वाराणसी में सोमवार की रात बारात में आए युवक ने पड़ोस की छह साल की बच्ची का किडनैप कर लिया। घर के बाहर बारात देख रही बच्ची को उठाया और फिर रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया। वारदात के बाद बच्ची को लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गया। परिजनों ने जब उसकी तलाश की तो रेलवे ट्रैक के पास बदहवास मिली। परिजनों ने बच्ची को घर लाकर उसकी हालत जानी तो मासूम ने पूरी घटना बता दी। इसके बाद परिजन पड़ाेसी के घर गए और पूरा मामला बताया। बारात में आए आरोपी की तलाश की, लेकिन वह फरार हो चुका था। सोमवार रात रोहनिया पुलिस ने केस दर्ज किया। गांव के बाहर घूमते समय आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। चॉकलेट दिलाने के बहाने बाइक पर ले गया
सोमवार को रोहनिया के मोहनसराय चौकी अंतर्गत एक गांव में शादी थी। गांव में बारात आई थी और उसे देखने के लिए कई परिवार भी घर से बाहर बैठे थे। छह साल की बच्ची भी बारात की रोशनी और आतिशबाजी में खुश हो रही थी। उसे खेलता देखकर बारात में आए युवक ने गोद में उठा लिया। फिर बच्ची को चॉकलेट दिलाने के बहाने बाइक पर बैठा कर ले गया। युवक बच्ची को लेकर गांव के बाहर आ गया और रेलवे क्रॉसिंग की ओर ले गया। परिजनों ने सोचा कि उसे घुमाने ले गया है, लेकिन काफी देर तक उसे लौटाकर नहीं लाया। युवक ने बच्ची को बदनीयती से दबोच लिया और रेलवे ट्रैक किनारे ले जाकर रेप किया। जब बच्ची लहूलुहान होकर अचेत हो गई तो रेलवे ट्रैक के पास छोड़कर भाग गया। बच्ची हॉस्पिटल में एडमिट है
उधर, बच्ची की तलाश में जुटे परिजनों ने पहले गांव के अंदर तलाश की। तलाश करते हुए परिजन गांव के बाहर रेलवे ट्रैक की ओर आए, जहां बच्ची बदहवास हालात में मिली। पीड़िता के थाने पहुंचने पर इंस्पेक्टर रोहनिया ने पुलिस अफसरों को सूचना दी। फिर वरुणा जोन के ADCP सरवनन टी और ADCP महिला अपराध ममता रानी ने पीड़ित परिवार से बात की। ADCP ने इंस्पेक्टर रोहनिया से केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। —————— ये खबर भी पढ़िए- मेरठ पेशाब कांड के पीड़ित छात्र की हत्या:रात डेढ़ बजे पिता को फोन आया, कहा- इमरजेंसी है आ जाओ, वहां मिली लाश मेरठ में एक साल पहले एक छात्र पर कुछ युवकों ने पेशाब कर वीडियो बनाया था। आज उस छात्र रितिक की हत्या कर दी गई है। रितिक के परिजनों का आरोप है कि जिन लड़कों ने पिछले साल बेटे को सरेआम मारा-पीटा और यूरिन पिलाया था, उन्हीं लड़कों ने उसकी हत्या की है। रितिक के पिता ने दैनिक भास्कर को बताया- मंगलवार रात डेढ़ बजे उनके बेटे के मोबाइल से राहुल नाम के युवक का फोन आया था। राहुल ने कहा- रितिक के पिता बोल रहे हो क्या? जल्दी मेडिकल इमरजेंसी आ जाओ। जब हम अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने बेटे को मृत बता दिया। पढ़ें पूरी खबर… वाराणसी में सोमवार की रात बारात में आए युवक ने पड़ोस की छह साल की बच्ची का किडनैप कर लिया। घर के बाहर बारात देख रही बच्ची को उठाया और फिर रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया। वारदात के बाद बच्ची को लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गया। परिजनों ने जब उसकी तलाश की तो रेलवे ट्रैक के पास बदहवास मिली। परिजनों ने बच्ची को घर लाकर उसकी हालत जानी तो मासूम ने पूरी घटना बता दी। इसके बाद परिजन पड़ाेसी के घर गए और पूरा मामला बताया। बारात में आए आरोपी की तलाश की, लेकिन वह फरार हो चुका था। सोमवार रात रोहनिया पुलिस ने केस दर्ज किया। गांव के बाहर घूमते समय आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। चॉकलेट दिलाने के बहाने बाइक पर ले गया
सोमवार को रोहनिया के मोहनसराय चौकी अंतर्गत एक गांव में शादी थी। गांव में बारात आई थी और उसे देखने के लिए कई परिवार भी घर से बाहर बैठे थे। छह साल की बच्ची भी बारात की रोशनी और आतिशबाजी में खुश हो रही थी। उसे खेलता देखकर बारात में आए युवक ने गोद में उठा लिया। फिर बच्ची को चॉकलेट दिलाने के बहाने बाइक पर बैठा कर ले गया। युवक बच्ची को लेकर गांव के बाहर आ गया और रेलवे क्रॉसिंग की ओर ले गया। परिजनों ने सोचा कि उसे घुमाने ले गया है, लेकिन काफी देर तक उसे लौटाकर नहीं लाया। युवक ने बच्ची को बदनीयती से दबोच लिया और रेलवे ट्रैक किनारे ले जाकर रेप किया। जब बच्ची लहूलुहान होकर अचेत हो गई तो रेलवे ट्रैक के पास छोड़कर भाग गया। बच्ची हॉस्पिटल में एडमिट है
उधर, बच्ची की तलाश में जुटे परिजनों ने पहले गांव के अंदर तलाश की। तलाश करते हुए परिजन गांव के बाहर रेलवे ट्रैक की ओर आए, जहां बच्ची बदहवास हालात में मिली। पीड़िता के थाने पहुंचने पर इंस्पेक्टर रोहनिया ने पुलिस अफसरों को सूचना दी। फिर वरुणा जोन के ADCP सरवनन टी और ADCP महिला अपराध ममता रानी ने पीड़ित परिवार से बात की। ADCP ने इंस्पेक्टर रोहनिया से केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। —————— ये खबर भी पढ़िए- मेरठ पेशाब कांड के पीड़ित छात्र की हत्या:रात डेढ़ बजे पिता को फोन आया, कहा- इमरजेंसी है आ जाओ, वहां मिली लाश मेरठ में एक साल पहले एक छात्र पर कुछ युवकों ने पेशाब कर वीडियो बनाया था। आज उस छात्र रितिक की हत्या कर दी गई है। रितिक के परिजनों का आरोप है कि जिन लड़कों ने पिछले साल बेटे को सरेआम मारा-पीटा और यूरिन पिलाया था, उन्हीं लड़कों ने उसकी हत्या की है। रितिक के पिता ने दैनिक भास्कर को बताया- मंगलवार रात डेढ़ बजे उनके बेटे के मोबाइल से राहुल नाम के युवक का फोन आया था। राहुल ने कहा- रितिक के पिता बोल रहे हो क्या? जल्दी मेडिकल इमरजेंसी आ जाओ। जब हम अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने बेटे को मृत बता दिया। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर