हरियाणा में SI के बेटे का चालान काटने पर बवाल:फोन करके पिता को बुलाया, SHO को बोला अधिकारी- हिम्मत है तो करके दिखा

हरियाणा में SI के बेटे का चालान काटने पर बवाल:फोन करके पिता को बुलाया, SHO को बोला अधिकारी- हिम्मत है तो करके दिखा

हरियाणा के कैथल में क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) के सब इंस्पेक्टर (SI) के बेटे का चालान काटने पर बवाल हो गया। ट्रैफिक पुलिस के SHO ने SI के बेटे को रोका था। इसके बाद बेटे ने तुरंत पिता को फोन कर मौके पर बुला लिया। क्योंकि SI कैथल जिले में ही तैनात हैं। मौके पर पहुंचे SI ने SHO को धमकी दी कि चालान काट के दिखा और फिर वहां से चला गया। इस धमकी से SHO डरे नहीं। उन्होंने भी SI के बेटे का 17 हजार का चालान कटा दिया। वहीं SI के बेटे ने कहा कि उसका नाजायज चालान कटा गया है। स्कॉर्पियो गाड़ी पर लगी थी ब्लैक फिल्म
ट्रैफिक पुलिस के SHO राजकुमार राणा ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने SI गुरदयाल के बेटे की स्कॉर्पियो गाड़ी पर लगी ब्लैक फिल्म का चालान करना चाहा। इस पर बेटे ने अपने पिता को फोन करके वहीं बुला लिया। गुरदयाल ने कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह उसके बेटे का चालान करके दिखाएं। तभी फोन कर इस पूरी घटना की सूचना SP राजेश कालिया को दी। जब वह मीडिया से बात कर रहा था तब भी SI के उनके पास बार-बार फोन आ रहे थे। उन्होंने कहा की रूल सब के लिए बराबर हैं। चाहे कोई पुलिस कर्मचारियों का बेटा हो या कोई आम नागरिक, सभी को यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए। SI का बेटा बोला- चालान गलत किया
वहीं दूसरी और SI के बेटे अमित ने कहा कि उनकी गाड़ी का नाजायज चालान काटा गया है। उनकी गाड़ी के शीशे पर मात्र 30% फिल्म लगी हुई थी। उन्होंने कोई भी ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन नहीं किया। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का काली फिल्म लगाने पर 10 हजार और ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने का 7000 का चालान किया है। जबकि उन्होंने किसी भी सिग्नल का उल्लंघन नहीं किया है। अमित ने कहा कि वे खाकी का सम्मान करते हैं, लेकिन इस प्रकार की ज्यादती करना गलत है। पिता ने राजकुमार राणा को किसी भी प्रकार की धमकी नहीं दी है। SP बोले- शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी
कैथल के SP राजेश कालिया ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है। गाड़ियों के काले शीशे करने पर चालान किए जा रहे हैं। अगर ट्रैफिक प्रभारी की तरफ से गलत व्यवहार को लेकर कोई शिकायत दी जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
————————————————
हरियाणा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-
कांग्रेस विधायक से उलझने वाले SDO का ट्रांसफर:कॉल नहीं उठाने पर ऑफिस पहुंच गए थे MLA; CM से की थी शिकायत हरियाणा में उकलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक नरेश सेलवाल के साथ उलझने वाले बिजली निगम के SDO रविंद्र कुमार का मंगलवार को हिसार ट्रांसफर कर दिया गया। हिसार के SDO विशाल गुलिया को उकलाना का SDO लगाया गया है।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें हरियाणा के कैथल में क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) के सब इंस्पेक्टर (SI) के बेटे का चालान काटने पर बवाल हो गया। ट्रैफिक पुलिस के SHO ने SI के बेटे को रोका था। इसके बाद बेटे ने तुरंत पिता को फोन कर मौके पर बुला लिया। क्योंकि SI कैथल जिले में ही तैनात हैं। मौके पर पहुंचे SI ने SHO को धमकी दी कि चालान काट के दिखा और फिर वहां से चला गया। इस धमकी से SHO डरे नहीं। उन्होंने भी SI के बेटे का 17 हजार का चालान कटा दिया। वहीं SI के बेटे ने कहा कि उसका नाजायज चालान कटा गया है। स्कॉर्पियो गाड़ी पर लगी थी ब्लैक फिल्म
ट्रैफिक पुलिस के SHO राजकुमार राणा ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने SI गुरदयाल के बेटे की स्कॉर्पियो गाड़ी पर लगी ब्लैक फिल्म का चालान करना चाहा। इस पर बेटे ने अपने पिता को फोन करके वहीं बुला लिया। गुरदयाल ने कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह उसके बेटे का चालान करके दिखाएं। तभी फोन कर इस पूरी घटना की सूचना SP राजेश कालिया को दी। जब वह मीडिया से बात कर रहा था तब भी SI के उनके पास बार-बार फोन आ रहे थे। उन्होंने कहा की रूल सब के लिए बराबर हैं। चाहे कोई पुलिस कर्मचारियों का बेटा हो या कोई आम नागरिक, सभी को यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए। SI का बेटा बोला- चालान गलत किया
वहीं दूसरी और SI के बेटे अमित ने कहा कि उनकी गाड़ी का नाजायज चालान काटा गया है। उनकी गाड़ी के शीशे पर मात्र 30% फिल्म लगी हुई थी। उन्होंने कोई भी ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन नहीं किया। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का काली फिल्म लगाने पर 10 हजार और ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने का 7000 का चालान किया है। जबकि उन्होंने किसी भी सिग्नल का उल्लंघन नहीं किया है। अमित ने कहा कि वे खाकी का सम्मान करते हैं, लेकिन इस प्रकार की ज्यादती करना गलत है। पिता ने राजकुमार राणा को किसी भी प्रकार की धमकी नहीं दी है। SP बोले- शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी
कैथल के SP राजेश कालिया ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है। गाड़ियों के काले शीशे करने पर चालान किए जा रहे हैं। अगर ट्रैफिक प्रभारी की तरफ से गलत व्यवहार को लेकर कोई शिकायत दी जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
————————————————
हरियाणा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-
कांग्रेस विधायक से उलझने वाले SDO का ट्रांसफर:कॉल नहीं उठाने पर ऑफिस पहुंच गए थे MLA; CM से की थी शिकायत हरियाणा में उकलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक नरेश सेलवाल के साथ उलझने वाले बिजली निगम के SDO रविंद्र कुमार का मंगलवार को हिसार ट्रांसफर कर दिया गया। हिसार के SDO विशाल गुलिया को उकलाना का SDO लगाया गया है।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें   हरियाणा | दैनिक भास्कर