वाराणसी की ATS टीम ने म्यांमार के घुसपैठिए को कैंट स्टेशन से गिरफ्तार किया है। मोहम्मद अब्दुल्ला गुरुवार को बनारस आया था। शुक्रवार को ज्ञानवापी समेत चार मस्जिदों की रेकी की। बांग्लादेश से रोहिंग्याओं को फर्जी दस्तावेज से एंट्री दिलाता है। एटीएस को 24 घंटे पहले वाराणसी में उसके मूवमेंट की सूचना मिली थी, इसके बाद से ATS लगातार उसकी लोकेशन खंगाल रही थी। अब्दुल्ला के मोबाइल फोन और तीन मेमोरी कार्ड में कई अहम जानकारियां, नेटवर्क और उससे जुड़े लोगों के नाम नंबर एटीएस के हाथ लगे हैं। अब्दुस सलाम मंडल के नाम का भारतीय आधार कार्ड भी बनवा रखा था, इसके अलावा निर्वाचन कार्ड और पैन कार्ड भी था। अब जानिए कैसे पकड़ में आया घुसपैठिया एटीएस को मोहम्मद अब्दुल्ला के वाराणसी में मूवमेंट का इनपुट हाथ लगा। टीम ने शुक्रवार रात से कैंट स्टेशन के सेकेंड एंट्री पर जाल बिछा दिया। मोहम्मद अब्दुल्ला स्टेशन के अंदर जाने के लिए जैसे पहुंचा, टीम ने उसे दबोच लिया। वह वापस पश्चिम बंगाल जा रहा था। यूपी कॉलेज में वक्फ के विवाद की जानकारी जुटाई ATS ने बताया कि आरोपी पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से गुरुवार रात वाराणसी पहुंचा था। उसने 24 घंटे में वाराणसी की ज्ञानवापी समेत चार प्रमुख मस्जिदों की रेकी की। यूपी कॉलेज में वक्फ के विवाद की जानकारी ली। गुरुवार पूरी रात वह अलग-अलग इलाकों में घूमा। शुक्रवार दिन में ज्ञानवापी पहुंचा, आसपास के लोगों से बात करने की कोशिश की, लेकिन किसी से बात नहीं हो सकी। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना एटीएस को लगी तो अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया। अब्दुल्ला ने बताया कि वह फर्जी तरीके से बांग्लादेशी लोगों को पश्चिम बंगाल के रास्ते देश में एंट्री कराता है। पश्चिम बंगाल में अब्दुल्ला ने बनाया ठिकाना एटीएस की पूछताछ में अब्दुल्ला ने बताया कि वह मूल रूप से म्यांमार के मांगडू के अकयाब जनपद का रहने वाला है। उसने पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर जिले में थाना गढ़बेटा के दुर्गबनकटी में अपना घर बना रखा है। उसने अब्दुस सलाम मंडल पुत्र असगर मंडल के नाम से फर्जी आधार बनवाया है। लखनऊ में भी दर्ज है केस एटीएस के मुताबिक पूर्व में गिरफ्तार अबू सलेह मंडल, अब्दुल्ला गाजी, शेख नजीबुल हक आदि के जरिए मो. अब्दुल्ला ने म्यांमार से घुसपैठ कर भारत में प्रवेश किया था। मेदिनीपुर में जमीन खरीदी। इसके लिए उसे आर्थिक मदद भी मिली। फर्जी दस्तावेज और आधार के जरिए वह 2018 से मेदिनीपुर में रह रहा था। लखनऊ के एटीएस थाना में उसके खिलाफ एक केस दर्ज है। लंबे समय से थी तलाश एटीएस ने बताया कि मोहम्मद अब्दुल्ला की लंबे समय से तलाश थी और बनारस में उसकी लोकेशन मिलते ही गिरफ्तार कर लिया है। अब्दुल्ला के पास से एक मोबाइल फोन, तीन मेमोरी कार्ड, अब्दुस सलाम मंडल के नाम का आधार, वोटर आईडी, पैन कार्ड, यूएनएचसीआर (संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी) कार्ड, 1070 रुपए बरामद हुए हैं। ………………………………………. ये भी पढ़ें… वाराणसी कैंट स्टेशन में 200 गाड़ियां जलीं:पार्किंग में पेट्रोल टंकिया फटी; भगदड़ जैसे हालात; बाइक में शार्ट सर्किट से हादसा वाराणसी के कैंट स्टेशन की पार्किंग में शुक्रवार की रात भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप में ले लिया। पार्किंग में मौजूद 200 वाहन इसकी चपेट में आ गए। लोगों ने आनन फानन में फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची। (पूरी खबर पढ़ें) वाराणसी की ATS टीम ने म्यांमार के घुसपैठिए को कैंट स्टेशन से गिरफ्तार किया है। मोहम्मद अब्दुल्ला गुरुवार को बनारस आया था। शुक्रवार को ज्ञानवापी समेत चार मस्जिदों की रेकी की। बांग्लादेश से रोहिंग्याओं को फर्जी दस्तावेज से एंट्री दिलाता है। एटीएस को 24 घंटे पहले वाराणसी में उसके मूवमेंट की सूचना मिली थी, इसके बाद से ATS लगातार उसकी लोकेशन खंगाल रही थी। अब्दुल्ला के मोबाइल फोन और तीन मेमोरी कार्ड में कई अहम जानकारियां, नेटवर्क और उससे जुड़े लोगों के नाम नंबर एटीएस के हाथ लगे हैं। अब्दुस सलाम मंडल के नाम का भारतीय आधार कार्ड भी बनवा रखा था, इसके अलावा निर्वाचन कार्ड और पैन कार्ड भी था। अब जानिए कैसे पकड़ में आया घुसपैठिया एटीएस को मोहम्मद अब्दुल्ला के वाराणसी में मूवमेंट का इनपुट हाथ लगा। टीम ने शुक्रवार रात से कैंट स्टेशन के सेकेंड एंट्री पर जाल बिछा दिया। मोहम्मद अब्दुल्ला स्टेशन के अंदर जाने के लिए जैसे पहुंचा, टीम ने उसे दबोच लिया। वह वापस पश्चिम बंगाल जा रहा था। यूपी कॉलेज में वक्फ के विवाद की जानकारी जुटाई ATS ने बताया कि आरोपी पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से गुरुवार रात वाराणसी पहुंचा था। उसने 24 घंटे में वाराणसी की ज्ञानवापी समेत चार प्रमुख मस्जिदों की रेकी की। यूपी कॉलेज में वक्फ के विवाद की जानकारी ली। गुरुवार पूरी रात वह अलग-अलग इलाकों में घूमा। शुक्रवार दिन में ज्ञानवापी पहुंचा, आसपास के लोगों से बात करने की कोशिश की, लेकिन किसी से बात नहीं हो सकी। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना एटीएस को लगी तो अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया। अब्दुल्ला ने बताया कि वह फर्जी तरीके से बांग्लादेशी लोगों को पश्चिम बंगाल के रास्ते देश में एंट्री कराता है। पश्चिम बंगाल में अब्दुल्ला ने बनाया ठिकाना एटीएस की पूछताछ में अब्दुल्ला ने बताया कि वह मूल रूप से म्यांमार के मांगडू के अकयाब जनपद का रहने वाला है। उसने पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर जिले में थाना गढ़बेटा के दुर्गबनकटी में अपना घर बना रखा है। उसने अब्दुस सलाम मंडल पुत्र असगर मंडल के नाम से फर्जी आधार बनवाया है। लखनऊ में भी दर्ज है केस एटीएस के मुताबिक पूर्व में गिरफ्तार अबू सलेह मंडल, अब्दुल्ला गाजी, शेख नजीबुल हक आदि के जरिए मो. अब्दुल्ला ने म्यांमार से घुसपैठ कर भारत में प्रवेश किया था। मेदिनीपुर में जमीन खरीदी। इसके लिए उसे आर्थिक मदद भी मिली। फर्जी दस्तावेज और आधार के जरिए वह 2018 से मेदिनीपुर में रह रहा था। लखनऊ के एटीएस थाना में उसके खिलाफ एक केस दर्ज है। लंबे समय से थी तलाश एटीएस ने बताया कि मोहम्मद अब्दुल्ला की लंबे समय से तलाश थी और बनारस में उसकी लोकेशन मिलते ही गिरफ्तार कर लिया है। अब्दुल्ला के पास से एक मोबाइल फोन, तीन मेमोरी कार्ड, अब्दुस सलाम मंडल के नाम का आधार, वोटर आईडी, पैन कार्ड, यूएनएचसीआर (संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी) कार्ड, 1070 रुपए बरामद हुए हैं। ………………………………………. ये भी पढ़ें… वाराणसी कैंट स्टेशन में 200 गाड़ियां जलीं:पार्किंग में पेट्रोल टंकिया फटी; भगदड़ जैसे हालात; बाइक में शार्ट सर्किट से हादसा वाराणसी के कैंट स्टेशन की पार्किंग में शुक्रवार की रात भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप में ले लिया। पार्किंग में मौजूद 200 वाहन इसकी चपेट में आ गए। लोगों ने आनन फानन में फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची। (पूरी खबर पढ़ें) उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
UP में 9 IAS अफसरों का ट्रांसफर, आगरा से प्रतापगढ़ तक दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, देखें पूरी लिस्ट
UP में 9 IAS अफसरों का ट्रांसफर, आगरा से प्रतापगढ़ तक दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, देखें पूरी लिस्ट <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश में बुधवार देर रात 10 अफसरों के तबादले हुए हैं. इसके अलावा तीन प्रतीक्षारत अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गई है. IAS के. विजयेंद्र पांडियन को आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग, आयुक्त एवं निदेशक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, प्रबंध निदेशक, उ०प्र० राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, स्टेट स्पिनिंग कंपनी लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, स्टेट यार्न कंपनी लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, सहकारी कताई मिल्स संघ लिमिटेड तथा प्रबंध निर्देशक, उ०प्र० वित्त निगम लिमिटेड का जिम्मा दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रतीक्षारत IAS मनिष्ती एस. को वित्त विभाग के सचिव पद पर नियुक्ति मिली है. प्रतीक्षारत अरविंद सिंह को अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त, राजस्व परिषद की जिम्मेदारी मिली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-police-bharti-exam-2024-shops-will-remain-closed-during-up-police-recruitment-exam-2766011″><strong>UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान रडार पर रहेंगी ये दुकानें, जिन जिलों में नहीं सेंटर वहां भी अलर्ट</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन IAS अधिकारियों का हुआ तबादला</strong><br />जिन अफसरों का तबादला हुआ है उसमें IAS अन्नपूर्णा गर्ग को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में विशेष सचिव, IAS एम. अरुन्मोली को उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण,IAS राम्या आर को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग में विशेष सचिव, IAS मुकेश चंद्र को मुख्य विकास अधिकारी बहराइच में नियुक्ति दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>साथ ही IAS अंकिता जैन को मुख्य विकास अधिकारी गोंडा, IAS नवनीत सेहारा को उ.प्र. सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड का संयुक्त प्रबंध निदेशक,IAS दिव्या मिश्रा को मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ और IAS प्रखर कुमार सिंह को मुख्य विकास अधिकारी अलीगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा IAS अनीता यादव, उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण, आगरा तथा संभागीय खाद्य निरीक्षक को प्रतीक्षारत रखा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीती 18 तारीख को यूपी सरकार ने लबासना से पास हुए 14 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को पहली नियुक्ति दी थी. इसमें दीक्षा जोशी हरदोई.सुनील कुमार धनवंता को आजमगढ़, उत्सव आनंद को शाहजहांपुर, पूजा साहू को चित्रकूट, रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड को गाजीपुर, प्रफुल्ल कुमार शर्मा को रायबरेली, नेहा बयाडवाल को जालौन, राममोहन मीना को मुरादाबाद, आलोक प्रसाद को बहराइच और कुमार सौरभ को जौनपुर में जिम्मेदारी दी गई है.</p>
डॉ. ढिल्लों ने कहा- स्वच्छ पर्यावरण के लिए पौधे लगा संभाल करना जरूरी
डॉ. ढिल्लों ने कहा- स्वच्छ पर्यावरण के लिए पौधे लगा संभाल करना जरूरी भास्कर न्यूज|कपूरथला लायलपुर खालसा कॉलेज अर्बन एस्टेट कपूरथला के रेड रिबन क्लब ने पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच मंसूरवाल दोनां के सहयोग से पौधे लगाने की मुहिम के तहत बड़ी गिनती में फलदार व फूलों से संबंधित पौधे लगाए। इस मौके पंजाब नेशनल बैंक के कपूरथला सर्कल हैड हरिंदर सिंह चावला, ब्रांच हैड (मंसूरवाल) हनी जक्खू, डिप्टी ब्रांच हैड पूनम विशेष तौर पर पधारे। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. बलदेव सिंह ढिल्लों ने सर्कल हैड हरिंदर पाल सिंह चावला, हनी जक्खू, पूनम का स्वागत किया, कालेज की एकेडेमिक प्राप्तियों व विशेष तौर पर वातावरण की शुद्धता में डाले जा रहे योगदान संबंधी विस्तार से जानकारी दी। सर्कल हैड हरिंदर पाल सिंह चावला ने कहा कि पंजाब का पर्यावरण दिन ब दिन खराब होता जा रहा है। पंजाब को साफ सुथरा रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। प्रिंसिपल डॉ. ढिल्लों ने कहा कि साफ व शुद्ध वातावरण रखने में प्रत्येक इंसान को बहुमूल्य योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ जहां आसपास हरा भरा होता है, वहीं हमें प्रदूषण से भी निजात मिलती है। ब्रांच हैड हनी जक्खू ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर तंदरुस्त समाज की सृजना के लिए आगे आना चाहिए है। इस मौके रैड रिबन क्लब के को-आर्डीनेटर मनजिंदर सिंह जौहल, प्रो. इंद्रप्रीत सिंह, आफिस सुपरिटेडेंट महक मल्होत्रा से अलावा स्टाफ व बड़ी गिनती में विद्यार्थियों ने वृक्ष लगाने की मुहिम में योगदान दिया।
CM हेमंत सोरेन की उम्र को लेकर विवाद, ‘5 साल में 7 वर्ष बढ़ी आयु’, BJP का तंज- ‘झारखंड में ऐसा हो सकता है’
CM हेमंत सोरेन की उम्र को लेकर विवाद, ‘5 साल में 7 वर्ष बढ़ी आयु’, BJP का तंज- ‘झारखंड में ऐसा हो सकता है’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand Assembly Election 2024:</strong> झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज होता जा रहा है. सीएम हेमंत सोरेन भी साहिबगंज जिले की बरहेट विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. लेकिन, नामांकन दाखिल करने के बाद वे विवादों में आ गए हैं. दरअसल, बीजेपी की तरफ से आरोप लगाया जा रहा है कि सीएम सोरेन ने शपथ पत्र में अपनी उम्र बढ़ाकर बताई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “कभी सुना है 5 वर्षों में किसी की उम्र 7 वर्ष बढ़ने की बात. झारखंड में ऐसा हो सकता है.” बता दें कि झारखंड सरकार की वेबसाइट के अनुसार सीएम हेमंत सोरेन की उम्र 49 साल दिखाई गई है, जबकि 2019 के विधासभा चुनाव के दौरान शपथ पत्र में उनकी उम्र 42 वर्ष दिखाई गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी प्रत्याशी ने भी खड़े किए सवाल</strong><br />बरहेट विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी गमालियल हेंब्रम ने शपथ पत्र में उम्र को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर उम्र बढ़ाकर बताने का आरोप लगाया है. इसके अलावा जमीन और पत्नी के नाम पर कार को लेकर शिकायत की है. बीजेपी प्रत्याशी ने निर्वाचन पदाधिकारी को दी शिकायत में कहा कि हेमंत सोरेन ने 2019 के विधानसभा चुनाव में अपनी उम्र 42 साल बताई थी. वहीं अब 2024 के चुनाव में अपनी उम्र 49 साल बता रहे हैं. किसी व्यक्ति की उम्र पांच साल में सात साल कैसे बढ़ सकती है?</p>
<p style=”text-align: justify;”>गमालियल हेंब्रम का आरोप है कि 2019 के घोषणा पत्र में हेमंत सोरेन ने दो प्लॉटों के बारे में जानकारी दी थी. ये दोनों जमीन 2006 से 2008 के बीच खरीदी गई थी, जबकि 2024 के घोषणा पत्र में 23 प्लॉटों का उल्लेख किया गया है, ये सभी प्लॉट 2006 से 2008 के बीच खरीदे गए हैं. जब 23 प्लॉट पहले ही खरीदे गए थे तो इनकी जानकारी 2019 के घोषणापत्र में क्यों नहीं दी गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”झारखंड चुनाव में इस पार्टी ने सबसे ज्यादा उतारे प्रत्याशी, BJP, JMM और कांग्रेस को भी पछाड़ा” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-assembly-election-2024-jlkm-leads-to-bjp-jmm-congress-on-candidates-list-2814005″ target=”_blank” rel=”noopener”>झारखंड चुनाव में इस पार्टी ने सबसे ज्यादा उतारे प्रत्याशी, BJP, JMM और कांग्रेस को भी पछाड़ा</a></strong></p>