पंजाब आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से उपचुनाव में तीन विधानसभा हलकों में मिली जीत की खुशी में आज (26 नवंबर) को शुक्राना यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा पटियाला स्थित काली माता मंदिर से शुरू होकर अमृतसर तक जाएगी। यात्रा का राज्य में कई विधानसभा क्षेत्रों में स्वागत होगा। इस चुनाव को जीतकर पार्टी ने इतिहास रच दिया है, पार्टी के अब कुल 95 विधायक हो गए हैं। निकाय चुनाव से पहले AAP द्वारा इस बहाने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की जाएगी। पार्टी की पौने तीन साल में इस तरह की पहली यात्रा है। इस रूट पर जाएगी यात्रा यात्रा पटियाला काली माता मंदिर से सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी । इसके बाद सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़, खन्ना, दोराहा, लुधियाना, लाडोवाल टोल प्लाजा, फिल्लौर, फगवाड़ा, जालंधर और करतारपुर साहिब होते हुए सचखंड श्री दरबार साहिब पहुंचेगी। वहां नतमस्तक होने के बाद दुर्गियाना मंदिर और फिर वाल्मीकि रामतीर्थ मंदिर में दर्शन कर यात्रा का समापन होगा। उपचुनाव में भारी जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के उत्साह को देखते हुए यात्रा निकालने फैसला लिया गया है। यात्रा पार्टी के नव नियुक्त प्रधान अमन अरोड़ा और वर्किंग प्रेसिडेंट शैरी कलसी की अगुवाई में होगी। इन सीटों पर पहली बार जीती है AAP पंजाब में चार विधानसभाओं चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा और बरनाला में उपचुनाव हुए थे। क्योंकि यहां के विधायक सांसद बन गए थे। इस वजह से यह सीट खाली थीं। उपचुनाव में बरनाला सीट को छोड़कर सारी सीटें AAP खाते में आई हैं। यह सारी सीटें पहली आम आदमी पार्टी ने पहली बार जीती हैं। जबकि बरनाला सीट जिस आप का गढ़ कहा जाता था। उस पर अब कांग्रेस का कब्जा हो गया है। वहीं, चब्बेवाल पर सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के बेटे डॉ. इंशाक चुनाव जीते हैं। इस दौरान डेरा बाबा नानक में कांग्रेस के सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा की पत्नी को तेजिंदर कौर AAP उम्मीदवार गुरजीत रंधावा ने हराया है। जबकि गिद्दड़बाहा में कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वडिंग को अपने डेब्यू चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में अब AAP के पास कुल 95 सीटें हो गईं है। भले विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी ने 117 में से 92 सीटें जीती थीं, लेकिन कुछ माह पहले शिरोमणि अकाली दल के बंगा के विधायक सुखविंदर कुमार सुखी आप में शामिल हो गए थे। ऐसे बरनाला सीट हारने के बाद भी कुल 95 सीटें AAP के पास हो गई है। पंजाब आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से उपचुनाव में तीन विधानसभा हलकों में मिली जीत की खुशी में आज (26 नवंबर) को शुक्राना यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा पटियाला स्थित काली माता मंदिर से शुरू होकर अमृतसर तक जाएगी। यात्रा का राज्य में कई विधानसभा क्षेत्रों में स्वागत होगा। इस चुनाव को जीतकर पार्टी ने इतिहास रच दिया है, पार्टी के अब कुल 95 विधायक हो गए हैं। निकाय चुनाव से पहले AAP द्वारा इस बहाने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की जाएगी। पार्टी की पौने तीन साल में इस तरह की पहली यात्रा है। इस रूट पर जाएगी यात्रा यात्रा पटियाला काली माता मंदिर से सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी । इसके बाद सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़, खन्ना, दोराहा, लुधियाना, लाडोवाल टोल प्लाजा, फिल्लौर, फगवाड़ा, जालंधर और करतारपुर साहिब होते हुए सचखंड श्री दरबार साहिब पहुंचेगी। वहां नतमस्तक होने के बाद दुर्गियाना मंदिर और फिर वाल्मीकि रामतीर्थ मंदिर में दर्शन कर यात्रा का समापन होगा। उपचुनाव में भारी जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के उत्साह को देखते हुए यात्रा निकालने फैसला लिया गया है। यात्रा पार्टी के नव नियुक्त प्रधान अमन अरोड़ा और वर्किंग प्रेसिडेंट शैरी कलसी की अगुवाई में होगी। इन सीटों पर पहली बार जीती है AAP पंजाब में चार विधानसभाओं चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा और बरनाला में उपचुनाव हुए थे। क्योंकि यहां के विधायक सांसद बन गए थे। इस वजह से यह सीट खाली थीं। उपचुनाव में बरनाला सीट को छोड़कर सारी सीटें AAP खाते में आई हैं। यह सारी सीटें पहली आम आदमी पार्टी ने पहली बार जीती हैं। जबकि बरनाला सीट जिस आप का गढ़ कहा जाता था। उस पर अब कांग्रेस का कब्जा हो गया है। वहीं, चब्बेवाल पर सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के बेटे डॉ. इंशाक चुनाव जीते हैं। इस दौरान डेरा बाबा नानक में कांग्रेस के सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा की पत्नी को तेजिंदर कौर AAP उम्मीदवार गुरजीत रंधावा ने हराया है। जबकि गिद्दड़बाहा में कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वडिंग को अपने डेब्यू चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में अब AAP के पास कुल 95 सीटें हो गईं है। भले विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी ने 117 में से 92 सीटें जीती थीं, लेकिन कुछ माह पहले शिरोमणि अकाली दल के बंगा के विधायक सुखविंदर कुमार सुखी आप में शामिल हो गए थे। ऐसे बरनाला सीट हारने के बाद भी कुल 95 सीटें AAP के पास हो गई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में जाली नोट छापने का मास्टरमाइंड गिरफ्तार:500 का नोट पकड़ा गया तो छापी 100-200 की करंसी, यूट्यूब से सीखा था बनाना
लुधियाना में जाली नोट छापने का मास्टरमाइंड गिरफ्तार:500 का नोट पकड़ा गया तो छापी 100-200 की करंसी, यूट्यूब से सीखा था बनाना लुधियाना जिला के जगराओं में जाली नोट छापने वाले मास्टरमाइंड आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी करीब पिछले 7 महीने से फरार चल रहा था, जिसे पकड़ने में पुलिस की सीआईए स्टाफ ने सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान हरभगवान सिंह उर्फ मिठून निवासी गांव बघेलेवाला मोगा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन का रिमांड हासिल किया है। 7 महीने पहले गिरफ्तार हुआ था एक आरोपी
पुलिस का मानना है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं, इस मामले में जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ के एएसआई धरमिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने करीब सात महीने पहले जाली नोट छाप कर आगे नोटों की सप्लाई करने वाले एक आरोपी को उस समय पकड़ा था, जब आरोपी अपने साथी के कहने पर जाली नोटों की सप्लाई करने गांव चौकीमान के बस स्टैंड पर आया था। इस से पहले कि आरोपी जाली नोट अपने ग्राहक को सप्लाई करता, पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। मुख्य आरोपी की तलाश में थी पुलिस
पुलिस ने इस मामले मास्टरमाइंड समेत दोनों आरोपियों पर थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया था। आरोपियों की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ बंगाली निवासी गांव लड़े व हरभगवान सिंह उर्फ मिठून निवासी गांव बघेलेवाला मोगा के रूप में हुई है। पुलिस ने कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर उससे 5800 रुपए के जाली नोट बरामद किये थे। हालांकि मास्टरमाइंड आरोपी हरभगवान सिंह पुलिस गिरफ्त से बाहर था। जिसको पुलिस ने अब गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। पहले भी जा चुके हैं जेल
जाली नोट छापने के मामले में ये आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं, करीब साढ़े तीन साल पहले जेल से छूटकर आने के बाद आरोपियों ने फिर से मिलकर जाली नोट छापने का धंधा शुरू कर दिया। जांच अधिकारी धरमिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ दौरान बताया कि उस पर पहले भी जाली नोट छापने का मामला समालसर में दर्ज हुआ था। आरोपी ने बताया कि पहले उन्होंने 500 500 के नोट छापे थे लेकिन उन नोटों को हर कोई चेक करता था, जिस कारण वह पकड़े गए थे। आरोपी ने बताया कि पुरानी गलती को सुधारते हुए इस बार 200 व 100-100 के नोट छापे, क्योंकि दुकानदार सिर्फ 500 के नोट की ही जांच करते हैं। 100-200 के नोट कोई दुकानदार चेक नही करता है। इसी का फायदा उठा कर 100-200 के जाली करंसी छापे। यूट्यूब से बनाना सीखे नकली नोट
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ने पूछताछ दौरान बताया कि वह तो अपने साथी की सिर्फ नोट सप्लाई करने और बाजारों में नोट चलाने का काम करता है। जबकि नोट छापने का काम हरभगवान सिंह का है। उसने यूट्यूब से जाली नोट बनाने का काम सीखा था। नोटों पर कलर मैचिंग आदि का काम भी उसने धीरे धीरे कर यूट्यूब से ही सीखा था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
Weather alert- Monsoon suddenly activated, heavy rain alert in these 4 states
Although the Meteorological Department has already clarified that the monsoon has departed from North India including Punjab and Haryana, light…
कपूरथला में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की बनाई फेक ID:लोगों को कर हरे गुमराह; यूपी के रहने वाले हैं आरोपी
कपूरथला में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की बनाई फेक ID:लोगों को कर हरे गुमराह; यूपी के रहने वाले हैं आरोपी कपूरथला जिले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के नाम से फेक ID बनाकर लोगों को गुमराह करने के मामले में यूपी की एक महिला सहित 2 लोगों पर FIR दर्ज की की गई। साइबर थाना पुलिस ने रोज एवन्यू निवासी युवक की शिकायत पर की है। SHO मनदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया की यह उनके थाने की पहली FIR है। आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए टीम गठित कर ली गई है। सोशल मीडिया पर वीडियो बनाता है युवक पीड़ित युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है और अपने अलग-अलग यूट्यूब चैनलों, फेसबुक, इंस्टाग्राम आईडी के जरिए लोगों को विदेश में वीजा, नौकरियां लेने और विदेश में सैटल होने के बारे में जानकारी मुहैया करवाने के लिए वीडियो बनाकर अपलोड करता है। फर्जी आईडी बनाकर धोखाधड़ी कर हरे जालसाज़ इस दौरान किसी अज्ञात लोगों ने मेरे नाम पर इंस्टाग्राम, फेसबुक पर अलग-अलग आईडी बना कर मेरी फोटो लगा दी। ताकि लोगों को लगे कि यह मेरा ही अकाउंट है। अज्ञात लोगों ने फर्जी आईडी के जरिए भोले-भाले लोगों को गुमराह कर उनसे धोखाधड़ी की जाने लगी है। जालसाज़ों की इस हरकत के बारे में जब उसे पता चला तो उसने तुरंत इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाना में दर्ज कराई। जिसके बाद साइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात लोगों द्वारा बनाई गई जाली आईडी की जांच की तो पता चला कि उक्त ID को प्रशांत जुरैल और यशोद्धा देवी निवासी कंजोली यूपी चला रहे है। जिनके खिलाफ पुलिस ने धारा 66(डी), आईटी एक्ट के तहत FIR दर्ज की है। फिलहाल अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।