मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह ने चुनाव का रुख बदल दिया। 60% से ज्यादा मुस्लिम वोटर वाली सीट पर रिकॉर्ड 1 लाख 44 हजार 791 वोटों से जीत दर्ज की। यहां 31 साल बाद हुए बड़े बदलाव पर रामवीर सिंह ने कहा- उस दिन मैंने मुस्लिम टोपी नहीं पहनी थी। उसको पगड़ी की तरह मेरे सिर पर रखकर लोगों ने जिम्मेदारी सौंपी थी। असर देखिए, 75% मुस्लिम वोट मुझे मिला है। 80 से 90% यादवों ने भी मुझे ही वोट देकर विधायक बनाया। कुछ लोग हिंदू-मुस्लिमों के बीच खाई खोदने का काम कर रहे हैं। ऐसा क्यों…? हिंदू और मुस्लिमों का DNA तो एक ही है। हम सबके पूर्वज तो हिंदू ही है। रामवीर सिंह कहते हैं कि मैं कुंदरकी में स्मार्ट विलेज बनवाना चाहता हूं, इसके लिए PM मोदी और CM योगी से स्पेशल पैकेट की डिमांड करूंगा। उपचुनाव में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले रामवीर सिंह ठाकुर का पूरा इंटरव्यू पढ़िए… सवाल : मुस्लिम बहुल सीट पर बदलाव के बड़े फैक्टर क्या मानते हैं?
जवाब : 2012 से 2017 तक सपा सरकार रही। तब यहां लाखों लोगों ने मुकदमें दर्ज कराए। मुस्लिम ने ही मुस्लिम के खिलाफ करवाए। बेगुनाह लोगों को थाने में पीटा गया, जेल भेजा गया। मैं ऐसे मुस्लिम भाइयों को आक्सीजन देने का काम करता रहा। उनकी माताएं-बहनें मुझे कॉल करती थीं, मैं उन्हें भी समझाता था। उन माताओं-बहनों ने समझा कि यही हमारा सच्चा हितैषी है। जिस समय हमारी कोई नहीं सुनता था, तब मैं सुनता था। बदलाव के पीछे ये बड़ा कारण मानता हूं। सवाल : आपको क्या लगता था इतनी बड़ी जीत मिलेगी?
जवाब : मुझे इतनी बड़ी जीत का अनुमान तो नहीं था। लेकिन 60-70 हजार वोट से जीतने का अनुमान लगा रहा था। मगर हमारे कार्यकर्ता और मतदाता मुझसे कहते थे कि आप हमारे परिश्रम को कम करके आक रहे हैं। हमने बहुत मेहनत की है, हम 1 लाख वोट से जीतकर आ रहे हैं। मैं तीन चुनाव लड़ चुका हूं। मुझे अंदाजा है कि मतदान के दिन बहुत सा वोट इधर-उधर चला जाता है। अब लगता है कि कार्यकर्ता ही सही कह रहे थे। सवाल : जालीदार टोपी की तस्वीर वायरल हुई, ओवैसी के नेता ने कहा- आपके पूर्वज मुस्लिम रहे हैं?
जवाब : मैंने मुस्लिम टोपी…जालीदार टोपी नहीं पहनी। मेरे दोस्तों ने पहनाई। उन्होंने कहा- हमने 30 साल अपनी कौम की जिम्मेदारी उठाने का काम अपने सरपरस्तों को दिया। अब हम अपनी जिम्मेदारियां आपको सौंप रहे हैं। उन्होंने मुझे जिम्मेदारी सौंपी, समझिए जैसे घर में पगड़ी बांधी जाती है, उस तरह की पगड़ी बांधी। वो सभी मेरे परिवार के लोग थे। हमारे समाज में पूजा-पद्धति बदली है, मगर हिंदू-मुस्लिम का DNA एक ही है। हमारे सबके पूर्वज हिंदू ही थे। हमने उन्हें बताया कि आप इबादत कैसे भी कर सकते है। इसका मतलब ये नहीं होता कि हम भारतवासी नहीं हैं। ये देश सबका है। सवाल : हाजी रिजवान ने कहा- रामवीर के साथ घूम रहे मुस्लिम दलाल
जवाब : जब वो ये कह रहे थे, तब मेरे साथ कुंदरकी सीट का आधे से ज्यादा मुस्लिम घूम रहा था। तो क्या वो दलाल थे। उन्होंने तो यहां तक कह डाला कि यहां समाजवादी कुत्ते के गले में पट्टा डाल दे, तो वह भी चुनाव जीत जाएगा। हमने तो सिर्फ यही पूछा अगर कुत्ते के पट्टे से वो जीत रहे हैं, तो मुस्लिम वोट की अहमियत क्या है? हमने यादव समाज से भी पूछा कि क्या आपके वोट की कोई अहमियत है? सवाल : चुनाव जीतने के बाद आपका कोई एजेंडा है, क्या काम करवाएंगे?
जवाब : जो सम्मान मुझे मिला है। उसका कई गुना सम्मान मैं अपनी जनता को लौटा दूंगा। मैं 30 साल से काम कर रहा हूं। मैं 2007 में चुनाव लड़ा, मुझे 2500 वोट मिले। 2012 में चुनाव लड़ा तो 5 हजार मिले। जब 2017 में लड़ा तो 25 हजार वोट मिले। आज जब चुनाव लड़ा तो 1.75 लाख वोट मिले। सवाल : सीएम ने इस जीत को राष्ट्रवाद बताया, क्या ये नई शुरुआत है, मुस्लिम बीजेपी से जुड़ेगा?
जवाब : मुस्लिम BJP से इसलिए भी जुड़ेगा कि PM मोदी और CM योगी ने अपनी किसी भी योजना में कोई पक्षपात नहीं किया है। ये हम समझाने में सफल रहे हैं। इतने एयरपोर्ट, इतने हाईवे बना दिए। हम यही उम्मीद करेंगे कि इस विधानसभा में स्मार्ट विलेज बने। इसके लिए हम सरकार से स्पेशल पैकेज मांगेंगे। ————————– कुंदरकी विधानसभा सीट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
सपा कुत्ते को पट्टा पहना देगी, वो भी जीत जाएगा…: ऐसा कहने वाले सपा प्रत्याशी की जमानत जब्त; 60% मुस्लिम वाले कुंदरकी को BJP ने कैसे जीता ‘यहां कुंदरकी में भाजपा का है क्या? ये तो सपा की सीट है। सपा यहां कुत्ते के गले में भी पट्टा डाल देगी, तो वो भी जीत जाएगा।’ इस तरह के बड़े-बड़े दावे करने वाले सपा प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रिजवान अपनी जमानत तक नहीं बचा सके। भाजपा ने सपा के इस ओवर-कॉन्फिडेंस का फायदा उठाया। भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह ने मुस्लिम मतदाताओं के बीच जालीदार मुस्लिम टोपी पहनकर पूरे चुनाव का रुख बदल दिया। 60 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम वोटर वाली मुरादाबाद की इस सीट को भाजपा ने रिकॉर्ड 1 लाख 43 हजार 465 वोटों से जीता। डिटेल में पूरा एनालिसिस पढ़िए… मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह ने चुनाव का रुख बदल दिया। 60% से ज्यादा मुस्लिम वोटर वाली सीट पर रिकॉर्ड 1 लाख 44 हजार 791 वोटों से जीत दर्ज की। यहां 31 साल बाद हुए बड़े बदलाव पर रामवीर सिंह ने कहा- उस दिन मैंने मुस्लिम टोपी नहीं पहनी थी। उसको पगड़ी की तरह मेरे सिर पर रखकर लोगों ने जिम्मेदारी सौंपी थी। असर देखिए, 75% मुस्लिम वोट मुझे मिला है। 80 से 90% यादवों ने भी मुझे ही वोट देकर विधायक बनाया। कुछ लोग हिंदू-मुस्लिमों के बीच खाई खोदने का काम कर रहे हैं। ऐसा क्यों…? हिंदू और मुस्लिमों का DNA तो एक ही है। हम सबके पूर्वज तो हिंदू ही है। रामवीर सिंह कहते हैं कि मैं कुंदरकी में स्मार्ट विलेज बनवाना चाहता हूं, इसके लिए PM मोदी और CM योगी से स्पेशल पैकेट की डिमांड करूंगा। उपचुनाव में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले रामवीर सिंह ठाकुर का पूरा इंटरव्यू पढ़िए… सवाल : मुस्लिम बहुल सीट पर बदलाव के बड़े फैक्टर क्या मानते हैं?
जवाब : 2012 से 2017 तक सपा सरकार रही। तब यहां लाखों लोगों ने मुकदमें दर्ज कराए। मुस्लिम ने ही मुस्लिम के खिलाफ करवाए। बेगुनाह लोगों को थाने में पीटा गया, जेल भेजा गया। मैं ऐसे मुस्लिम भाइयों को आक्सीजन देने का काम करता रहा। उनकी माताएं-बहनें मुझे कॉल करती थीं, मैं उन्हें भी समझाता था। उन माताओं-बहनों ने समझा कि यही हमारा सच्चा हितैषी है। जिस समय हमारी कोई नहीं सुनता था, तब मैं सुनता था। बदलाव के पीछे ये बड़ा कारण मानता हूं। सवाल : आपको क्या लगता था इतनी बड़ी जीत मिलेगी?
जवाब : मुझे इतनी बड़ी जीत का अनुमान तो नहीं था। लेकिन 60-70 हजार वोट से जीतने का अनुमान लगा रहा था। मगर हमारे कार्यकर्ता और मतदाता मुझसे कहते थे कि आप हमारे परिश्रम को कम करके आक रहे हैं। हमने बहुत मेहनत की है, हम 1 लाख वोट से जीतकर आ रहे हैं। मैं तीन चुनाव लड़ चुका हूं। मुझे अंदाजा है कि मतदान के दिन बहुत सा वोट इधर-उधर चला जाता है। अब लगता है कि कार्यकर्ता ही सही कह रहे थे। सवाल : जालीदार टोपी की तस्वीर वायरल हुई, ओवैसी के नेता ने कहा- आपके पूर्वज मुस्लिम रहे हैं?
जवाब : मैंने मुस्लिम टोपी…जालीदार टोपी नहीं पहनी। मेरे दोस्तों ने पहनाई। उन्होंने कहा- हमने 30 साल अपनी कौम की जिम्मेदारी उठाने का काम अपने सरपरस्तों को दिया। अब हम अपनी जिम्मेदारियां आपको सौंप रहे हैं। उन्होंने मुझे जिम्मेदारी सौंपी, समझिए जैसे घर में पगड़ी बांधी जाती है, उस तरह की पगड़ी बांधी। वो सभी मेरे परिवार के लोग थे। हमारे समाज में पूजा-पद्धति बदली है, मगर हिंदू-मुस्लिम का DNA एक ही है। हमारे सबके पूर्वज हिंदू ही थे। हमने उन्हें बताया कि आप इबादत कैसे भी कर सकते है। इसका मतलब ये नहीं होता कि हम भारतवासी नहीं हैं। ये देश सबका है। सवाल : हाजी रिजवान ने कहा- रामवीर के साथ घूम रहे मुस्लिम दलाल
जवाब : जब वो ये कह रहे थे, तब मेरे साथ कुंदरकी सीट का आधे से ज्यादा मुस्लिम घूम रहा था। तो क्या वो दलाल थे। उन्होंने तो यहां तक कह डाला कि यहां समाजवादी कुत्ते के गले में पट्टा डाल दे, तो वह भी चुनाव जीत जाएगा। हमने तो सिर्फ यही पूछा अगर कुत्ते के पट्टे से वो जीत रहे हैं, तो मुस्लिम वोट की अहमियत क्या है? हमने यादव समाज से भी पूछा कि क्या आपके वोट की कोई अहमियत है? सवाल : चुनाव जीतने के बाद आपका कोई एजेंडा है, क्या काम करवाएंगे?
जवाब : जो सम्मान मुझे मिला है। उसका कई गुना सम्मान मैं अपनी जनता को लौटा दूंगा। मैं 30 साल से काम कर रहा हूं। मैं 2007 में चुनाव लड़ा, मुझे 2500 वोट मिले। 2012 में चुनाव लड़ा तो 5 हजार मिले। जब 2017 में लड़ा तो 25 हजार वोट मिले। आज जब चुनाव लड़ा तो 1.75 लाख वोट मिले। सवाल : सीएम ने इस जीत को राष्ट्रवाद बताया, क्या ये नई शुरुआत है, मुस्लिम बीजेपी से जुड़ेगा?
जवाब : मुस्लिम BJP से इसलिए भी जुड़ेगा कि PM मोदी और CM योगी ने अपनी किसी भी योजना में कोई पक्षपात नहीं किया है। ये हम समझाने में सफल रहे हैं। इतने एयरपोर्ट, इतने हाईवे बना दिए। हम यही उम्मीद करेंगे कि इस विधानसभा में स्मार्ट विलेज बने। इसके लिए हम सरकार से स्पेशल पैकेज मांगेंगे। ————————– कुंदरकी विधानसभा सीट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
सपा कुत्ते को पट्टा पहना देगी, वो भी जीत जाएगा…: ऐसा कहने वाले सपा प्रत्याशी की जमानत जब्त; 60% मुस्लिम वाले कुंदरकी को BJP ने कैसे जीता ‘यहां कुंदरकी में भाजपा का है क्या? ये तो सपा की सीट है। सपा यहां कुत्ते के गले में भी पट्टा डाल देगी, तो वो भी जीत जाएगा।’ इस तरह के बड़े-बड़े दावे करने वाले सपा प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रिजवान अपनी जमानत तक नहीं बचा सके। भाजपा ने सपा के इस ओवर-कॉन्फिडेंस का फायदा उठाया। भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह ने मुस्लिम मतदाताओं के बीच जालीदार मुस्लिम टोपी पहनकर पूरे चुनाव का रुख बदल दिया। 60 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम वोटर वाली मुरादाबाद की इस सीट को भाजपा ने रिकॉर्ड 1 लाख 43 हजार 465 वोटों से जीता। डिटेल में पूरा एनालिसिस पढ़िए… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर