बवानी खेड़ा में घर में घुसकर की मारपीट:व्यक्ति गंभीर घायल, 40 लोगों ने की तोड़फोड़; आभूषण लूटकर आरोपी फरार

बवानी खेड़ा में घर में घुसकर की मारपीट:व्यक्ति गंभीर घायल, 40 लोगों ने की तोड़फोड़; आभूषण लूटकर आरोपी फरार

भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में 30 से 40 लोगों ने घर में घुसकर मारपीट जिससे व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। घरेलू सामान भी तोड़ दिया। आरोपी ने आभूषण लूट कर मौके से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना किरावड़ गांव की है। पुलिस को दी शिकायत में अंजू ने बताया कि रविवार को वह परिवार सहित लगभग 11 बजे किसी विवाह के कार्यक्रम से घर लौटे। घर से कुछ दूरी पर कुछ लोगों में आपसी झगड़ा हो रहा था। वे परिवार सहित उनको छुड़वाने लगे। हमलावरों में 10-12 महिलाएं भी शामिल मामला शांत होने पश्चात वे अपने घर आ गए और कुछ देर बाद 30 से 40 लोग ईट, लाठी, डंडों से लैस होकर आए और उसके घर पर हमला कर दिया। घर में फ्रिज, वाशिंग मशीन, रसोई का दरवाजा, रसाई की खिड़की, कमरे का दरवाजा, मोटरसाइकिल आदि सामान के साथ तोड़-फोड की। हमला करने वालों में 10-12 महिलाएं भी थी पीड़िता ने बताया कि विनोद के द्वारा उसके गले से सोने की चैन भी झपट कर निकाल ली। उन्हें आसपास के लोगों ने छुड़वाया जिसे तोशाम के सीएचसी में दाखिल करवाया। जहां हालात गंभीर होने के कारण उन्हें भिवानी के सामान्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया। मामले की जांच कर रही पुलिस थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि हमले की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर विनोद, सुमित, किदारा, सोनू, किदारा की पत्नी, अमन, सत्यवान का साला के अलावा 30 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में 30 से 40 लोगों ने घर में घुसकर मारपीट जिससे व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। घरेलू सामान भी तोड़ दिया। आरोपी ने आभूषण लूट कर मौके से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना किरावड़ गांव की है। पुलिस को दी शिकायत में अंजू ने बताया कि रविवार को वह परिवार सहित लगभग 11 बजे किसी विवाह के कार्यक्रम से घर लौटे। घर से कुछ दूरी पर कुछ लोगों में आपसी झगड़ा हो रहा था। वे परिवार सहित उनको छुड़वाने लगे। हमलावरों में 10-12 महिलाएं भी शामिल मामला शांत होने पश्चात वे अपने घर आ गए और कुछ देर बाद 30 से 40 लोग ईट, लाठी, डंडों से लैस होकर आए और उसके घर पर हमला कर दिया। घर में फ्रिज, वाशिंग मशीन, रसोई का दरवाजा, रसाई की खिड़की, कमरे का दरवाजा, मोटरसाइकिल आदि सामान के साथ तोड़-फोड की। हमला करने वालों में 10-12 महिलाएं भी थी पीड़िता ने बताया कि विनोद के द्वारा उसके गले से सोने की चैन भी झपट कर निकाल ली। उन्हें आसपास के लोगों ने छुड़वाया जिसे तोशाम के सीएचसी में दाखिल करवाया। जहां हालात गंभीर होने के कारण उन्हें भिवानी के सामान्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया। मामले की जांच कर रही पुलिस थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि हमले की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर विनोद, सुमित, किदारा, सोनू, किदारा की पत्नी, अमन, सत्यवान का साला के अलावा 30 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर