हरियाणा के सोनीपत में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार नामांकन करने पहुंचे हैं। वर्तमान विधायक सुरेंद्र पंवार को कांग्रेस ने दोबारा से प्रत्याशी घोषित किया है। वे खनन मामले में ईडी की गिरफ्तारी के बाद से अंबाला जेल में बंद हैं। उनको वहां से कड़ी स़ुरक्षा के बीच सोनीपत लाया गया है। कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी भी सुरेंद्र पंवार का नामांकन कराने के लिए सोनीपत लघु सचिवालय पहुंचे हैं। सुरेंद्र पंवार के सोनीपत आने कही सूचना के बाद कांग्रेस वर्करों की सचिवालय परिसर में भीड़ उमड़ी है। मौके पर पुलिस तैनात की गई है और अंदर जाने का प्रयास कर रहे लोगों को गेट पर ही रोका जा रहा है। सुरेंद्र पंवार के परिजन भी यहां पहुंचे हैं। फिलहाल उनके नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। देखें लघु सचिवालय में उमड़ी भीड़ के कुछ PHOTOS… हरियाणा के सोनीपत में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार नामांकन करने पहुंचे हैं। वर्तमान विधायक सुरेंद्र पंवार को कांग्रेस ने दोबारा से प्रत्याशी घोषित किया है। वे खनन मामले में ईडी की गिरफ्तारी के बाद से अंबाला जेल में बंद हैं। उनको वहां से कड़ी स़ुरक्षा के बीच सोनीपत लाया गया है। कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी भी सुरेंद्र पंवार का नामांकन कराने के लिए सोनीपत लघु सचिवालय पहुंचे हैं। सुरेंद्र पंवार के सोनीपत आने कही सूचना के बाद कांग्रेस वर्करों की सचिवालय परिसर में भीड़ उमड़ी है। मौके पर पुलिस तैनात की गई है और अंदर जाने का प्रयास कर रहे लोगों को गेट पर ही रोका जा रहा है। सुरेंद्र पंवार के परिजन भी यहां पहुंचे हैं। फिलहाल उनके नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। देखें लघु सचिवालय में उमड़ी भीड़ के कुछ PHOTOS… हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
नारनौल में बैंक खाते से 25 लाख का फ्रॉड:व्यक्ति ने साइबर थाना में दी शिकायत, एक दिन में 5-5 लाख की एंट्री
नारनौल में बैंक खाते से 25 लाख का फ्रॉड:व्यक्ति ने साइबर थाना में दी शिकायत, एक दिन में 5-5 लाख की एंट्री हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले नारनौल में पंजाब नेशनल बैंक से करीब 25 लाख रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड करने का मामला सामने आया है। इस बारे में पीड़ित ने साइबर थाना में शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लोन खाता की एडवांस पेमेंट कर रखी पुलिस को दी शिकायत में नारनौल के सेक्टर एक निवासी उदय सिंह ने बताया कि उसका तथा उसकी पत्नी का एक अकाउंट नई मंडी की पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच में है। गत दिनों उसके पास बैंक के अधिकारी का फोन आया कि उनके लोन के खाते में ब्याज जमा करवाना है। इस पर उसने अधिकारी को कहा कि उन्होंने लोन खाता की एडवांस पेमेंट कर रखी है, इसलिए ब्याज किस बात का जमा करवाए। बैंक अधिकारियों ने दिखाई स्टेटमेंट अधिकारियों ने कहा कि आपने खाते से पैसा विड्रॉल कर लिया है, इसलिए इस पर ब्याज जमा करवाना होगा। इसके बाद वे बैंक में गए तो बैंक के अधिकारियों ने उनको स्टेटमेंट दिखाई। जिसमें से पता चला कि उनके बैंक अकाउंट से एक दिन पांच पांच लाख रुपए की एंट्री आरटीजीएस व एक एंट्री आईएमपीएस द्वारा कुल 15 लाख रुपए तथा उससे अगले दिन दो एंट्री जिसमें पांच पांच लाख रुपए, एक एंट्री आरटीजीएस में एक एंट्री आईएमपीएस की थी। पुलिस ने जांच की शुरू कुल 10 लाख रुपए इस प्रकार दो दिन में ना मालूम व्यक्तियों द्वारा 25 लाख रुपए उनके बैंक से फ्रॉड करके निकाल लिए गए। इसके बाद उसने इस बारे में साइबर पुलिस में शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद साइबर पुलिस ने अब मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।
उकलाना में ग्रामीणों ने की चोर की पिटाई:बाबा गोकुलनाथ डेरे से चुराए थे दान के पैसे, ग्रामीणों ने खुद की पहचान
उकलाना में ग्रामीणों ने की चोर की पिटाई:बाबा गोकुलनाथ डेरे से चुराए थे दान के पैसे, ग्रामीणों ने खुद की पहचान हिसार में उकलाना के गांव बुढ़ाखेड़ा स्थित बाबा गोकुलनाथ डेरे में गत देर रात अज्ञात व्यक्ति ने वहां पर रखी नकदी चुरा ली थी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इस मामले में ग्रामीणों द्वारा आरोपी की पहचान की गई और पकड़ लिया गया। जिसके बाद लोगों ने आरोपी युवक की पिटाई कर दी। बता दें कि, गांव बुड्ढाखेड़ा में ग्रामीणों द्वारा बाबा गोकुलनाथ का एक डेरा स्थित है। जो ग्रामीणों के लिए श्रद्धा का केंद्र है। ग्रामीण यहां पर आकर बाबा गोकुलनाथ की पूजा रचना करते हैं। डेरे में एक बड़ा दान पात्र रखा हुआ है। जिसमें ग्रामीणों द्वारा दान की राशि डाली जाती है। गत देर रात्रि एक अज्ञात युवक बाबा गोकुलनाथ डेरे में घुस आया और वहां रखे दान पात्र रुपए चोरी कर लिए। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति द्वारा लगभग 18-20 हजार रुपए की धनराशि चुराई गई है। चोरी की यह वारदात बाबा गोकुलनाथ डेरे में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक की आरोपी के तौर पर पहचान की और उसे पकड़कर गांव में लाया गया। उसके बाद गांव के ही कुछ युवकों द्वारा आरोपी की डंडे से पिटाई की गई। गांव बुढ़ाखेड़ा में सार्वजनिक रूप से एक युवक को डंडे से पीटने, थप्पड़ मारने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जब युवक को कुछ ग्रामीणों द्वारा पकड़कर डंडे से पीटा जा रहा था और थप्पड़ मार जा रहे थे तो काफी संख्या में ग्रामीण भी वहां पर मौजूद दिखाई दे रहे हैं।
हरियाणा में चुनाव हारा, समाज सेवा बंद:3 पूर्व विधायकों ने फ्री बसें बंद कीं; पूर्व BJP नेता की 5 रुपए वाली रसोई पर ताला
हरियाणा में चुनाव हारा, समाज सेवा बंद:3 पूर्व विधायकों ने फ्री बसें बंद कीं; पूर्व BJP नेता की 5 रुपए वाली रसोई पर ताला हरियाणा के विधानसभा चुनाव में कई नेताओं को हार का झटका लगा है। समाजसेवी बनकर फील्ड में पहचान बनाने के बाद चुनावी मैदान में उतरे कई नेताओं ने हार के बाद अब समाजसेवा ही बंद कर दी। प्रदेश में ऐसे कई नेता हैं, जिन्होंने इन सेवाओं के बदले में विधायक बनने की चाह रखी थी, लेकिन उनके क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना विधायक नहीं चुना। कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ लाडवा में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले भाजपा के बागी संदीप गर्ग ने हारते ही आम लोगों को पांच रुपए में भरपेट खाना खिलाने वाली रसोई बंद कर दी। इसके अलावा, हरियाणा जनसेवक पार्टी (HJP) प्रमुख एवं महम से पूर्व विधायक बलराज कुंडू ने महम हलके की छात्राओं को रोहतक तक निशुल्क बस सुविधा देने में असमर्थता जताई है। साथ ही चुनाव से पहले आचार संहिता का हवाला देकर बस बंद करने वाले समालखा से कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर और पूर्व निर्दलीय विधायक रविंद्र मच्छरौली ने हार के बाद बसों का फिर संचालन नहीं किया। लाडवा: संदीप को 2,262 वोट मिले लाडवा में संदीप गर्ग भाजपा से टिकट मांग रहे थे। यहां भाजपा ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी को उम्मीदवार बनाया। इसके बाद संदीप गर्ग बागी हो गए और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया। इस चुनाव में उन्हें सिर्फ 2,262 वोट मिले। संदीप गर्ग ने अप्रैल 2022 में लाडवा के पुराने डाकखाने के पास रसोई खोली थी। यहां वह लोगों को 5 रुपए में भरपेट खाना खिलाते थे। इसके बाद उन्होंने हलके के ही डीग गांव, बाबैन, मथाना, उमरी के अलावा रादौर व शाहाबाद में भी रसोई की शुरुआत की। चुनाव परिणाम आने के अगले दिन तक ये रसोई चल रही थी, लेकिन अब इन्हें बंद कर दिया गया। लाडवा की रसोई में प्रतिदिन करीब 300 लोग खाना खाते थे। महम: बलराज कुंडू 18 बसें चलाते थे
हरियाणा जनसेवक पार्टी के प्रमुख व महम से पूर्व विधायक बलराज कुंडू ने महम हलके की छात्राओं को रोहतक तक निशुल्क बस सुविधा देने के लिए 2014 में एक साथ 18 बसें चलाई थीं। विभिन्न रूट पर इन बसों से 42 गांवों की 1,800 बेटियां सफर करती थीं। 2024 में चुनाव हारे के बाद कुंडू के कार्यालय में समर्थकों ने बसें चलाना बंद करने की मांग करते हुए कहा कि बसों का लाभ लेने वालों ने भी अहसान नहीं माना। इस पर कुंडू ने कहा कि अब वे अन्य हलकों में बसें चलाएंगे। महम हलके में जब तक कार्यकर्ता नहीं कहेंगे, तब तक बसें बंद रहेंगी। विधायक बनने पर मैंने बेटियों की समस्या को समझा और बसें चलाईं। अब कार्यकर्ताओं के दबाव में झुकना पड़ा। समाजसेवा के लिए मैं अब भी बसें चलाने के लिए तैयार हूं, लेकिन मौजूदा विधायक जिम्मेदारी संभालें। मैं अगला चुनाव दीपेंद्र हुड्डा के सामने लड़ूंगा। समालखा: छौक्कर व मच्छरौली ने नामांकन से पहले बंद की बसें
समालखा से कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने छात्राओं की सुविधा को लेकर बापौली व समालखा से पानीपत तक के लिए बसें चला रखी थीं। दोनों स्थानों से एक-एक बस छात्राओं को पानीपत लाती और छोड़ने जाती थीं। एक बस समालखा से खानपुर मेडिकल कॉलेज तक मरीजों और तीमारदारों को लेकर आती-जाती थी। समालखा के ही पूर्व विधायक रविंद्र मच्छरौली इस बार निर्दलीय मैदान में थे। उन्होंने चुनाव से 6 महीने पहले 4 बसें हरिद्वार व एक वृंदावन के लिए चलाई थीं। नामांकन से पहले उन्होंने इन बसों का संचालन बंद कर दिया। अब चुनाव हारने के बाद उन्होंने दोबारा बसों का संचालन नहीं किया।