कुरुक्षेत्र जिले की चार विधानसभा सीटों पर काउंटिंग आज होगी। काउंटिंग की शुरुआत सुबह 8 बजे से होगी। पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे। सुबह 9 बजे तक पहला रुझान आ जाएगा। लाडवा सीट से कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी भाजपा प्रत्याशी , थानेसर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुभाष सुधा और थानेसर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा बड़े चेहरे चुनावी मैदान में हैं। काउंटिंग के लिए थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। काउंटिंग सेंटर में कर्मचारियों और राजनीतिक दलों के मान्यता प्राप्त पोलिंग एजेंटों के अलावा किसी दूसरे को जाने की इजाजत नहीं है। अंदर मोबाइल ले जाने की भी मनाही है। कुरुक्षेत्र जिले के बड़े चेहरे कुरुक्षेत्र जिले की चार विधानसभा सीटों पर काउंटिंग आज होगी। काउंटिंग की शुरुआत सुबह 8 बजे से होगी। पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे। सुबह 9 बजे तक पहला रुझान आ जाएगा। लाडवा सीट से कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी भाजपा प्रत्याशी , थानेसर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुभाष सुधा और थानेसर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा बड़े चेहरे चुनावी मैदान में हैं। काउंटिंग के लिए थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। काउंटिंग सेंटर में कर्मचारियों और राजनीतिक दलों के मान्यता प्राप्त पोलिंग एजेंटों के अलावा किसी दूसरे को जाने की इजाजत नहीं है। अंदर मोबाइल ले जाने की भी मनाही है। कुरुक्षेत्र जिले के बड़े चेहरे हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
भिवानी की अपर्णा EPFO में बनी असिस्टेंट कमिश्नर:UPSC परीक्षा में मिला द्वितीय रेंक; चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की रह चुकी टॉपर, IAS की करेगी तैयारी
भिवानी की अपर्णा EPFO में बनी असिस्टेंट कमिश्नर:UPSC परीक्षा में मिला द्वितीय रेंक; चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की रह चुकी टॉपर, IAS की करेगी तैयारी हरियाणा के भिवानी में विद्या नगर निवासी अपर्णा गिल ने मंगलवार काे आए UPSC के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) परीक्षा परिणाम में बाजी मारी है। उनको ईपीएफओ में असिस्टेंट कमिश्नर का द्वितीय रेंक मिला है। इसके बाद अपर्णा गिल को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लग गया। अपर्णा गिल मूलरूप से खचरखी दादरी जिले के बाढ़ड़़ा क्षेत्र के गांव लाडावास की है। उनके दादा हुक्म चंद गांव के पूर्व सरपंच रह चुके हैं। उनकी माता का नाम सुनीता देवी व पिता महाबीर सिंह है। वे दो भाई-बहनों में छोटी है। अपर्णा की सफलता के पीछे माता-पिता व परिजनों का सहयोग रहा है। हालांकि 2022 में उनके पिता की मौत हो चुकी है। अपर्णा ने बताया कि वह यूपीएससी के आईएएस का इंटरव्यू देने के अलावा दो बार एचसीएस मेन भी क्लियर कर चुकी है। असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा भी पास कर चुकी है, परन्तु फिजिकल में रहने से इस पद पर नहीं जा पाई। वर्ष 2017 से निरंतर सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है। ईपीएफओ के सहायक भविष्य निधि आयुक्त के पद पर द्वितीय रैंक पाने के बाद भी वे यूपीएससी आईएएस परीक्षा की तैयारी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि सेल्फ स्टडी के माध्यम से कोई भी विद्यार्थी परीक्षाओं को पास कर सकता है। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की है टॉपर अपर्णा गिल चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की टॉपर भी रह चुकी है। वर्ष 2022 में उनके पिता महाबीर गिल के निधन के बाद भी लक्ष्य से विचलित नहीं हुई। उसने अपनी पढ़ाई को जारी रखी। अब वे भारत सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय के तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर कार्य करेंगी। अपर्णा स्कूल समय से है होनहार अपर्णा के मामा बलवान, माता सुनीता व भाई अनुज ने बताया कि अपर्णा स्कूल के समय से ही होनहार रही है। अपनी कक्षा में प्रथम आती रही। उसके बाद निरंतर कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी शुरू कर दी। आज असिस्टेंट कमिश्नर पद तक पहुंच पाई। उनका अगला लक्ष्य यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से आईएएस के एग्जाम को पास करना है।
रोहतक में जिला पार्षद और चेयरपर्सन आमने-सामने:मंजू हुड्डा बोलीं- बिना एजेंडा कैसे होगी मीटिंग, सरकार को भेजी 188 कार्यों की लिस्ट
रोहतक में जिला पार्षद और चेयरपर्सन आमने-सामने:मंजू हुड्डा बोलीं- बिना एजेंडा कैसे होगी मीटिंग, सरकार को भेजी 188 कार्यों की लिस्ट रोहतक में विकास कार्यों को लेकर जिला परिषद की हाउस मीटिंग न होने पर जिला पार्षद और चेयरपर्सन आमने-सामने आ गए हैं। बुधवार को जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वह खुद हाउस की मीटिंग बुलाना चाहती हैं। इसके लिए सभी जिला पार्षदों से कार्यों की सूची मांगी गई है। लेकिन सूची न मिलने के कारण बिना एजेंडे के हाउस की मीटिंग नहीं हो सकती। इससे पहले मंगलवार को जिला पार्षदों ने हाउस मीटिंग करवाने के लिए विकास भवन में धरना दिया था। आरोप लगाया कि विकास के लिए 19 करोड़ रुपये आए थे, जिसमें से एक रुपये का भी विकास कार्य नहीं हुआ। सरकार को भेजी 188 कार्यों की सूची इस पर रोहतक जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा ने कहा कि उनका उद्देश्य भी विकास कार्य करना है। वे भी चाहती हैं कि सदन की बैठकें आयोजित की जाएं। उन्होंने पार्षदों से भी अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की सूची देने को कहा है, ताकि उनकी भौतिक दृश्यता दिखाई दे और उन कार्यों को कराया जा सके। बिना एजेंडे के सदन की बैठक कैसे हो सकती है? इसके अलावा उन्होंने मनरेगा में 188 कार्यों की सूची सरकार को भेजी है, जो पूरे जिले में कराए जाएंगे। वहीं, जन संवाद पोर्टल पर आए 117 कार्य तैयार हो चुके हैं। साथ ही, सांसद और विधायक के 12.45 करोड़ के कार्य तैयार हैं। अब जिला परिषद को उनके क्षेत्र में कराए जाने वाले विकास कार्यों के लिए तीन बार पत्र लिखा जा चुका है। 28 जून को भी पत्र लिखा गया था, लेकिन उसके बाद भी कार्यों की सूची नहीं मिली। जिला परिषद के पास 4 करोड़ का फंड
चेयरपर्सन मंजू हुड्डा ने कहा कि इससे पहले 12 फरवरी को हाउस की मीटिंग हुई थी। जिसमें पास हुए कामों पर भी पार्षदों ने हस्ताक्षर तक नहीं किए, जिसके कारण वे काम भी अटक गए। उन्होंने कहा कि 16 करोड़ रुपए के काम हो चुके हैं। वहीं फिलहाल 2023-24 वित्तीय वर्ष का करीब 4 करोड़ रुपए जिला परिषद के पास बकाया है। वहीं 2024-25 वित्तीय वर्ष के लिए कामों की लिस्ट तैयार करके फंड की डिमांड भेजनी है।
सोनीपत में घर के बाहर 6 राउंड फायर:बदमाश बोले- बाहर आए तो गोली सीधी चलेंगी; शिकायत की तो जान सो जाएंगे
सोनीपत में घर के बाहर 6 राउंड फायर:बदमाश बोले- बाहर आए तो गोली सीधी चलेंगी; शिकायत की तो जान सो जाएंगे हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार सवेरे एक युवक ने एक घर के बाहर फायरिंग की। पूरा गांव गोलियों की आवाज से दहल गया। गोली चलने की आवाज सुन कर परिवार के लोग बाहर निकले तो उनको धमकी दी गई कि कोई भी बाहर निकला तो गोली सीधी भी चल जाएगी। इसके बाद युवक व उसके साथी 5-6 फायर करके मौके से कार में फरार हो गए। इसके बाद वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने थाना सदर में केस दर्ज कर लिया है। फोरेंसिक टीम को जांच के लिए भेजा गया है। सोनीपत के गांव लहराड़ा निवासी भूपेंद्र उर्फ काला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आज सुबह करीब ढ़ाई बजे वह अपने घर पर था। उसी समय घर के सामने गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब वह उठ कर बाहर आया तो उसने देखा कि हिमांशु निवासी कालुपूर अपने हाथ में रिवाल्वर लिए हुए था। उसने जोर से आवाज देकर कहा कि मुझे जानते नहीं कि मैं निन्द्र का लडका हूं। मैं देख लूंगा और कोई भी बाहर निकलेगा तो गोली सीधी भी चल जाएगी। भूपेंद्र उर्फ काला ने बताया कि उसके साथ कार में दीपक एवं साहिल भी थे। वे एक दम 5-6 फायर करके अपनी वरना कार में बैठ कर मौके से भाग गए। वे जाते-जाते उसको धमकी देकर व चैलेंज करके गए कि किसी ने कुछ शिकायत की तो वह अपनी जान खो देगा। भूपेंद्र ने उनके जाने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। सोनीपत सदर थाना के सब इंस्पेक्टर हरिप्रकाश के अनुसार, आज 8 नवंबर को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि भूपेंद्र उर्फ काला के घर के सामने फायर हुए हैं। वह साथी सिपाही सुनील व ड्राइवर संजीत के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पर काला ने पूरी घटना की जानकारी दी। साथ ही एक शिकायत भी पुलिस को सौंपी। इस पर सदर थाना में धारा 287,351(3), 3(5) BNS 25/54/59 आर्म्स एक्ट के साथ केस दर्ज किया गया है। पुलिस घटना को लेकर छानबीन कर रही है।