अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव की जयंती पर लिखा नोट, कहा- नेताजी ने ही हमें सिखाया है कि..

अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव की जयंती पर लिखा नोट, कहा- नेताजी ने ही हमें सिखाया है कि..

<p style=”text-align: justify;”><strong>Mulayam Singh Yadav Birth Anniversary:</strong> समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की आज जयंती है. इस अवसर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि आज लोगों में जो सामाजिक चेतना और जागरुकता आई है उसकी जमीन नेताजी ने तैयार की थी. उन्होंने कहा कि आज उनके सिद्धांतों को बढ़ाने की जरुरत है ताकि समानता और सौहार्द का मार्ग प्रशस्त हो सके.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने मुलायाम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा-नेताजी की जयंती पर हम सबका उनको कोटि-कोटि नमन! नेताजी की जयंती, हम सबके लिए &lsquo;समाजवादी मूल्यों&rsquo; के प्रति अपने संकल्पों को दोहराने का &lsquo;शपथ-दिवस&rsquo; होती है. आज जन-जन में जो सामाजिक चेतना और जागरूकता आई है, उसकी ज़मीन नेताजी और उनके साथ के समर्पित लोगों ने ही तैयार की थी.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>नेताजी की जयंती पर हम सबका उनको कोटि-कोटि नमन! नेताजी की जयंती, हम सबके लिए &lsquo;समाजवादी मूल्यों&rsquo; के प्रति अपने संकल्पों को दोहराने का &lsquo;शपथ-दिवस&rsquo; होती है। <br /><br />आज जन-जन में जो सामाजिक चेतना और जागरूकता आई है, उसकी ज़मीन नेताजी और उनके साथ के समर्पित लोगों ने ही तैयार की थी। आज हम सबकी&hellip;</p>
&mdash; Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) <a href=”https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1859829613502857295?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 22, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि</strong><br />उन्होंने कहा कि आज हम सबकी ये ज़िम्मेदारी है कि उनके बोये सैद्धांतिक बीजों और उनके रोपे हुए वैचारिक पौधों को और भी अधिक सकारात्मक वातावरण दें, जिससे समानता-समता, सौहार्द और सबकी संवृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो सके और विकास की दिशा सब भेदभाव मिटाते हुए, देश के अंतिम व्यक्ति से प्रथम व्यक्ति की ओर हो जाए. नेताजी ने ही हम सबको ये समझाया और सिखाया कि सच्चे लोकतंत्र की सच्ची दिशा नीचे-से-ऊपर की ओर होती है. जब पंक्ति का अंतिम व्यक्ति सशक्त होगा तभी समाज और देश सशक्त होगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यही &lsquo;समाजवादी सकारात्मक राजनीति&rsquo; का बुनियादी सिद्धांत है, हम सब आज फिर से नेताजी के संकल्पों-सिद्धांतों पर चलने व उनके लिए लड़ने का वचन उठाते हैं. नेताजी को पुन: नमन और सार्थक स्मरण!</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुलायम सिंह यादव की जयंती के मौके पर आज समाजवादी पार्टी की और से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. लखनऊ में सपा दफ़्तर में भी ख़ास कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें पूरा यादव परिवार आज एकसाथ दिखाई देगा. इस अवसर पर अखिलेश यादव और परिवार के अन्य सदस्य उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. &nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mulayam Singh Yadav Birth Anniversary:</strong> समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की आज जयंती है. इस अवसर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि आज लोगों में जो सामाजिक चेतना और जागरुकता आई है उसकी जमीन नेताजी ने तैयार की थी. उन्होंने कहा कि आज उनके सिद्धांतों को बढ़ाने की जरुरत है ताकि समानता और सौहार्द का मार्ग प्रशस्त हो सके.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने मुलायाम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा-नेताजी की जयंती पर हम सबका उनको कोटि-कोटि नमन! नेताजी की जयंती, हम सबके लिए &lsquo;समाजवादी मूल्यों&rsquo; के प्रति अपने संकल्पों को दोहराने का &lsquo;शपथ-दिवस&rsquo; होती है. आज जन-जन में जो सामाजिक चेतना और जागरूकता आई है, उसकी ज़मीन नेताजी और उनके साथ के समर्पित लोगों ने ही तैयार की थी.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>नेताजी की जयंती पर हम सबका उनको कोटि-कोटि नमन! नेताजी की जयंती, हम सबके लिए &lsquo;समाजवादी मूल्यों&rsquo; के प्रति अपने संकल्पों को दोहराने का &lsquo;शपथ-दिवस&rsquo; होती है। <br /><br />आज जन-जन में जो सामाजिक चेतना और जागरूकता आई है, उसकी ज़मीन नेताजी और उनके साथ के समर्पित लोगों ने ही तैयार की थी। आज हम सबकी&hellip;</p>
&mdash; Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) <a href=”https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1859829613502857295?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 22, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि</strong><br />उन्होंने कहा कि आज हम सबकी ये ज़िम्मेदारी है कि उनके बोये सैद्धांतिक बीजों और उनके रोपे हुए वैचारिक पौधों को और भी अधिक सकारात्मक वातावरण दें, जिससे समानता-समता, सौहार्द और सबकी संवृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो सके और विकास की दिशा सब भेदभाव मिटाते हुए, देश के अंतिम व्यक्ति से प्रथम व्यक्ति की ओर हो जाए. नेताजी ने ही हम सबको ये समझाया और सिखाया कि सच्चे लोकतंत्र की सच्ची दिशा नीचे-से-ऊपर की ओर होती है. जब पंक्ति का अंतिम व्यक्ति सशक्त होगा तभी समाज और देश सशक्त होगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यही &lsquo;समाजवादी सकारात्मक राजनीति&rsquo; का बुनियादी सिद्धांत है, हम सब आज फिर से नेताजी के संकल्पों-सिद्धांतों पर चलने व उनके लिए लड़ने का वचन उठाते हैं. नेताजी को पुन: नमन और सार्थक स्मरण!</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुलायम सिंह यादव की जयंती के मौके पर आज समाजवादी पार्टी की और से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. लखनऊ में सपा दफ़्तर में भी ख़ास कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें पूरा यादव परिवार आज एकसाथ दिखाई देगा. इस अवसर पर अखिलेश यादव और परिवार के अन्य सदस्य उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. &nbsp;</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी बनेगी सरकार? एग्जिट पोल पर भूपेश बघेल ने क्या कह दिया?