<p style=”text-align: justify;”><strong>MLA Deepa Manjhi News:</strong> बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है और उपचुनाव में जीत के आए नए सदस्यों ने शपथ भी ले ली है. शपथ लेने वालों में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी और बेलागंज से मनोरमा देवी, तरारी से विशाल प्रशांत और रामगढ़ से अशोक सिंह थे, लेकिन इस शपथ के बाद सबसे खास बात जो है, वो ये कि अब बिहार विधानसभा में पति-पत्नी का एक युवा जोड़ा साथ नजर आएगा. हम बात कर रहे हैं नई निर्वाचित विधायक दीपा मांझी और संतोष मांझी की. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इस बार सदन में पहुंचेंगे पति-पत्नी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल दीपा मांझी हम विधायक और मंत्री संतोष कुमार सुमन की पत्नी हैं, इसलिए इस बार विधानसभा में सदन का नजारा कुछ अगल दिखेगा. शपथ ग्रहण करने के बाद अब मंगलवार से सदन में संतोष मांझी की पत्नी दीपा मांझी भी रहेंगी. ऐसा भी हो सकता है कि मीडिया के कैमरे इनको ढूंढते हुए नजर आएं, ताकि कुछ यादगार पल कैमरे में कैद हो सके. विधायक दीपा मांझी इससे पहले गया की जिला पार्षद भी रह चुकी हैं. राजनीति से उनका पुराना रिश्ता है. पति और ससुर जीतन राम मांझी से राजनीति के गुर जरूर सीखें होंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दीपा मांझी ने बिहार की इमामगंज सीट से आरजेडी और जनसुराज के उम्मीदवार को मात देकर अपनी जगह सदन बनाई है. इमामगंज विधानसभा सीट से उपचुनाव में ‘हम’ की प्रत्याशी दीपा मांझी की जीत हुई थी. चुनाव के आकड़ों के अनुसार दीपा मांझी को 53435 वोट मिले हैं, जबकि आरजेडी के प्रत्याशी रौशन कुमार को 47490 वोट मिले हैं. दीपा मांझी 5945 वोट से विजयी हुई हैं. </p>
<div id=”67418e474a45e700b9504fe2″ class=”sub-blogs-wrap”>
<div class=”time-wrap”>
<div class=”time” style=”text-align: justify;”><strong>शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहने के आसार</strong></div>
<div class=”time” style=”text-align: justify;”> </div>
<div class=”time” style=”text-align: justify;”>आपको बता दें कि बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच दिनों तक चलेगा. इस सत्र में सरकार कई विधेयक पेश करने की तैयारी में है और कई विधायी कार्य भी निपटाए जाएंगे. बताया गया है कि 26 और 27 नवंबर को सरकारी विधेयक और अन्य सरकारी कार्य किए जाएंगे. 28 नवंबर को द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और सरकार उसे सदन से पारित कराएगी. आखिरी दिन 29 नवंबर को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी. बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं.</div>
<div class=”time” style=”text-align: justify;”> </div>
<div class=”time” style=”text-align: justify;”><strong><strong>ये भी पढ़ेंः </strong></strong><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-mla-haribhushan-thakur-bachaul-demand-to-arrest-maulana-arshad-madani-2830468″>Bihar Politics: अरशद मदनी की बिहार में गिरफ्तारी की मांग, बोले BJP विधायक- ‘आईएसआईएस का लहराया था झंडा'</a></strong></div>
</div>
</div> <p style=”text-align: justify;”><strong>MLA Deepa Manjhi News:</strong> बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है और उपचुनाव में जीत के आए नए सदस्यों ने शपथ भी ले ली है. शपथ लेने वालों में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी और बेलागंज से मनोरमा देवी, तरारी से विशाल प्रशांत और रामगढ़ से अशोक सिंह थे, लेकिन इस शपथ के बाद सबसे खास बात जो है, वो ये कि अब बिहार विधानसभा में पति-पत्नी का एक युवा जोड़ा साथ नजर आएगा. हम बात कर रहे हैं नई निर्वाचित विधायक दीपा मांझी और संतोष मांझी की. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इस बार सदन में पहुंचेंगे पति-पत्नी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल दीपा मांझी हम विधायक और मंत्री संतोष कुमार सुमन की पत्नी हैं, इसलिए इस बार विधानसभा में सदन का नजारा कुछ अगल दिखेगा. शपथ ग्रहण करने के बाद अब मंगलवार से सदन में संतोष मांझी की पत्नी दीपा मांझी भी रहेंगी. ऐसा भी हो सकता है कि मीडिया के कैमरे इनको ढूंढते हुए नजर आएं, ताकि कुछ यादगार पल कैमरे में कैद हो सके. विधायक दीपा मांझी इससे पहले गया की जिला पार्षद भी रह चुकी हैं. राजनीति से उनका पुराना रिश्ता है. पति और ससुर जीतन राम मांझी से राजनीति के गुर जरूर सीखें होंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दीपा मांझी ने बिहार की इमामगंज सीट से आरजेडी और जनसुराज के उम्मीदवार को मात देकर अपनी जगह सदन बनाई है. इमामगंज विधानसभा सीट से उपचुनाव में ‘हम’ की प्रत्याशी दीपा मांझी की जीत हुई थी. चुनाव के आकड़ों के अनुसार दीपा मांझी को 53435 वोट मिले हैं, जबकि आरजेडी के प्रत्याशी रौशन कुमार को 47490 वोट मिले हैं. दीपा मांझी 5945 वोट से विजयी हुई हैं. </p>
<div id=”67418e474a45e700b9504fe2″ class=”sub-blogs-wrap”>
<div class=”time-wrap”>
<div class=”time” style=”text-align: justify;”><strong>शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहने के आसार</strong></div>
<div class=”time” style=”text-align: justify;”> </div>
<div class=”time” style=”text-align: justify;”>आपको बता दें कि बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच दिनों तक चलेगा. इस सत्र में सरकार कई विधेयक पेश करने की तैयारी में है और कई विधायी कार्य भी निपटाए जाएंगे. बताया गया है कि 26 और 27 नवंबर को सरकारी विधेयक और अन्य सरकारी कार्य किए जाएंगे. 28 नवंबर को द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और सरकार उसे सदन से पारित कराएगी. आखिरी दिन 29 नवंबर को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी. बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं.</div>
<div class=”time” style=”text-align: justify;”> </div>
<div class=”time” style=”text-align: justify;”><strong><strong>ये भी पढ़ेंः </strong></strong><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-mla-haribhushan-thakur-bachaul-demand-to-arrest-maulana-arshad-madani-2830468″>Bihar Politics: अरशद मदनी की बिहार में गिरफ्तारी की मांग, बोले BJP विधायक- ‘आईएसआईएस का लहराया था झंडा'</a></strong></div>
</div>
</div> बिहार आजमगढ़: पुलिस के सामने दो पक्षों में हुई मारपीट, घटना के बाद भागे आरोपी, 6 पर FIR