<p><strong>Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Result 2024:</strong> महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है. इस बीच शुरूआती तीन घंटे की वोटिंग पूरी हो चुकी है, जिसमें महायुति 220 सीटों पर आगे चल रही है. इसमें बीजेपी 127, शिवसेना <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> गुट 27 और एनसीपी अजित गुट 36 सीटों पर लीड बनाए हुए है. वहीं महाविकास आघाड़ी 58 सीटों पर आगे है. इसमें शिनसेना यूबीटी 19, कांग्रेस 20 और एनसीपी एसपी 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.</p> <p><strong>Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Result 2024:</strong> महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है. इस बीच शुरूआती तीन घंटे की वोटिंग पूरी हो चुकी है, जिसमें महायुति 220 सीटों पर आगे चल रही है. इसमें बीजेपी 127, शिवसेना <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> गुट 27 और एनसीपी अजित गुट 36 सीटों पर लीड बनाए हुए है. वहीं महाविकास आघाड़ी 58 सीटों पर आगे है. इसमें शिनसेना यूबीटी 19, कांग्रेस 20 और एनसीपी एसपी 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.</p> महाराष्ट्र Giriraj Singh: ‘महाराष्ट्र में मुसलमानों को…’, गिरिराज सिंह का इंडिया गठबंधन पर करारा वार, कहा- दोनों जगह बनेगी NDA सरकार
Related Posts
रोहतांग मार्ग पर 15 जनवरी 2025 तक लगी रोक:12PM से 6PM बजे तक बंद रहेगा यातायात, कोठी से मढ़ी तक चल रहा सड़क निर्माण
रोहतांग मार्ग पर 15 जनवरी 2025 तक लगी रोक:12PM से 6PM बजे तक बंद रहेगा यातायात, कोठी से मढ़ी तक चल रहा सड़क निर्माण सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली सरचू सड़क मार्ग कोठी से मढ़ी के बीच सड़क कार्य के चलते वाहनों के लिए बंद रहेगा। इसकी जानकारी देते हुए मनाली के उपमंडल अधिकारी रमण कुमार शर्मा ने बताया कि रोहतांग मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके कारण 5 नवंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक यह मार्ग बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिलाधीश कुल्लू तोरूल एस. रवीश ने सीमा सड़क संगठन के आग्रह पर आदेश जारी किए हैं। जिसकी सूचना लाहौल स्पीति, कुल्लू, मनाली स्थित उपमंडल अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को कर दी गई है। सीमा सड़क संगठन ने कोठी से मढ़ी तक सड़क को चौड़ा करने व ठीक करने की सूचना प्रशासन को दी थी। जिसमें सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़क मनाली-सरचू पर रोहतांग रोड़ पर किमी 13.00 (कोठी) से किमी 31.00 (मढ़ी) के बीच फॉर्मेशन कटिंग सहित कार्य प्रगति पर है। कोठी से मढ़ी तक का हिस्सा सिंगल लेन है और पुलिया, रिटेनिंग वॉल जैसे विभिन्न स्थायी कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए संगठन ने यह आवेदन प्रशासन को किया था। बर्फबारी के चलते नहीं हो पाता काम
सीमा सड़क संगठन ने यह भी बताया है कि जैसे-जैसे सर्दियों का मौसम नजदीक आता है, बर्फबारी शुरू होने से पहले इस सड़क पर केवल 40-50 दिन ही काम के लिए मिल पाते हैं। अतः 12 घंटे लगातार काम करने के लिए यातायात की आवाजाही को प्रतिबंधित करना आवश्यक है। उन्होंने अनुरोध किया कि कोठी में पुलिस चौकी से रोहतांग की ओर यातायात की आवाजाही को दैनिक आधार पर सुबह से 11:00 बजे तक की ही अनुमति दी जाए।
किसान आंदोलन पर पार्टी सांसद कंगना रनौत के बयान से BJP असहमत, दी ये नसीहत
किसान आंदोलन पर पार्टी सांसद कंगना रनौत के बयान से BJP असहमत, दी ये नसीहत <p style=”text-align: justify;”>किसान आंदोलन पर मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत के बयान पर बीजेपी ने असहमति जताई है. बीजेपी ने एक बयान जारी करते हुए कंगना को नसीहत दी कि भविष्य में वो इस तरह का कोई बयान न दें. कंगना रनौत ने हाल ही में कहा था कि किसान आंदोलन में रेप जैसी घटनाएं हो रही थीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान हिंसा हो रही थी. इस बयान के बाद से कंगना रनौत निशाने पर हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी केंद्रीय मीडिया विभाग ने सोमवार (26 अगस्त) को एक प्रेस रिलीज जारी की. इसमें कहा गया, “भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष में दिया बयान, पार्टी का मत नहीं है. भारतीय जनता पार्टी भी कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है. पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत की न तो अनुमति है और न ही में बयान देने के लिए अधिकृत हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी कंगना रनौत को निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें. भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास त्या सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चलने के लिए कृतसंकल्पित संकलित है.”</p>
आदमपुर में घर से युवक के अपहरण का प्रयास:असफल होने पर मकान और गाड़ी में तोड़फोड़, मारने की दी धमकी
आदमपुर में घर से युवक के अपहरण का प्रयास:असफल होने पर मकान और गाड़ी में तोड़फोड़, मारने की दी धमकी हरियाणा के हिसार जिले के आदमपुर के गांव चुली खुर्द में रात्रि को कुछ लोग घर से एक युवक का अपहरण करने का प्रयास किया और जब वह असफल रहे, तो घर और गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। आरोपियों ने धमकी दी है कि या तो गांव छोड़कर चले जाएं, नहीं तो जान से मार देंगे। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। लोहे की राड और डंडे लेकर पहुंचे आरोपी आदमपुर पुलिस को दी शिकायत में गांव चुली खुर्द निवासी विनोद ने आरोप लगाया कि वह अपने परिवार के साथ घर में सोया हुआ था, तो सुबह करीबन साढ़े 4 बजे आदमपुर निवासी डीके उर्फ घोलू व 5-6 अन्य लड़के सफेद रंग की ब्रेजा गाड़ी लेकर आए। जिन्होंने अपने हाथ में लोहे की राड व लकड़ी के डंडे ले रखे थे। मुझे आवाज लगाकर बाहर बुलाया और आते ही मेरे साथ इन सभी ने मिलकर मार पिटाई की। दूसरे कमरे में घुसकर बचाई जान अपहरण करने के लिए मुझे उठाकर अपनी गाड़ी में डालने की कोशिश करने लगे। मैंने बड़ी मुश्किल से अपने दूसरे कमरे में घुसकर अपनी जान बचाई। मैंने व मेरे परिवार के सदस्यों ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया और अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी ने हमारे घर में घुसकर सामान की तोड़ फोड़ कर दी व हमारे घर के गेट तोड़ दिए व हमारी गाडी में तोड़ दी। हमें धमकी दी कि कमरे से बाहर निकलो। पुलिस को फोन करने पर फरार मैंने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को बुलाया, तो उपरोक्त सभी हमें जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। उन्होंने बताया कि मेरे पिता के पास आरोपी डीके उर्फ घोलू अपने मोबाइल से बार-बार फोन करके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि या तो गांव छोड़ दो, नहीं तो जान से मार देंगे। उपरोक्त सभी पुलिस के जाने के बाद हमारे घर के आगे से बार-बार चक्कर लगा रहे हैं।