रोहतक के बंद घर में चोरी:शादी में गया था परिवार, पीछे से ताले तोड़कर गहने व कैश किया चोरी

रोहतक के बंद घर में चोरी:शादी में गया था परिवार, पीछे से ताले तोड़कर गहने व कैश किया चोरी

रोहतक के लाढोत रोड स्थित बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरी उस समय हुई जब परिवार घर को बंद करके रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था। पीछे से चोर ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी करके फरार हो गया। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। रोहतक के लाढोत रोड निवासी राजबीर ने सदर थाने में चोरी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि 22 नवंबर को उसके भतीजे चांद की बेटी अंजू की शादी थी। उनका पूरा परिवार शादी में चांद के घर गया हुआ था। शाम को करीब 6 बजे उसकी पत्नी सुशीला घर को संभालने के लिए वापस आ गई। उसने घर का मैन गेट खोकर देखा तो कमरों के दरवाजे खुले मिले। इसका पता लगने के बाद वह भी घर आ गया। जेवरात व कैश चोरी
उन्होंने बताया कि घर आकर चेक किया तो कमरे में रखी लोहे की अलमारी टूटी हुई मिली। अलमारी से 4 जोड़ी चांदी की पाजेब, एक चांदी का कड़ा, बच्चे की चांदी की कुडली, दो सोने की कानों की बाली, एक चांदी का रुपया, 15 हजार रुपए कैश। वहीं दूसरे कमरे में रखे बक्से से 35 हजार रुपए, एक मोबाइल फोन चोरी हुए मिले। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। सदर थाना पुलिस ने चोर के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी। रोहतक के लाढोत रोड स्थित बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरी उस समय हुई जब परिवार घर को बंद करके रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था। पीछे से चोर ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी करके फरार हो गया। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। रोहतक के लाढोत रोड निवासी राजबीर ने सदर थाने में चोरी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि 22 नवंबर को उसके भतीजे चांद की बेटी अंजू की शादी थी। उनका पूरा परिवार शादी में चांद के घर गया हुआ था। शाम को करीब 6 बजे उसकी पत्नी सुशीला घर को संभालने के लिए वापस आ गई। उसने घर का मैन गेट खोकर देखा तो कमरों के दरवाजे खुले मिले। इसका पता लगने के बाद वह भी घर आ गया। जेवरात व कैश चोरी
उन्होंने बताया कि घर आकर चेक किया तो कमरे में रखी लोहे की अलमारी टूटी हुई मिली। अलमारी से 4 जोड़ी चांदी की पाजेब, एक चांदी का कड़ा, बच्चे की चांदी की कुडली, दो सोने की कानों की बाली, एक चांदी का रुपया, 15 हजार रुपए कैश। वहीं दूसरे कमरे में रखे बक्से से 35 हजार रुपए, एक मोबाइल फोन चोरी हुए मिले। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। सदर थाना पुलिस ने चोर के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर