लखनऊ की हवा में मोटे-मोटे धूल के कण:रेड जोन में लालबाग, AQI 300 के पार; अगले 24 घंटों बाद बढ़ेगी ठंड, गिरेगी ओस

लखनऊ की हवा में मोटे-मोटे धूल के कण:रेड जोन में लालबाग, AQI 300 के पार; अगले 24 घंटों बाद बढ़ेगी ठंड, गिरेगी ओस

लखनऊ में वायु प्रदूषण 2 दिन बाद फिर रेड जोन में पहुंच गया है। मंगलवार सुबह लालबाग में AQI 300 के पार और अलीगंज में 259 रिकॉर्ड किया गया। हवा में मोटे-मोटे धूल के कण 2.5 के पार पहुंच गए हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह प्रदूषित हवा का असर है। अगले 24 घंटों बाद ठंड बढ़ेगी। हल्की ओस गिरने की भी संभावना है। लोगों में सांस की तकलीफ बढ़ सकती है। क्योंकि हवा सांस लेने लायक नहीं। मौसम बना हुआ है स्थिर
मौसम विभाग के मुताबिक आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने की संभावना है। सुबह से तेज धूप निकली हुई है। पछुवा हवा का असर भी बना हुआ है। सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। अधिकतम आद्रता 93 फीसदी और न्यूनतम आद्रता 40 फीसदी रहा। पिछले कुछ दिनों से लखनऊ का मौसम स्थिर बना हुआ है। लालबाग और अलीगंज में धुंआ और धूल बढ़ा रहा प्रदूषण
लालबाग और अलीगंज में धुएं की वजह से जहां पीएम 2.5 का स्तर बढ़ रहा। वहीं, धूल की वजह से पीएम 10 भी ऊपर जा रहा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि अलीगंज, लालबाग में वाहनों की गति बेहद धीमी रहना बढ़ते प्रदूषण का मुख्य कारण है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इसके ट्रैफिक पुलिस को इसके लिए चौराहों को सिग्नल फ्री करने को कहा है। लालबाग में रेड जोन, अलीगंज में ऑरेंज जोन में प्रदूषण
लालबाग में रेड जोन में प्रदूषण बना हुआ है। इस दौरान AQI 301 रहा। अलीगंज में खराब स्थिति में वायु गुणवत्ता रही। यहां पर 259 AQI, तालकटोरा में 251, अंबेडकर यूनिवर्सिटी 122, गोमतीनगर 147 और कुकरैल में 104 AQI रहा है। सोमवार को लखनऊ का औसत AQI 243 के साथ खराब श्रेणी में रहा। लखनऊ में वायु प्रदूषण 2 दिन बाद फिर रेड जोन में पहुंच गया है। मंगलवार सुबह लालबाग में AQI 300 के पार और अलीगंज में 259 रिकॉर्ड किया गया। हवा में मोटे-मोटे धूल के कण 2.5 के पार पहुंच गए हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह प्रदूषित हवा का असर है। अगले 24 घंटों बाद ठंड बढ़ेगी। हल्की ओस गिरने की भी संभावना है। लोगों में सांस की तकलीफ बढ़ सकती है। क्योंकि हवा सांस लेने लायक नहीं। मौसम बना हुआ है स्थिर
मौसम विभाग के मुताबिक आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने की संभावना है। सुबह से तेज धूप निकली हुई है। पछुवा हवा का असर भी बना हुआ है। सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। अधिकतम आद्रता 93 फीसदी और न्यूनतम आद्रता 40 फीसदी रहा। पिछले कुछ दिनों से लखनऊ का मौसम स्थिर बना हुआ है। लालबाग और अलीगंज में धुंआ और धूल बढ़ा रहा प्रदूषण
लालबाग और अलीगंज में धुएं की वजह से जहां पीएम 2.5 का स्तर बढ़ रहा। वहीं, धूल की वजह से पीएम 10 भी ऊपर जा रहा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि अलीगंज, लालबाग में वाहनों की गति बेहद धीमी रहना बढ़ते प्रदूषण का मुख्य कारण है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इसके ट्रैफिक पुलिस को इसके लिए चौराहों को सिग्नल फ्री करने को कहा है। लालबाग में रेड जोन, अलीगंज में ऑरेंज जोन में प्रदूषण
लालबाग में रेड जोन में प्रदूषण बना हुआ है। इस दौरान AQI 301 रहा। अलीगंज में खराब स्थिति में वायु गुणवत्ता रही। यहां पर 259 AQI, तालकटोरा में 251, अंबेडकर यूनिवर्सिटी 122, गोमतीनगर 147 और कुकरैल में 104 AQI रहा है। सोमवार को लखनऊ का औसत AQI 243 के साथ खराब श्रेणी में रहा।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर