सोनीपत में दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत:प्राइवेट कंपनी में काम करता था; 3 दिन पहले अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर

सोनीपत में दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत:प्राइवेट कंपनी में काम करता था; 3 दिन पहले अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर

हरियाणा के सोनीपत में हुए हादसे में घायल व्यक्ति की 3 दिन के बाद मौत हो गई। व्यक्ति अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद घायल हुआ था और उसका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस ने मृतक के भतीजे के बयान पर वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यूपी के बदायूं के रहने वाले रवि ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वह फिलहाल अटेरना गांव में रह रहा है। उसके चाचा सचिन मुरथल की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। 21 नवंबर की रात को करीब 10 बजे उसके चाचा अपनी मोटरसाइकिल पर आ रहे थे। जब वह पतला मोड के पास पहुंचे तो वहां पर किसी अज्ञात वाहन ने उसके चाचा को टक्कर मार दी। परिवार वालों ने चाचा को सोनीपत के अस्पताल में दाखिल करवाया। बाद में वे उसको लेकर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल चले गए। चाचा सचिन का इलाज अब दिल्ली अस्पताल में ही चल रहा था। उसने बताया कि 24 नवंबर को एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण सचिन की मौत हो गई है। उसने बताया कि उसकी चाचा की मौत अज्ञात वाहन के ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुई है। कुंडली पुलिस ने अब धारा 281,106 BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है, ताकि सचिन को टक्कर मारने वाले वाहन का पता चल सके। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। हरियाणा के सोनीपत में हुए हादसे में घायल व्यक्ति की 3 दिन के बाद मौत हो गई। व्यक्ति अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद घायल हुआ था और उसका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस ने मृतक के भतीजे के बयान पर वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यूपी के बदायूं के रहने वाले रवि ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वह फिलहाल अटेरना गांव में रह रहा है। उसके चाचा सचिन मुरथल की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। 21 नवंबर की रात को करीब 10 बजे उसके चाचा अपनी मोटरसाइकिल पर आ रहे थे। जब वह पतला मोड के पास पहुंचे तो वहां पर किसी अज्ञात वाहन ने उसके चाचा को टक्कर मार दी। परिवार वालों ने चाचा को सोनीपत के अस्पताल में दाखिल करवाया। बाद में वे उसको लेकर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल चले गए। चाचा सचिन का इलाज अब दिल्ली अस्पताल में ही चल रहा था। उसने बताया कि 24 नवंबर को एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण सचिन की मौत हो गई है। उसने बताया कि उसकी चाचा की मौत अज्ञात वाहन के ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुई है। कुंडली पुलिस ने अब धारा 281,106 BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है, ताकि सचिन को टक्कर मारने वाले वाहन का पता चल सके। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर