<p style=”text-align: justify;”><strong>Sambhal Violence News:</strong> समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभल जाने के सवाल पर कहा है कि अभी हमारा प्रतिनिधिमंडल जाएगा. बाद में मैं भी जाऊंगा. सपा चीफ ने संसद परिसर में पत्रकारों से बात करत हुए कहा कि पुलिस झूठ बोल रही है. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर दर्ज एफआईआर को झूठा करार देते हुए कन्नौज सांसद ने कहा कि पुलिस गलत कहानी गढ़ रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संभल घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा – आज संविधान दिवस के दिन उत्सव मनाया जा रहा था, असली संविधान दिवस जब संविधान के रास्ते पर चलेंगे. हम सच्चे समाजवादी हैं. जिस तरह का काम सरकार ने किया है जहाँ जान चली गई वहां उत्सव कैसे मनाया जाए. पूरी गलती सरकार की है. एक बार जब सर्वे हो गया तो दोबारा क्यों करवाना है ? वोपक्ष न जाए वहां, कोई बात न सुन सके इसलिए इंटरनेट बंद हैं. हम सब चाहते हैं वहां जाएँ हम निकलेंगे तो ये गेट बंद कर देंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा चीफ ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया. वहां अधिकारी डरा रहें हैं. महिला को बन्दूक दिखा रहें हैं. हमारा डेलीगेशन संभल जायेगा, उसके बाद मैं भी जाऊंगा. सरकार पीड़ित परिवार के लोगों की मदद करें, वरना हम करेंगे मदद. जो लोग सीधे गोली चला रहें थे तो सरकार ने उन पर क्या कार्यवाही की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा चीफ के दावे पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि पहले “पत्थर” फिंकवाते हैं और “दंगा” करवाते है, फिर “डेलीगेशन” भिजवाते हैं अखिलेश यादव “बड़े” खिलाड़ी हैं, क्या-क्या “खेल” दिखाते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संभल में सुधर रहे हालात, आज स्कूल भी खुले<br /></strong>इन सबके बीच संभल की विवादित जामा मस्जिद परिसर में रविवार को सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के तीसरे दिन मंगलवार को हालात में सुधार देखने को मिला और स्कूल भी खुले. संभल में रविवार जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हालत खराब हो गई, जिसमें पत्थर बाजी और आगजनी की घटना में चार लोगों की मौत हो गयी और करीब 20 लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस संबंध में सोमवार को 25 लोगों को गिरफ्तार किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सोमवार को संभल में बाजार बंद था लेकिन कई इलाकों में दुकानें खुली देखी गईं. आज सुबह भी स्थिति सामान्य नजर आ रही है. आज स्कूल भी खुले हैं और सुबह सुबह रोजमर्रा की जरूरतों की दुकान खुली नजर आ रही है, लेकिन जिले में इंटरनेट सेवा आज भी बंद है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी महसूस हो रही है.<strong><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sambhal-news-violence-in-sambhal-due-to-turk-pathan-dispute-yogi-government-minister-nitin-agarwal-claims-2830773″><strong>संभल में तुर्क पठान विवाद की वजह से हुई हिंसा? योगी सरकार के मंत्री ने किया ये दावा</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sambhal Violence News:</strong> समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभल जाने के सवाल पर कहा है कि अभी हमारा प्रतिनिधिमंडल जाएगा. बाद में मैं भी जाऊंगा. सपा चीफ ने संसद परिसर में पत्रकारों से बात करत हुए कहा कि पुलिस झूठ बोल रही है. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर दर्ज एफआईआर को झूठा करार देते हुए कन्नौज सांसद ने कहा कि पुलिस गलत कहानी गढ़ रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संभल घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा – आज संविधान दिवस के दिन उत्सव मनाया जा रहा था, असली संविधान दिवस जब संविधान के रास्ते पर चलेंगे. हम सच्चे समाजवादी हैं. जिस तरह का काम सरकार ने किया है जहाँ जान चली गई वहां उत्सव कैसे मनाया जाए. पूरी गलती सरकार की है. एक बार जब सर्वे हो गया तो दोबारा क्यों करवाना है ? वोपक्ष न जाए वहां, कोई बात न सुन सके इसलिए इंटरनेट बंद हैं. हम सब चाहते हैं वहां जाएँ हम निकलेंगे तो ये गेट बंद कर देंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा चीफ ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया. वहां अधिकारी डरा रहें हैं. महिला को बन्दूक दिखा रहें हैं. हमारा डेलीगेशन संभल जायेगा, उसके बाद मैं भी जाऊंगा. सरकार पीड़ित परिवार के लोगों की मदद करें, वरना हम करेंगे मदद. जो लोग सीधे गोली चला रहें थे तो सरकार ने उन पर क्या कार्यवाही की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा चीफ के दावे पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि पहले “पत्थर” फिंकवाते हैं और “दंगा” करवाते है, फिर “डेलीगेशन” भिजवाते हैं अखिलेश यादव “बड़े” खिलाड़ी हैं, क्या-क्या “खेल” दिखाते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संभल में सुधर रहे हालात, आज स्कूल भी खुले<br /></strong>इन सबके बीच संभल की विवादित जामा मस्जिद परिसर में रविवार को सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के तीसरे दिन मंगलवार को हालात में सुधार देखने को मिला और स्कूल भी खुले. संभल में रविवार जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हालत खराब हो गई, जिसमें पत्थर बाजी और आगजनी की घटना में चार लोगों की मौत हो गयी और करीब 20 लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस संबंध में सोमवार को 25 लोगों को गिरफ्तार किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सोमवार को संभल में बाजार बंद था लेकिन कई इलाकों में दुकानें खुली देखी गईं. आज सुबह भी स्थिति सामान्य नजर आ रही है. आज स्कूल भी खुले हैं और सुबह सुबह रोजमर्रा की जरूरतों की दुकान खुली नजर आ रही है, लेकिन जिले में इंटरनेट सेवा आज भी बंद है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी महसूस हो रही है.<strong><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sambhal-news-violence-in-sambhal-due-to-turk-pathan-dispute-yogi-government-minister-nitin-agarwal-claims-2830773″><strong>संभल में तुर्क पठान विवाद की वजह से हुई हिंसा? योगी सरकार के मंत्री ने किया ये दावा</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड SP बद्दी इल्मा अफरोज के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, CM सुक्खू को साहस दिखाने की नसीहत