोजेक्ट पर खर्च होगा l जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी l विधायक का कहना है कि इतना ही नहीं बाकी सरहदी इलाके के लोगों की मांगों के अनुसार जरूरी विकास कार्यो को भी शुरू करवाया जाएगा l

पराली जलाने को लेकर SC में आज सुनवाई:पंजाब-हरियाणा को सौंपने हैं 10 दिनों के आंकड़े; 7 हजार के पार पहुंचे मामले

पराली जलाने को लेकर SC में आज सुनवाई:पंजाब-हरियाणा को सौंपने हैं 10 दिनों के आंकड़े; 7 हजार के पार पहुंचे मामले दिल्ली में प्रदूषण और पराली जलाने के मामले में आज (गुरुवार) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। जिसमें पंजाब और हरियाणा सरकार को 10 दिनों का आंकड़ा शपथ पत्र के साथ देना है। बीती सुनवाई के बाद पंजाब सरकार के साथ-साथ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) भी एक्टिव हो चुका है। CAQM ने पंजाब के दो सीनियर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। बीती सनुवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ओका ने भारत सरकार से पंजाब की तरफ से मांगे गए फंड पर निर्णय लेने की बात कही थी। जिसे केंद्र ने ठुकरा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दोनों राज्यों को आदेश दिया था कि 10 दिनों के दौरान पराली जलाने की घटनाओं का विवरण शपथ पत्र के साथ दाखिल करना होगा। इसके साथ ही आज दिवाली 2024 में बढ़े प्रदूषण पर भी सुप्रीम कोर्ट टिप्पणी कर सकती है। 4 नवंबर को हुई सुनवाई के बाद पंजाब में CAQM भी एक्टिव हुआ है। 13 नवंबर से CAQM की टीम पंजाब में है। बीते दिन ही CAQM ने खेतों में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि पर मंगलवार को संगरूर और फिरोजपुर जिलों के डीसी और एसएसपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। CAQM उन कारणों को जानने की कोशिश कर रहा है, जिनसे पंजाब में प्रयासों के बाद भी पराली जलाने की घटनाएं कम नहीं हो रहीं। 7 हजार के पार हुए पराली जलाने के मामले पंजाब में पराली जलाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार पंजाब में 509 पराली जलाने के मामले दर्ज किए गए। जिनमें सबसे अधिक मामले फरीदकोट व फिरोजपुर में रहे, जो 91-91 थे। सइके अलावा मोगा में 88, मुक्तसर में 79 और बठिंडा में 50 मामले सामने आए हैं। संगरूर में सख्ती के बाद पराली जलाने के मामलों में कमी देखने को मिली। यहां मात्र 7 मामले पराली जलाने के रिपोर्ट हुए। इन घटनों के बाद पंजाब में पराली जलाने के मामले 7621 हो गए हैं। जिनमें सबसे अधिक संगरूर में हैं। यहां 1388 मामले रिपोर्ट हुए हैं। इसके अलावा फिरोजपुर में 954, तरनतारन में 700, अमृतसर में 651 और मानसा में 486 मामले रिपोर्ट हुए। प्रदूषण पर सीएम मान का पाकिस्तान सीएम को तंज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब यूनिवर्सिटी में ‘पंजाब विजन 2047’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदूषण के मुद्दे पर राज्यों के बीच दोषारोपण नहीं होना चाहिए, बल्कि इसका समाधान आपसी सहयोग से खोजना चाहिए। पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मरियम का दावा है कि पंजाब से प्रदूषित धुआं लाहौर पहुंच रहा है। मान ने मजाक में कहा कि पहले एक पाकिस्तानी महिला (संकेत में) उन्हें परेशान कर चुकी हैं, और अब मरियम भी यही कोशिश कर रही हैं। डबल हो चुका पराली जलाने पर जुर्माना सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद केंद्र सरकार ने पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माना दोगुना हो चुका है। पर्यावरण मंत्रालय ने गुरुवार को एक नोटिफिकेशन जारी करके इसकी जानकारी दी थी। अब 2 एकड़ से कम जमीन पर 5000 रुपए का जुर्माना लग रहा है। दो से पांच एकड़ तक 10,000 रुपए और पांच एकड़ से ज्यादा जमीन वालों से 30,000 रुपए जुर्माना वसूला जा रहा है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली सरकार इन नियमों को लागू करने के लिए बाध्य होंगे। जाने क्या हुआ था पिछली सुनवाइयों में बीती सुनवाइयों में पंजाब और हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी भी कोर्ट में पेश हुए थे। सुप्रीम कोर्ट ने गलत जानकारी देने पर पंजाब सरकार को फटकार लग चुकी है। जस्टिस अभय एस ओका, जस्टिस ए अमानुल्लाह और जस्टिस एजी मसीह की बेंच ने पंजाब और हरियाणा सरकार की खेतों में पराली जलाने से रोकने की कोशिशों को महज दिखावा बताया था। कोर्ट ने कहा कि अगर ये सरकारें वास्तव में कानून लागू करने में रुचि रखती हैं तो कम से कम एक मुकदमा तो चलना ही चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने यहां तक कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र, पंजाब और हरियाणा सरकारों को याद दिलाया जाए कि प्रदूषण मुक्त वातावरण में रहना नागरिकों का मौलिक अधिकार है। प्रदूषण में रहना अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकारों का घोर उल्लंघन है।

रात से एक्टिव हुआ WD, हिमाचल को करेगा प्रभावित:पंजाब-चंडीगढ़ में गिरेगा तापमान, 15 को बारिश के आसार; राजाधानी में प्रदूषण 400 पर हुआ

रात से एक्टिव हुआ WD, हिमाचल को करेगा प्रभावित:पंजाब-चंडीगढ़ में गिरेगा तापमान, 15 को बारिश के आसार; राजाधानी में प्रदूषण 400 पर हुआ वेस्ट हिमालय में रात से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक्टिव हुआ है। जिसका प्रभाव पहाड़ों पर दिखेगा। जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। जिसके बाद पंजाब और चंडीगढ़ में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। इसी WD का असर 15 नवंबर को पंजाब के सरहदी इलाकों में भी हो सकता है। मौसम विभाग ने इस दिन अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट और तरनतारन में बारिश की संभावनाएं जताई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के अनुसार पंजाब के अधिकतम तापमान में एक ही दिन में 2.2 और चंडीगढ़ में 1.8 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी तकरीबन 1 डिग्री की गिरावट हुई है, लेकिन ये अभी भी सामान्य से तकरीबन 7 डिग्री तक अधिक है। पहाड़ों में बर्फबारी के साथ पंजाब-चंडीगढ़ में धुंध का असर भी देखने को मिला है। बीते कुछ दिनों से लगातार अमृतसर में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच रही है। मौसम विभाग ने 15 नवंबर तक धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। चंडीगढ़-पंजाब में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा चंडीगढ़ और पंजाब में प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। चंडीगढ़ सहित पंजाब के दो शहर अमृतसर और मंडी गोबिंदगढ़ भी रेड जोन में पहुंच चुके हैं। पंजाब के चंडीगढ़ में एवरेज एक्यूआई 418 और अधिकतम 500 तक पहुंच चुका है। वहीं, अमृतसर का अधिकतम एवरेज एक्यूआई अमृतसर में दर्ज किया गया। यहां एक्यूआई 326 रहा, जबकि अधिकतम 425 दर्ज किया गया। इसके अलावा मंडीगोबिंदगढ़ में एवरेज एक्यूआई 303 और अधिकतम 468 दर्ज किया गया है। चंडीगढ़ सहित पंजाब के शहरों का तापमान- चंडीगढ़- बुधवार का तापमान 25.3 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह धुंध रहेगी। दोपहर आसमान साफ रहेगा। शहर का तापमान 17 से 27 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। अमृतसर- बुधवार अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया। आज धुंध रहेगी। तापमान 16 से 26 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। जालंधर- आज धुंध का अलर्ट जारी किया गया है। तापमान 16 से 26 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। लुधियाना- बुधवार का तापमान 22.8 डिग्री दर्ज किया गया। आज धुंध रहेगी, सुबह के बाद आसमान साफ रहेगा। तापमान 18 से 28 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। पटियाला- बीती शाम अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री दर्ज किया गया। आज धुंध रहेगी, बादल छाएंगे। तापमान 18 से 29 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। मोहाली- बुधवार का तापमान 27.1 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह धुंध रहेगी, दोपहर आसमान साफ रहेगा। तापमान 18 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है।

स्मॉग छटी नहीं, धुंध ने भी डाला डेरा, सर्दी बढ़ी

स्मॉग छटी नहीं, धुंध ने भी डाला डेरा, सर्दी बढ़ी सुबह 9.30 बजे श्री दरबार साहिब। अमृतसर | स्मॉग का सिलसिला जारी है लेकिन बुधवार को इसमें धुंध भी मिक्स रही, इसके चलते पहले के मुकाबले अधिक सर्दी का असर रहा। फिलहाल इस दौरान भी विजिबिलिटी प्रभावित रही। मौसम विभाग के मुताबिक धुंध की मिक्सिंग और हवा के चलते दिन के पारे में 2 और रात वाले में 1.6 डिग्री की गिरावट रही। इसी कारण रात 1 से 3 बजे तक विजिबिलिटी जीरो रही। आगे सुबह 3-8:30 बजे तक 50 मीटर हुई। आगे दिन में 10 बजे 100, 11 बजे 150, 11.:30 बजे 350 हो गई। इसके बाद रात 9 बजे तक फिर से 300 मीटर हो गई। आगे स्मॉग से कुछ राहत मि​लने के साथ ही पारा और गिरने की संभावना है। फोटो | हरविंदर संधू

रणजीत एवेन्यू में बनने वाले यूनिटी मॉल में होंगे 22 राज्यों के कल्चरल सेंटर, 2 साल तैयार होने में लगेंगे

रणजीत एवेन्यू में बनने वाले यूनिटी मॉल में होंगे 22 राज्यों के कल्चरल सेंटर, 2 साल तैयार होने में लगेंगे अमनदीप सिंह | अमृतसर रणजीत एवेन्यू स्थित रोज गार्डन की राइट साइड स्थित 10 एकड़ जमीन पर चार मंजिला यूनिटी मॉल तैयार किया जाएगा। इस पर 153 करोड़ रुपए सरकार खर्चेगी। इस मॉल के लिए पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट (पीडब्ल्यूडी) ने टेंडर लगा दिए हैं। जिसकी बिड 20 दिन बाद खुलेगी। इसके बाद इस चार मंजिला बिल्डिंग को 2 साल में पूरा कर बनाया जाएगा। जिसमें विभिन्न राज्यों के कल्चर सेंटर तैयार किए जाएंगे। पीडब्ल्यूडी की ओर से 153 करोड़ के टेंडर यूनिटी मॉल के लिए लगाए गए है। यूनिटी मॉल में ग्राउंड से लेकर चार मंजिला तक 10 एकड़ में विशाल बिल्डिंग तैयार होगी। इस बिल्डिंग में 22 राज्यों के लिए कल्चरल सेंटर बनाए जाएंगे। जिसमें सभी को अलग-अगल जगह दी जाएगी। इसमें वे अपने कल्चरल को प्रमोट करने के आर्टिफैक्ट्स लगाएंगे। इसके साथ ही कन्वेंशन हॉल भी बनाए जाएंगे। यहां तक कि इसमें फाइनेंशियल हॉल भी बनेंगे। सबसे नीचे में फूडकोट और दुकानें भी बनाई जाएंगी। वहीं, विभिन्न राज्यों से एग्जिबिशन के दौरान स्टाल भी लगा करेंगे। सभी राज्यों से होने वाले व्यापार से पंजाब के रेवेन्यू में काफी इजाफा होगा। इस जगह पर पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस कार्यकाल में स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाने के लिए पूरा जोर लगाया था। इसके लिए वर्ष 2021 में 15.50 करोड़ पास करके सफाई करवाने के साथ ही चारदीवारी भी करवाई गई थी। एक्सईएन पीडब्ल्यूडी ने बताया कि कुशलदीप सिंह रंधावा टेंडर 20 दिन बाद खुलेगा। चार मंजिला यूनिटी मॉल तैयार होगा। बिड खुलने के बाद 2 साल में काम पूरा किया जाएगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का काम सिरे नहीं चढ़ा नवजोत सिद्धू यहां स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनवाने चाहते थे। इसें सबसे पहले 2 नवंबर 2011 को तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने स्टेडियम बनाने को लेकर शिलान्यास रखा था। इसके बाद सिद्धू की अकाली-भाजपा सरकार में अनबन होने के कारण यह प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ पाया। इसके सिद्धू कांग्रेस ज्वाइन कर गए। फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ भी सिद्धू की अनबन हो गई और स्टेडियम नहीं बन सका।

फर्जी जॉइनिंग लेटर लेकर पटियाला SSP ऑफिस पहुंचा युवक:आरोपी ने लाखों रुपए लेकर पोस्ट से भेजा लेटर, शादी में हुई थी मुलाकात

फर्जी जॉइनिंग लेटर लेकर पटियाला SSP ऑफिस पहुंचा युवक:आरोपी ने लाखों रुपए लेकर पोस्ट से भेजा लेटर, शादी में हुई थी मुलाकात शादी के फंक्शन में मिले एक व्यक्ति ने खुद को पंजाब पुलिस का एक रसूखदार अधिकारी बताया। बातों में उलझाते हुए युवक को कहा कि वह तो पंजाब पुलिस में किसी को भी चंद मिनट के अंदर नौकरी लगवा सकता है। फ्रॉड का जाल बिछाने के बाद आरोपी ने डाक के जरिए युवक के घर पर फर्जी जॉइनिंग लेटर पहुंचा दिया। सिपाही भर्ती होने की खुशी में परिवार में पार्टी का माहौल बन गया और युवक 12 नवंबर को यह लेटर लेकर एसएसपी पटियाला के ऑफिस पहुंच गया। जहां खुलासा हुआ कि युवक के साथ तो ठगी हो गई और एसपी ऑफिस ने तुरंत संबंधित थाने को सूचना देते हुए केस दर्ज करवा दिया। यह है पूरा घटनाक्रम
त्रिपड़ी थाना पुलिस ने पुलिस में सिपाही भर्ती कराने का झांसा देकर ठग लिया। यह मामला दीपक कुमार निवासी सैदावली गांव अबोहर फाजिल्का की शिकायत पर यादविंदर सिंह निवासी गांव बारा सिंह वाला थाना अमीर खास फाजिल्का पर दर्ज हुआ है। दीपक कुमार ने बताया कि कुछ महीने पहले आरोपी से शादी समारोह के दौरान मुलाकात हुई थी। उसने कहा कि वह फौज से रिटायर है और पुलिस विभाग में पहुंच है। भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह उसे पंजाब पुलिस में सिपाही भर्ती करवा देगा। जिसके बाद उसने 6 लाख रुपए मांगे तो एक लाख बीस हजार रुपए गूगल पे के जरिए आरोपी को दे दिए। इसके बाद एक रजिस्टरी डाक उनके घर पहुंची, जिसमें सिपाही भर्ती होने का जिक्र था और 12 नवंबर को पटियाला में जाकर जॉइन करने के लिए कहा गया। जब वह मिनी सचिवालय में लेटर लेकर पहुंचा तो उसे पता चला कि यह लेटर फर्जी है और उसके साथ ठगी हो गई।

हरियाणा विधानसभा को चंडीगढ़ में जगह देने पर बवाल:पंजाब की राजनीतिक पार्टियों ने केंद्र की नियत पर उठाएं सवाल; कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे

हरियाणा विधानसभा को चंडीगढ़ में जगह देने पर बवाल:पंजाब की राजनीतिक पार्टियों ने केंद्र की नियत पर उठाएं सवाल; कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे चंडीगढ़ में हरियाणा की विधानसभा की नई इमारत बनाने के लिए दी जा रही जगह पर पंजाब ने ऐतराज जताया है। इस मुद्दे को लेकर पंजाब की राजनीति गर्मा गई है। राज्य की हर पार्टी के नेता ने इस पर ऐतराज जताया है। नेताओं का कहना है कि चंडीगढ़ पर सिर्फ पंजाब का हक है। ऐसे में किसी भी कीमत पर चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा की इमारत नहीं बनने देंगे। केंद्र सरकार जानबूझकर पंजाब का हक कमजोर कर रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) इस मामले को कोर्ट में लेकर जाने की तैयारी में है। पूर्व मंत्री व विधायक अनमोल गगन मान ने कहा कि हमारी सरकार इस मामले में पीछे नहीं हटेगी। इस फैसले के खिलाफ हर तरह की लड़ाई लड़ेंगे। धरने प्रदर्शन तक किए जाएंगे। हम हर तरह की लड़ाई लडे़ंगे पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार बाज नहीं आ रही है। जिस तरह की खबरें आ रही है कि चंडीगढ़ में हरियाणा को विधानसभा बनाने के लिए दस एकड़ जगह दी जा रही है। इसके बदले हरियाणा चंडीगढ़ प्रशासन को 12 एकड़ जगह पंचकूला में देगा। हरियाणा 12 एकड़ जगह चंडीगढ़ प्रशासन को देने की बजाय अपनी जगह पर विधानसभा बना ले। केंद्र की बीजेपी सरकार किसी न किसी तरीके से चंडीगढ़ पर पंजाब का हक कमजोर करने की कोशिश कर रही है। सभी जानते हैं कि जब चंडीगढ़ बना था तो वह पंजाब के गांवों को उजाड़कर बसाया गया था। वहीं, जब वह पंजाब और हरियाणा अलग हुए थे। रीआरगेनाइजेशन एक्ट बना था। उसमें साफ कहा गया था कि यह अस्थाई इंतजाम है। हरियाणा बाद में अपनी राजधानी अलग बनाएगा। भारत में जहां भी नए राज्य बने हैं। वहां पर ऐसा ही होता आया है। लेकिन केंद्र सरकार पंजाब काे हर तरीके से बर्बाद करना चाहती है। हम इस पर चुप नहीं बैठेंगे। चंडीगढ़ पर बुनियादी, सामाजिक, आर्थिक तौर पर पंजाब का हक है। इसके लिए हर तरह की लड़ाई लड़ेंगे। पंजाब के हक कमजोर करने की कोशिश कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि – ऐसा करके केंद्र सरकार चंडीगढ़ पर उनका हक कमजोर करने की कोशिश में लगी हुई है। कांग्रेस नेता राज कुमार वेरका ने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा पंजाब के हकों को छीनने में लगी रहती है। लेकिन इस बार इस चीज को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस चीज का हम विरोध और निंदा करते हैं। चंडीगढ़ पर पंजाब का हक शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता अर्शदीप सिंह कलेर कहा कि केंद्र सरकार पंजाब के हकों पर यह बहुत बड़ा डाका है। हरियाणा चंडीगढ़ में एक अलग विधानसभा बनाने की तैयारी में है। चंडीगढ़ पंजाब का है। 22 गांवों को उजाड़कर चंडीगढ़ बना है। हरियाणा को हमने लीज पर अपनी इमारतें दी हुई है। केंद्र हरियाणा की स्थाई विधानसभा बनाकर चंडीगढ़ को यूटी बनाना चाहता है। इस चीज को हम होने नहीं देंगे। उन्होंने पंजाब सरकार को भी घेरा। कहा जब से भगवंत मान पंजाब के सीएम बने हैं, तब से केंद्र सरकार पंजाब के हकों का हनन कर रही है।

जगराओं में ट्रक और कार में टक्कर:नंबरदार पत्नी की मौत- पति घायल, एक अन्य ने भी तोड़ा दम, फरवरी में बेटी की शादी

जगराओं में ट्रक और कार में टक्कर:नंबरदार पत्नी की मौत- पति घायल, एक अन्य ने भी तोड़ा दम, फरवरी में बेटी की शादी जगराओं में मुल्लापुर-रायकोट रोड पर गांव रकबा के पास एक ट्रक और कार की टक्कर में एक महिला समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला के पति को डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसा इतना खतरनाक था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला। कार सवार मृतक महिला की पहचान बस्सियां की महिला नंबरदार अमनदीप कौर और गांव के धनी किसान गुरविंदर सिंह के रुप में हुई है। रायकोट के गांव बस्सियां ​​निवासी अजीतपाल सिंह अपनी पत्नी अमनदीप कौर और अपने पड़ोसी गुरमिंदर सिंह के साथ अपनी कार में किसी जरूरी काम से मुल्लापुर दाखा की तरफ जा रहे थे, कि मुल्लापुर से आ रहे एक ट्रक की कार से आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा खत्म हो गया। इस हादसे में गंभीर रुप से घायल महिला के पति अजीतपाल सिंह को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस प्रभारी निर्भय सिंह और परमजीत सिंह ने बताया कि शवों को सिविल अस्पताल लुधियाना ले जाया गया और घायल अजीतपाल सिंह को इलाज के लिए डीएमसी भेजा गया। बीकानेर निवासी ट्रक चालक मदन लाल ने बताया कि वह अपनी साइड में धीरे-धीरे रायकोट की ओर जा रहा था, उसके सामने कोई वाहन नहीं था। अचानक ओवरटेक करने के चक्कर में कार आ गई। इसलिए उसने वाहन को एक तरफ करना चाहा, तभी कार आई और ट्रक से टकरा गई। गांव बस्सियां ​​के निवासियों के अनुसार मृतक गुरमिंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह की बेटी की शादी फरवरी 2025 माह में होने वाली थी।