फतेहाबाद जिले के टोहाना में आधी रात को एक कार में आग लग गई और कार में सवार चालक जिंदा जल गया। रात को पुलिस मृतक की शिनाख्त के लिए जांच पड़ताल करती रही। अल सुबह उसकी पहचान टोहाना के गांव हैदर वाला निवासी वेद प्रकाश के रूप में हुई। आग लगने से आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों में हड़कंप मच गया और उन्होंने पुलिस वहल फायर ब्रिगेड को बुलाया। जब तक आग बुझाई गई, तब तक व्यक्ति बुरी तरह जिंदा जल चुका था और गाड़ी भी जलकर राख हो चुकी थी। झाड़ियों में व्यक्ति को ढूंढते रहे जानकारी के अनुसार रात्रि 12 बजे टोहाना के नए बाइपास पर एक किसान गाड़ी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग का गोला बन गई। आसपास कम कर रहे हैं किसानों ने बताया कि एकदम से गाड़ी में आग लगाते और उसमें धमाका होते हुए उन्होंने सुना, जिसको देखकर वह चौंक गए। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और डायल 112 व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। उन्हें लगा था कि अंदर शायद कोई नहीं है। इसलिए उन्होंने आसपास झाड़ियां में व्यक्ति को ढूंढना चाहा, उन्हें लगा कि कहीं व्यक्ति बाहर निकल गया होगा। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आज को बुझाया, तो पता चला कि कार के अंदर चालक जिंदा जल चुका था। टोहाना से वापस गांव जा रहा था कार आगे लगी प्लेट पर नंबर लिखा हुआ था। पुलिस ने जब इसकी पड़ताल की, तो यह कार टोहाना निवासी विजय गोयल की मिली। इसके बाद पुलिस ने कार के मालिक को सूचित किया और उन्हीं से पता चला कि कार में सवार व्यक्ति हैदर वाला निवासी वेद प्रकाश था और वह उनकी कार का ड्राइवर था। मृतक टोहाना से अपने गांव वापस जा रहा था। कार में आग कैसे लगी अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया। फतेहाबाद जिले के टोहाना में आधी रात को एक कार में आग लग गई और कार में सवार चालक जिंदा जल गया। रात को पुलिस मृतक की शिनाख्त के लिए जांच पड़ताल करती रही। अल सुबह उसकी पहचान टोहाना के गांव हैदर वाला निवासी वेद प्रकाश के रूप में हुई। आग लगने से आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों में हड़कंप मच गया और उन्होंने पुलिस वहल फायर ब्रिगेड को बुलाया। जब तक आग बुझाई गई, तब तक व्यक्ति बुरी तरह जिंदा जल चुका था और गाड़ी भी जलकर राख हो चुकी थी। झाड़ियों में व्यक्ति को ढूंढते रहे जानकारी के अनुसार रात्रि 12 बजे टोहाना के नए बाइपास पर एक किसान गाड़ी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग का गोला बन गई। आसपास कम कर रहे हैं किसानों ने बताया कि एकदम से गाड़ी में आग लगाते और उसमें धमाका होते हुए उन्होंने सुना, जिसको देखकर वह चौंक गए। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और डायल 112 व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। उन्हें लगा था कि अंदर शायद कोई नहीं है। इसलिए उन्होंने आसपास झाड़ियां में व्यक्ति को ढूंढना चाहा, उन्हें लगा कि कहीं व्यक्ति बाहर निकल गया होगा। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आज को बुझाया, तो पता चला कि कार के अंदर चालक जिंदा जल चुका था। टोहाना से वापस गांव जा रहा था कार आगे लगी प्लेट पर नंबर लिखा हुआ था। पुलिस ने जब इसकी पड़ताल की, तो यह कार टोहाना निवासी विजय गोयल की मिली। इसके बाद पुलिस ने कार के मालिक को सूचित किया और उन्हीं से पता चला कि कार में सवार व्यक्ति हैदर वाला निवासी वेद प्रकाश था और वह उनकी कार का ड्राइवर था। मृतक टोहाना से अपने गांव वापस जा रहा था। कार में आग कैसे लगी अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिसार में CIA टीम पर हमला:सब इंस्पेक्टर और सिपाही घायल, चेकिंग के दौरान गाड़ी में मारी टक्कर
हिसार में CIA टीम पर हमला:सब इंस्पेक्टर और सिपाही घायल, चेकिंग के दौरान गाड़ी में मारी टक्कर हिसार में मलापुर गांव में देर रात CIA 1 की टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। इस हमले में सीआईए स्टाफ के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह के सिर पर और सिपाही राकेश के हाथ पर चोट आई है। दोनों को हिसार के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। CIA1 की टीम सूचना मिली थी कि न्योली खुर्द रोड़ पर एक कार खड़ी है, जिनके पास 4 युवक सवार है। जो किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। वे लांधड़ी टोल हुई लूट के संदिग्ध भी हो सकते हैं। CIA 1 के 7 स्टाफ के सदस्य सरकारी और प्राइवेट गाड़ी से मौके पर पहुंचे थे। इसके बाद आरोपी सरकारी गाड़ी को टक्कर मारते हुए अपनी कार लेकर मलापुर गांव पहुंच गए। वहां CIA 1 पीछा करते हुई गई तो बदमाशों ने हमला कर दिया। घायल CIA1 सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि न्योली गांव के पास एक गाड़ी खड़ी है। गाड़ी में मौजूद युवक 13 नवंबर को हुई लाधड़ी टोल पर हुई लूट की वारदात करने में संभावित हो सकते हैं। उनके पास हथियार है। कोई वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सूचना के आधार पर रेकी के लिए एक प्राइवेट कार और सरकारी असले के साथ सरकारी गाड़ी लेकर न्योली खुर्द रोड़ मौके पर पहुंचे। पहले गाड़ी में टक्कर मारी फिर भागे
सब इंस्पेक्टर ने बताया कि संदिग्ध कार 3-4 युवक सवार थे। उस कार को दोनों तरफ से घेर लिया। इस दौरान आरोपी अपनी गाड़ी से सरकारी गाड़ी को टक्कर मारते हुए मौके से गाड़ी को कच्चे रास्ते भगाकर ले गए। इसके बाद आरोपियों की गाड़ी का पीछा किया। पीछा करते हुए आरोपी अपनी गाड़ी लेकर मलापुर गांव के एक घर में घुस गए। उनका पीछा करते हुए प्राइवेट गाड़ी से वह अपने साथियों के साथ ईन्द्र उर्फ दाउद के घर के आगे पहुंचे तो आरोपियों ने एकदम अपनी गाड़ी को अपने घर में घुसकर रोक दी। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस दौरान उन्होंने अपना आई कार्ड निकाल कर CIA का परिचय दिया। तो एक लड़के ने आई कार्ड छीनकर तोड़ दिया। 15 लोगों ने हथियारों के साथ आए
इस दौरान शोर मचा दिया और करीब 15 लोग वहां आए। जिनके हाथ में तेजधार हथियार व लाठी डंडे थे। इस व्यक्ति उसे पर लोहे के हथियार से हमला कर दिया। बीच बचाव के लिए उसका साथी सिपाही राकेश उस पर जान से मारने की नीयत से वार किया। जिसके बाद अपने बचाव के लिए वहां से भाग गए और किसी अनजान व्यक्ति के फोन लेकर कंट्रोल रूम को फोन किया। घायल निजी अस्पताल में भर्ती सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हमले में उनके इंचार्ज करण सिंह को भी चोट आई है। हमला करने वालों में मल्लापुर निवासी इंद्र उर्फ दाऊद ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया है। इंद्र कुछ ही दिन पहले किसी मामले में पैरोल पर बाहर आया है। फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर अग्रोहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
हरियाणा में दिवाली पर लड़की की लाश मिली:रात को गायब हुई, पानी के टैंकर में तैर रही थी; पिता बोले- परेशान रहती थी
हरियाणा में दिवाली पर लड़की की लाश मिली:रात को गायब हुई, पानी के टैंकर में तैर रही थी; पिता बोले- परेशान रहती थी हरियाणा के फरीदाबाद में दिवाली (31 अक्टूबर) के दिन नगर निगम द्वारा सड़कों पर पानी छिड़काव करने के लिए लगाए गए प्राइवेट टैंकर में लड़की की लाश मिली। मृतका की पहचान एसजीएम नगर की रहने वाली मुस्कान (17) के रूप में हुई है। युवती एक दिन पहले घर से लापता हुई थी। पुलिस के मुताबिक नगर निगम का एक टैंकर NIT 3 नंबर तिकोना पार्क के पास खड़ा रहता है। गुरुवार को सेक्टर 12 खेल परिसर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम था। मैदान में पानी का छिड़काव करके ड्राइवर टैंकर को दोबारा पानी भरने के लिए बड़ौली गांव के पास ट्यूबवेल पर पहुंचा। यहां पानी के पाइप में चुन्नी फंसी हुई मिली। जब ड्राइवर ने टैंकर पर चढ़कर देखा तो अंदर लड़की की लाश पड़ी हुई थी। इसके बाद ड्राइवर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर FSL की टीम भी मौके पर पहुंची। टैंकर को काटकर युवती की लाश बाहर निकाली गई। पिता बोले- कई दिन से डिप्रेशन में थी
मुस्कान के पिता उस्मान ने बताया कि बेटी पिछले काफी दिनों से किसी बात को लेकर डिप्रेशन में थी। कई बार उससे पूछने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं बताती थी। देर रात करीब 9:30 बजे बिना बताए घर से निकल गई और उसके बाद घर वापस नहीं लौटी। उन्होंने पड़ोसियों और रिश्तेदारी में उसकी तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। रात में ही मुस्कान के लापता होने की सूचना पुलिस दे दी। आज सुबह पुलिस का फोन आया कि सेक्टर 9 बाइपास के पास टैंकर के अंदर डेडबॉडी मिली है, आप पहचान करने के लिए आ जाओ। पहचान की तो बॉडी मुस्कान की थी। बेटी पानी के टैंकर के अंदर कैसे पहुंची और उसकी मृत्यु कैसे हुई, इसकी जांच होनी चाहिए। हत्या के एंगल पर भी हो रही जांच
कोतवाली थाना प्रभारी महावीर कुमार ने बताया कि डिप्रेशन के कारण लड़की घर से बाहर निकल गई थी, लेकिन यह जांच का विषय है कि लड़की की बॉडी पानी के टैंकर के अंदर कैसे पहुंची। हत्या के एंगल से भी जांच की जा रही है। बीपीटीपी थाना प्रभारी पूनम हुड्डा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसमें हत्या का भी एंगल देखा जा रहा है। जिस टैंकर में महिला की डेडबॉडी मिली है, वह टैंकर एनआईटी तीन नंबर तिकोना पार्क के पास खड़ा रहता है।
हरियाणा की 20 सीटों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा:याचिकाकर्ता ने दोबारा वोटिंग की मांग की; EVM की बैटरी चार्जिंग को आधार बनाया
हरियाणा की 20 सीटों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा:याचिकाकर्ता ने दोबारा वोटिंग की मांग की; EVM की बैटरी चार्जिंग को आधार बनाया हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान 20 सीटों पर वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप वाली शिकायत अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है। कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें कहा गया है कि चुनाव के दौरान EVM में छेड़छाड़ हुई है। इसकी जांच के आदेश भारतीय चुनाव आयोग को दिए जाएं। साथ ही याचिका में यह भी कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी ने भी चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत ECI से की थी, लेकिन उसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है। याचिकाकर्ता ने उन 20 सीटों पर दोबारा चुनाव कराने की मांग की है। EVM में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस भी सवाल उठा चुकी है। हालांकि, भारतीय चुनाव आयोग के चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार कह चुके हैं कि EVM बिल्कुल सुरक्षित हैं। उनके नतीजे एकदम सही हैं। इनमें गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है। EVM में काउंटिंग वाले दिन भी 99% बैटरी थी
जानकारी के अनुसार, प्रिया मिश्रा और विकास बंसल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है। एडवोकेट नरेंद्र मिश्रा के माध्यम से दी गई याचिका में कहा गया है कि ECI ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) के माध्यम से हरियाणा में चुनाव कराए हैं, और उसी के आधार पर रिजल्ट भी घोषित किए हैं। याचिकाकर्ता का कहना है कि कुछ EVM 99 प्रतिशत बैटरी क्षमता पर काम कर रही थीं, जबकि कुछ EVM 60-70 और 80 प्रतिशत से कम बैटरी क्षमता पर काम कर रही थीं। कुछ EVM में काउंटिंग वाले दिन भी 99 प्रतिशत बैटरी थी। वोटिंग के दौरान ही पकड़ी थी EVM की गड़बड़ी
याचिका में कहा गया है कि कुछ पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग और काउंटिंग के दौरान ही EVM की गड़बड़ी पकड़ ली गई थी। मौके पर मौजूद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने EVM की गड़बड़ी को वहां मौजूद चुनाव अधिकारी को बताया भी था, लेकिन कांग्रेस के लोग ज्यादा नहीं थे, इसलिए उनकी सुनवाई नहीं हुई। ECI ने वोटिंग के बाद काउंटिंग के एक दिन पहले तक वोटिंग परसेंटेज को लगातार अपडेट किया। याचिकाकर्ता ने मांग की है कि हरियाणा की जिन 20 विधानसभा सीटों पर EVM में गड़बड़ी की संभावना है, उन सीटों पर दोबारा चुनाव कराए जाएं। ECI चीफ जवाब दे चुके
इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के लिए आयोजित की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह चुके हैं कि EVM में कोई गड़बड़ी नहीं है। उन्होंने कहा कि EVM की बैटरी कैलकुलेटर बैटरी की तरह सिंगल यूज बैटरी होती है। यह मोबाइल बैटरी की तरह नहीं है। आयोग ने कहा है कि EVM में एक प्रावधान है कि मशीनों को कम वोल्टेज की आवश्यकता होती है। कमीशनिंग के बाद जब मॉक पोल होता है तो शुरू में 99% बैटरी दिखती है। इसके साथ ही जब यह 7.4% से कम वोल्टेज होता है तो यह कम बैटरी दिखाता है। आयोग की ओर से यह भी कहा गया है कि हमने सभी रिटर्निंग ऑफिसर से उन 20 निर्वाचन क्षेत्रों में कौन-कौन मौजूद था, इसकी पूरी जानकारी देने को कहा है। ECI चीफ की ओर से कही गईं 3 खास बातें… ECI चीफ ने कहा कि इसे लेकर 20 शिकायतें आई हैं। हम हर सवाल का फैक्चुअल जवाब देंगे। जल्दी देंगे। अगला भी कुछ आएगा, वह भी रुकेगा नहीं।