बरनाला में 3 दिवसीय ट्राईडेंट मेला आज से:पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज करेंगे लाइव शो, तैयारियों में जुटे कंपनी कंपनी अधिकारी

बरनाला में 3 दिवसीय ट्राईडेंट मेला आज से:पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज करेंगे लाइव शो, तैयारियों में जुटे कंपनी कंपनी अधिकारी

देश की नामी टेक्सटाइल कंपनी ट्राईडेंट की तरफ से इस बार 3 दिवसीय ट्राईडेंट मेला-2024 का आगाज आज से होने जा रहा है। यह मेला 28 अक्टूबर तक चलेगा, जिसके अंतिम दिन मशहूर पंजाबी गायक सतिंदर सरताज का लाइव शो होगा। इस मेले में पंजाब भर से हजारों लोग परिवार समेत पहुंचेंगे। कंपनी अधिकारियों की तरफ से सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। बरनाला में हर साल लगता है दीवाली मेला ट्राईडेंट के एडमिन हैड पंजाब रूपिंदर गुप्ता ने बताया कि हर साल ट्राईडेंट की तरफ से पंजाब में दीवाली मेला आयोजित किया जाता है, जो ट्राईडेंट के संस्थापक पद्मश्री राजिंदर गुप्ता की अगुवाई में लगता है। इस बार यह मेला शनिवार 26 से 28 अक्टूबर तक बरनाला में अरूण मैमोरियल ग्राउंड में लगाया गया है। मेले में होंगे बच्चों के लिए झूले और ट्राईडेंट के उत्पाद रूपिंदर गुप्ता ने बताया कि ट्राईडेंट की तरफ से इस मेले में अपने उत्पाद पेपरशीट, बेडशीट, टावल, बाथरोब इत्यादि उत्पादों की भारी छूट पर स्टाल भी लगाई जा रही है। इसके अलावा खाने-पीने स्टालों के साथ-साथ बच्चों के लिए झूले, हाथी व घोडे़ की सवारी, ऊंट की सवारी और रंगारंग कार्यक्रम भी होगा। सतिंदर सरताज बिखेरेंगे जलवा रूपिंदर गुप्ता ने बताया कि मेले के अंतिम दिन 28 अक्टूबर को पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज लाइव शो करेंगे, जिसमें कंपनी के हजारों कर्मचारी भी अपने परिवार सहित भाग लेंगे। मेले संबंधी तैयारियां पूरी कर ली गई है। देशभर मे हैं ट्राईडेंट की शाखाएं बता दें कि, ट्राईडेंट कंपनी देश की नामी कंपनियों में से एक है। जिसकी पंजाब समेत दिल्ली, चंडीगढ, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के अलावा यूएसए, दुबई, कनाडा, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया समेत अन्य विदेशों में शाखाएं हैं, जहां कंपनी के उत्पाद एक्सपोर्ट होते है देश की नामी टेक्सटाइल कंपनी ट्राईडेंट की तरफ से इस बार 3 दिवसीय ट्राईडेंट मेला-2024 का आगाज आज से होने जा रहा है। यह मेला 28 अक्टूबर तक चलेगा, जिसके अंतिम दिन मशहूर पंजाबी गायक सतिंदर सरताज का लाइव शो होगा। इस मेले में पंजाब भर से हजारों लोग परिवार समेत पहुंचेंगे। कंपनी अधिकारियों की तरफ से सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। बरनाला में हर साल लगता है दीवाली मेला ट्राईडेंट के एडमिन हैड पंजाब रूपिंदर गुप्ता ने बताया कि हर साल ट्राईडेंट की तरफ से पंजाब में दीवाली मेला आयोजित किया जाता है, जो ट्राईडेंट के संस्थापक पद्मश्री राजिंदर गुप्ता की अगुवाई में लगता है। इस बार यह मेला शनिवार 26 से 28 अक्टूबर तक बरनाला में अरूण मैमोरियल ग्राउंड में लगाया गया है। मेले में होंगे बच्चों के लिए झूले और ट्राईडेंट के उत्पाद रूपिंदर गुप्ता ने बताया कि ट्राईडेंट की तरफ से इस मेले में अपने उत्पाद पेपरशीट, बेडशीट, टावल, बाथरोब इत्यादि उत्पादों की भारी छूट पर स्टाल भी लगाई जा रही है। इसके अलावा खाने-पीने स्टालों के साथ-साथ बच्चों के लिए झूले, हाथी व घोडे़ की सवारी, ऊंट की सवारी और रंगारंग कार्यक्रम भी होगा। सतिंदर सरताज बिखेरेंगे जलवा रूपिंदर गुप्ता ने बताया कि मेले के अंतिम दिन 28 अक्टूबर को पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज लाइव शो करेंगे, जिसमें कंपनी के हजारों कर्मचारी भी अपने परिवार सहित भाग लेंगे। मेले संबंधी तैयारियां पूरी कर ली गई है। देशभर मे हैं ट्राईडेंट की शाखाएं बता दें कि, ट्राईडेंट कंपनी देश की नामी कंपनियों में से एक है। जिसकी पंजाब समेत दिल्ली, चंडीगढ, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के अलावा यूएसए, दुबई, कनाडा, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया समेत अन्य विदेशों में शाखाएं हैं, जहां कंपनी के उत्पाद एक्सपोर्ट होते है   पंजाब | दैनिक भास्कर