पलवल में ASI का रास्ता रोक कर मारपीट:जाति सूचक दी गालियां, फरीदाबाद ड्यूटी से लौट रहा था घर

पलवल में ASI का रास्ता रोक कर मारपीट:जाति सूचक दी गालियां, फरीदाबाद ड्यूटी से लौट रहा था घर

हरियाणा के पलवल जिले में एएसआई को ड्यूटी से अपने घर लौटते समय गांव के ही दो युवकों ने गांव में स्कूल के पास रास्ता रोककर जाति सूचक गालियां देने व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। सदर थाना पुलिस ने पीड़ित एएसआई की शिकायत पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव में सरकारी स्कूल के पास हुई वारदात सदर थाना प्रभारी अनिल कुमार के अनुसार फिरोजपुर गांव निवासी राजेंद्र कुमार ने दी शिकायत में कहा कि वह हरियाणा पुलिस में एएसआई के पद पर फरीदाबाद में तैनात है। 24 नवंबर को वह अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद घर लौट कर आ रहा था। वह जब गांव में सरकारी स्कूल के पास पहुंचा, तो वहां उसे गांव के ही निवासी हरिओम उर्फ हट्टी व बंसल मिले। जिन्होंने जबरदस्ती उसका रास्ता रोक लिया और उसे गंदी-गंदी जाति सूचक गालियां देनी शुरू कर दी। नौकरी करने लायक नहीं छोड़ेंगे दोनों उसके साथ मारपीट करने लगे और कहने लगे कि आज इसे खत्म कर देंगे, इसे नौकरी करने लायक नहीं छोड़ेंगे। उसने शोर मचाया तो आरोपी उसे धमकी देकर भाग गए। आरोपी कह रहे थे कि यदि इस संबंध में हमारी पुलिस में कोई शिकायत की तो तुझे और तेरे परिवार को परिणाम भुगतना होगा। जिसके बाद दोनों आरोपी उसे जाति सूचक गालियां देते हुए वहां से भाग गए। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल लाया गया। विभिन्न धाराओं के तहत केस जहां पर एमएलआर कटवाने के बाद इसकी शिकायत सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल एएसआई की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हरियाणा के पलवल जिले में एएसआई को ड्यूटी से अपने घर लौटते समय गांव के ही दो युवकों ने गांव में स्कूल के पास रास्ता रोककर जाति सूचक गालियां देने व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। सदर थाना पुलिस ने पीड़ित एएसआई की शिकायत पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव में सरकारी स्कूल के पास हुई वारदात सदर थाना प्रभारी अनिल कुमार के अनुसार फिरोजपुर गांव निवासी राजेंद्र कुमार ने दी शिकायत में कहा कि वह हरियाणा पुलिस में एएसआई के पद पर फरीदाबाद में तैनात है। 24 नवंबर को वह अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद घर लौट कर आ रहा था। वह जब गांव में सरकारी स्कूल के पास पहुंचा, तो वहां उसे गांव के ही निवासी हरिओम उर्फ हट्टी व बंसल मिले। जिन्होंने जबरदस्ती उसका रास्ता रोक लिया और उसे गंदी-गंदी जाति सूचक गालियां देनी शुरू कर दी। नौकरी करने लायक नहीं छोड़ेंगे दोनों उसके साथ मारपीट करने लगे और कहने लगे कि आज इसे खत्म कर देंगे, इसे नौकरी करने लायक नहीं छोड़ेंगे। उसने शोर मचाया तो आरोपी उसे धमकी देकर भाग गए। आरोपी कह रहे थे कि यदि इस संबंध में हमारी पुलिस में कोई शिकायत की तो तुझे और तेरे परिवार को परिणाम भुगतना होगा। जिसके बाद दोनों आरोपी उसे जाति सूचक गालियां देते हुए वहां से भाग गए। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल लाया गया। विभिन्न धाराओं के तहत केस जहां पर एमएलआर कटवाने के बाद इसकी शिकायत सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल एएसआई की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर