हरियाणा के पानीपत जिले के सनौली कस्बे में रिसपुर रोड पर एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी से घर लौट रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे वह तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती रहा। चौथे दिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की शिकायत मृतक के बेटे ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही उसकी पहचान और तलाश शुरू कर दी है। सिर में लगी थी गंभीर चोट सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में अनुज ने बताया कि वह गांव छाजपुर कलां का रहने वाला है। 21 नवंबर को उसका पिता रोशनलाल अपनी स्कूटी पर सवार होकर यूपी किसी काम गया था। शाम करीब 6 बजे वह वापस लौट रहे थे। जब वह सनौली थाने से आगे रिसपुर के कच्चे रास्ते के पास पहुंचे तो वहां एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे। जहां पहुंच कर देखा कि हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है। उसे वहां से तुरंत एक जाटल रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान 24 नवंबर को उसकी मौत हो गई। हरियाणा के पानीपत जिले के सनौली कस्बे में रिसपुर रोड पर एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी से घर लौट रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे वह तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती रहा। चौथे दिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की शिकायत मृतक के बेटे ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही उसकी पहचान और तलाश शुरू कर दी है। सिर में लगी थी गंभीर चोट सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में अनुज ने बताया कि वह गांव छाजपुर कलां का रहने वाला है। 21 नवंबर को उसका पिता रोशनलाल अपनी स्कूटी पर सवार होकर यूपी किसी काम गया था। शाम करीब 6 बजे वह वापस लौट रहे थे। जब वह सनौली थाने से आगे रिसपुर के कच्चे रास्ते के पास पहुंचे तो वहां एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे। जहां पहुंच कर देखा कि हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है। उसे वहां से तुरंत एक जाटल रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान 24 नवंबर को उसकी मौत हो गई। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
जींद में इनेलो को लगा बड़ा झटका:विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे नरेन्द्रनाथ शर्मा ने छोड़ी पार्टी; हलका प्रभारी भी थे
जींद में इनेलो को लगा बड़ा झटका:विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे नरेन्द्रनाथ शर्मा ने छोड़ी पार्टी; हलका प्रभारी भी थे हरियाणा के जींद में इनेलो (INLD) को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव में जींद से इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले नरेंद्र नाथ शर्मा ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वे निजी कारणों से इनेलो के सभी पदों से त्यागपत्र दे रहे हैं। नरेंद्र नाथ शर्मा ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि मैं अपने निजी कारणों से इनेलो पार्टी के सभी पदों व दायित्वों से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देता हूं। शिक्षा के क्षेत्र में, सामाजिक क्षेत्र में पहले की तरह लगातार कार्य करता रहूंगा और आगे भी लोगों की सेवा करता रहूंगा। इनेलो में नरेंद्रनाथ शर्मा जींद में हलका प्रभारी थे। विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ते हुए नरेंद्र नाथ शर्मा को केवल 1127 मत ही मिल पाए थे। यहां उनकी करारी हार हुई थी।
हरियाणा में युवती समेत 3 की गोलियां मारकर हत्या:जन्मदिन पार्टी में ताबड़तोड़ फायरिंग; गाड़ी में बैठे थे तीनों, पुलिस मान रही गैंगवार
हरियाणा में युवती समेत 3 की गोलियां मारकर हत्या:जन्मदिन पार्टी में ताबड़तोड़ फायरिंग; गाड़ी में बैठे थे तीनों, पुलिस मान रही गैंगवार हरियाणा के पंचकूला में रविवार रात को एक युवती और दो लड़कों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। तीनों पिंजौर के एक होटल में जन्मदिन की पार्टी करने आए थे। वे पार्किंग में थे कि इसी दौरान कार में आए युवकों ने उन पर फायरिंग कर दी। दो मृतक मामा-भांजा बताए जा रहे हैं और उनमें से एक पर पहले भी आपराधिक केस दर्ज थे। पुलिस छानबीन में लगी है। मामला गैंगवार का माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार जीरकपुर निवासी रोहित भारद्वाज अपने जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए 8-10 दोस्तों (लड़के और लड़कियां) के साथ पिंजौर के होटल सल्तनत पहुंचा था। पार्टी के दौरान होटल के बाहर पार्किंग में एक स्कॉर्पियो गाड़ी में दिल्ली निवासी विक्की व विनीत और हिसार कैंट की रहने वाली निया बैठी थी। एक अन्य गाड़ी में आए युवकों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। यहां 15-16 राउंड गोलियां चलाई गई। पुलिस के अनुसार इस फायरिंग में विक्की, विनीत व निया की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक विक्की व विनित मामा-भांजा थे। विक्की के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 2019 में पंचकूला के सेक्टर-20 थाने में दर्ज केस भी शामिल है। पुलिस ने वारदात को गैंगवार से जोड़कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पहुंची तो होटल स्टाफ-मैनेजर फरार
तीन की हत्या की सूचना मिलते ही डीसीपी मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी मनप्रीत सूदन, डीएसपी कालका और चौकी इंचार्ज अमरावती तुरंत मौके पर पहुंचे। होटल स्टाफ, मैनेजर मनील मोंगिया घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस पूरी घटना की जानकारी के लिए उनकी तलाश कर रही है। मृतक के दोस्तों, पार्टी में आए लोगों से पूछताछ
मृतकों के शव पंचकूला के सेक्टर-6 अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक, एसीपी अरविंद कंबोज, और क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर मौजूद रही। मृतकों के दोस्तों और पार्टी में शामिल अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस गैंगवार के एंगल से जांच में जुटी
फिलहाल अज्ञात हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। होटल के मैनेजर और अन्य स्टाफ के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और इसे गैंगवार का नतीजा माना जा रहा है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।
हरियाणा में आज से महंगा हो जाएगा सफर:नेशनल हाईवे पर टोल शुल्क में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, चुनाव के कारण हुई देरी
हरियाणा में आज से महंगा हो जाएगा सफर:नेशनल हाईवे पर टोल शुल्क में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, चुनाव के कारण हुई देरी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने पूरे देश में टोल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। हरियाणा भी इससे अछूता नहीं रहेगा। हरियाणा में नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले सभी टोल महंगे हो जाएंगे।
यह फैसला राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने लिया है। टोल की दरों में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। यह कीमतें 1 अप्रैल से लागू होनी थी मगर चुनाव के चलते इस बढ़ोतरी को टाल दिया गया था। टोल की बढ़ी कीमतों का असर वाहन चालकों पर तो पड़ेगा ही साथ ही इससे परिवहन भाड़े पर भी असर पड़ेगा। इससे अन्य वस्तुओं के दाम भी प्रभावित हो सकते हैं। आपको बता दें देश में सड़कों का जिस तरह से जाल बिछाया गया है। उस हिसाब से सरकार टोल के जरिये लागत वसूल करती है। आपको बता दें कि हर टोल पर हर साल कर संग्रह बढ़ता है। हिसार में 5 टोल प्लाजा पर रेट बढ़ेंगे
अगर हिसार की बात की जाए तो हिसार में 5 टोल प्लाजा पर रेट बढ़ेंगे। हिसार में रामायण, लांधड़ी, बाडो पट्टी, चौधरीवास व बास में टोल प्लाजा बनाए गए हैं। एनएचएआई के टोल अधिकारी पुनीत वर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार संचालन खर्च का आकलन करने के बाद हर साल टोल के रेट की समीक्षा होती है। एक अप्रैल से नए रेट लागू किए जाते हैं। इस बार चुनाव आचार संहिता के कारण अप्रैल में टोल के रेट रिवाइज नहीं किए गए थे। 2 से 5 प्रतिशत की हुई वृद्धि : विजय शर्मा
रामायण मय्यड़ टोल प्लाजा के मैनेजर विजय शर्मा ने बताया कि टोल टैक्स में हर साल की तरह इस साल भी दो-पांच प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। अब कार का टोल टैक्स 90 रुपए से बढ़कर 95 रुपए हो गया है। अब ओवरसाइज्ड वाहनों को 590 की जगह 605 रुपए देने होंगे। हिसार-सिरसा नेशनल हाईवे स्थित लांधड़ी टोल वाहन-पुराना रेट-नया रेट कार-90-95
हल्के व्यवसायिक वाहन-150-150
ट्रक व बस-310-320-
तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन-340-350
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-490-500
ओवरसाइज्ड-595-610 हिसार-दिल्ली NH स्थित रामायण टोल टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-90-95
हल्के व्यवसायिक वाहन-150-150
ट्रक व बस-310-315
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-335-345
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-485-495
ओवरसाइज्ड-590-605 हिसार-चंडीगढ़ NH स्थित बाडो पट्टी टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-120-120
हल्के व्यवसायिक वाहन-190-195
ट्रक व बस-400-410
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-440-450
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-630-645
ओवरसाइज्ड-765-785 हिसार- चुरू नेशनल हाईवे स्थित चौधरीवास टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-70-70
हल्के व्यवसायिक वाहन-110-115
ट्रक व बस-235-240
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-255-260
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-365-375
ओवरसाइज्ड-445-455