करनाल में रोडवेज बस से टकराई कार:एयरबैग खुल ने से बची जान; ड्राइवर बोला- बस के अचानक ब्रेक लगने हादसा

करनाल में रोडवेज बस से टकराई कार:एयरबैग खुल ने से बची जान; ड्राइवर बोला- बस के अचानक ब्रेक लगने हादसा

करनाल में नेशनल हाईवे पर कार और रोडवेज बस की टक्कर हो गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया। वहीं गाड़ी के दोनों एयरबैग खुल गए। जिससे कार ड्राइवर की जान बच गई। वहीं हादसे के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्षतिग्रस्त गाड़ी को रास्ते से हटवाया। करनाल के अल्फा सिटी निवासी कर्मबीर गुप्ता का घरौंडा में प्रॉपर्टी डीलर का काम है। सोमवार को कर्मबीर गुप्ता घरौंडा ऑफिस में आए थे और ऑफिस का जरूरी काम निपटाने के बाद करनाल अपने घर जा रहे थे। उनके साथ उनका ड्राइवर गौतम भी था। बस ड्राइवर ने अचानक लगाया ब्रेक कर्मबीर गुप्ता ने बताया कि करनाल में सेक्टर-8 के पास हाईवे पर अचानक से हरियाणा रोडवेज की बस ने ब्रेक लगा दिए। जिससे कार बस के पीछे जा टकराई और एयर बैग खुल गए। हादसा बहुत ही भयानक था। कार आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ड्राइवर गौतम ने बताया कि कार और बस के बीच में बहुत ही ज्यादा डिस्टेंस था। बस ड्राइवर साइड से आगे निकल गया था। हादसे के बाद पता चला कि बस के आगे कोई व्यक्ति अचानक से आ गया था। जिसकी वजह से उसे ब्रेक लगाने पड़े और दुर्घटना हो गई। करनाल में नेशनल हाईवे पर कार और रोडवेज बस की टक्कर हो गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया। वहीं गाड़ी के दोनों एयरबैग खुल गए। जिससे कार ड्राइवर की जान बच गई। वहीं हादसे के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्षतिग्रस्त गाड़ी को रास्ते से हटवाया। करनाल के अल्फा सिटी निवासी कर्मबीर गुप्ता का घरौंडा में प्रॉपर्टी डीलर का काम है। सोमवार को कर्मबीर गुप्ता घरौंडा ऑफिस में आए थे और ऑफिस का जरूरी काम निपटाने के बाद करनाल अपने घर जा रहे थे। उनके साथ उनका ड्राइवर गौतम भी था। बस ड्राइवर ने अचानक लगाया ब्रेक कर्मबीर गुप्ता ने बताया कि करनाल में सेक्टर-8 के पास हाईवे पर अचानक से हरियाणा रोडवेज की बस ने ब्रेक लगा दिए। जिससे कार बस के पीछे जा टकराई और एयर बैग खुल गए। हादसा बहुत ही भयानक था। कार आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ड्राइवर गौतम ने बताया कि कार और बस के बीच में बहुत ही ज्यादा डिस्टेंस था। बस ड्राइवर साइड से आगे निकल गया था। हादसे के बाद पता चला कि बस के आगे कोई व्यक्ति अचानक से आ गया था। जिसकी वजह से उसे ब्रेक लगाने पड़े और दुर्घटना हो गई।   हरियाणा | दैनिक भास्कर