लुधियाना में महिला जिम सेंटर मैनेजर के साथ छेड़छाड़:फिलोर मैनेजर ने रेस्ट रुम में की अश्लील हरकत,पीड़िता बोली-पहले भी रखता था बुरी नजर

लुधियाना में महिला जिम सेंटर मैनेजर के साथ छेड़छाड़:फिलोर मैनेजर ने रेस्ट रुम में की अश्लील हरकत,पीड़िता बोली-पहले भी रखता था बुरी नजर

पंजाब के लुधियाना में बीती दिन चंडीगढ़ नजदीक बने एक जिम में फिलोर मैनेजर ने जिम सेंटर की महिला मैनेजर के साथ रेस्ट रूम में छेड़छाड़ की। महिला ने पुलिस में थाना डिवीजन नंबर 7 में शिकायत कर सीसीटीवी के आधार पर पर्चा आरोपी के खिलाफ दर्ज करवाया है। फिलहाल छेड़छाड़ करने वाला आरोपी अभी फरार है। आरोपी गुरजीत पहले भी रखता था बुरी नजर पुलिस को पीड़ित महिला ने शिकायत देते हुए कहा वह एलीवेट वैलनेस क्लब/जिम में बतौर सैंटर मैनेजर 15 जनवरी 2023 से 11 जुलाई 2024 तक काम किया है। इस जिम में आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ ऊभी बतौर फलोर मैनेजर है। गुरजीत मेरे पर बुरी नजर अक्सर रखा था। जो अक्सर मेरे साथ शारीरिक छेड़छाड़ करता रहता था। इस बारे मैंने जिम के मालिकों को भी बताया था। जिन्होंने कोई भी एक्शन नहीं लिया। ट्रेनर रेस्ट रूम में की छेड़छाड़ महिला ने बताया कि 14 जून को मैं ट्रेनर रेस्ट रूम में अकेली थी तब आरोपी ने अचानक मुझे पीछे से पकड़ लिया। आरोपी गुरजीत मेरे साथ गलत हरकतें करने लगा। जिम में लगे सीसीटीवी कैमरों में ये घटना कैद हो गई। जिस जिसकी वीडियो फुटेज बतौर सबूत पुलिस को पैन ड्राइव में दी है। आरोपी गुरजीत ने पीड़ित महिला के पिता को भी धमकाया पीड़िता मुताबिक उसने जब पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई तो आरोपी ने उसे जान से मारने और नौकरी से निकलवाने की धमकियां दी। आरोपी गुरजीत उसके घर आकर उसके बीमार पिता को धमकाने लगा। पीड़िता ने कहा कि उसने गुरजीत से परेशान होकर किसी और जिम में नौकरी की लेकिन वहां भी गुरजीत उसकी इज्जत के बारे अपशब्द बोलने लगा जिस कारण उसे मजबूरन पुलिस में शिकायत देनी पड़ी। आरोपी पिछले कई वर्षों से जिम में काम करता है। पीड़िता ने कहा कि उसने पहले 20019 में भी इसी जिम में काम किया है लेकिन उस समय 6 महीने काम किया था। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354A,596 IPC के तहत मामला दर्ज किया है। पंजाब के लुधियाना में बीती दिन चंडीगढ़ नजदीक बने एक जिम में फिलोर मैनेजर ने जिम सेंटर की महिला मैनेजर के साथ रेस्ट रूम में छेड़छाड़ की। महिला ने पुलिस में थाना डिवीजन नंबर 7 में शिकायत कर सीसीटीवी के आधार पर पर्चा आरोपी के खिलाफ दर्ज करवाया है। फिलहाल छेड़छाड़ करने वाला आरोपी अभी फरार है। आरोपी गुरजीत पहले भी रखता था बुरी नजर पुलिस को पीड़ित महिला ने शिकायत देते हुए कहा वह एलीवेट वैलनेस क्लब/जिम में बतौर सैंटर मैनेजर 15 जनवरी 2023 से 11 जुलाई 2024 तक काम किया है। इस जिम में आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ ऊभी बतौर फलोर मैनेजर है। गुरजीत मेरे पर बुरी नजर अक्सर रखा था। जो अक्सर मेरे साथ शारीरिक छेड़छाड़ करता रहता था। इस बारे मैंने जिम के मालिकों को भी बताया था। जिन्होंने कोई भी एक्शन नहीं लिया। ट्रेनर रेस्ट रूम में की छेड़छाड़ महिला ने बताया कि 14 जून को मैं ट्रेनर रेस्ट रूम में अकेली थी तब आरोपी ने अचानक मुझे पीछे से पकड़ लिया। आरोपी गुरजीत मेरे साथ गलत हरकतें करने लगा। जिम में लगे सीसीटीवी कैमरों में ये घटना कैद हो गई। जिस जिसकी वीडियो फुटेज बतौर सबूत पुलिस को पैन ड्राइव में दी है। आरोपी गुरजीत ने पीड़ित महिला के पिता को भी धमकाया पीड़िता मुताबिक उसने जब पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई तो आरोपी ने उसे जान से मारने और नौकरी से निकलवाने की धमकियां दी। आरोपी गुरजीत उसके घर आकर उसके बीमार पिता को धमकाने लगा। पीड़िता ने कहा कि उसने गुरजीत से परेशान होकर किसी और जिम में नौकरी की लेकिन वहां भी गुरजीत उसकी इज्जत के बारे अपशब्द बोलने लगा जिस कारण उसे मजबूरन पुलिस में शिकायत देनी पड़ी। आरोपी पिछले कई वर्षों से जिम में काम करता है। पीड़िता ने कहा कि उसने पहले 20019 में भी इसी जिम में काम किया है लेकिन उस समय 6 महीने काम किया था। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354A,596 IPC के तहत मामला दर्ज किया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर