उपचुनाव में मिली जीत पर AAP की आज शुक्राना यात्रा:पटियाला से अमृतसर तक जाएगी; सबसे अधिक विधायकों वाली पार्टी बनी

उपचुनाव में मिली जीत पर AAP की आज शुक्राना यात्रा:पटियाला से अमृतसर तक जाएगी; सबसे अधिक विधायकों वाली पार्टी बनी

पंजाब आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से उपचुनाव में तीन विधानसभा हलकों में मिली जीत की खुशी में आज (26 नवंबर) को शुक्राना यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा पटियाला स्थित काली माता मंदिर से शुरू होकर अमृतसर तक जाएगी। यात्रा का राज्य में कई विधानसभा क्षेत्रों में स्वागत होगा। इस चुनाव को जीतकर पार्टी ने इतिहास रच दिया है, पार्टी के अब कुल 95 विधायक हो गए हैं। निकाय चुनाव से पहले AAP द्वारा इस बहाने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की जाएगी। पार्टी की पौने तीन साल में इस तरह की पहली यात्रा है। इस रूट पर जाएगी यात्रा यात्रा पटियाला काली माता मंदिर से सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी । इसके बाद सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़, खन्ना, दोराहा, लुधियाना, लाडोवाल टोल प्लाजा, फिल्लौर, फगवाड़ा, जालंधर और करतारपुर साहिब होते हुए सचखंड श्री दरबार साहिब पहुंचेगी। वहां नतमस्तक होने के बाद दुर्गियाना मंदिर और फिर वाल्मीकि रामतीर्थ मंदिर में दर्शन कर यात्रा का समापन होगा। उपचुनाव में भारी जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के उत्साह को देखते हुए यात्रा निकालने फैसला लिया गया है। यात्रा पार्टी के नव नियुक्त प्रधान अमन अरोड़ा और वर्किंग प्रेसिडेंट शैरी कलसी की अगुवाई में होगी। इन सीटों पर पहली बार जीती है AAP पंजाब में चार विधानसभाओं चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा और बरनाला में उपचुनाव हुए थे। क्योंकि यहां के विधायक सांसद बन गए थे। इस वजह से यह सीट खाली थीं। उपचुनाव में बरनाला सीट को छोड़कर सारी सीटें AAP खाते में आई हैं। यह सारी सीटें पहली आम आदमी पार्टी ने पहली बार जीती हैं। जबकि बरनाला सीट जिस आप का गढ़ कहा जाता था। उस पर अब कांग्रेस का कब्जा हो गया है। वहीं, चब्बेवाल पर सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के बेटे डॉ. इंशाक चुनाव जीते हैं। इस दौरान डेरा बाबा नानक में कांग्रेस के सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा की पत्नी को तेजिंदर कौर AAP उम्मीदवार गुरजीत रंधावा ने हराया है। जबकि गिद्दड़बाहा में कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वडिंग को अपने डेब्यू चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में अब AAP के पास कुल 95 सीटें हो गईं है। भले विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी ने 117 में से 92 सीटें जीती थीं, लेकिन कुछ माह पहले शिरोमणि अकाली दल के बंगा के विधायक सुखविंदर कुमार सुखी आप में शामिल हो गए थे। ऐसे बरनाला सीट हारने के बाद भी कुल 95 सीटें AAP के पास हो गई है। पंजाब आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से उपचुनाव में तीन विधानसभा हलकों में मिली जीत की खुशी में आज (26 नवंबर) को शुक्राना यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा पटियाला स्थित काली माता मंदिर से शुरू होकर अमृतसर तक जाएगी। यात्रा का राज्य में कई विधानसभा क्षेत्रों में स्वागत होगा। इस चुनाव को जीतकर पार्टी ने इतिहास रच दिया है, पार्टी के अब कुल 95 विधायक हो गए हैं। निकाय चुनाव से पहले AAP द्वारा इस बहाने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की जाएगी। पार्टी की पौने तीन साल में इस तरह की पहली यात्रा है। इस रूट पर जाएगी यात्रा यात्रा पटियाला काली माता मंदिर से सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी । इसके बाद सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़, खन्ना, दोराहा, लुधियाना, लाडोवाल टोल प्लाजा, फिल्लौर, फगवाड़ा, जालंधर और करतारपुर साहिब होते हुए सचखंड श्री दरबार साहिब पहुंचेगी। वहां नतमस्तक होने के बाद दुर्गियाना मंदिर और फिर वाल्मीकि रामतीर्थ मंदिर में दर्शन कर यात्रा का समापन होगा। उपचुनाव में भारी जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के उत्साह को देखते हुए यात्रा निकालने फैसला लिया गया है। यात्रा पार्टी के नव नियुक्त प्रधान अमन अरोड़ा और वर्किंग प्रेसिडेंट शैरी कलसी की अगुवाई में होगी। इन सीटों पर पहली बार जीती है AAP पंजाब में चार विधानसभाओं चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा और बरनाला में उपचुनाव हुए थे। क्योंकि यहां के विधायक सांसद बन गए थे। इस वजह से यह सीट खाली थीं। उपचुनाव में बरनाला सीट को छोड़कर सारी सीटें AAP खाते में आई हैं। यह सारी सीटें पहली आम आदमी पार्टी ने पहली बार जीती हैं। जबकि बरनाला सीट जिस आप का गढ़ कहा जाता था। उस पर अब कांग्रेस का कब्जा हो गया है। वहीं, चब्बेवाल पर सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के बेटे डॉ. इंशाक चुनाव जीते हैं। इस दौरान डेरा बाबा नानक में कांग्रेस के सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा की पत्नी को तेजिंदर कौर AAP उम्मीदवार गुरजीत रंधावा ने हराया है। जबकि गिद्दड़बाहा में कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वडिंग को अपने डेब्यू चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में अब AAP के पास कुल 95 सीटें हो गईं है। भले विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी ने 117 में से 92 सीटें जीती थीं, लेकिन कुछ माह पहले शिरोमणि अकाली दल के बंगा के विधायक सुखविंदर कुमार सुखी आप में शामिल हो गए थे। ऐसे बरनाला सीट हारने के बाद भी कुल 95 सीटें AAP के पास हो गई है।   पंजाब | दैनिक भास्कर