हिमाचल प्रदेश के बद्दी पुलिस जिला की SP इल्मा अफरोज अब कल जॉइन नहीं करेंगी। IPS इल्मा ने छुट्टियां 5 दिसंबर तक बढ़ा दी है। इल्मा को छुट्टी पर गए 22 दिन हो गए हैं। इससे न केवल प्रदेश बल्कि उत्तर प्रदेश में भी यह बड़ा मुद्दा बन चुका है। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार भी कई बार सीएम सुखविंदर सुक्खू को इल्मा के बहाने निशाने पर ले चुके हैं। उनके बार-बार सवालों का जवाब देते हुए सरकार ने दो दिन पहले एक प्रेस बयान जारी किया, जिसमे कहा गया कि इल्मा को सरकार ने आउट ऑफ टर्न बद्दी जिला का एसपी लगाया है। उनके बैच को 10 माह बाद SP पद पर नियुक्ति मिलनी थी। सरकार के बयान को भ्रामक बताया राज्य सरकार के इस बयान को दून के सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार कसाना ने तथ्य से परे बताया। कृष्ण कुमार ने कहा कि सरकार का बयान इल्मा के कार्य और उपलब्धियों को कमतर दिखाने का प्रयास है। इल्मा 2018 बैच की IPS हैं। उन्होंने कहा कि इल्मा से जूनियर बैच के दो IPS विवेक कुमार को SP किन्नौर और मयंक चौधरी को SP लाहौल स्पीति का लगाया जा चुका है। ऐसे में सरकार का आउट ऑफ टर्न एसपी लगाने का बयान इल्मा की योग्यता पर सवाल खड़े कर रहा है। डीसी-एसपी मीटिंग को शिमला आने के बाद लंबी छुट्टी पर गई इल्मा अफरोज बीते 6 नवंबर को शिमला में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में डीसी-एसपी की कॉफ्रेंस के लिए शिमला आई थी। शिमला से इल्मा रातोरात बद्दी लौट गई है और अपनी मां के साथ अपना सामान समेटकर वापस उत्तर प्रदेश फिरोजपुर लौट गई। वह मूल रूप से फिरोजपुर की रहने वाली है। पहले इल्मा ने 7 से 22 नवंबर तक छुट्टी ली। इसके बाद 28 नवंबर तक छुटि्टयां बढ़ाई। फिर 5 दिसंबर तक छुट्टी बढ़ाने को एप्लिकेशन दी। फिलहाल अभी सरकार ने विनोद कुमार को एसपी बद्दी लगा रखा है। विधायक की पत्नी की गाड़ी का चालान SP इल्मा अफरोज ने अगस्त महीने में पहले हफ्ते में विधायक राम कुमार चौधरी की पत्नी का अवैध माइनिंग पर चालान काटा था। फिर गोलीकांड मामले में विधायक के करीबी स्क्रैप कारोबारी का भी पर्दाफाश किया। उसने खुद पर साजिश के तहत फायरिंग करवाई थी, ताकि पुलिस सिक्योरिटी ले सके। इस बात का खुलासा इल्मा अफरोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया था। इसके बाद से SP पर दबाव बना। विधायक से टकराव की वजह, पत्नी की गाड़ियों के चालान काटे इल्मा ने 7 जनवरी, 2024 को ही बद्दी की SP का कार्यभार संभाला था। अगस्त, 2024 में उनका दून के विधायक रामकुमार चौधरी से टकराव शुरू हुआ। पत्नी की गाड़ियों के चालान काटने से विधायक नाराज हो गए। उन्होंने SP पर विधानसभा सत्र के दौरान गंभीर आरोप लगाए। वहीं, SP को विधानसभा के प्रिविलेज मोशन से विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिलाया था। स्क्रैप डीलर का कांग्रेसी कनेक्शन इस बीच, बद्दी में एक फायरिंग कांड हुआ था। जिसमें स्क्रैप व्यापारी रामकिशन की बुलेटप्रूफ गाड़ी पर गोलियां चलाई गई थीं। जांच में पता चला कि रामकिशन ने ही खुद पर गोलियां चलाईं। वह पुलिस से ऑल इंडिया गन लाइसेंस की मांग कर रहा था। लेकिन, पिछला रिकॉर्ड देखते हुए इसे मंजूरी नहीं दी गई। पुलिस ने रामकिशन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। व्यापारी किसी कांग्रेसी नेता का करीबी बताया जा रहा था। हालांकि, इल्मा अफरोज उसके दबाव के आगे नहीं झुकीं। हाईकोर्ट की वजह से ट्रांसफर नहीं कर पाए सूत्र बताते हैं कि विधायक से विवाद के बाद SP इल्मा को ट्रांसफर करने की तैयारी थी। हालांकि, नालागढ़ का यौन शोषण केस सामने आने व हाईकोर्ट के आदेशों के कारण सरकार इल्मा को ट्रांसफर नहीं कर पाई, क्योंकि इस केस की जांच इल्मा कर रही थी। हिमाचल प्रदेश के बद्दी पुलिस जिला की SP इल्मा अफरोज अब कल जॉइन नहीं करेंगी। IPS इल्मा ने छुट्टियां 5 दिसंबर तक बढ़ा दी है। इल्मा को छुट्टी पर गए 22 दिन हो गए हैं। इससे न केवल प्रदेश बल्कि उत्तर प्रदेश में भी यह बड़ा मुद्दा बन चुका है। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार भी कई बार सीएम सुखविंदर सुक्खू को इल्मा के बहाने निशाने पर ले चुके हैं। उनके बार-बार सवालों का जवाब देते हुए सरकार ने दो दिन पहले एक प्रेस बयान जारी किया, जिसमे कहा गया कि इल्मा को सरकार ने आउट ऑफ टर्न बद्दी जिला का एसपी लगाया है। उनके बैच को 10 माह बाद SP पद पर नियुक्ति मिलनी थी। सरकार के बयान को भ्रामक बताया राज्य सरकार के इस बयान को दून के सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार कसाना ने तथ्य से परे बताया। कृष्ण कुमार ने कहा कि सरकार का बयान इल्मा के कार्य और उपलब्धियों को कमतर दिखाने का प्रयास है। इल्मा 2018 बैच की IPS हैं। उन्होंने कहा कि इल्मा से जूनियर बैच के दो IPS विवेक कुमार को SP किन्नौर और मयंक चौधरी को SP लाहौल स्पीति का लगाया जा चुका है। ऐसे में सरकार का आउट ऑफ टर्न एसपी लगाने का बयान इल्मा की योग्यता पर सवाल खड़े कर रहा है। डीसी-एसपी मीटिंग को शिमला आने के बाद लंबी छुट्टी पर गई इल्मा अफरोज बीते 6 नवंबर को शिमला में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में डीसी-एसपी की कॉफ्रेंस के लिए शिमला आई थी। शिमला से इल्मा रातोरात बद्दी लौट गई है और अपनी मां के साथ अपना सामान समेटकर वापस उत्तर प्रदेश फिरोजपुर लौट गई। वह मूल रूप से फिरोजपुर की रहने वाली है। पहले इल्मा ने 7 से 22 नवंबर तक छुट्टी ली। इसके बाद 28 नवंबर तक छुटि्टयां बढ़ाई। फिर 5 दिसंबर तक छुट्टी बढ़ाने को एप्लिकेशन दी। फिलहाल अभी सरकार ने विनोद कुमार को एसपी बद्दी लगा रखा है। विधायक की पत्नी की गाड़ी का चालान SP इल्मा अफरोज ने अगस्त महीने में पहले हफ्ते में विधायक राम कुमार चौधरी की पत्नी का अवैध माइनिंग पर चालान काटा था। फिर गोलीकांड मामले में विधायक के करीबी स्क्रैप कारोबारी का भी पर्दाफाश किया। उसने खुद पर साजिश के तहत फायरिंग करवाई थी, ताकि पुलिस सिक्योरिटी ले सके। इस बात का खुलासा इल्मा अफरोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया था। इसके बाद से SP पर दबाव बना। विधायक से टकराव की वजह, पत्नी की गाड़ियों के चालान काटे इल्मा ने 7 जनवरी, 2024 को ही बद्दी की SP का कार्यभार संभाला था। अगस्त, 2024 में उनका दून के विधायक रामकुमार चौधरी से टकराव शुरू हुआ। पत्नी की गाड़ियों के चालान काटने से विधायक नाराज हो गए। उन्होंने SP पर विधानसभा सत्र के दौरान गंभीर आरोप लगाए। वहीं, SP को विधानसभा के प्रिविलेज मोशन से विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिलाया था। स्क्रैप डीलर का कांग्रेसी कनेक्शन इस बीच, बद्दी में एक फायरिंग कांड हुआ था। जिसमें स्क्रैप व्यापारी रामकिशन की बुलेटप्रूफ गाड़ी पर गोलियां चलाई गई थीं। जांच में पता चला कि रामकिशन ने ही खुद पर गोलियां चलाईं। वह पुलिस से ऑल इंडिया गन लाइसेंस की मांग कर रहा था। लेकिन, पिछला रिकॉर्ड देखते हुए इसे मंजूरी नहीं दी गई। पुलिस ने रामकिशन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। व्यापारी किसी कांग्रेसी नेता का करीबी बताया जा रहा था। हालांकि, इल्मा अफरोज उसके दबाव के आगे नहीं झुकीं। हाईकोर्ट की वजह से ट्रांसफर नहीं कर पाए सूत्र बताते हैं कि विधायक से विवाद के बाद SP इल्मा को ट्रांसफर करने की तैयारी थी। हालांकि, नालागढ़ का यौन शोषण केस सामने आने व हाईकोर्ट के आदेशों के कारण सरकार इल्मा को ट्रांसफर नहीं कर पाई, क्योंकि इस केस की जांच इल्मा कर रही थी। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
शिमला में युवती के साथ रेप की कोशिश:आरोपी ने छेड़छाड़ कर मारपीट की; रोहड़ू में जागरा देखने गई थी पीड़िता
शिमला में युवती के साथ रेप की कोशिश:आरोपी ने छेड़छाड़ कर मारपीट की; रोहड़ू में जागरा देखने गई थी पीड़िता हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला के रोहड़ू चिडग़ांव में युवती से रेप करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने एक युवक पर आरोप लगाए है कि युवक ने जबरदस्ती उसके प्राइवेट पार्ट को पकड़ा और उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की है। पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार की है। शनिवार को युवती ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया है कि 6 सितंबर की रात को वह स्थानीय देवता का जागरा देखने के लिए टोडसा गांव गयी थी। युवती के साथ आरोपी ने की मारपीट रात को करीब ढाई बजे बजे वह अपनी सहेली के साथ शौच के लिए जा रही थी। इसी दौरान संजू नाम का युवक वहां आया और गलत नियत के साथ वहां आया और उसके साथ मारपीट व उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। युवती के शोर मचाने पर भागा आरोपी लड़की ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी युवक ने उसके प्राइवेट पार्ट को बहुत जोर से दबाया और उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की। जब वह चिल्लाने लगी तो आरोपी युवक वहां से भाग गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक इसके बाद दुबारा उसे मन्दिर परिसर में मिला और उसे धमकी दी है कि अभी तो वह बच गयी है लेकिन वह उसे छोड़ेगा नहीं। उसने पुलिस को बताया कि इस दौरान युवक के साथ एक और शख्स भी था परंतु वह उसे जानती नहीं है।
हिमाचल के CM सुखविंदर सुक्खू को धमकी:कहा- 15 अगस्त पर तिरंगा फहराया तो बम से उड़ा देंगे; UK के नंबर से फोन आया
हिमाचल के CM सुखविंदर सुक्खू को धमकी:कहा- 15 अगस्त पर तिरंगा फहराया तो बम से उड़ा देंगे; UK के नंबर से फोन आया हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को 15 अगस्त को तिरंगा झंडा फहराने के रोकने के लिए सिख फॉर जस्टिस संस्था की ओर से धमकी मिली है। गगरेट से कांग्रेस विधायक राकेश कालिया को आज सुबह 10 बजकर 4 मिनट पर फोन आया, जिसमें कहा कि तूने (विधायक) या तेरे मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त को तिरंगा फहराया तो वहां पर मौजूद सभी भारतीय को बम से उड़ा देंगे। यह हमारा तुम भारतीय और तुम्हारे देश के खिलाफ युद्ध का आगाज होगा। राकेश कालिया ने ऊना के अंब थाना में इस बाबत एफआईआर करवाई है। शिकायतकर्ता के अनुसार, उन्हें 447537171504 फोन नंबर से धमकी भरा फोन आया और धमकी देने वाला अपने आपको को सिख फॉर जस्टिस संस्था का प्रमुख बता रहा था। अलगाववादी संगठन प्रमुख गुरवतवंत पन्नू की ओर से अन्य लोगों के मोबाइल पर धमकी भरे फोन आ रहे हैं। उपायुक्त कांगड़ा और एसडीएम को भी धमकी भरी कॉल आई हैं। पहले भी कई बार मिली धमकियां इससे पहले भी यह संगठन कई बार धमकियां दे चुका है। बीते साल भी मुख्यमंत्री सुक्खू को स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा झंडा नहीं फहराने की धमकी दी गई थी। धर्मशाला विधानसभा गेट पर भी अलगाववादी संगठन पहले विवादित झंडे लगा चुका है, जिसमें पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस को किया गया अलर्ट इस धमकी के बाद प्रदेश सरकार ने पुलिस को अलर्ट पर रखा है। सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
शिमला में ओवर स्पीड चलना पड़ेगा महंगा:शहर में 4 जगहों पर कटेंगे ऑनलाइन चालान, 1 करोड़ की लागत से 5 जगह लगे ITMS सिस्टम
शिमला में ओवर स्पीड चलना पड़ेगा महंगा:शहर में 4 जगहों पर कटेंगे ऑनलाइन चालान, 1 करोड़ की लागत से 5 जगह लगे ITMS सिस्टम हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में तेज रफ्तार वाहन चालकों पर शिकंजा के लिए स्मार्ट स्मार्ट सिटी प्रोजेस्ट के तहत ऑनलाइन चालान काटने के लिए लगाया इंटेलिजेंस ट्रांजिट मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) शुरू हो गया है। इसके तहत अब चालान किए जा रहे है। बीते 7-8 महीनों से ITMS सिस्टम शिमला की सड़कों पर दौड़ रही गाड़ियों की महज वीडियो शूट कर रहे थे। लेकिन इससे ऑनलाइन चालान नहीं हो रहे थे। प्रशासन इसके लिए कनेक्टिंग सर्वर (इंस्टॉलेशन) कर दिए है। ऐसे में शिमला तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों को ओवर स्पीड पर सीधा ऑटोमैटिक सीधा चालान का मैसेज जाएगा। एसपी ने दी जानकारी पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ITMS सिस्टम लगाए गए है । इसके तहत ऑनलाइन चालान हो रहे है। उन्होंने कहा कि शहर में यह पांच जगह लगाए गए है, और चौड़ा मैदान को छोड़कर बाकी सभी जगह पर चालान हो रहे है। एसपी शिमला ने बताया कि चौड़ा मैदान में सर्वर इंस्टॉलेशन नहीं हो पाया है इसको दिवाली के बाद कर दिया जाएगा और वहां भी चालान होना शुरू हो जाएंगे। 1 करोड़ की लागत से 5 जगह लगे ITMS सिस्टम शिमला एक विश्व विख्यात पर्यटन स्थल है। यहां रोजाना लगभग 15 से 25 हजार वाहन आते और जाते है। ऐसे में सड़क हादसों को कम करने और तेज रफ्तार से चलने वाले वाहन चालकों को शिकंजा कसने के लिए स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के तहत करीब 1 करोड़ की लागत से 5 जगहों पर ITMS सिस्टम लगाए गए थे। जिसमें चौड़ा मैदान, नवबहार, मेहली, ढली और ओल्ड बैरियर शामिल थे। इन्ही सभी में से 4 जगह चालान होना शुरू हो गए है। लेकिन शिमला के चौड़ा मैदान में अभी भी नहीं हो रहे है।