जालंधर में ‘ड्रग गर्ल’ दबोची गई:बाथरूम के पीछे छिपी थी, पुलिस ने लाइटर-हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार

जालंधर में ‘ड्रग गर्ल’ दबोची गई:बाथरूम के पीछे छिपी थी, पुलिस ने लाइटर-हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार जालंधर में पुलिस ने ड्रग्स का सेवन करने वाली एक लड़की को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लड़की के पास से लाइटर और अन्य सामान बरामद किया है। जालंधर ग्रामीण पुलिस के थाना पतारा के एसएचओ गुरशरण सिंह गिल की टीम ने यह कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया। एसएचओ गुरशरण सिंह ने बताया- एएसआई जीवन कुमार ने महिला पुलिस की मदद से उसे दरबार बाबा हुजरे शाह गांव पतारा के पास बाथरूम के पीछे से गिरफ्तार किया। लड़की की पहचान प्रवीण कुमारी उर्फ ​​ज्योति निवासी गांव जैतेवाली, पतारा (जालंधर) के रूप में हुई है। युवती पर दर्ज की गई एफआईआर मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने उक्त युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। क्राइम सीन से उससे पुलिस ने हेरोइन युक्त एक चांदी का रैप, एक 10 रुपए का नोट, एक पाइप, एक स्टील का कटोरा और 2 लाइटर बरामद किए हैं। एसएचओ गुरशरण सिंह ने कहा- ज्योति के खिलाफ पतारा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिसमें नशा सेवन करने की धारा लगाई गई है। पतारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी प्रवीण कुमारी उर्फ ​​ज्योति के खिलाफ पतारा थाने में पहले भी मामले दर्ज हैं। बता दें कि महिला के खिलाफ पहले भी नशे का सेवन करने की एफआईआर दर्ज है।

डेंगू-मलेरिया पर पंजाब सरकार की रणनीति:सभी जिलों में कोऑर्डिनेशन कमेटियां बनेंगी, मेडिकल छात्र बनेंगे मास्टर ट्रेनर, ऑनलाइन नशाखोरी पर भी नकेल

डेंगू-मलेरिया पर पंजाब सरकार की रणनीति:सभी जिलों में कोऑर्डिनेशन कमेटियां बनेंगी, मेडिकल छात्र बनेंगे मास्टर ट्रेनर, ऑनलाइन नशाखोरी पर भी नकेल पंजाब के लोगों को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और डायरिया से बचाने के लिए पंजाब सरकार एक्टिव मोड में है। इन बीमारियों से निपटने के लिए सरकार ने पूरी रणनीति के साथ काम करना शुरू कर दिया है। सभी जिलों में समन्वय समितियां बनाई गई हैं। इन समितियों में स्थानीय प्रशासन, जलापूर्ति, सीवरेज और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हैं, जो सभी मिलकर काम करेंगे। साथ ही लोगों को तुरंत राहत पहुंचाई जाएगी। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि इस बार डेंगू के मामलों में 80 फीसदी तक कमी आने वाली है। हम इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं। इसमें मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र यानी नर्सिंग और फार्मेसी के छात्र मास्टर ट्रेनर की भूमिका निभाएंगे। वहीं शिक्षकों, आंगनबाड़ी और आशा वर्करों को लार्वा चेक करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। वे लोगों को जागरूक भी करेंगे। साथ ही लार्वा की पहचान भी करेंगे। इसके अलावा फॉगिंग आदि की व्यवस्था भी होगी। ऑनलाइन फार्मेसी बिक्री रेगुलेट करने की तैयारी ड्रग तस्करों के निशाने पर अब बच्चे आ गए हैं। वे उनको नशे की लत में लगा रहे हैं। इसके लिए पेरेंट्स के साथ मिलकर काम करेंगे। वहीं, एनर्जी ड्रिंक व ऑनलाइन फार्मेसी बेचते हैं। उस पर शिकंजा कसने के लिए वे केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मिले हैं। साथ ही अब उन पर भी मॉनिटरिंग की जाएगी, ताकि अपनी युवा पीढ़ी को बचाया जा सके। उन्होंने पेरेंटस से भी अपील की है कि वह घरों में एनर्जी ड्रिंक लाने से परहेज करे, क्योंकि इससे भी नशे की लत युवाओं में लगती है। 5000 बेड आम लोगों के लिए रिजर्व सेहत मंत्री ने बताया कि वे नशा छोड़ने वालों को जेल भेजने की बजाय नशा मुक्ति केंद्रों में लेकर जाएंगे। वहीं, इन-हाउस सेंटर बनाए जा रहे हैं। वहां पर ही उन्हें इंडस्ट्री की जरूरतों के मुताबिक ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए वे पूरे पंजाब का विजिट करेंगे। इसके साथ ही राज्य के सारे अस्पतालों में 5000 बैड बढ़ाए हैं, ताकि नशा छोड़ने वालों को उचित इलाज की व्यवस्था मिल सके।

पंजाब में आज अलर्ट नहीं, हो सकती है बारिश:मौसम में परिवर्तन से तापमान में गिरावट दर्ज; बठिंडा का पारा 43 पार हुआ

पंजाब में आज अलर्ट नहीं, हो सकती है बारिश:मौसम में परिवर्तन से तापमान में गिरावट दर्ज; बठिंडा का पारा 43 पार हुआ दो दिन पंजाब के कई जिलों में हुई बारिश के बाद अब तापमान में हलकी गिरावट देखने को मिली है। जिससे लोगों को हल्की राहत मिली है और तापमान सामान्य के करीब पहुंच चुका है। मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार पंजाब में आज बारिश या तूफान को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया। लेकिन, आज भी बारिश के आसार बने हुए हैं। पंजाब में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम में औसतन अधिकतम तापमान में 1.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली, हालांकि तापमान अब भी सामान्य के आसपास बना हुआ है। लेकिन अब आने वाले दिनों में धीरे-धीरे फिर से बढ़ौतरी होगी। वहीं इस दौरान लू चलने की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं। कुछ इलाकों में आज हो सकती है बारिश बीते दो दिन पंजाब में अधिकतर जिलों में बारिश हुई। आज पंजाब के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया, लेकिन आज भी बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार हिमाचल प्रदेश के साथ सटे जिलों में आज बारिश हो सकती है। पंजाब के शहरों में आज का मौसम अमृतसर- आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होगी। तापमान 23 से 34 डिग्री के बीच बना रहेगा। जालंधर- आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होगी। तापमान 23 से 34 डिग्री के बीच बना रहेगा। लुधियाना- न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होगी, बारिश के भी आरार बन रहे हैं। । तापमान 21 से 36 डिग्री के बीच बना रहेगा। पटियाला- न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होगी, बारिश के भी आसार बन रहे हैं। । तापमान 24 से 35 डिग्री के बीच बना रहेगा। मोहाली- हल्के बादल छाएंगे। बारिश के भी आसार बन रहे हैं। तापमान 23 से 35 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

लुधियाना में जमीनी विवाद को लेकर दो गुट भिड़े:शिव सैनिक ने साथियों सहित दंपती को बीच सड़क पीटा,महिला का हालत गंभीर

लुधियाना में जमीनी विवाद को लेकर दो गुट भिड़े:शिव सैनिक ने साथियों सहित दंपती को बीच सड़क पीटा,महिला का हालत गंभीर पंजाब के लुधियाना में हैबोवाल इलाके की दुर्गा कालोनी में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। खुद को शिव सेना का नेता बताने वाले व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक परिवार पर हमला कर दिया। हमले में एक दंपती की बीच सड़क जमकर मारपीट की गई। मारपीट की वीडियो भी सामने आई है। मारपीट दौरान महिला की हालत गंभीर है उसके पति के सिर पर भी चोट आई है। घायलों को देर रात सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया। घर का सामान उठाकर ट्रक में फेंका जानकारी देते हुए महिन्द्र दास ने कहा कि मैं चंडीगढ़ में काम करता हूं। मेरा परिवार दुर्गा कालोनी में रहता है। देर शाम कुछ युवक घर में घुसे उन लोगों ने घर का सारा सामान ट्रक में फेंक दिया। महिन्द्र दास मुताबिक वह 2006 से जिस मकान में रहता है उसकी मालकिन की मौत हो गई है। माता की सेवा मेरे परिवार ने की। मरने से पहले माता ने कहा था कि तुम घर में रहो जब मेरा बेटा इंग्लैेंड से आएगा तो जब वह कहेगा तो मकान खाली कर देना। लेकिन बचना नाम का व्यक्ति लगातार कुछ लोगों को साथ लेकर आता है और कहता है कि ये मकान उसकी मौसी का है। मकान का चल रहा कोर्ट केस महिन्द्र दास ने कहा कि मकान का केस कोर्ट में चल रहा है। हमलावर धक्के से उगाही करने आते है। उन्हें पैसे देने से मना कर दिया है। आज इसी बात को लेकर वह अपने साथ खुद को शिव सेना का नेता कहने वाले व्यक्ति को लेकर आए। जिन्होंने मेरे घर पर तोड़फोड़ की। देर शाम जब मैं उससे बात करने गली में आया तो उन लोगों ने बीच सड़क मेरी और मेरी पत्नी को पीटा। थाना हैबोवाल में शिकायत दर्ज करवाने गया लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। घायल कृष्णा ने कहा कि गुंडों ने जमकर घर में घुस कर पीटा है। 20 साल से हम मकान में रहते है। अदालत में केस चल रहा है लेकिन गुंडे हमेशा मकान दबाने की कोशिश में लगे है। पुलिस प्रशासन से मांग है कि इंसाफ दिलवाया जाए।

अमृतपाल के एनएसए के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की तैयारी:पिता बोले- अभी परिवार को जानकारी नहीं दी; वकील तैयार कर रहे डॉक्यूमेंट

अमृतपाल के एनएसए के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की तैयारी:पिता बोले- अभी परिवार को जानकारी नहीं दी; वकील तैयार कर रहे डॉक्यूमेंट खडूर साहिब से सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) की अवधि एक साल के लिए और बढ़ाए जाने की तैयारियां चल रही हैं। अगर 22 अप्रैल से पहले तीसरी बार इसकी अवधी बढ़ाई जाती है तो परिवार पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का रुख कर सकता है। इस पर अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि देश में सिखों के लिए अलग कानून चल रहा है। उन्होंने NSA की मियाद बढ़ाने को लोकतंत्र और खडूर साहिब के मतदाताओं के साथ धोखा बताया। उनका कहना है कि अमृतपाल के जेल में रहने के बावजूद राज्य में अपराध और हिंसा की घटनाएं हो रही हैं, जिससे सरकार का माहौल बिगड़ने वाला तर्क गलत साबित होता है। परिवार को नहीं दी गई जानकारी परिवार का आरोप है कि NSA बढ़ाए जाने की उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई है और ना ही उसके बारे में उन्हें अभी कोई सूचना है। तरसेम सिंह ने यह भी कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते कि अमृतपाल रिहा हो, क्योंकि उनकी “दुकानदारी” चलती रहे। उनके बाहर आने से उनके अवैध धंधें बंद हो जाएंगे। हाईकोर्ट में अपील होगी दायर सीनियर एडवोकेट आरएस बैंस ने भी NSA को तीसरी बार बढ़ाए जाने को सरकार की विफलता करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि अमृतपाल पर दर्ज एफआईआर में ट्रायल चलाए। उन्होंने संकेत दिया कि वे इस निर्णय को एक बार फिर हाईकोर्ट में चुनौती देंगे। एडवोकेट बैंस वहीं हैं, जो पहले भी अमृतपाल सिंह पर एनएसए लगाए जाने को लेकर कोर्ट में एप्लिकेशन दायर कर चुके हैं। रिपोर्ट्स की समीक्षा कर रहा गृह विभाग राज्य का गृह एवं न्याय विभाग अमृतसर के जिला मजिस्ट्रेट की सिफारिश और खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर हिरासत बढ़ाने पर विचार कर रहा है। बताया जा रहा है कि सलाहकार बोर्ड की सिफारिशों के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। अनुमान है कि ये निर्णय 22 अप्रैल तक ले लिया जाएगा। अगर उसे शिफ्ट करने पर भी फैसला लिया गया तो पंजाब पुलिस की एक टीम पहले से ही असम के डिब्रूगढ़ में मौजूद है। अप्रैल 2023 से हिरासत में है अमृतपाल अमृतपाल सिंह को 23 अप्रैल 2023 से हिरासत में है। उसकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद ही उस पर एनएसए लगा दिया गया था और उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेज दिया गया था। सरकार ने उसकी गतिविधियों को राज्य की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए एनएसए लगाया था। जिसे समय-समय पर दो साल तक बढ़ाया गया। लेकिन अब उसकी अवधी को बढ़ाने के लिए विचार जारी है।

गोल्डी बराड़ का भाई बनकर बिजनेसमैन से मांगे एक करोड़:पंजाब पुलिस ने दबोचा; लैविश लाइफ जीने के लिए चुनी राह, AGTF को जांच

गोल्डी बराड़ का भाई बनकर बिजनेसमैन से मांगे एक करोड़:पंजाब पुलिस ने दबोचा; लैविश लाइफ जीने के लिए चुनी राह, AGTF को जांच विदेश में छिपे आतंकी व सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टर माइंड गोल्डी बराड़ का भाई बनकर कारोबारियों से रंगदारी मांगने वाले को पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने अरेस्ट किया है। आरोपी की पहचान फरीदकोट के बरगाड़ी निवासी लवजीत सिंह के रूप में हुई है। वह 24 साल का है। उसने कुछ दिन पहले मोहाली के एक ऑटोमोबाइल शोरूम के मालिक से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। उसने कारोबारी को चेतावनी दी कि पैसे न देने पर उसके परिवार को जान से मार देगा। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि आरोपी से पूछताछ में कई बड़े राज खुलेंगे। पुलिस से बचने के लिए इंटरनेट कॉल करता था पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने पुलिस की नजर से बचने, अपनी पहचान छिपाने और रंगदारी मांगने के लिए वर्चुअल नंबर और सोशल मीडिया एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया था। आरोपी की कॉल रिकॉर्ड कर ली थी आरोपी पर पुलिस ने मोहाली के सोहाना थाने में BNS की धारा 308(2) और 351(2) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा। लैविश लाइफ के चक्कर में पहुंचा जेल पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी एक लैविश लाइफ जीना चाहता था। इसके चलते उसने यह राह चुनी थी। आरोपी लगातार बिजनेसमैन और अमीर लोगों को अपना निशाना बनाता था। यह भी पता चला है कि वर्चुअल सिम आदि भी उसने विदेश से मंगवाए थे। पुलिस अब उसकी पड़ताल करने में जुटी है। गैंगस्टरों के नाम से स्थानीय लोग भी कर रहे हैं कॉल डीजीपी ने लोगों को आगाह किया है कि पिछले कुछ समय में यह देखने में आया है कि लोगों को फर्जी जबरन वसूली कॉल आ रही हैं। कई मामलों में देखा गया है कि अज्ञात अपराधी, जिनका किसी गिरोह या गैंगस्टर से कोई संबंध नहीं है, ऐसे झूठे दावों के जरिए लोगों के डर का फायदा उठा रहे हैं। डीजीपी ने कहा, “हम लोगों से अपील करते हैं कि जब भी जबरन वसूली के लिए कॉल आए, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि कानून अपना काम कर सके।” 3 महीने पहले मलेशिया से चलने वाला गिरोह दबोचा था तीन महीने पहले, AGTF ने मलेशिया से संचालित एक फर्जी जबरन वसूली रैकेट का भंडाफोड़ किया था, जो पंजाब भर में गायकों, व्यापारियों और अमीर व्यक्तियों को निशाना बनाता था। आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों के रूप में खुद को पेश करते थे और संभावित पीड़ितों एवं उनके परिवारों को डराने के लिए फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल का इस्तेमाल करते थे।

जगराओं में कार लूटने वाला गिरफ्तार:8 महीने से फरार था, 3 पहले पकड़े, पिस्तौल बरामद

जगराओं में कार लूटने वाला गिरफ्तार:8 महीने से फरार था, 3 पहले पकड़े, पिस्तौल बरामद जगराओं में पुलिस ने कार लूट वाले आरोपी गिरफ्तार किया। इससे पहले 3 लोग पकड़े जा चुके हैं। ये कार्रवाई थाना सिटी पुलिस ने कच्चा मलक रोड से की है। आरोपी की पहचान गांधी नगर जगराओं निवासी हैप्पी उर्फ भोला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। अभी तक की गई पूछताछ में पता चला कि आरोपी हैप्पी ने लुटेरों को पिस्तौल दी थी। इसका खुलासा पहले गिरफ्तार हुए आरोपी हरजोत सिंह ने किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हैप्पी को मामले में नामजद किया था। लेकिन आरोपी तब से फरार चल रहा था। आठ महीने बाद पुलिस को आरोपी का सुराग मिला, जिसके बाद पुलिस ने हैप्पी को कच्चा मलक रोड से गिरफ्तार कर लिया। अब उससे यह पता लगाया जाएगा कि वह पिस्तौल कहां से लाया और वह किन अन्य वारदातों में शामिल रहा। तीन लुटेरों ने वैगनआर कार लूटी थी
यह मामला 26 अगस्त 2024 का है। एक प्राइवेट कंपनी के मैनेजर अनुज मलिक और उनके डिस्ट्रीब्यूटर रिजू सूद से मोगा रोड स्थित परदेसी ढाबे के पास तीन लुटेरों ने वैगनआर कार लूट ली थी। लुटेरों ने पिस्तौल की नोक पर कार छीनी थी। बस स्टैंड चौकी इंचार्ज सुखमिंदर सिंह के अनुसार, पुलिस पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें कर्मजीत सिंह उर्फ मंडेर, भगवंत सिंह उर्फ काला और हरजोत सिंह उर्फ जोत शामिल हैं। इन तीनों से देसी कट्टा 315 बोर, कारतूस, खंडा और पेचकस बरामद किए गए थे। जांच में पता चला था आरोपियों ने कार लूट से पहले उसी दिन सुबह महल कलां के पास एक बाइक भी लूटी थी। वे इसी बाइक से जगराओं इलाके में आए थे। उनकी योजना लूटी गई कार को बेचने की थी। पुलिस अब नए पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है कि पिस्तौल कहां से लाया गया और वह किन अन्य वारदातों में शामिल रहा है।

कोटकपूरा में 58.52 लाख की विकास परियोजनाएं शुरू:स्कूलों में खर्च होंगे, स्पीकर संधवां बोले- पिछली सरकारों में नींव के पत्थर ही लगे

कोटकपूरा में 58.52 लाख की विकास परियोजनाएं शुरू:स्कूलों में खर्च होंगे, स्पीकर संधवां बोले- पिछली सरकारों में नींव के पत्थर ही लगे पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलोतार सिंह संधवां ने कोटकपूरा के चार सरकारी स्कूलों में 58.52 लाख रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। यह कार्य पंजाब शिक्षा क्रांति अभियान के तहत किया गया। स्पीकर संधवां ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों को उच्च स्तरीय कॉन्वेंट स्कूलों के समकक्ष बना रही है। स्कूलों को स्मार्ट कक्षाओं, उन्नत कंप्यूटर और विज्ञान प्रयोगशालाओं और आधुनिक खेल मैदानों से सुसज्जित किया जा रहा है। विकास कार्यों में सरकारी प्राइमरी स्कूल सुरगापुरी में 18.52 लाख रुपए की लागत से आरओ, बाथरूम, बाढ़ से बचाव, कमरों का निर्माण और मरम्मत, छत की मरम्मत और रेन हार्वेस्टिंग जैसे कार्य शामिल हैं। सरकारी हाई स्कूल सुरगापुरी को 27.86 लाख रुपए आवंटित किए गए, जिससे कमरों की मरम्मत, लैब का निर्माण, शैक्षणिक टूर और खेल मैदान का विकास किया जाएगा। पिछली सरकारों के समय में केवल नींव पत्थर ही लगे- स्पीकर ​​​
गांधी बस्ती स्कूल में 2.26 लाख रुपए और इंदिरा कॉलोनी स्कूल में 9.88 लाख रुपए के विकास कार्य किए गए हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए स्पीकर ने कहा कि उनकी सरकार विकास कार्य पूरा होने के बाद ही उद्घाटन करती है, जबकि पिछली सरकारों के समय में केवल नींव पत्थर ही लगे रह गए, जो अब पशुओं के खुजली करने के काम आ रहे हैं। स्पीकर ने आश्वासन दिया कि सरकार स्कूलों के विकास और बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि अब पंजाब के बच्चों को सरकारी स्कूलों में नि:शुल्क आधुनिक शिक्षा सुविधाएं मिल रही हैं।

कपूरथला में नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन बरामद, गाड़ी में छिपाई थी, सप्लाई करने जा रहा था

कपूरथला में नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन बरामद, गाड़ी में छिपाई थी, सप्लाई करने जा रहा था कपूरथला में CIA स्टाफ की टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मनोज अरोड़ा के रूप में हुई है। वह गुरु तेग बहादुर नगर कपूरथला का रहने वाला है।CIA टीम ने फत्तूढींगा चुंगी से गांव डोगरांवाल की तरफ गश्त के दौरान यह कार्रवाई की। डोगरांवाल Y पॉइंट पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगा। पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। थाना कोतवाली में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। CIA इंचार्ज जरनैल सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।

मुक्तसर में हनी ट्रैप गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार:2 फरार, पहले फोन कर बुलाते, फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते

मुक्तसर में हनी ट्रैप गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार:2 फरार, पहले फोन कर बुलाते, फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते मुक्तसर पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए वसूली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी रमनप्रीत गिल के अनुसार, गिरोह के सदस्य लोगों को फंसाकर उनकी वीडियो बनाते और फिर ब्लैकमेल करते थे। कुछ मामलों में आरोपी सीधे लोगों के संपर्क में आते थे। कई बार मोबाइल के जरिए भी अपना शिकार चुनते थे। गिरफ्तार आरोपियों में हरजिंदर सिंह उर्फ अर्शदीप (गिलजेवाला), जसमेल सिंह (सुखना अबलू), भोला सिंह (आशा बुट्टर), गोरा सिंह (मुक्तसर), संदीप कौर (मुक्तसर) और मनजीत कौर (आशा बुट्टर) शामिल हैं। बूटा सिंह और नेमपाल उर्फ निम्मा की गिरफ्तारी अभी बाकी है। पुलिस का मानना है कि अभी और पीड़ित सामने आ सकते हैं। कई लोग सामाजिक कारणों या डर से अब तक चुप थे। पुलिस गिरोह के पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। गिरोह के कुछ सदस्य पहले भी अन्य आपराधिक मामलों में शामिल रह चुके हैं।