रियो ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद लाइफ बदल गई है। खुश हूं कि अभी तक इतनी अच्छी यात्रा रही है। अभी कुछ और साल तक देश के लिए अच्छा करने का प्रयास जारी रहेगा। किसी को जल्दी सफलता मिल जाती है। किसी को थोड़े टाइम के बाद, हमें मेहनत करने की जरूरत होती है। ये बाद बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कही। पीवी सिंधु लखनऊ में चल रहे सैय्यद मोदी इंडिया वर्ल्ड इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में खेलने के लिए आई हुई हैं। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली पीवी सिंधु ने लखनऊ के खानपान की तारीफ की। दैनिक भास्कर से पीवी सिंधु ने खास बातचीत की… सवाल: सैय्यद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप में इस बार क्या लगता है, भारत के पास मेडल आएगा?
जवाब: इरा शर्मा ने मैच का दूसरा सेट जीत लिया था। ओवरऑल मैं कॉन्फिडेंट थी। दूसरे सेट में उसने बड़ी लीड ले ली। इसके चलते उन्हें जीत मिली थी। तीसरे सेट में मैंने वापसी की थी। अभी गेम खत्म नहीं हुआ है, आगे के मैचों पर नजर है, उसके लिए तैयार हैं। सभी मैच जरूरी हैं। 2022 और 2017 में सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत मिली थी। इस बार काफी टैलेंटेड खिलाड़ी आए हैं। सवाल: रियो ओलिंपिक में मैच के दौरान दिमाग में क्या चल रहा था, उसके बाद क्या बदला?
जवाब: रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद लाइफ में काफी चेंज आया है। मैं खुश हूं कि इतना अच्छा सफर तय किया है। अभी आगे बहुत कुछ बाकी है। इसके लिए मैं तैयार हूं। अभी आगे आने वाले कुछ सालों के लिए खुद को फ्री रखा है। अगले कुछ साल अभी और बैडमिंटन खेलना है। सवाल: टोक्यो में भी आपने ओलिंपिक मेडल जीता था, पेरिस में आप मेडल जीतने से कैसे चूक गईं?
जवाब: पेरिस ओलिंपिक में सब लोग 100 फीसदी देते हैं। मैंने भी अपना 100 फीसदी दिया था, लेकिन मैं अनलकी रही कि मुझे जीत नहीं मिली। उस दिन अपोनेंट ने अच्छा खेल खेला वह जीत गई। गेम में सभी लोग नहीं जीत सकते हैं। वह एक अनुभव है जो आगे काम आ रहा। सवाल: लखनऊ के बारे में कुछ खास बात जो आपको पसंद आई हो?
जवाब: लखनऊ का खाना काफी अच्छा है। यहां के कबाब का टेस्ट मुझे अच्छा लगता है। ओवरऑल लखनऊ एक अच्छी सिटी है। मुझे यह पसंद आई है। सवाल: कैसे देश को और पीवी सिंधु मिले, क्या किया जाना चाहिए। यंगस्टर्स के लिए कोई सलाह?
जवाब: हमारे देश में बहुत से प्लेयर्स हैं, उनमें बहुत क्षमता है। सरकार हमें बहुत सपोर्ट कर रही है। हमारे यहां के प्लेयर्स अच्छा कर रहे हैं। पहले प्रदेश और फिर देश के लिए खेलेंगे। आपको मेहनत करने की जरूरत होती है। किसी को पहले सफलता मिलती है तो किसी को सफलता मिलने में थोड़ा समय लगता है। रियो ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद लाइफ बदल गई है। खुश हूं कि अभी तक इतनी अच्छी यात्रा रही है। अभी कुछ और साल तक देश के लिए अच्छा करने का प्रयास जारी रहेगा। किसी को जल्दी सफलता मिल जाती है। किसी को थोड़े टाइम के बाद, हमें मेहनत करने की जरूरत होती है। ये बाद बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कही। पीवी सिंधु लखनऊ में चल रहे सैय्यद मोदी इंडिया वर्ल्ड इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में खेलने के लिए आई हुई हैं। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली पीवी सिंधु ने लखनऊ के खानपान की तारीफ की। दैनिक भास्कर से पीवी सिंधु ने खास बातचीत की… सवाल: सैय्यद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप में इस बार क्या लगता है, भारत के पास मेडल आएगा?
जवाब: इरा शर्मा ने मैच का दूसरा सेट जीत लिया था। ओवरऑल मैं कॉन्फिडेंट थी। दूसरे सेट में उसने बड़ी लीड ले ली। इसके चलते उन्हें जीत मिली थी। तीसरे सेट में मैंने वापसी की थी। अभी गेम खत्म नहीं हुआ है, आगे के मैचों पर नजर है, उसके लिए तैयार हैं। सभी मैच जरूरी हैं। 2022 और 2017 में सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत मिली थी। इस बार काफी टैलेंटेड खिलाड़ी आए हैं। सवाल: रियो ओलिंपिक में मैच के दौरान दिमाग में क्या चल रहा था, उसके बाद क्या बदला?
जवाब: रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद लाइफ में काफी चेंज आया है। मैं खुश हूं कि इतना अच्छा सफर तय किया है। अभी आगे बहुत कुछ बाकी है। इसके लिए मैं तैयार हूं। अभी आगे आने वाले कुछ सालों के लिए खुद को फ्री रखा है। अगले कुछ साल अभी और बैडमिंटन खेलना है। सवाल: टोक्यो में भी आपने ओलिंपिक मेडल जीता था, पेरिस में आप मेडल जीतने से कैसे चूक गईं?
जवाब: पेरिस ओलिंपिक में सब लोग 100 फीसदी देते हैं। मैंने भी अपना 100 फीसदी दिया था, लेकिन मैं अनलकी रही कि मुझे जीत नहीं मिली। उस दिन अपोनेंट ने अच्छा खेल खेला वह जीत गई। गेम में सभी लोग नहीं जीत सकते हैं। वह एक अनुभव है जो आगे काम आ रहा। सवाल: लखनऊ के बारे में कुछ खास बात जो आपको पसंद आई हो?
जवाब: लखनऊ का खाना काफी अच्छा है। यहां के कबाब का टेस्ट मुझे अच्छा लगता है। ओवरऑल लखनऊ एक अच्छी सिटी है। मुझे यह पसंद आई है। सवाल: कैसे देश को और पीवी सिंधु मिले, क्या किया जाना चाहिए। यंगस्टर्स के लिए कोई सलाह?
जवाब: हमारे देश में बहुत से प्लेयर्स हैं, उनमें बहुत क्षमता है। सरकार हमें बहुत सपोर्ट कर रही है। हमारे यहां के प्लेयर्स अच्छा कर रहे हैं। पहले प्रदेश और फिर देश के लिए खेलेंगे। आपको मेहनत करने की जरूरत होती है। किसी को पहले सफलता मिलती है तो किसी को सफलता मिलने में थोड़ा समय लगता है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर