पंजाब के लुधियाना से सांसद और पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अडानी मामले में जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और मामले की जांच पारलिमेंट कमेटी से करवाने की मांग की। साथ ही वड़िंग ने सेबी चीफ की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए। जालंधर के पंजाब प्रेस क्लब पहुंचे राजा वड़िंग ने अडानी मामले में ये सवाल खड़े किए। वड़िंग के साथ पूर्व विधायक रजिंदर बेरी सहित विभिन्न बड़े नेता मौजूद थे। लुधियाना सांसद राजा वड़िंग ने कहा- करीब दो साल पहले हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट आई थी। इस वक्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्लियामेंट में 20 हजार करोड़ रुपए के घपले की बात की थी। अवैध रूप से पैसों की इधर से उधर घुमाकर शेयर के प्राइज की मेनुप्लेशन की। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में सभी तथ्यों के बारे में भी लिखा गया। इसे लेकर कांग्रेस ने हंगामा भी किया और मामले की जांच पार्लियामेंट कमेटी की टीम से करवानी की मांग की थी। रावा वड़िंग ने कहा- जब मामला कोर्ट पहुंचा तो जांच सेबी को दे दी गई। जांच सेबी को मिली तो पता चला कि सेबी ने अडानी को क्लिचिट दे दी। सेबी चीफ रही माधबी पुरी बुच ने इसकी जांच करीब 6 माह तक की। साथ ही उन्होंने बुच की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए। इस पर भी हिंडनबर्ग द्वारा एक रिपोर्ट बनाई गई। अडानी की सेबी के साथ सांठ गांठ थी, इसलिए वह वहां से भी बच निकले। वड़िंग बोले- अमेरिका में जांच हुई तो घपले का पता चला वड़िंग ने कहा- इतना देश को मोहम्मद गजनी ने नहीं लूटा था, जिनता गौतम अडानी ने लूट लिया है। लुटवाने का काम कोई और नहीं, बल्कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं। वड़िंग ने कहा- ऐसा ही कुछ अडानी अमेरिका में करने जा रहे थे। वहां की किसी कंपनी के साथ साझेदारी में काम शुरू कर देश में नया सोलर एनर्जी प्लांट लगाया जाना था। जिसमें अमेरिका के लोगों ने करीब 25 हजार रुपए रुपए स्टॉक मार्किट के जरिए लगाए। वहां की जांच एजेंसियों ने जब जांच शुरू की तो घपले का पता चला। पंजाब के लुधियाना से सांसद और पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अडानी मामले में जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और मामले की जांच पारलिमेंट कमेटी से करवाने की मांग की। साथ ही वड़िंग ने सेबी चीफ की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए। जालंधर के पंजाब प्रेस क्लब पहुंचे राजा वड़िंग ने अडानी मामले में ये सवाल खड़े किए। वड़िंग के साथ पूर्व विधायक रजिंदर बेरी सहित विभिन्न बड़े नेता मौजूद थे। लुधियाना सांसद राजा वड़िंग ने कहा- करीब दो साल पहले हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट आई थी। इस वक्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्लियामेंट में 20 हजार करोड़ रुपए के घपले की बात की थी। अवैध रूप से पैसों की इधर से उधर घुमाकर शेयर के प्राइज की मेनुप्लेशन की। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में सभी तथ्यों के बारे में भी लिखा गया। इसे लेकर कांग्रेस ने हंगामा भी किया और मामले की जांच पार्लियामेंट कमेटी की टीम से करवानी की मांग की थी। रावा वड़िंग ने कहा- जब मामला कोर्ट पहुंचा तो जांच सेबी को दे दी गई। जांच सेबी को मिली तो पता चला कि सेबी ने अडानी को क्लिचिट दे दी। सेबी चीफ रही माधबी पुरी बुच ने इसकी जांच करीब 6 माह तक की। साथ ही उन्होंने बुच की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए। इस पर भी हिंडनबर्ग द्वारा एक रिपोर्ट बनाई गई। अडानी की सेबी के साथ सांठ गांठ थी, इसलिए वह वहां से भी बच निकले। वड़िंग बोले- अमेरिका में जांच हुई तो घपले का पता चला वड़िंग ने कहा- इतना देश को मोहम्मद गजनी ने नहीं लूटा था, जिनता गौतम अडानी ने लूट लिया है। लुटवाने का काम कोई और नहीं, बल्कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं। वड़िंग ने कहा- ऐसा ही कुछ अडानी अमेरिका में करने जा रहे थे। वहां की किसी कंपनी के साथ साझेदारी में काम शुरू कर देश में नया सोलर एनर्जी प्लांट लगाया जाना था। जिसमें अमेरिका के लोगों ने करीब 25 हजार रुपए रुपए स्टॉक मार्किट के जरिए लगाए। वहां की जांच एजेंसियों ने जब जांच शुरू की तो घपले का पता चला। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
गुरदासपुर में इनोवा ने 2 दोस्तों को रौंदा:टक्कर के बाद हवा में उछला, दूर तक घसीटकर ले गई कार, लौट रहे थे घर
गुरदासपुर में इनोवा ने 2 दोस्तों को रौंदा:टक्कर के बाद हवा में उछला, दूर तक घसीटकर ले गई कार, लौट रहे थे घर बारिश के बीच बाइक पर गुरदासपुर से दीनानगर जा रहे दो दोस्तों की एक तेज रफ्तार इनोवा की टक्कर लगने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान हितेश अग्रवाल (25) पुत्र मनोज सिंगला निवासी रेलवे रोड और वरुण महाजन (25) पुत्र भारत भूषण महाजन निवासी गुरु नानक गली गांधी गेट के रूप में हुई है। हितेश अग्रवाल एमबीए पास और और अपने पिता के साथ कारोबार देखता था, जबकि वरुण महाजन बी फार्मेसी कर एक कंपनी में एमआर के तौर पर कार्यरत था। वह गुरदासपुर में मेडिकल स्टोर चला रहे अपने पिता के साथ भी काम करता था। शुक्रवार की रात को दोनों बाइक पर गुरदासपुर से वापस दीनानगर लौट रहे थे। उस समय बारिश हो रही थी। रात करीब 10 बजे जब दोनों शहर में जीटी रोड पर भारत इंडस्ट्री के पास पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार इनोवा ने अपने आगे जा रही आल्टो कार को ओवरटेक करते समय उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसे से पहले हुई परिनजों से बात इनोवा की रफ्तार इतनी ज्यादा तेज थी कि वह बाइक और उस पर सवार वरुण महाजन को घसीटते हुए काफी आगे तक ले गई, जबकि पीछे बैठा हितेश अग्रवाल हवा में उछलते हुए सड़क किनारे एक पेड़ के पास जा गिरा। हादसे को देख राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया। हादसे के कुछ मिनट पहले हितेश अग्रवाल की अपने घर वालों से फोन पर बात हुई थी। उसने घर वालों को बताया कि वह घर वापस लौट रहे हैं और पनियाड़ के पास पहुंच चुके हैं। करीब सवा दस बजे घर वालों ने जब दोबारा फोन मिलाया तो फोन पर कोई जवाब ने मिलने पर घर वाले तलाश में निकले और रात करीब 12 बजे हितेश अग्रवाल पेड़ के पास बेसुध गिरा मिला। उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। पुलिस ने इनोवा चालक नरदेव सिंह पुत्र शिवदेव सिंह निवासी आर्य नगर दीनानगर को हिरासत में लेकर इनोवा को जब्त कर लिया है। हादसे संबंधी थाना दीनानगर में केस दर्ज कर मृतकों के शवों को गुरदासपुर सिविल अस्पताल भेजा गया है।
पंजाब में रुकी AB-PMJA योजना:नड्डा ने कहा- दिल्ली में पार्टी की जयकार करना छोड़े, राज्य की स्थिति पर ध्यान दें सीएम मान
पंजाब में रुकी AB-PMJA योजना:नड्डा ने कहा- दिल्ली में पार्टी की जयकार करना छोड़े, राज्य की स्थिति पर ध्यान दें सीएम मान पंजाब में प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम एसोसिएशन (PHANA) की तरफ से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य (AB-PMJA) योजना के रोके जाने की केंद्रीय स्वास्थ मंत्री जेपी नड्डा ने आलोचना की है। इस योजना के अलावा सरकार की सेहत बीमा योजनाओं के तहत कैशलेस उपचार को भी रोक दिया गया है। PHANA ने राज्य सरकार के 600 करोड़ रुपए की बकाया राशि का भुगतान ना होने पर ये फैसला लिया था। PHNA ने दो दिन पहले ही कहा था कि पंजाब भर में निजी सेहत सुविधाएं इन योजनाओं में केवल तभी भाग लेगी, जब राज्य सरकार बकाया राशि का भुगतान कर देगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंजाब के इन घटनाक्रमों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आयुष्मान भारत की परिकल्पना आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को सुनिश्चित चिकित्सा कवर के साथ सहायता करने के लिए की गई थी। आज पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के तहत राज्य सरकार के कुप्रबंधन के कारण, लोग मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच खो चुके हैं। नड्डा का सीएम मान से सवाल मुख्यमंत्री भगवंत मान से सवाल करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री मान की सरकार ने निजी अस्पतालों का बकाया क्यों नहीं चुकाया? चुनाव से पहले, उन्होंने कहा था कि बेहतर क्लिनिक और सेहत केंद्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। लेकिन आज, उनकी सरकार गरीबों के हित के लिए काम नहीं कर सकती है। दिल्ली छोड़ पंजाब पर ध्यान केंद्रित करें मुख्यमंत्री जेपी नड्डा ने सीएम मान पर तंज कंसते हुए कहा कि सीएम मान से अस्पतालों का बकाया जल्द से जल्द चुकाने का आग्रह करता हूं। क्योंकि कई परिवार खासकर हमारे मेहनती किसान, जो आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत लाभान्वित हो रहे हैं। दिल्ली में पार्टी इकाई की जय-जयकार करने के बजाय, सीएम मान को पंजाब की घटती स्थिति पर ध्यान केंद्रित करना अच्छा रहेगा।
खन्ना में 2 नाबालिग लड़कियों से रेप:कोचिंग में हुई मुलाकात, नौकरी का झांसा, होटल में दिया घटना को अंजाम
खन्ना में 2 नाबालिग लड़कियों से रेप:कोचिंग में हुई मुलाकात, नौकरी का झांसा, होटल में दिया घटना को अंजाम लुधियाना जिले के खन्ना क्षेत्र के दोराहा में 2 नाबालिग लड़कियों से रेप के मामले सामने आए हैं। दोनों मामलों में थाना दोराहा में अलग अलग एफआईआर दर्ज कर ली गई। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने साहनेवाल व दोराहा में होटल में ले जाकर नाबालिग लड़कियों ने रेप की घटना को अंजाम दिया है। साथ में कोचिंग करता था आरोपी पहले मामले में दोराहा थाना पुलिस ने दुपिंदर सिंह इंद्र निवासी धमोट कलां के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार दोराहा की ही रहने वाली साढ़े 15 साल की लड़की इंग्लिश स्पीकिंग का कोर्स करने लगी थी। कोर्स दौरान उसकी मुलाकात दुपिंदर सिंह से हुई थी। एक दिन आधार कार्ड से संबंधित काम के लिए पीड़िता दोराहा बाजार में गई थी। तभी वहां से दुपिंदर सिंह उसे अपनी बातों में फंसा कर स्कूटी पर बिठाकर साहनेवाल के एक होटल में ले गया। होटल के कमरे में जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए। साथ में काम करता था आरोपी दूसरे केस में 17 साल की लड़की को अच्छे काम पर लगवाने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए गए। आरोपी कपिल कुमार पहले पीड़िता के साथ ही काम करता था। दोनों एक दूसरे से फोन पर भी बात करते रहते थे। करीब 2 महीने पहले कपिल कुमार निवासी डेहलों रोड साहनेवाल ने पीड़िता को अच्छे काम पर लगवाने का झांसा दिया। काम दिलाने के नाम पर पीड़िता को दोराहा के एक होटल में ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए। नए कानून के तहत केस दर्ज दोराहा थाना में दोनों मामलों के संबंध में नए कानून के तहत एफआईआर दर्ज की गईं। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 64 (1) के साथ साथ पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किए। दोनों मामलों की जांच महिला थानेदार राजवंत कौर कर रही हैं। एक आरोपी को किया गिरफ्तार मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी निखिल गर्ग ने बताया कि पुलिस ने एक घटना के आरोपी दुपिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही उसे भी काबू किया जाएगा।