यूपी उपचुनाव: सपा के जीते प्रत्याशियों को बधाई देते हुए अखिलेश यादव बोले- ‘सरेआम वोट की लूट को…’

यूपी उपचुनाव: सपा के जीते प्रत्याशियों को बधाई देते हुए अखिलेश यादव बोले- ‘सरेआम वोट की लूट को…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP Bypoll Results 2024:</strong> उत्तर प्रदेश की दो सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं का भी शुक्रिया किया. उपचुनाव में सपा ने सीसामऊ और करहल उपचुनाव में जीत दर्ज की है. अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने लिखा, ‘सच्चे और साहसी लोगों की शक्ति और सामर्थ्य संघर्षों से ही बढ़ती है. उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में समाजवादी पार्टी के दोनों विजयी उम्मीदवारों को जिताने के लिए सभी मतदाताओं, समर्थकों, कार्यकर्ताओं और नेताओं का हार्दिक आभार और दिल से शुक्रिया.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा प्रमुख ने लिखा, ‘सीसामऊ विधानसभा सीट से श्रीमती नसीम सोलंकी व करहल विधानसभा सीट से श्री तेज प्रताप यादव को जीत की हार्दिक बधाई. इंडिया गठबंधन-सपा के अन्य सभी प्रत्याशियों को भी बधाई, जिनकी नैतिक जीत हुई है क्योंकि दुनिया ने सरेआम वोट की लूट को देखा है. ये पीडीए की एकजुटता और सजगता की बहुत बड़ी जीत है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>असली संघर्ष शुरू हुआ-सपा प्रमुख</strong><br />उन्होंने कहा, ‘&lsquo;इलेक्शन&rsquo; को &lsquo;करप्शन&rsquo; का पर्याय बनानेवालों के हथकंडे तस्वीरों में क़ैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं. दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा. असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं. अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है. बाँधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष &lsquo;जुड़ेंगे तो जीतेंगे!&rsquo;'</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Bypoll Results 2024:</strong> उत्तर प्रदेश की दो सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं का भी शुक्रिया किया. उपचुनाव में सपा ने सीसामऊ और करहल उपचुनाव में जीत दर्ज की है. अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने लिखा, ‘सच्चे और साहसी लोगों की शक्ति और सामर्थ्य संघर्षों से ही बढ़ती है. उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में समाजवादी पार्टी के दोनों विजयी उम्मीदवारों को जिताने के लिए सभी मतदाताओं, समर्थकों, कार्यकर्ताओं और नेताओं का हार्दिक आभार और दिल से शुक्रिया.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा प्रमुख ने लिखा, ‘सीसामऊ विधानसभा सीट से श्रीमती नसीम सोलंकी व करहल विधानसभा सीट से श्री तेज प्रताप यादव को जीत की हार्दिक बधाई. इंडिया गठबंधन-सपा के अन्य सभी प्रत्याशियों को भी बधाई, जिनकी नैतिक जीत हुई है क्योंकि दुनिया ने सरेआम वोट की लूट को देखा है. ये पीडीए की एकजुटता और सजगता की बहुत बड़ी जीत है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>असली संघर्ष शुरू हुआ-सपा प्रमुख</strong><br />उन्होंने कहा, ‘&lsquo;इलेक्शन&rsquo; को &lsquo;करप्शन&rsquo; का पर्याय बनानेवालों के हथकंडे तस्वीरों में क़ैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं. दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा. असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं. अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है. बाँधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष &lsquo;जुड़ेंगे तो जीतेंगे!&rsquo;'</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड उद्धव ठाकरे की सियासी जमीन हिलाने वाले CM एकनाथ शिंदे कितने वोटों से जीते? जानें आंकड़ा