गुरदासपुर में इनोवा ने 2 दोस्तों को रौंदा:टक्कर के बाद हवा में उछला, दूर तक घसीटकर ले गई कार, लौट रहे थे घर

गुरदासपुर में इनोवा ने 2 दोस्तों को रौंदा:टक्कर के बाद हवा में उछला, दूर तक घसीटकर ले गई कार, लौट रहे थे घर

बारिश के बीच बाइक पर गुरदासपुर से दीनानगर जा रहे दो दोस्तों की एक तेज रफ्तार इनोवा की टक्कर लगने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान हितेश अग्रवाल (25) पुत्र मनोज सिंगला निवासी रेलवे रोड और वरुण महाजन (25) पुत्र भारत भूषण महाजन निवासी गुरु नानक गली गांधी गेट के रूप में हुई है। हितेश अग्रवाल एमबीए पास और और अपने पिता के साथ कारोबार देखता था, जबकि वरुण महाजन बी फार्मेसी कर एक कंपनी में एमआर के तौर पर कार्यरत था। वह गुरदासपुर में मेडिकल स्टोर चला रहे अपने पिता के साथ भी काम करता था। शुक्रवार की रात को दोनों बाइक पर गुरदासपुर से वापस दीनानगर लौट रहे थे। उस समय बारिश हो रही थी। रात करीब 10 बजे जब दोनों शहर में जीटी रोड पर भारत इंडस्ट्री के पास पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार इनोवा ने अपने आगे जा रही आल्टो कार को ओवरटेक करते समय उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसे से पहले हुई परिनजों से बात इनोवा की रफ्तार इतनी ज्यादा तेज थी कि वह बाइक और उस पर सवार वरुण महाजन को घसीटते हुए काफी आगे तक ले गई, जबकि पीछे बैठा हितेश अग्रवाल हवा में उछलते हुए सड़क किनारे एक पेड़ के पास जा गिरा। हादसे को देख राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया। हादसे के कुछ मिनट पहले हितेश अग्रवाल की अपने घर वालों से फोन पर बात हुई थी। उसने घर वालों को बताया कि वह घर वापस लौट रहे हैं और पनियाड़ के पास पहुंच चुके हैं। करीब सवा दस बजे घर वालों ने जब दोबारा फोन मिलाया तो फोन पर कोई जवाब ने मिलने पर घर वाले तलाश में निकले और रात करीब 12 बजे हितेश अग्रवाल पेड़ के पास बेसुध गिरा मिला। उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। पुलिस ने इनोवा चालक नरदेव सिंह पुत्र शिवदेव सिंह निवासी आर्य नगर दीनानगर को हिरासत में लेकर इनोवा को जब्त कर लिया है। हादसे संबंधी थाना दीनानगर में केस दर्ज कर मृतकों के शवों को गुरदासपुर सिविल अस्पताल भेजा गया है। बारिश के बीच बाइक पर गुरदासपुर से दीनानगर जा रहे दो दोस्तों की एक तेज रफ्तार इनोवा की टक्कर लगने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान हितेश अग्रवाल (25) पुत्र मनोज सिंगला निवासी रेलवे रोड और वरुण महाजन (25) पुत्र भारत भूषण महाजन निवासी गुरु नानक गली गांधी गेट के रूप में हुई है। हितेश अग्रवाल एमबीए पास और और अपने पिता के साथ कारोबार देखता था, जबकि वरुण महाजन बी फार्मेसी कर एक कंपनी में एमआर के तौर पर कार्यरत था। वह गुरदासपुर में मेडिकल स्टोर चला रहे अपने पिता के साथ भी काम करता था। शुक्रवार की रात को दोनों बाइक पर गुरदासपुर से वापस दीनानगर लौट रहे थे। उस समय बारिश हो रही थी। रात करीब 10 बजे जब दोनों शहर में जीटी रोड पर भारत इंडस्ट्री के पास पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार इनोवा ने अपने आगे जा रही आल्टो कार को ओवरटेक करते समय उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसे से पहले हुई परिनजों से बात इनोवा की रफ्तार इतनी ज्यादा तेज थी कि वह बाइक और उस पर सवार वरुण महाजन को घसीटते हुए काफी आगे तक ले गई, जबकि पीछे बैठा हितेश अग्रवाल हवा में उछलते हुए सड़क किनारे एक पेड़ के पास जा गिरा। हादसे को देख राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया। हादसे के कुछ मिनट पहले हितेश अग्रवाल की अपने घर वालों से फोन पर बात हुई थी। उसने घर वालों को बताया कि वह घर वापस लौट रहे हैं और पनियाड़ के पास पहुंच चुके हैं। करीब सवा दस बजे घर वालों ने जब दोबारा फोन मिलाया तो फोन पर कोई जवाब ने मिलने पर घर वाले तलाश में निकले और रात करीब 12 बजे हितेश अग्रवाल पेड़ के पास बेसुध गिरा मिला। उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। पुलिस ने इनोवा चालक नरदेव सिंह पुत्र शिवदेव सिंह निवासी आर्य नगर दीनानगर को हिरासत में लेकर इनोवा को जब्त कर लिया है। हादसे संबंधी थाना दीनानगर में केस दर्ज कर मृतकों के शवों को गुरदासपुर सिविल अस्पताल भेजा गया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर